MFA Course Details in Hindi [2022] | एमएफए क्या है, संपूर्ण जानकारी

MFA Course Details in Hindi, एमएफए क्या है, MFA ka Full Form, Master of Fine Arts,

एक समय ऐसा था जब ललित कला के हुनर को सीखने के लिए पहले से काम कर रहे किसी अनुभवी व्यक्ति को उस्ताद बनाना पड़ता था। इसके लिए कॉलेज में कोई डिग्री उपलब्ध नहीं थी।

लेकिन आज के आधुनिक युग में ललित कला के किसी भी हुनर को सीखने के लिए कॉलेजों के द्वारा विभिन्न प्रकार की डिग्रियां कराई जाती है। जिनमें स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की डिग्रियां होती है। इनमें से 1 डिग्री का नाम एमएफए कोर्स है।

एमएफए कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को फाइन आर्ट्स में स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स में ललित कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

आज का हमारा यह आर्टिकल MFA Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस आर्टिकल में एमएफए कोर्स की जानकारी से संबंधित चर्चा की गई है।

जो भी विद्यार्थी ललित कला में स्नातक डिग्री करने के पश्चात मास्टर डिग्री हासिल करने हेतु एमएफए कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों का जानना आवश्यक है।

  • एमएफए कोर्स क्या है
  • एमएफए का फुल फॉर्म क्या है
  • एमएफए कितने साल का कोर्स है
  • एमएफए की फीस कितनी होती है
  • एमएफए कितने प्रकार का होता है
  • एमएफए सिलेबस क्या है
  • एमएससी करने के फायदे क्या है

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक वर्णित किया गया है।

इस आर्टिकल में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है। ताकि हमारे पाठकों को इस कोर्स से संबंधित जानकारी को समझने में कोई मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

MFA Course details in Hindi
MFA Course Details

आर्टिकल में आगे बढ़ते हुए एमएफए कोर्स क्या है यह जानने से पहले एमएफए का फुल फॉर्म जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले MFA Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

MFA Full Form in Hindi | एमएफए का फुल फॉर्म क्या है

एमएफए का फुल फॉर्म Master of Fine Arts होता है। इस फुल फॉर्म के शब्दों को हिंदी में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स उच्चारित किया जाता है। Master of Fine Arts में प्रयोग किए गए शब्द अंग्रेजी भाषा के हैं।

MFA Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में एमएफए का फुल फॉर्म ललित कला में स्नातकोत्तर होता है। इसका मतलब ललित कला यानी फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री होता है। जिसे फाइन आर्ट्स की पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहते हैं।

एमएफए फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे एमएफए क्या होता है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

What is MFA Course Details in Hindi | एमएफए क्या है


एमएफए एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इसमें ललित कला से संबंधित उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स को फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

एमएफए कोर्स के द्वारा  कलाकारी से सबंधित किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। इस कोर्स को अनेकों प्रकार के हुनरो को सीखने के लिए किया जा सकता है।

जो लोग गायन,  डांस, अभिनय जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

आजकल हर क्षेत्र में प्रोफेशनल व्यक्ति की आवश्यकता होती है। अपने हुनर को प्रोफेशनल रूप देने के लिए हुनर सीखने के साथ-साथ डिग्री होना भी रोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है।

हुनर के साथ-साथ इस डिग्री को हासिल करने से रोजगार प्राप्त करने में आसानी होने के साथ एक अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती है।

इस डिग्री के पश्चात विदेशों में जाकर विभिन्न प्रकार की नौकरियों के पद प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही अपना स्वयं का भी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।

कुल मिलाकर कहे तो अपने भविष्य को सुरक्षित तथा सुनिश्चित करने के लिए इस कोर्स की डिग्री प्राप्त करना एक अच्छा कदम माना जाता है।

हमारे इस आर्टिकल MFA Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में जानकारी दी गई है।

MFA Course Eligibility in hindi | एमएफए कोर्स कौन कर सकता है

एमएससी कोर्स को करने के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यताओं की आवश्यकता होती है। उन योग्यताओं को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है, उसे इस कोर्स में प्रवेश मिल जाता है। इस मास्टर डिग्री कोर्स में जो भी योग्यताएं प्रवेश के दौरान आवश्यक होती हैं उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी के पास स्नातक डिग्री के रूप में बीएफ ए कोर्स की डिग्री होना आवश्यक है।
  • स्नातक डिग्री में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे भी कम हो सकती है।
  • ललित कला से संबंधित विषयों में बीए स्नातक डिग्री के पश्चात भी इस मास्टर डिग्री में प्रवेश दिया जाता है।
  • कुछ प्रतिष्ठित तथा सरकारी कॉलेज इस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
  • अन्य सभी कॉलेज स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर उसके अनुसार प्रवेश प्रदान करते हैं।


ऊपर दिए गए इन बिंदुओं की शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा कर लेता है, उसे इस कोर्स में आसानी से प्रवेश प्राप्त हो जाता है।

MFA Admission 2022 Entrance Exams | एमएफए प्रवेश परीक्षा 2022


वर्तमान सत्र में इस मास्टर डिग्री में प्रवेश प्राप्त करने के लिए कुछ प्रमुख कॉलेजों के द्वारा स्वीकृत प्रवेश परीक्षाओं की समय सारणी नीचे दी गई है।

Exam NameApplication DateExam Date
LPUNESTNovember 2021 to January 2022January to February 2022
University of Hyderabad Entrance Test1st week of April 2022 to 1st week of May 20221st week of June 2022
JNAFAU Entrance TestSeptember 2022November 2022
BHU PETTill March 4, 2022May 16, 2022 to May 30, 2022

ऊपर दी गई समय सारणी से संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें। वहां पर समय-समय पर प्रवेश परीक्षा से संबंधित आवश्यक अपडेट उपलब्ध होती हैं।

प्रवेश हेतु योग्यता और प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी के पश्चात MFA Course Duration के बारे में भी जानना आवश्यक है। आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानकारी दी गई है।

MFA Course Duration in Hindi | एमएफए कितने साल का कोर्स है

एमएससी कोर्स में कुल 2 वर्ष का समय लगता है। इस 2 वर्ष के पाठ्यक्रम को कॉलेज के अनुसार सालाना और समेस्टर में विभाजित किया जाता है।

समेस्टर के हिसाब से बात करें तो इन 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है तथा प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा भी आयोजित की जाती है।

ललित कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थी जो इस कोर्स को करना चाहते हैं, वह यह अवश्य जानना चाहते हैं कि एमएससी कितने साल का कोर्स है ।

जानकारी के लिए बता दें वैसे तो इस कोर्स की अवधि सिर्फ 2 वर्ष होती है। लेकिन प्रतिष्ठित या सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए  प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी कुछ माह का समय लगता है। उस समय को इन 2 वर्ष के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि इस मास्टर डिग्री को 2 वर्ष से लेकर 2.5 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।

एमएससी कोर्स ड्यूरेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में भी जानना आवश्यक है कि आखिर एमएफए कोर्स फीस कितनी होती है। पोस्ट में आगे इसी से संबंधित जानकारी दी गई है।

MFA Course Fees in hindi | m.f.a. की फीस कितनी है

एमएफए कोर्स फीस पूरी तरह से शिक्षण संस्थान के द्वारा विद्यार्थी को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है। हर कॉलेज का पाठ्यक्रम दूसरे शिक्षण संस्थान से भिन्न होता है। तथा कॉलेज की सुविधाएं भी अन्य कॉलेज से अलग होती हैं। इस प्रमुख वजह से प्रत्येक कॉलेज में एमएफए कोर्स फीस अलग-अलग होती है।

ऊपर बताए गए कारणों की वजह से एमएससी कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कर नहीं है। लेकिन अनुमान लगाने के लिए कॉलेजों की फीस की औसत निकाली जा सकती है।

एमएससी कोर्स फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹200000 तक होती है। जिसमें सरकारी कॉलेज में यह फीस लगभग ₹10000 से लेकर ₹30000 तक होती है। वही प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस ₹60000 से लेकर 200000 से भी ऊपर निकल जाती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली एमएफए कोर्स फीस का विवरण दिया गया है।

MFA course Fees Details

College NameMFA Course Fees
University of Hyderabad, Hyderabad₹ 22,340
LPU Jalandhar – Lovely Professional University₹ 140,000
NIMS University, Jaipur₹ 100,000
JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 21,100
Amity University, Mumbai₹ 120,000
Swami Vivekanand University, Sagar₹ 30,000
Noida International University, Greater Noida₹ 100,000
KUK Kurukshetra – Kurukshetra University₹ 75,770
Shiv Nadar University, Greater Noida₹ 235,000
HPU Shimla – Himachal Pradesh University₹ 154,271
BU Jhansi – Bundelkhand University₹ 51,000
Visva Bharati University – Visva-Bharati₹ 11,360

ऊपर दिए गए एमएफए कोर्स फीस के आंकड़े सिर्फ उदाहरण के लिए है। वर्तमान समय में इन आंकड़ों में परिवर्तन आ सकता है। क्योंकि अधिकतर कॉलेज समय-समय पर अपने पाठ्यक्रम तथा फीस में बदलाव करते रहते हैं।

आपसे अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज में विजिट करें या उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उचित जानकारियां प्राप्त करें।

हमारे इस आर्टिकल एम एफ बी ए कोर्स डीटेल्स इन हिंदी में अभी अपने फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स की विषय विशेषज्ञता के बारे में विवरण दिया गया है।

MFA Course Specialization in Hindi | एमएफए कोर्स कितने प्रकार का होता है

एमएफए कोर्स को अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के विषय विशेषज्ञता के साथ किया जा सकता है। प्रत्येक विषय विशेषज्ञता में कुछ मुख्य विषय होते हैं। जिनमें विस्तार पूर्वक शिक्षा प्रदान की जाती है।

विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए नीचे MFA Course की प्रमुख विषय विशेषज्ञता ओं के नाम दिए गए हैं।

MFA Course Specialization

  • MFA in Applied Arts
  • MFA in Painting
  • MFA in Visual Communication
  • MFA in Art History
  • MFA in Acting
  • MFA in Dance
  • MFA in Creative Writing
  • MFA in Photography
  • MFA in Filmmaking
  • MFA in Design
  • MFA in Textile Design
  • MFA in Pottery and Ceramics
  • MFA in Sculpture

ऊपर बताया कि इन विषय विशेषज्ञ अदाओं के अलावा भी और बहुत सी विशेषज्ञता ओं के साथ इस एमएफए कोर्स को किया जा सकता है।

एमएफए कोर्स स्पेशलाइजेशन की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे यह जानना आवश्यक है कि इस कोर्स में पढ़ाया क्या जाता है। आर्टिकल में आगे एमएफए कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई है।

MFA Syllabus in Hindi | एमएफए का सिलेबस क्या होता है

एमएफए के पाठ्यक्रम की बात करें तो यह पूरी तरह से कॉलेज की शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। साथ ही विद्यार्थी के द्वारा चयन की गई विषय विशेषज्ञता के अनुसार भी पाठ्यक्रम अलग अलग होता है।

पाठ्यक्रम में कुछ विषय सभी विशेषज्ञता में एक जैसे होते हैं। जबकि कुछ विषय चयन की गई विशेषज्ञता पर आधारित होते हैं।  उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों के नाम दिए गए हैं

अनिवार्य विषय(Core Subjects) :

  • Mechanism of Artistic Perception
  • Aesthetics & Principles of Art Appreciation
  • Principles and Sources of Art
  • History of Indian Art
  • Sociology
  • History of Indian Architecture
  • History of European Art

वैकल्पिक विषय(Elective Subjects):

  • Photography
  • Acting
  • Illustration
  • Computer Animation
  • Creative Writing

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे हम एमएफए कोर्स के पाठ्यक्रम का विवरण दे रहे हैं। इस विवरण में उन विषयों को दर्शाया गया है, जो अधिकतर कॉलेजों के पाठ्यक्रम में होते हैं।


MFA Syllabus in Hindi

Semester I

  • History of European Art-I
  • Advertising Principles and Practices
  • Occidental Aesthetics-I 
  • Visualization/ Illustration/ Photography (Any one)
  • Creative Painting/ Mural Design/ Portrait/ Landscape (Any one)

Semester II

  • History of European Art-II
  • Advertising Principles and Practices-II
  • Occidental Aesthetics-II
  • Visualization/ Illustration/ Photography (Any one)
  • Creative Painting/ Mural Design/ Portrait/ Landscape (Any one)

Semester III

  • History of Modern Indian Art-I
  • Advertising (Principles and practices)- III
  • Oriental Aesthetics-I
  • Visualization-III
  • Illustration-III
  • Photography-III

Semester IV

  • History of Modern Indian Art-II
  • Advertising (Principles and practices)- IV
  • Oriental Aesthetics-II
  • Visualization-IV
  • Illustration-IV
  • Photography-IV 

ऊपर बताया गया पाठ्यक्रम से मिलता जुलता पाठ्यक्रम ही सभी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध कराया जाता है।

हमारे इस आर्टिकल एमएफए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब तक आपने MFA Course से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। आर्टिकल में आगे इस कोर्स को करने के पश्चात भविष्य कैसा हो सकता है इसके बारे में जानकारी दी गई है।

Career options after MFA | एमएफए कोर्स के बाद क्या करें

ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात आपके पास भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों ऑप्शन होते हैं। जिसमें इस मास्टर डिग्री के दौरान चयन की गई विषय विशेषज्ञता के अनुसार उसी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अलावा अग्रिम पढ़ाई हेतु पीएचडी या एमफिल जैसी डिग्रियां की जा सकती हैं। साथ ही कंप्यूटर में महारत हासिल करने के लिए पीजीडीसीए एडीसीए जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पीजीडीएम जैसे डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होते हैं। पीजीडीएम जैसे कोर्स को करके प्रबंधन के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है।

ललित कला से संबंधित अत्यधिक जानकारी के लिए इसी वेबसाइट पर लिखे गए है। हमारे एक अन्य आर्टिकल BFA Course Details In Hindi को भी पढ़ा जा सकता है। उस आर्टिकल में कैरियर विकल्प से संबंधित विस्तारित जानकारी दी गई है।

Jobs after MFA Course in Hindi | एमएफए कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलती है

इस मास्टर डिग्री के माध्यम से हुनर से संबंधित अनेकों प्रकार किस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध होता है। उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख रोजगार ओं के नाम दिए गए हैं, जहां पर एमएफए कोर्स को पूरा करने के पश्चात जॉब प्राप्त की जा सकती है।

Jobs after MFA Course

  • पटकथा लेखक (Script writer)
  • फर्नीचर डिजाइनर (Furniture Designer)
  • स्वतंत्र कार्यकर्ता (Freelance Workers)
  • ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Artist / Designer)
  • संगीत अध्यापक (Music Teacher)
  • प्रोडक्शन कलाकार (Production Artist)
  • वरिष्ठ ग्राफिक डिजाइनर (Senior Graphic Designer)
  • वरिष्ठ कला निर्देशक (Sr. Art Director)
  • कला अध्यापक (Art teacher) 
  • कला निर्देशक (Art director) 
  • कार्टूनिस्ट (Cartoonist)
  • ग्राफिक डिजाइनर (Graphic designer)
  • अभिनेता (Actor  )
  • चित्रकार (Painter )
  • गायक (Singer)
  • एनिमेटर (Animator)
  • सेट डिजाइनर (Set Designer)
  • कला वार्ताकार (Art Conversator)
  • स्केचिंग कलाकार (Sketching Artist)
  • स्केचिंग आर्टिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर (Sketching Artist Associate Professor)
  • कला वार्ताकार (Art conversator)
  • मल्टीमीडिया मास्टर (Multimedia master)
  • 3डी कलाकार (3d Artist)
  • कला समीक्षक (Art Critic)
  • कला अध्यापक (Art Teacher)
  • एनिमेटर (Animator)
  • कला निर्देशक (Art Director)
  • रचनात्मक निर्देशक (Creative Director)
  • ड्राइंग टीचर (Drawing Teacher)
  • संपादक (Editor)

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए एक बार फिर बता दें, ऊपर बताई गई जॉब्स प्राप्त करने के लिए एमएफए कोर्स में विषयों का चुनाव करते समय इन्हीं जॉब से संबंधित विषयों का चुनाव करना आवश्यक होता है। आप विषय विशेषज्ञता में जिन विषयों का चुनाव करेंगे, उन्हीं विषयों से संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में आपको आसानी होगी।

MFA Salary in India | एमएफए की सैलरी कितनी होती है

आप ऊपर जान चुके हैं कि ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात कैरियर कैरियर ऑप्शन के रूप में विभिन्न प्रकार की जॉब प्राप्त की जा सकती हैं। उन सभी Jobs में कार्य के हिसाब से अलग-अलग मात्रा में वेतन प्राप्त होता है।

इस डिग्री पर आधारित जॉब्स विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में होती हैं। तथा उन सभी जॉब्स में सैलरी भी एक समान नहीं होती है इसलिए एम एफ ए सैलेरी का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान नहीं है।

MFA Salary in India: अनुमान लगाने के लिए अगर औसतन सैलरी निकाली जाए तो भारत में ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात रोजगार के रूप में ₹450000 से लेकर ₹600000 तक प्रतिवर्ष सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

कुछ नौकरियां ऐसी भी होती हैं जहां पर ₹50000 प्रति महीना से लेकर ₹80000 प्रति महीना तक तनख्वाह हासिल की जा सकती है।

वहीं विदेशों में इस डिग्री तथा अपने हुनर के साथ भारत से अधिक कमाई की जा सकती है। विदेशों में ललित कला को अत्यधिक महत्व दिया जाता है। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी इस डिग्री के पश्चात विदेशों में जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं।

हमारे इस आर्टिकल एमएफए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अभी तक आपने इसको से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। अब हमारे इस आर्टिकल के अंतिम पड़ाव में इस कोर्स को करने के लिए भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी दी गई है।

Top college for MFA Course in India | एमएफए कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज


फाइन आर्ट्स की मास्टर डिग्री के पश्चात अच्छा रोजगार प्राप्त करने के लिए इस डिग्री का किसी सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान से करना आवश्यक है। इस शिक्षा को प्राप्त करने के लिए ऐसे शिक्षण संस्थान का चुनाव करना आवश्यक है, जहां पर उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती हो।
वैसे तो भारत में अनेकों ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रचलित है जो फाइन आर्ट्स की इस मास्टर डिग्री के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उनमें से कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

Top MFA colleges in India

  • LPU Jalandhar – Lovely Professional University
  • BHU Varanasi – Banaras Hindu University
  • JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia
  • DBRAU Agra – Dr BR Ambedkar University
  • KK University, Nalanda
  • Kavikulguru Kalidas Sanskrit University, Nagpur
  • ITM University, Gwalior
  • Amity University, Kolkata
  • Swami Vivekanand University, Sagar
  • Noida International University, Greater Noida
  • Rabindra Bharati University, Kolkata
  • BU Jhansi – Bundelkhand University
  • Mumbai University – University of Mumbai
  • University of Hyderabad, Hyderabad

ऊपर दी गई इन शिक्षण संस्थानों के अलावा भी और बहुत से यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं। जहां पर ललित कला की मास्टर डिग्री की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

हमारा यह आर्टिकल ललित कला से संबंधित शिक्षा के कोर्स एमईपी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जो अब यही पर समाप्त हो रहा है।

इस आर्टिकल में आपने ललित कला की इस मास्टर डिग्री से संबंधित एमएफए का फुल फॉर्म, एमएफए कोर्स फीस, एमएफए सिलेबस जैसी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात अगर आपके पास कोई ऐसा सवाल रह गया है। जिसका उत्तर आपको हमारे इस आर्टिकल में प्राप्त नहीं हुआ है। तो उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचाने की कृपा करें।

जैसे ही हमको आपका वह प्रश्न प्राप्त होगा, हमारी टीम के द्वारा उस प्रश्न का उचित उत्तर आप तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखे जा रहे आर्टिकल पसंद आ रहे हैं। तो हमारे इन आर्टिकल को उन व्यक्तियों के साथ अवश्य साझा करें, जिनको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां की आवश्यकता है।

आर्टिकल के अंत में FAQ के रूप में एमएससी कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। यह प्रश्न उत्तर फाइन आर्ट्स की इस मास्टर डिग्री में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

FAQ

एमएफए कितने साल का कोर्स है?

एमएफए कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इन 2 वर्षों को 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। यह कोर्स स्नातक डिग्री के पश्चात किया जाता है।

एमएफए का फुल फॉर्म (MFA ka Full Form) क्या होता है?

एमएफए का फुल फॉर्म Master of Fine Arts होता है। यह एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। हिंदी में इसे मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स उच्चारित किया जाता है।

एमएफए कोर्स कौन कर सकता है?

MFA course करने के लिए विद्यार्थी के पास स्नातक डिग्री के रूप में बीएफ ए कोर्स किया होना अनिवार्य होता है।

MFA Cousre को हिंदी में क्या कहते हैं?

एमएफए कोर्स को हिंदी में ललित कला में स्नातकोत्तर के नाम से जाना जाता है। जिसका मतलब फाइन आर्ट्स के विषयों में मास्टर डिग्री होता है।

एमएफए कोर्स करने में कुल कितना खर्चा आता है?

एमएफए कोर्स को लगभग ₹15000 से लेकर ₹200000 के बीच किया जा सकता है। कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जहां उसकी फीस ₹200000 से भी अधिक होती है। जबकि कुछ सरकारी कॉलेज में इसका खर्च ₹10000 के आसपास भी होता है।

MFA Course के माध्यम से कितनी सैलरी प्राप्त की जा सकती है?

भारत में इस कोर्स के माध्यम से ₹450000 से लेकर ₹600000 प्रतिवर्ष तक सैलरी प्राप्त की जा सकती है। वहीं विदेशों में इससे भी अधिक वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

क्या एमएफए कोर्स के बाद पीजीडीसीए कोर्स किया जा सकता है?

जी हां! किसी भी मास्टर डिग्री के बाद पीजीडीसीए का डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है।

1 thought on “MFA Course Details in Hindi [2022] | एमएफए क्या है, संपूर्ण जानकारी”

  1. प्रशन-1 सर मेरा नाम सुजीत भारद्वाज है मै आजमगढ़ का रहने वाला हूं सर मेरा ये सवाल है कि मैंने बी0- एस0- सी0 मैथ से ग्रेजुएशन किया है सर क्या मै एंम0 एफ0 ए0 कोर्स कर सकता हूं सर प्लीज मेरी मदत करे

    प्रशन-2 सर मेरा बी0- एस0- सी0 2019 में कंप्लीट हुआ था अब मै बी0 एड0 कर रहा हूं जो 2023 में कंप्लीट हो जाएगा क्या मै 2023 में एंम0 एफ0 ए0 का एंट्रेंस एग्जाम दे सकता हूं

    Reply

Leave a Comment