आपने यह बात नोटिस की होगी कि स्कूल की बसों का रंग पीला ही होता है
यह पीला रंग महज एक संयोग नहीं है इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं
हर रंग की एक खास फ्रीक्वेंसी और वेवलेंथ होती है इस मामले में पीले रंग से लाल रंग आगे है
लाल रंग को अधिकतर जगह पर खतरे के चिन्ह के रूप में प्रयोग किया जाता है
लाल रंग के बाद सबसे अधिक फ्रीक्वेंसी और वेवलेंथ वाले पीले रंग का प्रयोग स्कूल बसों के लिए किया जाता है
पीले रंग की एक और विशेषता है कि यह रंग कोहरे बारिश और उसमें भी अन्य रंगों के मुकाबले ज्यादा दिखाई देता है
सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन भी जारी की है जिसमें साफ हिदायत दी गई है कि स्कूल में प्रयोग होने वाले वाहनों का रंग पीला होना अनिवार्य है