MCA Course Details in Hindi [2022] | एमसीए क्या है, संपूर्ण जानकारी

MCA Course Details in Hindi, एमसीए का फुल फॉर्म, After MCA which Course is best, MCA kya hai, MCA ka Full Form kya hai,

कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण मनुष्य का कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक होता जा रहा है। कंप्यूटर संचालन संबंधित बेसिक शिक्षा के लिए स्कूल स्तर पर और अन्य छोटी-मोटी डिप्लोमा डिग्री उपलब्ध है।

लेकिन कंप्यूटर में महारत हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के द्वारा कई प्रकार के उच्च स्तरीय कोर्स कराए जाते हैं ।

इन कोर्सों में स्नातक डिग्री से लेकर डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिग्रियां शामिल है। इनमें से एक स्नातकोत्तर डिग्री का नाम एमसीए कोर्स है।

एमसीए कोर्स 1 मास्टर डिग्री कोर्स है। जिसमें कंप्यूटर से संबंधित उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जाती है। इस कोर्स को स्नातक डिग्री के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक होती है।

आज का हमारा यह आर्टिकल MCA Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस आर्टिकल में एमसी कोर्स इंफॉर्मेशन से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

जो भी विद्यार्थी स्नातक डिग्री के पश्चात इस एमसीए कोर्स में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना आवश्यक है। जो निम्न है।

  • एमसीए क्या है
  • एमसीए का फुल फॉर्म क्या है
  • एमसीए करने की योग्यता क्या है
  • एमसीए कितने साल का होता है (MCA Course Duration)
  • MCA Course की फीस कितनी है
  • MCA Course कितने प्रकार का है
  • एमसीए सिलेबस क्या है
  • एमसीए सैलेरी क्या होती है
  • MCA Course के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है।

विद्यार्थियों को हमारे इस आर्टिकल को समझने में परेशानी ना हो। इसलिए इस आर्टिकल में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है।

MCA Course Details in Hindi
MCA Course Details

उससे संबंधित जानकारी में एमसीए क्या होता है यह जानने से पहले एमसीए का फुल फॉर्म जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले MCA Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

MCA Full Form in Hindi | एमसीए का फुल फॉर्म क्या है

एमसीए का फुल फॉर्म Master of Computer Application है। इस फुल फॉर्म को हिंदी में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन उच्चारित किया जाता है। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन अंग्रेजी भाषा के शब्द है।

MCA Full Form in Hindi: हिंदी में एमसीए का फुल फॉर्म कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातकोत्तर होता है। जिसका मतलब कंप्यूटर की शिक्षा में मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है।

एमसीए का फुल फॉर्म के बाद एमसीए क्या है इससे संबंधित जानकारी आर्टिकल में आगे दी गई है।

What is MCA Course Details in Hindi | एमसीए क्या है

एमसीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स को स्नातक डिग्री हासिल करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक होती है।

इस कोर्स के माध्यम से  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट इत्यादि विषयों पर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

इस मास्टर डिग्री के द्वारा कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट, नेटवर्किंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर, प्रोग्रामर इत्यादि बनने के सपने को पूरा किया जा सकता है।

MCA Course आईटी इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होता है। इस कोर्स के माध्यम से मल्टीनैशनल कंपनीज के आईटी विभाग में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

वेतन के हिसाब से भी मास्टर डिग्री के रूप में यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग में कंप्यूटर के कुशल व्यक्तियों की कमी के कारण अच्छी सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी देखें

एमसीए कोर्स की जानकारी में अभी आपने एमसीए क्या होता है इसके बारे में जाना है। अब आगे एमसीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई है।

MCA Course Eligibility | एमसीए कौन कर सकता है

एमसीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की कंप्यूटर में रुचि के साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C++, JAVA, PHP, पाइथन में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इसके अलावा भी प्रवेश से संबंधित कुछ नियम और शर्तें होती हैं। उन सभी नियम और शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से स्नातक डिग्री का होना आवश्यक है।
  • स्नातक डिग्री के रूप में बीसीए, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस या बीएससी इन आईटी इस कोर्स के लिए फायदेमंद होती हैं।
  • स्नातक डिग्री में विद्यार्थी के कम से कम 60% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा कम भी होती है।
  • कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातक डिग्री के दौरान गणित विषय का होना अनिवार्य होता है।
  • इन प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातक डिग्री के रूप में सिर्फ बीसीए और कंप्यूटर से संबंधित बीएससी ही अनिवार्य होती है।
  • अन्य कॉलेजों में इन डिग्रियों के अलावा किसी अन्य विषय से स्नातक डिग्री करने पर भी एमसीए कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।
  • प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
  • अन्य कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ बिना प्रवेश परीक्षा लिए स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।


ऊपर बताए गए इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे एमसीए कोर्स की इस मास्टर डिग्री में प्रवेश मिल जाता है।

MCA Course Entrance Exam | एमसीए कोर्स की प्रवेश परीक्षा

अभी आपने ऊपर जाना कि कुछ कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षाएं हुई आयोजित करते हैं। उन परीक्षा में पास होने पर कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।

भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और कॉलेज स्तर पर आयोजित की जाती है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए एमसीए कोर्स की मास्टर डिग्री में प्रवेश हेतु भारत के कॉलेजों के द्वारा लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में से कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।

  • NIMCET
  • OJEE
  • All India MCA Common Entrance Test (AIMCET)
  • HPCET
  • Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Exam(BHU PET MCA)
  • IPU CET
  • Joint Entrance for Masters of Computer Applications (JECA)

ऊपर दिए गए MCA Course की प्रवेश परीक्षा के नाम सिर्फ उदाहरण मात्र थे। इनके अलावा भी और बहुत सारी परीक्षाएं कॉलेज स्तर पर आयोजित की जाती हैं। जिनके द्वारा कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

MCA Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानना आवश्यक है कि आखिर एमसीए कितने साल का कोर्स है। आइए MCA Course Duration से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

MCA Course Duration in Hindi | एमसीए कितने साल का कोर्स है

MCA Course की अवधि की बात करें तो इस कोर्स को 2 वर्ष में भी पूरा किया जा सकता है। जबकि कुछ स्थितियों में इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष लगते हैं।

जो विद्यार्थी बीसीए के बाद इस कोर्स को ज्वाइन करते हैं। वह इस कोर्स को 2 वर्ष में कर सकते हैं। और जो अन्य स्नातक डिग्रियों के माध्यम से इस कोर्स में इनरोल होते हैं। उन्हें 3 वर्ष का समय लगता है।

हालांकि दिसंबर 2019 में हुई यूसीजी (UCG) की 545वी में मीटिंग में  सभी प्रकार के एमसीए कोर्स को 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का कोर्स बनाने का फैसला किया गया है।

इस तरह से किसी भी प्रकार की स्नातक डिग्री के बाद एमसीए कोर्स को 2 वर्षों में किया जा सकता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कई प्रतिष्ठित कॉलेजों के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी कुछ समय लगता है।

2 वर्षीय पाठ्यक्रम तथा प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले 2 से 4 माह के समय को मिलाकर एमसीए कोर्स को 2 वर्ष से लेकर 2.5 वर्ष तक पूरा किया जा सकता है।

लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं, जो अभी भी इस कोर्स को 3 वर्षों के पाठ्यक्रम के द्वारा ही पूर्ण करवाते हैं। ऐसी स्थिति में इस कोर्स को 3 वर्ष से लेकर 3.5 वर्ष तक पूरा किया जा सकता है।

अभी आपने एमसीए कोर्स की जानकारी में विस्तार पूर्वक MCA Course Duration से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

अब आगे इस MCA Course पर आने वाले खर्च यानी एमसीए कोर्स फीस से संबंधित जानकारी दी गई है।

MCA Course Fees Details in Hindi | एमसीए की फीस कितनी है

एमसीए कोर्स फीस कॉलेज के द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रम, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाओं के ऊपर निर्भर करती है।

जैसा कि आपने अभी ऊपर जाना इस कोर्स के पाठ्यक्रम 2 वर्ष एवं 3 वर्ष की होते हैं। पाठ्यक्रम की अवधि में अंतर होने के कारण भी MCA Course Fees में अंतर होता है।

भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज अलग-अलग प्रकार से इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। उन सभी कॉलेजों में एमसीए कोर्स फीस भी अलग-अलग होती है।

यही कारण है कि MCA Course Fees का कोई एक स्पीक आंकड़ा बता पाना आसान नहीं है। लेकिन सभी कॉलेजों को मिलाकर औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

सीए कोर्स फीस लगभग  ₹20000 से लेकर ₹250000 तक होती है। एक औसतन आंकड़ा है। कुछ प्राइवेट कॉलेज में यह फीस इससे अधिक भी हो सकती है। जबकि कुछ सरकारी कॉलेजों में यह फीस ₹20000 से भी कम हो सकती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे सरकारी यूनिवर्सिटी तथा प्राइवेट यूनिवर्सिटी के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली एमसीए कोर्स फीस का विवरण उदाहरण के तौर पर दिया गया है।

MCA Course Fees in Government College

JNU Delhi – Jawaharlal Nehru University₹ 3,955
JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 17,000
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University₹ 72,000
University of Hyderabad, Hyderabad₹ 94,920
GGSIPU Delhi – Guru Gobind Singh Indraprastha University₹ 192,000
NIT Trichy – National Institute of Technology Tiruchirappalli₹ 266,050

MCA Course Fees in Private College

Chandigarh University, Chandigarh₹ 220,000
Christ University, Bangalore₹ 275,000
VIT Vellore – Vellore Institute of Technology₹ 274,000
Jamia Hamdard, New Delhi₹ 350,000
LPU Jalandhar – Lovely Professional University₹ 224,000
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology₹ 200,000

ऊपर दिए गए एमसीए की फीस के आंकड़े सिर्फ उदाहरण के लिए हैं। हमारे द्वारा दिए गए इन आंकड़ों और कॉलेज जो कि वर्तमान फीस में कुछ अंतर भी हो सकता है।

विद्यार्थियों से अनुरोध है, कि फीस से संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी प्राप्त करें।

अभी आपने MCA Course information in Hindi में फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे एमसीए सिलेबस से पहले एमसीए कितने प्रकार का होता है इसकी जानकारी दी गई है।

MCA Course Specializations | एमसीए कितने प्रकार का है

एमसीए कोर्स कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित होता है। कंप्यूटर शिक्षा में विभिन्न प्रकार के क्षेत्र होते हैं। इन सभी क्षेत्रों में एमसीए कोर्स को किया जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख विषय विशेषज्ञता का नाम दिए गए हैं। जिनमें एमसीए कोर्स को किया जा सकता है।

MCA Course Specialization list

  • Software Development
  • Networking
  • Systems Management
  • Troubleshooting
  • Internet working
  • Hardware Technology
  • Application Software
  • Management Information Systems (MIS)
  • Systems Development
  • Systems Engineering

इनके अलावा भी और क्षेत्र होते हैं। जिनमें एमसीए कोर्स को किया जा सकता है।

आर्टिकल में आगे एमसीए पाठ्यक्रम का विवरण दिया गया है।

MCA Syllabus in Hindi | एमसीए सिलेबस क्या है

एमसीए का सिलेबस पूरी तरह से कंप्यूटर शिक्षा पर आधारित होता है। जिसमें विभिन्न प्रकार के विषयों में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से लेकर वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं, इस कोर्स के पाठ्यक्रम को कुछ कॉलेज 2 वर्ष में पूरा करते हैं। जबकि कुछ कॉलेज इसके लिए 3 वर्ष का समय लेते हैं। इसलिए इन दो प्रकार के कॉलेजों में पाठ्यक्रम भी अलग अलग होता है।

दोनों ही प्रकार के पाठ्यक्रम में ऊपर बताए गए विषयों के आधार पर ही विषय बनाए जाते हैं।

उदाहरण के लिए नीचे 3 वर्षीय एमसीए पाठ्यक्रम का विवरण दिया गया है।

MCA Syllabus For First Year

Operating Systemsऑपरेटिंग सिस्टम
Fundamentals of ITआईटी की बुनियादी बातें
Programming in Cसी में प्रोग्रामिंग
Software Engineeringसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
Object Oriented Programming in C++C++ में ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
Computer Organizationकंप्यूटर संगठन
Database Management Systemsडेटाबेस प्रबंधन तंत्र
Data and File Structuresडेटा और फ़ाइल संरचनाएं
Discrete Mathematicsकंप्यूटरीकृत गणित

MCA Syllabus For Second Year

Theory of Computationगणना का सिद्धांत
Computer Networksकंप्यूटर नेटवर्क
Computer Graphicsकंप्यूटर चित्रलेख
Data Warehousing and Data Miningडेटा वेयरहाउसिंग और डेटा माइनिंग
Object Oriented Analysis and Designवस्तु उन्मुख विश्लेषण और डिजाइन
Data Communications and Networking डेटा संचार और नेटवर्किंग
Web Technologiesवेब टेक्नोलॉजीज
Java Programmingजावा प्रोग्रामिंग
Design and Analysis of Algorithmsएल्गोरिदम का डिजाइन और विश्लेषण

MCA Syllabus For Third Year

Enterprise Computing with Javaजावा के साथ एंटरप्राइज कंप्यूटिंग
Linux Programmingलिनक्स प्रोग्रामिंग
Software Testingसॉफ़्टवेयर परीक्षण
Electives Subjectऐच्छिक विषय
6-month Internship 6 महीने की इंटर्नशिप

ऊपर बताया गया एमसीए पाठ्यक्रम का विवरण 3 वर्षों के आधार पर है। जिन कॉलेजों में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम होता है। उनमें ज्यादातर यही विषय पढ़ाए जाते हैं।

जिन कॉलेजों में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम होता है। वहां पर इन्हीं विषयों को 2 वर्षों में विभाजित किया जाता है।

हमारे इस आर्टिकल MCA Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात कैरियर विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।

Career option after MCA Course in Hindi | एमसीए के बाद क्या करें

MCA Course करने के बाद अपना भविष्य संवारने के लिए अनेकों प्रकार के विकल्प होते हैं। जिन में से किसी एक का चयन कर अपना भविष्य संवारा जा सकता है।

उसके बाद कंप्यूटर जगत में और ऊंची बुलंदियां हासिल करने के लिए अग्रिम पढ़ाई भी की जा सकती है। जिसका विवरण आगे दिया गया है।

इस कोर्स के पश्चात रोजगार के रूप में मल्टीनेशनल कंपनियों के आईटी विभाग में उच्च पदों पर नौकरियां प्राप्त की जा सकती है।

इस कोर्स के बाद स्वयं का व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। जिसमें कंप्यूटर कोचिंग सेंटर जैसे व्यवसाय के माध्यम से अच्छी आय अर्जित की जा सकती है।

कैरियर विकल्प के रूप में कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं और after MCA which Course is best इसकी जानकारी आगे दी गई है।

After MCA Which Course is Best | एमसीए के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है

अगर आप एमसीए के बाद आगे कोई कोर्स करना चाहते हैं। तो भारत में एमसीए के पश्चात हायर एजुकेशन के रूप में अनेकों कोर्स हैं। जिन्हें आप कर सकते हैं।

लेकिन अगर बेस्ट कोर्स की बात करें, तो वह आपकी इच्छा के अनुसार होगा। आपका कंप्यूटर के जिस क्षेत्र में इंटरेस्ट है। उसी क्षेत्र में और कोर्स करना उचित रहेगा।

आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनना चाहते हैं। तो किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा। जैसे आपने जावा का चुनाव किया तो इसमें आप ओसीजेपी (Oracle Certified Java Programmer) सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद ओसीडब्ल्यूसीडी (Oracle Certified Web Component Developer) सर्टिफिकेट कोर्स को भी कर सकते हैं। आजकल जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ इन दो सर्टिफिकेट कोर्स की वैल्यू सबसे अधिक है ।

अगर आप शिक्षण कार्य में इंटरेस्ट रखते हैं। तो कंप्यूटर लेक्चरर बनने हेतु एमसीए करने के बाद NET  की तैयारी कर सकते हैं।

इनके अलावा प्रबंधन के कौशल को निखारने के लिए एमबीए कोर्स का चुनाव किया जा सकता है। तथा कंप्यूटर में महारत हासिल करने के लिए पीएचडी जैसे कोर्स को किया जा सकता है।

एमसीए कोर्स इनफार्मेशन इन हिंदी में अब आगे जॉब्स से संबंधित जानकारी दी गई है।

Jobs after MCA Course in Hindi | एमसीए कोर्स के बाद नौकरियों की जानकारी

जो विद्यार्थी एमसीए कोर्स को रोजगार प्राप्त करने के मकसद से करते हैं। उनके लिए इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।

नौकरियों के रूप में सरकारी तथा प्राइवेट विभागों में उच्च पदों पर नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख नौकरियों के पदों के नाम दिए गए हैं। जो पद MCA Course के पूरा करने के बाद हासिल किया जा सकते है।

Jobs after MCA Course

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • वेब डिजाइनर
  • प्रोग्राम मैनेजर
  • डेटाबेस मैनेजर
  • टीम लीडर, आईटी
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • इंटरनेट स्कॉलर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • ट्रबलशूटर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट
  • सिस्टम विश्लेषक
  • सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक
  • इंटरनेट एक्सपर्ट

यह यह कुछ पदों के नाम उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं। जिन पदों को एमसीए कोर्स के बाद  हासिल किया जा सकता है।

ऊपर बताए गए पदों को किस प्रकार की कंपनियों तथा विभागों में प्राप्त किया जा सकता है, यह जानना भी आवश्यक है। उदाहरण के लिए उन कंपनियों तथा विभागों के कुछ नाम नीचे दिए गए हैं।

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनियां
  • सुरक्षा और निगरानी कंपनियां
  • नेटवर्किंग कंपनियां
  • डेटाबेस प्रबंधन कंपनियां
  • स्कूल और कॉलेज
  • सरकारी एजेंसियां
  • डिजाइन सपोर्ट और डेटा कम्युनिकेशंस कंपनियां
  • स्टॉक एक्सचेंज
  • बैंकिंग क्षेत्र
  • ई-कॉमर्स कंपनियां

अब सवाल आता है, कि इन कंपनियों में हासिल हुए पदों पर कितना वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

आर्टिकल में आगे MCA Salary से संबंधित जानकारी दी गई है।

MCA Salary in India | एमसीए की सैलरी कितनी होती है

MCA Course के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों की सैलरी पद की कार्यों पर निर्भर करती है।

एमसीए कोर्स के बाद विभिन्न प्रकार की कंपनियों में अनेकों प्रकार के पदों को हासिल किया जा सकता है। इन पदों के कार्य भी अलग-अलग होते हैं।

अलग-अलग कार्य होने के कारण इन सब की सैलरी भी अलग-अलग होती है। इसलिए इसके लिए कोई स्टिक आंकड़ा बताना आसान नहीं है।

फिर भी जानकारी के लिए इन पदों से प्राप्त होने वाले वेतन का औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

MCA Salary के रूप में शुरुआत में लगभग ₹25000 से लेकर ₹50000 तक प्रति महीना वेतन प्राप्त किया जा सकता है। जबकि कुछ पद ऐसे होते हैं, जिसमें शुरुआत में ही ₹50000 से अधिक वेतन प्राप्त होता है।

कंपनियों में कार्य करते हुए कुछ वर्षों का अनुभव हो जाने पर यही सैलरी ₹40000 प्रति महीना से लेकर ₹100000 प्रति महीना भी प्राप्त की जा सकती है। वही कुछ पद ऐसे भी होते हैं, जिनमें प्रति महीना सैलरी ₹100000 से भी अधिक होती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एमसीए कोर्स का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

Top College for MCA Course in India | एमसीए के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

भारत में अनेकों ऐसे कॉलेज शिक्षण संस्थान और यूनिवर्सिटी हैं, जो MCA Course की सुविधा प्रदान करते हैं।

कंप्यूटर से संबंधित उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए एमसीए कोर्स को किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से करना आवश्यक है।

भारत में अनेकों ऐसे कॉलेज है, जो इस कोर्स के लिए प्रचलित हैं। उनमें से कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

Top College For MCA Course

  • IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
  • Aliah University, Kolkata
  • JNU Delhi – Jawaharlal Nehru University
  • Government College, Sector 9 Gurgaon
  • UNIPUNE (Pune University) – Savitribai Phule Pune University
  • VIT Vellore – Vellore Institute of Technology
  • Nizam College, Hyderabad
  • Christ University, Bangalore
  • Jain University, Bangalore
  • Presidency College, Chennai
  • Marian College, Kuttikkanam
  • MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda

हमारा यह आर्टिकल एमसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जिसमें आपने एमसीए का फुल फॉर्म, एमसीए क्या होता है, एमसीए सिलेबस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

MCA Course Details पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। अगर आपका कोई ऐसा प्रश्न है, जिसका उत्तर इस आर्टिकल के द्वारा आपको प्राप्त नहीं हुआ है। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

आपके इस प्रश्न का सही उत्तर जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिसे हमारे द्वारा दी गई एमसीए कोर्स की जानकारी की जरूरत है। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

1 thought on “MCA Course Details in Hindi [2022] | एमसीए क्या है, संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment