केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने B.Ed डिग्री को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है
कैट के अनुसार B.Ed डिग्री और b.ed स्पेशल डिग्री दोनों ही एक समान डिग्रियां है
इसलिए दोनों ही प्रकार की डिग्रियां धारक सामान्य शिक्षक बनने योग्य हैं
इस से पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने एक महिला को टीजीटी हिंदी शिक्षक के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने DSSSB के उस निर्णय को रद्द कर दिया
अब B.ed Special डिग्री धारक विशेष शिक्षक के साथ साथ समान्य शिक्षक भी बन पायेंगे
इसी प्रकार की और वेब स्टोरीज देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें