DMLT Course Details in Hindi [Updated] | डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें

DMLT Full Form, DMLT Course Fees, DMLT Course Details in Hindi, डीएमएलटी क्या है, डीएमएलटी का फुल फॉर्म,, DMLT Course Duration, DMLT Course,

जो विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोचते हैं और उनका इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी में भी होता है। उनके लिए एमएलटी यानी मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैरियर के रूप में एक बेहतरीन विकल्प है।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनने के लिए भारत में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है। उनमें से एक कोर्स का नाम डीएमएलटी कोर्स है।

यह आर्टिकल DMLT Course Details in Hindi  पर आधारित है। जिसमें इस कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यह एक डिप्लोमा कोर्स कहलाता है। इसे बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है इस कोर्स की अवधि कुल 2 वर्ष की होती है । कोर्स पूरा करने के पश्चात 6 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी होती है।

कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स के बारे में कुछ अहम जानकारियां के बारे में जानना आवश्यक है। जैसे कि

डीएमएलटी कोर्स क्या है (what is DMLT Course)
DMLT Course fees कितनी होती है
डीएमएलटी कोर्स करने में कितना समय लगता है
DMLT salary  कितनी होती है
डीएमएलटी की फुल फॉर्म क्या है
डीएमएलटी का सिलेबस क्या है

इन सभी प्रमुख DMLT Course Information पर इस आर्टिकल में एक-एक कर के विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसे किस प्रकार के कॉलेज से करना चाहिए, इसके बाद किस प्रकार की जॉब ऑफर होती हैं इत्यादि प्रकार किया जानकारियां इस आर्टिकल में दी गई हैं ।

भारत के विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स की जानकारियों को समझना आसान हो, इसलिए इस आर्टिकल में सभी जानकारियां हिंदी भाषा DMLT Course Details in Hindi में दी गई हैं।

डीएमएलटी क्या है जानने से पहले विद्यार्थी के लिए डीएमएलटी की फुल फॉर्म के बारे में जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले DMLT Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

The Blog Includes

DMLT Full Form in Hindi | डीएमएलटी की फुल फॉर्म क्या है

डीएमएलटी की फुल फॉर्म Diploma in Medical Laboratory Technology होता है। जिस का हिंदी में उच्चारण डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है। इसे डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन भी कहा जाता है ।

DMLT Full Form in Hindi: हिंदी में DMLT Full Form चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होती है।

आसान भाषा में अगर डीएमएलटी की फुल फॉर्म को समझा जाए, तो यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें चिकित्सा की प्रयोगशाला में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।

DMLT Full FormDiploma in Medical Laboratory Technology
DMLT Full Form in Hindiचिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
DMLT Full Form


डीएमएलटी फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे डीएमएलटी क्या होता है What is DMLT Course के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is DMLT Course Details in Hindi | डीएमएलटी क्या होता है

DMLT Course चिकित्सा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें चिकित्सा की प्रयोगशाला से संबंधित टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स की अवधि कुल 2.5 वर्ष की होती है। जिसमें से अंतिम 6 महीने इंटर्नशिप ट्रेनिंग के होते हैं।

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी चिकित्सा प्रयोगशाला में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रयोग करना, डॉक्टर के द्वारा निर्देशित जांच करना, उपकरणों की सही संभाल करना आदि कार्य सीखता है।

डीएमएलटी कोर्स लैब टेक्नीशियन बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स होता है। वैसे मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स और बैचलर डिग्री कोर्स जैसे बीएमएलटी कोर्स होते हैं।

जो विद्यार्थी कम समय में चिकित्सा के क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं। उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस कोर्स में बीएमएलटी कोर्स से कम समय लगता है। बीएमएलटी कोर्स के बारे में हमारी इसी वेबसाइट पर एक अलग से आर्टिकल लिखा गया है। जिसे आप हमारी वेबसाइट पर “Bmlt course details” के नाम से सर्च करके पढ़ सकते हैं।

इस कोर्स में एकेडमिक पढ़ाई करने के पश्चात 6 माह की हॉस्पिटल में अनुभव के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी होती है। जिससे विद्यार्थी मरीज की जांच करने के लिए अनुभव प्राप्त करता है।

अब तक आर्टिकल में आपने इसकी फुल फॉर्म और डीएमएलटी क्या होता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स में प्रवेश कैसे लेते हैं प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जानते हैं।

DMLT Course Eligibility Information in Hindi | डीएमएलटी कोर्स कौन कर सकता है

जो भी विद्यार्थी इस डिप्लोमा कोर्स में रुचि रखता है, उसे यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए। कि इस कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता क्या होती है।

इस कोर्स में प्रवेश लेते समय विद्यार्थी के पास जो योग्यता होनी चाहिए, उसके कुछ मुख्य नियम और शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।

विद्यार्थी का किसी भी बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान के विषयों का होना जरूरी है।
विज्ञान के विषयों में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायनिक विज्ञान तीनों का होना आवश्यक है।
कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। 17 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाता है।
इस कोर्स में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है।
कुछ कॉलेज इसके लिए 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को ही आधार मानते हुए प्रवेश देते हैं।
बारहवीं कक्षा के आधार पर प्रवेश देने वाले कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित करते हैं। जो कि 45% से लेकर 60% तक हो सकती है।
पिछड़ी जाति और अपाहिज विद्यार्थियों के लिए इस सीमा में छूट दी जाती है।
DMLT Course Eligibility

DMLT Course में प्रवेश लेने के लिए यह कुछ मुख्य नियम और शर्तें थी। जो भी विद्यार्थी इन सभी नियमों और शर्तों को पूरा करता है। उसे कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

प्रवेश परीक्षा की बात की जाए, तो इसमें 12वीं तक के विज्ञान विषयों में से प्रश्न आते हैं। उसमें से ज्यादा प्रश्न जीव विज्ञान पर आधारित होते हैं।  प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक के विज्ञान के विषयों को दोबारा रिवाइज कर सकता है।

प्रवेश लेने संबंधित DMLT Course Information प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स में कुल कितना समय लगता है इसके बारे में जान लेते हैं।

DMLT Course Duration in Hindi | डीएमएलटी में कितना समय लगता है

डीएमएलटी डिप्लोमा कोर्स करने में कुल 2.5 वर्षों का समय लगता है। जिसमें से 2 वर्ष कॉलेज में पढ़ाई के लिए होते हैं। जबकि अंत में 6 महीने के लिए किसी हॉस्पिटल में अनुभव के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी होती है।

इंटर्नशिप ट्रेनिंग के द्वारा विद्यार्थी मरीजों तथा चिकित्सा प्रयोगशाला के उपकरण से रूबरू होता है। जिससे उसको चिकित्सा प्रयोगशाला में काम करने का अनुभव प्राप्त होता है।

बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसमें तैयारी करने के लिए कुछ समय लगता है। वह समय ऊपर दिए गए समय में नहीं जोड़ा गया है।

जैसा कि आप जानते हैं प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम 12वीं कक्षा तक के विज्ञान विषय पर आधारित होता है। इसलिए कुछ विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के समय को बचाने के लिए अपनी 11वीं तथा 12वीं कक्षा के दौरान ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं।

आसान भाषा में कहा जाए, तो इस कोर्स को 2.5 वर्ष से लेकर 3 वर्षों के बीच किया जा सकता है। जिसमें प्रवेश परीक्षा की तैयारी से लेकर इंटर्नशिप तक शामिल है।

इस डिप्लोमा की जानकारी में DMLT Course Duration के बारे में जानने के बाद इस डिप्लोमा की फीस के बारे में भी जान लेना चाहिए।

इस आर्टिकल में आगे DMLT Course Fees के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

DMLT Course Fees in Hindi | डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है

मेडिकल लैब टेक्नीशियन में फीस के हिसाब से सभी कोर्सों की बात की जाए, तो डीएमएलटी कोर्स फीस सभी एमएलटी कोर्स से कम होती है ।

DMLT Course Fees लगभग ₹30000 से लेकर ₹60000 प्रति वर्ष तक होती है। जबकि सरकारी कॉलेजों में यही फीस ₹30000 तक होती है। डिप्लोमा कोर्स होने की वजह से इस कोर्स की फीस अन्य मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स से कम फीस होती है।

अगर विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेज में दाखिला लेता है। तो उसे बहुत ही कम मात्रा में फीस का भुगतान करना होता है।

विद्यार्थी के उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ कॉलेज के द्वारा इस डिप्लोमा कोर्स के लिए ली जाने वाली फीस का विवरण दे रहे हैं।

DMLT CollegeDMLT Course Fees
Institute of Para Medical Technology (IPMT), DelhiINR 69,000
Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management, KolkataINR 2,55,000
Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP), MumbaiINR 34,550
Guru Nanak Institute of Pharmaceutical Science and Technology, KolkataINR 2,48,000
Bangalore Medical College and Research Institute, BengaloreINR 40,000
Seth Gordhandas Sunderdas Medical College and KEM Hospital, MumbaiINR 1,29,000
St. John’s Medical College, Bengalore INR 9,60,000
Delhi Paramedical and Management Institute (DPMI), Delhi INR 1,60,000
Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Kolkata INR 33,000
Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences, Delhi INR 80,000
RajaRajeshwari Medical College and Hospital, BangaloreINR 1,20,000
BJ Government Medical College, Pune INR 47,500
ITM- Institute of Health Sciences, Mumbai INR 60,000
Maharashtra Institute of Medical Education and Research, Pune INR 2,00,00- 3,00,000
Bangalore Medical and Research Institute, Bengalore INR 34,870
DMLT Course Fees

ऊपर दी गई DMLT Course Fees की जानकारी सिर्फ एक उदाहरण मात्र थी। फीस के बारे में अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें। समय-समय पर कॉलेज अपनी फीस में परिवर्तन करते रहते हैं। जिस वजह से हमारे द्वारा बताई गई फीस और कॉलेज की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है।

फीस की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स के पाठ्यक्रम  DMLT Syllabus के बारे में जानना भी आवश्यक है। डीएमएलटी कोर्स में विषय कौन कौन से होते हैं नीचे इस के बारे में जानते हैं।

DMLT Syllabus information in Hindi | डीएमएलटी का सिलेबस क्या होता है

इस डिप्लोमा में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के बारे में जानना आवश्यक होता है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं, यह डिप्लोमा कोर्स चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी से संबंधित है। इसलिए इस कोर्स का पाठ्यक्रम चिकित्सा प्रयोगशाला और उसकी टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है।

विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए डीएमएलटी कोर्स सिलेबस का विवरण नीचे विस्तारपूर्वक दिया गया है।

First Year DMLT Syllabus

Basic Hematology
Basics in Laboratory Equipment and Chemistry
Blood Banking & Immune Hematology
Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological

Second Year DMLT Syllabus

Clinical Biochemistry
Microbiology
Immunology

ऊपर दिया गया विवरण डीएमएलडी सिलेबस का विवरण था। इसके आधार पर ही इस डिप्लोमा कोर्स में विषय बनाए जाते हैं।

डीएमएलटी कोर्स इनफार्मेशन में DMLT Syllabus की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या होता है इसके बारे में जानना भी आवश्यक है।

Career options after DMLT course in Hindi | डीएमएलडी कोर्स के बाद क्या करें

इस डिप्लोमा कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात विद्यार्थी का मुख्य मकसद एक अच्छा रोजगार प्राप्त करना होता है। जिससे वह अपनी जीविका को सैलरी के माध्यम से चला सके।

रोजगार की बात की जाए तो इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात विद्यार्थी को चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सक प्रयोगशाला से संबंधित विभिन्न प्रकार की जॉब्स का अवसर मिलता है। जिन जॉब के माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकता है।

इस कोर्स के पश्चात भारत में प्राप्त की जाने वाली मुख्य जॉब के बारे में उदाहरण के तौर पर नीचे बताया गया है।

Jobs after DMLT Course in Hindi | डीएमएलटी कोर्स के बाद कैसी जॉब मिलती है

डीएमएलटी कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब्स के बारे में जानने से पहले उन विभागों के बारे में जान लेते हैं, जहां पर डीएमएलटी डिग्री होल्डर को जॉब्स मिलती हैं। वैसे तो भारत में इस डिप्लोमा के बाद में मिलने वाले जॉब के विभागों की संख्या बहुत अधिक है। लेकिन उदाहरण के तौर पर यहां पर हम कुछ विभागों का नाम दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थी को कुछ आइडिया हो सके।

सरकारी अस्पताल
आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल
निजी अस्पताल
पैथोलॉजी लैबोरेट्री
निजी क्लीनिक
निजी लेबोरेटरी
रक्तदान केंद्र
शिक्षण संस्थान

ऊपर दिए गए विभागों के अलावा और भी बहुत सारे विभाग डीएमएलटी डिप्लोमा होल्डर को जॉब ऑफर करते हैं। विभागों के नाम जानने के पश्चात विद्यार्थी को इन विभागों में किस प्रकार की और किस-किस भूमिका में जॉब्स मिलती हैं, उनके बारे में भी जानना आवश्यक हो जाता है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए मेडिकल लैब टेक्नीशियन के तौर पर इन सरकारी तथा प्राइवेट संस्थाओं में मिलने वाली जॉब्स भूमिकाओं के बारे में नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं।

Jobs after DMLT Course

लैब टेक्निशियन ( Lab Technician)
लेबोरेट्री मैनेजर ( Laboratory Manager)
हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर ( Health and safety Officer)
सुपरवाइजर ( Supervisor)
कंसल्टेंट ( Consultant)
टीचर ( Teacher)

इन जॉब भूमिकाओं के अलावा भी बहुत सारी जॉब भूमिकाएं होती हैं। जो डीएमएलडी डिप्लोमा होल्डर को चिकित्सा के क्षेत्र में प्राप्त होती हैं।

जॉब की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात डीएमएलटी कोर्स इनफार्मेशन में अब आगे इस जॉब से मिलने वाले वेतन यानी DMLT Salary के बारे में जानना भी आवश्यक है। डीएमएलटी की सैलरी कितनी होती है इसका विवरण नीचे दिया गया है।

DMLT salary in Hindi | डीएमएलटी की सैलरी कितनी होती है

जैसा कि आप जानते हैं चिकित्सा के क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन बनने के लिए इस डिप्लोमा कोर्स को किया जाता है। इसलिए इसकी सैलरी शुरुआत में ही लगभग ₹10000 से लेकर ₹20000 तक होती है।

लैब टेक्नीशियन की जॉब के अलावा अगर आप अध्यापक के तौर पर किसी शिक्षण संस्थान को ज्वाइन करते हैं, तो वहां आप शुरुआत में ही 15 से ₹25000 तक कमा सकते हैं।

किसी भी जॉब में अनुभव का एक अहम रोल होता है। उसी प्रकार इस डिप्लोमा कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब में भी अनुभव प्राप्त होने पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

हमारा यह आर्टिकल DMLT Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने इस डिप्लोमा कोर्स के संबंध उसमें विभिन्न प्रकार की जानकारियां जैसे DMLT Course Fees, DMLT Full Form, डीएमएलडी सिलेबस आदि जानकारियां प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है।

आर्टिकल के अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। डीएमएलटी कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए या प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

FAQ

प्रवेश परीक्षा में पास सफलता के लिए किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए?

इस प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न आते हैं। आपको 10वीं बायोलॉजी से लेकर 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स किया जा सकता है?

डीएमएलटी के बाद अग्रिम शिक्षा के लिए बीएमएलटी कोर्स यानी ( Bachelor In Medical Laboratory Technology) कर सकते हैं

क्या डीएमएलटी कोर्स के बाद MSC MLT किया जा सकता है?

नहीं, MSC MLT एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास स्नातक डिग्री (बीएमएलटी) होना आवश्यक है।

डीएमएलटी की फुल फॉर्म क्या है?

डीएमएलटी की फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma In Medical Laboratory Technology) होती है।

डीएमएलटी में प्रवेश के लिए परीक्षा किस भाषा में होती है?

डीएमएलटी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होते हैं।

क्या डीएमएलटी करने के बाद पैथोलॉजी लैब शुरू की जा सकती है?

हाँ, डीएमएलटी कोर्स के बाद पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते है।

डीएमएलटी का फॉर्म कहाँ मिलेगा?

डीएमएलटी फॉर्म के लिए राज्य की ऑफिशियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

उम्मीद करते हैं कि आप हमारे आर्टिकल पर जिस सवाल को लेकर आए थे। उसका संतोषजनक जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध हुआ होगा। अगर फिर भी कोई सवाल ऐसा है, जिसका जवाब हमारे इस आर्टिकल में नहीं दिया गया है। तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवाल को हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं। हम आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

कोई ऐसा व्यक्ति जिसे इस डिप्लोमा कोर्स से संबंधित जानकारी की जरूरत है। उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं। ताकि उस व्यक्ति की इस डिप्लोमा कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में मदद की जा सके।

9 thoughts on “DMLT Course Details in Hindi [Updated] | डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें”

  1. सर डी एम एल टी का फार्म govrment कॉलेज मे कैसे डाले

    Reply

Leave a Comment