GNM Course Details in Hindi [Updated] | जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है, कैसे करें

GNM Full Form, GNM Course Fees, gnm nursing salary, GNM Course Details in Hindi, जीएनएम कोर्स की फीस, जीएनएम का सिलेबस, GNM Syllabus,

जो भी विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए जीएनएम नर्सिंग का कोर्स एक विकल्प हो सकता है। आज के हमारे इस आर्टिकल GNM Course Details in Hindi के द्वारा इस चिकित्सा के कोर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

जीएनएम कोर्स चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग से संबंधित कोर्स होता है। पुरुष और महिलाएं दोनों इस कोर्स को कर सकते हैं। यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इसमें कुल 3.5 वर्ष का समय लगता है। जिसमें 6 माह के इंटर्नशिप ट्रेनिंग शामिल है।

एमबीबीएस और बीडीएस के मुकाबले यह कोर्स काफी आसान होता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी हॉस्पिटल में मुख्य डॉक्टर के सहायक के रूप में जॉब्स प्राप्त कर सकता है। इसके मुख्य कार्य मरीज को फर्स्ट एड देना, मरीज की देखभाल करना, डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीज को टाइम पर दवा देना आदि प्रकार के होते हैं।

जो विद्यार्थी मेडिकल में फ्यूचर बनाना चाहते हैं। लेकिन एमबीबीएस जैसे भारी भरकम कोर्स को करने में असमर्थ हैं। उनके लिए GNM Nursing का कोर्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को नर्सिंग कोर्स से संबंधित कुछ मुख्य बातें अवश्य लेनी चाहिए। जैसे कि

  • जीएनएम कोर्स क्या है
  • जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
  • GNM Full Form क्या है
  • GNM Nursing कोर्स को करने में कितना समय लगता है
  • जीएनएम सैलरी कितनी  मिलती है
  • इस कोर्स की एलिजिबिलिटी क्या है
  • जीएनएम का सिलेबस क्या है

इन सभी बिंदुओं पर हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी हिंदी GNM Course Details in Hindi में देने वाले हैं। साथ ही इस कोर्स को करने के क्या फायदे होते हैं और इसे कहां से करना चाहिए। यानी GNM Nursing के टॉप कॉलेज कौन से हैं इत्यादि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा इस आर्टिकल में की गई है।

GNM Course details in Hindi
GNM Course details in Hindi

जीएनएम नर्सिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए सबसे पहले इस कोर्स के बारे में जानना आवश्यक है कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है। नीचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

What is GNM Course Details in Hindi | जीएनएम कोर्स क्या है

जीएनएम नर्सिंग कोर्स चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी अवधि कुल 3.5 वर्ष होती है। इस अवधि में 6 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग भी शामिल होती है। इस कोर्स को 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद किया जा सकता है।

यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है। जो विद्यार्थी मेडिकल क्षेत्र में तो जाना चाहते हैं, परंतु उनके पास फीस के रूप में बजट कम होता है। GNM Course Fees चिकित्सा क्षेत्र में अन्य कोर्स जैसे कि एमबीबीएस, बीडीएस एमडी इत्यादि कोर्स के मुकाबले बहुत ही कम होती है।

इस कोर्स में विद्यार्थी को मरीज के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है । इलाज के दौरान मुख्य डॉक्टर की सहायता की जिम्मेदारी जीएनएम की होती है । हॉस्पिटल में एडमिट मरीज की देखभाल करना, डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाई मरीज को देना, मरीज के चेकअप समय-समय पर करते रहना, वार्तालाप के जरिए मरीज से संपर्क साधना इत्यादि प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी GNM Nursing की होती है।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद इस gnm ka full form के बारे में जानना भी जरूरी है। अगले भाग में हम जीएनएम की फुल फॉर्म ( gnm ka full form) के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

GNM Full Form in Hindi | जी एन एम की फुल फॉर्म क्या होती है

GNM Full Form GENERAL NURSING AND MIDWIFERY होती है। जिस का हिंदी में उच्चारण जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। इसका हिंदी अनुवाद सामान्य नर्सिंग और दाई होता है। GNM Full Form को हिंदी में सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी ही होती है।

जीएनएम की फुल फॉर्म से ही प्रतीत होता है कि इसमें नर्सिंग और मरीज की देखभाल के कार्य करने सिखाएं जाते हैं। एक बार फिर से बता दें कि इस कोर्स को पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।

जीएनएम नर्सिंग की फुल फॉर्म GNM Full Form जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं। और उसकी अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। कि आखिर जीएनएम कोर्स में कितना समय लगता है नीचे इसी बिंदु पर जानकारी दी गई है।

GNM Course Duration | जीएनएम कोर्स में कितना समय लगता है

जीएनएम कोर्स को करने की कुल अवधि 3.5 वर्ष होती है। जिसमें 3 वर्ष का कोर्स और अंतिम 6 महीनों की इंटर्नशिप ट्रेनिंग होती है। जिसे हॉस्पिटल में जाकर पूरा करना होता है।

3 साल कॉलेज में थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रम पर शिक्षा प्रदान की जाती है। और अनुभव के लिए अंतिम 6 महीने हॉस्पिटल में नर्स के रूप में इंटर्नशिप करनी होती है।

इन 3.5 वर्षों के बाद  विद्यार्थी हॉस्पिटल में जीएनएम के रूप में कार्य करने के काबिल हो जाता है ।

इस कोर्स में लगने वाले समय की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब अगले भाग में इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए के बारे में जानना जरूरी है। आखिर जीएनएम नर्सिंग कोर्स कौन कर सकता है इसके संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

GNM Course Eligibility Details | जीएनएम कोर्स कौन कर सकता है

विद्यार्थी को इस nursing course में admission लेने से पहले gnm nursing admission के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। कि आखिर इस कोर्स में इनरोल होने के लिए क्या मापदंड होते हैं।

GNM Nursing कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जिन मुख शर्तों को विद्यार्थी को पूरा करना होता है। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • विद्यार्थी के पास 11वीं कक्षा और बारहवीं कक्षा में विज्ञान के विषयों का होना भी अनिवार्य होता है।
  • विज्ञान के विषयों में जीव विज्ञान रसायनिक विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान का होना भी अनिवार्य है।
  • प्रवेश लेते समय विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के न्यूनतम 45% अंक होने जरूरी है । कुछ कॉलेज में यह सीमा 50% से लेकर 60% तक होती है।
  • विभिन्न कॉलेज में प्रवेश परीक्षा को भी पास करना होता है। जबकि कुछ कॉलेजों में 12वीं कक्षा की मेरिट के हिसाब से एडमिशन होता है।
GNM Course details in Hindi
GNM Nursing addmission

जो भी विद्यार्थी इन सभी शर्तों को पूरी करता है। उसका एडमिशन जीएनएम नर्सिंग में आसानी से हो जाता है । जहां तक सवाल प्रवेश परीक्षा का है, तो इसके लिए कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश देते हैं। जबकि अन्य कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सीटों का आवंटन करते हैं।

प्रवेश लेने के लिए तय शर्तों को जानने के बाद इस कोर्स के बजट GNM Course Fees के बारे में जानना भी आवश्यक है। जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है कोर्स को करने में कितना खर्चा आता है आदि बिंदुओं पर चर्चा इस GNM Course Details in Hindi के अगले भाग में की गई है।

GNM Course Fees Details in Hindi| जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है

जीएनएम कोर्स की फीस औसतन लगभग ₹30000 से लेकर ₹250000 तक होती है। सरकारी संस्थानों में यही फीस ₹10000 से लेकर ₹100000 प्रति वर्ष तक होती है।

GNM Course Fees चिकित्सा क्षेत्र के अन्य कोर्सों के मुकाबले बहुत कम होती है। इसलिए जिन विद्यार्थियों को बजट की समस्या होती है और चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य बनाने की रुचि रखते हैं। उनके लिए फीस के हिसाब से यह कोर्स सही विकल्प माना जाता है।

GNM Course Fees के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद कोर्स के सिलेबस के बारे में जानना भी आवश्यक है। कि आखिर जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं । जीएनएम कोर्स के विषय और GNM Nursing कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में हमारे इस आर्टिकल GNM Course information in Hindi के अगले भाग में विस्तार से बताया गया है।

GNM Syllabus Details | जीएनएम का सिलेबस क्या होता है

जीएनएम नर्सिंग कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में जानना अति आवश्यक होता है। इस कोर्स में किन विषयों पर पढ़ाई कराई जाती है इसके बारे में नीचे बताया गया है।

जैसा कि आप जानते हैं जीएनएम नर्सिंग कोर्स चिकित्सा से संबंधित कोर्स है। इस कारण इसका पाठ्यक्रम यानी GNM Syllabus चिकित्सा पर ही आधारित होता है।

विद्यार्थियों के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे तीनों वर्षों का अलग-अलग जीएनएम का सिलेबस दिया गया है।

GNM Syllabus For First year ( जीएनएम का सिलेबस पहले वर्ष के लिए )

  • बायो साइंसेज ( Bio Sciences  )
  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान ( Anatomy and physiology )
  • कीटाणु-विज्ञान ( Microbiology )
  • व्यावहारिक विज्ञान ( Applied science  )
  • मनोविज्ञान (  Psychology )
  • नागरिक सास्त्र ( Civics )
  • नर्सिंग फाउंडेशन ( Nursing Foundation )
  • नर्सिंग की मूल बातें ( Basics of Nursing  )
  • प्राथमिक चिकित्सा ( First Aid)
  • सामुदायिक नर्सिंग (  Community Nursing )
  • पर्यावरण स्वच्छता ( Environmental Sanitation)
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल ( Health Education and Communication Skills  )
  • पोषण ( Nutrition )
  • अंग्रेज़ी ( English )
  • कंप्यूटर शिक्षा ( Computer Education )
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां ( Co-curricular Activities )

GNM Syllabus For Second year ( जीएनएम का सिलेबस  दूसरे वर्ष के लिए )

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग ( Medical-Surgical Nursing )
  • मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग ( Mental Health and Psychiatric Nursing)
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग ( Child Health Nursing)
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां ( Co-curricular Activities)

GNM Syllabus For Third year ( जीएनएम का सिलेबस  तीसरे वर्ष के लिए )

  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग ( Midwifery and Gynecological Nursing)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग ( Community Health Nursing)
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां ( Co-curricular Activities)
  • नर्सिंग शिक्षा ( Nursing Education)
  • अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय ( Introduction to Research and Statistics)
  • व्यावसायिक रुझान और समायोजन ( Business Trends and Adjustments)
  • नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन ( Nursing Administration and Ward Management)
  • सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक ​​क्षेत्र ( Clinical Areas in General Nursing and Midwifery)

यह जीएनएम नर्सिंग कोर्स के सिलेबस की संपूर्ण जानकारी थी। इस कोर्स में इसी पाठ्यक्रम पर आधारित विषय पढ़ाए जाते हैं। जिससे विद्यार्थी को हॉस्पिटल में हर प्रकार के कार्य करने की शिक्षा तथा अनुभव दोनों प्राप्त होते हैं।

यह पूरी जानकारी थी कि कैसे आप GNM Nursing कोर्स को कर सकते हैं। अब जीएनएम कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी को किस प्रकार के जॉब रोल्स मिलते हैं उसके बारे में जानना भी अति आवश्यक है। जैसे कि जीएनएम कोर्स के बाद कैसी नौकरी मिलती है। इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी का भविष्य क्या होगा आदि प्रकार की जानकारियां प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है। GNM Course Details in Hindi में आगे हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं ।

Career Options after GNM Course | जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें

विद्यार्थी के किसी भी कोर्स को करने का मकसद उस कोर्स की सहायता से अपना भविष्य सवारना होता है। ठीक उसी प्रकार जीएनएम नर्सिंग कोर्स को भी विद्यार्थी करियर ऑप्शंस के रूप में ही देखता है।

इस कोर्स के बाद भी चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जॉब्स उपलब्ध होती हैं। उन जॉब्स के माध्यम से जीएनएम नर्सिंग पास आउट विद्यार्थी अपना भविष्य सवार सकता है।

सबसे पहले बात करते हैं कि ऐसे कौन से विभाग हैं। जहां पर इस कोर्स को करने के पश्चात रोजगार मिलने की अवसर अधिक होते हैं। तो विद्यार्थी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे हम कुछ मुख्य विभागों के नाम दे रहे हैं, जिनमें GNM Nursing की डिमांड होती है।

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centres)
  • सरकारी औषधालय (Government dispensaries)
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Centres)
  • सरकारी अस्पताल (Government hospitals)
  • निजी अस्पताल/क्लीनिक (Private hospitals/clinics)
  • वृद्धाश्रम (Old age homes)
  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (Government health schemes)
  • गैर सरकारी संगठन (NGOs)
  • निजी अस्पताल (Nursing Homes)


ऊपर दिया गया विवरण उन विभागों का था। जहां पर कार्य के रूप में जीएनएम नर्सिंग की डिमांड होती है। इन विभागों में जीएनएम को किस प्रकार की jobs मिलती हैं। उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है । आगे हम इसी के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Jobs after GNM Course | जी एन एम के बाद कैसी जॉब मिलती है


इस कोर्स को करने के पश्चात जो विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं । उनके लिए भारत में विभिन्न प्रकार के अवसर मौजूद होते हैं। उनमें से कुछ मुख्य प्रकार के पदों की जानकारी नीचे सूची में दी गई है।


Jobs after GNM Nurshing

  • आईसीयू नर्स (ICU Nurse )
  • जूनियर नर्स (Junior Nurse )
  • नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor )
  • होम केयर नर्स (Home Care Nurse )
  • स्टाफ नर्स  (Staff Nurse )
  • क्लिनिकल नर्स (Clinical Nurse)
  • ट्रेवलिंग नर्स (Traveling Nurse)
  • कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग (Community Health Care Nursing )
  • फिजिशियन अटेंनडेंट (Physician Attendant )
  • फॉरेंसिक नर्स (Forensic Nurse )

इन पदों के अलावा और भी बहुत सारे पद होते हैं। जहां पर जीएनएम नर्सिंग कार्यरत हो सकते हैं। रोजगार के लिए विभाग और रोजगार के पदों के नाम जानने के बाद सबसे अहम सवाल आता है, जीएनएम सैलरी के बारे में । यानी जीएनएम की सैलरी कितनी होती है। यह जानने की उत्सुकता इस कोर्स में रुचि रखने वाले हर विद्यार्थी में होती है।

हिंदी भाषा में जीएनएम कोर्स की संपूर्ण जानकारी देते हुए अगले भाग में हम gnm nursing salary के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

GNM Salary details in Hindi | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है

जो भी विद्यार्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स को करने में रुचि रखता है । उसके लिए इस कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात रोजगार में प्राप्त होने वाले वेतन gnm nursing salary के बारे में जानना अति आवश्यक होता है । विद्यार्थी को कोर्स के बाद कितनी gnm salary मिलती है, यह एक अहम सवाल बन जाता है।

जैसा कि आप जानते हैं भारत में विभिन्न प्रकार के विभाग है, जहां पर GNM Nursing की डिमांड होती है। विभागों में भिन्नता होने के कारण इनमें  दिए जाने वाला वेतन भी अलग अलग होता है। इसलिए gnm nursing salary का कोई एक संख्या बता पाना आसान नहीं है।

औसत के अनुसार gnm salary शुरुआत में लगभग ₹10000 से लेकर ₹18000 तक होती है। जो बाद में अनुभव के साथ साथ बढ़ती रहती है। संस्थानों में यह वेतन ₹35000 भी पार कर जाता है।

इस प्रकार जीएनएम नर्सिंग करने के बाद विद्यार्थी अगर लगन से कार्य करता है। तो उसे अनुभव के साथ इसमें एक अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है।

कुल मिलाकर कहे तो जीएनएम नर्सिंग कोर्स कैरियर विकल्प के रूप में एक अच्छा कोर्स होता है।

लेकिन जो विद्यार्थी इस कोर्स को करने के पश्चात अपना मन बदल लेते हैं। और आगे जॉब नहीं करना चाहते हैं। उनका मन आगे कोई कोर्स करके चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का होता है। तो उनके लिए भी बहुत सारे विकल्प खुले होते हैं । वह चाहे तो जॉब के साथ-साथ आगे पढ़ाई भी कंटिन्यू कर सकते हैं।

GNM Course Details in Hindi में आगे इस कोर्स के बाद किए जाने वाले अन्य कोर्स के बारे में बताया गया है। कि आखिर जीएनएम के बाद और कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं । जिसकी जानकारी के लिए आपको नीचे अगले भाग को पढ़ना होगा।

Course after GNM Nurshing | जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी पहले जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कर लेते हैं। लेकिन उसके पश्चात किसी कारणवश उनका में बदल जाता है। और भी आगे जॉब्स ना करके अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू करना चाहते हैं । अगर वह चिकित्सा क्षेत्र में ही अपना कैरियर आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उनके लिए बहुत सारे विकल्प खुले होते हैं।

जीएनएम कोर्स करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कोर्स किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उनमें से कुछ मुख्य कोर्सों के नाम नीचे दिए गए हैं।


Course after GNM Nurshing

  • बीएससी नर्सिंग ( B.Sc Nursing)
  • पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग ( Post Basic B.Sc Nursing)
  • एमबीबीएस ( MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ( BDS)
  • ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन ( OTT)
  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन ( BMLT / DMLT / CMLT)
  • बीपीटी ( BPT)

यह सिर्फ एक उदाहरण मात्र थे। इनके अलावा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित कोई भी स्नातक डिग्री का कोर्स किया जा सकता है।

लेकिन अगर विद्यार्थी का मन चिकित्सा में कोई डिग्री करने का नहीं है। वह अपना कैरियर चिकित्सा को छोड़कर किसी और क्षेत्र में बनाना चाहता है, तो उसके लिए विद्यार्थी कोई भी बैचलर डिग्री कर सकता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इसलिए इस कोर्स के पश्चात कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री नहीं की जा सकती है। पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री करने के लिए अंडर ग्रेजुएशन डिग्री का होना अनिवार्य होता है। और यह डिग्री अंडर ग्रेजुएशन डिग्री के कैटेगरी में नहीं आती है। इसलिए इस कोर्स के बाद पहले ग्रेजुएशन डिग्री करनी अनिवार्य होती है। फिर आप पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते हैं।

आपने इस आर्टिकल में अभी तक GNM Nursing की हर जानकारी को प्राप्त किया। जैसे जीएनएम कोर्स की फीस, gnm nursing salary, GNM Full Form, आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

इस कोर्स में अच्छा कैरियर बनाने के लिए, अच्छा वेतन प्राप्त करने के लिए, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस डिप्लोमा को किसी नामी कॉलेज से करना आवश्यक होता है। इसलिए जीएनएम कोर्स के लिए टॉप कॉलेज के बारे में इस आर्टिकल के अंतिम पड़ाव में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।

GNM Nurshing Top College in India | जीएनएम नर्सिंग के टॉप कॉलेज

इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले विद्यार्थी को यह सुनिश्चित करना आवश्यक होता है, कि उसने जिस कॉलेज को इस कोर्स के लिए चुना है । उसकी गुडविल कैसी है। क्या वह कॉलेज जीएनएम नर्सिंग टॉप कॉलेजों की सूची में आता है।

जैसा कि आप जानते हैं, चिकित्सा से संबंधित कोई भी कोर्स को एक रेपुटेड कॉलेज से करना आवश्यक होता है। क्योंकि साधारण कॉलेज से चिकित्सा संबंधी कोई भी कोर्स करने से साधारण या अधूरा ज्ञान प्राप्त होता है। जो हॉस्पिटल में कार्य करते समय मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है।

इसलिए GNM Nursing को जॉब पर हायर करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है, कि उसने यह डिप्लोमा किस प्रकार के कॉलेज से प्राप्त किया है।

इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी के लिए इस कोर्स को किसी नामी कॉलेज से ही करना चाहिए। वैसे तो भारत में विभिन्न प्रकार के टॉप कॉलेज हैं, जहां पर जीएनएम नर्सिंग की उत्तम शिक्षा प्रदान की जाती है।  उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ टॉप कॉलेजों के नाम दे रहे हैं। जिससे विद्यार्थी टॉप कॉलेजों के बारे में कुछ आईडिया लगा सकते हैं।

GNM Top College List

  • A P S College of Nursing, Jalandhar
  • Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
  • Maharaja Agrasen Medical College, Agroha
  • Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai
  • SCB Medical College, Cuttack
  • Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna
  • Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata
  • A. Shama Rao Nursing School, Mangalore
  • Aartissan Academy of Animation & Multimedia
  • Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada
  • Bharati Vidyapeeth, Pune
  • Singhania University, Jhunjhunu
  • Acharya’s NR School of Nursing, Bangalore
  • AECS Maaruti School of Nursing, Bangalore
  • Jamia Hamdard, New Delhi
  • St John’s National Academy of Health Sciences, Bangalore
  • Sharda University, Greater Noida
  • Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki

यह कुछ कॉलेजों की लिस्ट थी, जिनमें जीएनएम नर्सिंग कोर्स को किया जा सकता है। अगर विद्यार्थी इन दिए गए कॉलेजों में से इस डिप्लोमा कोर्स को करते हैं, तो उनको चिकित्सा के क्षेत्र में आगे जॉब्स के अच्छे अवसर मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

हमारे द्वारा दिए गए यह कॉलेज सिर्फ एक उदाहरण मात्र है। इनके अलावा भी और बहुत सारे कॉलेज हैं। जिन्हें जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए टॉप कॉलेज में गिना जाता है।

जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी GNM Course Details in Hindi में आपने जीएनएम नर्सिंग से संबंधित हर प्रकार की जानकारी जैसे GNM Full Form, जीएनएम कोर्स क्या है, जीएनएम कोर्स की फीस, gnm salary, जीएनएम का सिलेबस इत्यादि प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। किस आर्टिकल के माध्यम से हमने विद्यार्थी के लिए जीएनएम कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है।

उम्मीद करते हैं कि विद्यार्थी या पाठक जिस प्रश्न के साथ हमारे इस आर्टिकल पर आए थे। उनको हमारे इस आर्टिकल से संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ होगा। फिर भी अगर कोई ऐसा प्रश्न है, जिसका उत्तर हम इस आर्टिकल में देने में असमर्थ रहे हैं। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे तक पहुंचाने का कष्ट करें। हमारी टीम की कोशिश होगी कि हम जल्द से जल्द उस प्रश्न का संतोषजनक उत्तर आप तक पहुंचाएं।

जीएनएम कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं। जो इस कोर्स में रुचि रखता है और उसे हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारियां की जरूरत है। तो हमारे इस आर्टिकल को किसी भी तरह से उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।

आर्टिकल के अंत में जीएनएम नर्सिंग कोर्स से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तरों की सूची FAQ के रूप में नीचे दी गई है। जो भी विद्यार्थी इस कोर्स में रुचि रखता है। उसके लिए हमारी यह प्रश्न उत्तरों की सूची फायदेमंद हो सकती है।       

FAQ

क्या जीएनएम कोर्स ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है?

जी नहीं ! जीएनएम नर्सिंग कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। हालांकि इसकी अवधि 3 वर्ष की होती है। और उसके पश्चात 6 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग होती है।

क्या जीएनएम कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं?

जी नहीं! इस कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स नहीं किया जा सकता है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक होता है। जबकि जीएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

औसत के अनुसार जीएनएम नर्सिंग कोर्स की फीस ₹30000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक हो सकती है| इस कोर्स की फीस अन्य चिकित्सा के कोर्सों के मुकाबले बहुत कम होती है|

क्या जीएनएम नर्सिंग को पुरुष भी कर सकते हैं?

जी हां जीएनएम नर्सिंग कोर्स को पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं जबकि एएनएम कोर्स को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है

GNM कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

GNM कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया आमतौर पर ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीके से की जा सकती है। आपको संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी होगी।

GNM कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

GNM कोर्स के लिए आवेदक को 10+2 (साइंस स्ट्रीम) में कम से कम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए।

GNM कोर्स के लिए छात्रवृत्ति की संभावना होती है क्या?

हां, कुछ संस्थान छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान कर सकते हैं।

GNM कोर्स के दौरान अध्ययन की प्रक्रिया क्या होती है?

GNM कोर्स के दौरान छात्रों को विभिन्न प्रकार की नर्सिंग सम्बंधित पाठ्यक्रमों, प्रैक्टिकल प्रशिक्षण, और अस्पताल में काम करके अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

GNM कोर्स क्यों करें?

GNM कोर्स करने से आप स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपने करियर के अवसरों को बढ़ा सकते हैं, और आपको विभिन्न प्रकार की देखभाल की प्रशिक्षा मिलेगी।

GNM कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

GNM कोर्स के सिलेबस में आमतौर पर नर्सिंग के मूल सिद्धांत, रोगनिदान, दवाओं की ज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य, और मातृत्व देखभाल की विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाता है।

भारत में GNM कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?

भारत में GNM कोर्स के लिए कई प्रसिद्ध कॉलेज हैं, जैसे कि अइम्स, आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), लोया नर्मदा मेडिकल कॉलेज, एटी मेडिकल कॉलेज, आदि।

GNM कोर्स के बाद कौन-कौन सी नौकरियाँ मिल सकती हैं?

GNM कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, लीगल नर्स कंसलटेंट, फॉरेंसिक नर्सिंग, और अन्य रोज़गार क्षेत्रों में रोज़गार की संभावनाएँ होती हैं।

GNM कोर्स के लिए एडमिशन कैसे मिलता है?

GNM कोर्स में एडमिशन आमतौर पर मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है।

GNM कोर्स का कितना खर्च आता है?

GNM कोर्स की फीस आमतौर पर 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है, लेकिन यह विभिन्न संस्थानों पर भिन्न हो सकता है।

GNM कोर्स के बाद क्या करियर विकल्प होते हैं?

GNM कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को विभिन्न रोज़गार क्षेत्रों में नौकरी के माध्यम से कई विकल्प मिलते हैं, जैसे कि अस्पताल, नर्सिंग होम, यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट क्लिनिक्स, और NGOs में।

GNM कोर्स के लिए कौन-कौन सी स्किल्स आवश्यक होती हैं?

GNM कोर्स में सफलता पाने के लिए आवश्यक स्किल्स में आपको कम्युनिकेशन, संवादना, सहनशीलता, टीम में काम करने की क्षमता, और मानव संवेदनशीलता शामिल होनी चाहिए।

GNM कोर्स के बाद क्या विदेश में पढ़ाई का विकल्प होता है?

हां, कुछ छात्र भारत के बाहर भी GNM कोर्स करने का विकल्प चुनते हैं, लेकिन उन्हें अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी चाहिए।

GNM कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा होती है क्या?

जी हां, कुछ संस्थानों में GNM कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।


3 thoughts on “GNM Course Details in Hindi [Updated] | जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है, कैसे करें”

    • नर्सिंग के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय का होना अनिवार्य है
      जबकि एग्रीकल्चर के लिए गणित विषय का होना अनिवार्य होता है अगर आपके पास 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय था तो आप जीएनएम नर्सिंग कर सकते हैं अन्यथा नहीं

      Reply
  1. J S NURSING COLLEGE TIKAMGARH MADHYA PRADESH

    DIRECT GNM ADMISSION

    प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जवेगा

    Contact No- +91 9755783007 , 9111505439

    Reply

Leave a Comment