कितना कठिन होता है JEE ADVANCED ?

भारत में आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में लिए जाने वाला जेईई एडवांस सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है

हाल ही में जेईई एडवांस परीक्षा कराने वाले निकाय में प्रश्न उत्तरों से संबंधित डाटा साझा किया है जिससे पता लगता है कि यह परीक्षा कितनी कठिन है

डाटा के अनुसार सत्र 2021 में 90% ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने 114 प्रश्नों में से 75 प्रश्नों का गलत जवाब दिया था

वही 6 प्रश्न इतने मुश्किल थे कि उनका सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों की संख्या महज 2% थी

जेईई एडवांस 2021 की ज्वाइंट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की तरफ से ये आंकड़े पिछले साल के गणित, केमेस्ट्री और फिजिक्स के पेपर के विश्लेषण के आधार पर जारी किए गए 

डाटा के अनुसार 60% विद्यार्थियों ने 15 प्रश्नों को हल किए बिना ही छोड़ दिया इन 15 में से 10 प्रश्न गणित विषय से संबंधित थे

सत्र 2021 में सबसे कठिन प्रश्न गणित विषय से पाए गए हैं अधिकतर विद्यार्थी गणित विषय के प्रश्नों को हल करने में असमर्थ रहे हैं