M.Ed Course Details in Hindi [2022] | एम एड क्या है, संपूर्ण जानकारी

M.Ed Course Details in Hindi, M.Ed ka Full Form, Master of Education, एम एड क्या है, M.Ed करने के फायदे,

शिक्षा के स्तर में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। शिक्षा नई नई तकनीक के माध्यम से रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस कारण शिक्षकों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।

आजकल विद्यार्थियों में शिक्षक बनने की रुचि अधिक होने का मुख्य कारण शिक्षक के रूप में सुरक्षित भविष्य है। हर विद्यार्थी अपने सुरक्षित भविष्य की कामना करता है।

शिक्षक बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक होती है। जिसमें प्राथमिक शिक्षक से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षक तक विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं। उनमें से एक कोर्स का नाम M.Ed कोर्स है।

M.Ed कोर्स 1 मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक बनने हेतु उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स को B.Ed कोर्स करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

हमारा यह आर्टिकल M.Ed Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इसमें एम एड कोर्स की जानकारी से संबंधित हर बिंदु पर चर्चा की गई है।

जो भी विद्यार्थी B.Ed कोर्स करने के पश्चात M.Ed कोर्स में रुचि रखते हैं। उनके लिए इसको और से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि नीचे दी गई हैं।

  • M.Ed क्या है
  • एम एड का फुल फॉर्म क्या है
  • M.Ed कितने साल का कोर्स है
  • M.Ed कोर्स फीस कितनी है
  • M.Ed सिलेबस क्या है
  • MEd की सैलरी क्या होती है
  • M.Ed करने के फायदे क्या है
  • M Ed के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं
  • M.Ed के द्वारा टीचर कैसे बने

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तार पूर्वक वर्णित किया गया है।

M.Ed कोर्स की जानकारी से संबंधित इस आर्टिकल में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है। ऐसा करने का मुख्य कारण यह है कि हमारे पाठकों को M.Ed कोर्स कि किसी भी जानकारी को समझने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

M.Ed Course Details in Hindi
M.Ed Course Details

अब M.Ed कोर्स की संपूर्ण जानकारी में M.Ed क्या है इसके बारे में जानने से पहले M.Ed ka Full Form जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले एम एड फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

M.Ed Full Form in Hindi | M.Ed का फुल फॉर्म क्या है

एम एड का फुल फॉर्म Master of Education होता है। इस फुल फॉर्म को हिंदी में मास्टर ऑफ एजुकेशन उच्चारित किया जाता है। Master of Education में प्रयोग हुए शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द है।

M.Ed Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में M.Ed ka Full Form शिक्षा में स्नातकोत्तर होता है। जिसका मतलब शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर डिग्री होता है। जिसे शिक्षा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहा जाता है।

M.Ed फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे M.Ed क्या है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

What is M.Ed Course Details in Hindi | M.Ed क्या है

M.Ed कोर्स 1 मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक बनने हेतु शिक्षा के कौशल को सीखा जा सकता है। यह कोर्स B.Ed करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है।

इस कोर्स के माध्यम से नई नई शैक्षणिक तकनीक को सीखा जा सकता है। यह कोर्स शैक्षणिक कौशल को निखारने के लिए बेहतरीन कोर्स है।

इस कोर्स के माध्यम से B.Ed कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाले कॉलेजों में अध्यापक बना जा सकता है। B.ed कॉलेजों में शिक्षण कार्य हेतु M.Ed कोर्स की डिग्री आवश्यक होती है।

शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों को हासिल करने के लिए M.Ed कोर्स की डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है। तथा कई ऐसे सरकारी और प्राइवेट पद भी होते हैं, जिनमें योग्यता के तौर पर एम एड कोर्स की डिग्री आवश्यक होती हैं।

वेतन की बात करें तो सरकारी नौकरी में पद प्राप्त होने पर मोटी रकम सैलरी के रूप में प्राप्त की जा सकती है। वहीं कई प्राइवेट पर भी ऐसे होते हैं, जो अच्छी सैलरी के स्तोत्र होते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना कर भविष्य को सुरक्षित करने में रुचि रखने वाले के लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है।

इस आर्टिकल M.Ed Course Details in Hindi में अभी आपने M.Ed कोर्स क्या है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इसको में प्रवेश लेने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

Eligibility for M.Ed Course Details in Hindi | M.Ed कोर्स कौन कर सकता है

M.Ed कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इसे करने के लिए योग्यता के रूप में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन डिग्री के रूप में भी इसे किसी भी डिग्री के आधार पर नहीं किया जा सकता है। इसे करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कोर्स करना आवश्यक है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो नियम और शर्तें होती हैं। उन सभी नियम और शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से B.Ed कोर्स का उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी के B.Ed कोर्स में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं। कुछ कॉलेजों में यह सीमा 45% भी हो सकती है।
  • कई प्रतिष्ठित कॉलेज इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। उस प्रवेश परीक्षा को पास करने के पश्चात ही इस कोर्स में प्रवेश मिलता है।
  • अन्य कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश के लिए B.Ed में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं। उस मेरिट लिस्ट के आधार पर इस कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

ऊपर दिए गए इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा कर लेता है। उसे इस Master of Education में प्रवेश मिल जाता है।

M.Ed Course Entrance Exam | M.Ed कोर्स की प्रवेश परीक्षा

M.Ed कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ज्यादातर सरकारी कॉलेज प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।

प्रवेश परीक्षा का मुख्य मकसद विद्यार्थी की इस कोर्स के लिए जरूरी नैतिक ज्ञान और कौशल को जांच ना होता है। जो भी विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं। वे इस कोर्स की शिक्षा ग्रहण करने के लिए पात्र माने जाते हैं।

भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए गए हैं।

M.Ed Course Entrance Exam

  • Delhi University M Ed Entrance Examination
  • Punjab University M.Ed Entrance Exam
  • Maharshi Dayanand University Rohtak M Ed Entrance Examination
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University M Ed Entrance Examination
  • Chaudhary Charan Singh University, Meerut M.Ed Entrance Test
  • Maharshi Dayanand University M Ed Entrance Examination
  • Kerala University M.Ed Entrance Exam
  • Calicut University M.Ed Entrance Exam
  • Aligarh Muslim University M.Ed Entrance Exam
  • Dr. Ambedkar Open University M.Ed Entrance Exam
  • Banaras Hindu University M Ed Entrance Examination
  • Kurukshetra University M.Ed Entrance Exam
  • M. J. P. Rohilkhand University Entrance Exam
  • University Of Patna M.Ed Entrance Exam

ऊपर दिए गए प्रवेश परीक्षाओं के नाम हैं। इन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संबंधित कॉलेज में M.Ed कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। इनके अलावा भी कई कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

M.Ed कोर्स की संपूर्ण जानकारी में अभी आपने योग्यता और प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त की। आर्टिकल में आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानकारी दी गई है।

M.Ed Course Duration in Hindi | M.Ed कितने साल का कोर्स है

Master of Education कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम को 2 वर्षों में 6 महीने के समेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा भी आयोजित की जाती है।

शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विद्यार्थी इस कोर्स का चयन करने से पहले कोर्स में लगने वाले समय के बारे में अवश्य जानना चाहते हैं। कि एम एड कितने साल का कोर्स है।

उसे तो M.Ed कोर्स को B.Ed करने के पश्चात सिर्फ 2 वर्षों में किया जा सकता है। लेकिन कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है।

उस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए उसकी तैयारी करनी में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग जाता है। इस प्रकार यह समय उन 2 वर्षों से अतिरिक्त होता है।

प्रवेश परीक्षा और पाठ्यक्रम के समय को मिलाया जाए, तो हम ऐसा कह सकते हैं कि इस कोर्स को 2 वर्ष से लेकर 2.5 वर्ष के अंदर किया जा सकता है।

समय की बचत करने के लिए इस कोर्स को ऐसे कॉलेज से किया जा सकता है। जहां पर B.Ed कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

लेकिन जो विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में प्रतिष्ठित कॉलेज से ही इस कोर्स को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करना चाहते हैं। वह B.Ed कोर्स के दौरान प्रवेश परीक्षा की तैयारी करके समय की बचत कर सकते हैं।

M.Ed कोर्स ड्यूरेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स पर आने वाले खर्च के बारे में यानी M.Ed कोर्स फीस के बारे में जानकारी दी गई हैं।

M.Ed Course Fees in Hindi | एम एड की फीस कितनी होती है

M.Ed कोर्स फीस कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है। यह फीस कॉलेज की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित की जाती है।

भारत में ऐसे विभिन्न प्रकार के कॉलेज हैं, जो इस कोर्स की सुविधा अपने स्तर पर तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रदान करते हैं। इसी वजह से उनके द्वारा ली जाने वाली M.Ed कोर्स फीस भी एक-दूसरे से अलग अलग होती है।

फीस के आंकड़े अलग अलग होने के कारण M.Ed कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है।

लेकिन Master of Education कोर्स की फीस का सभी कॉलेजों द्वारा ली जाने वाली फीस के आधार पर औसत निकाल कर अनुमान लगाया जा सकता है।

M.Ed कोर्स फीस लगभग ₹15000 से लेकर ₹120000 तक हो सकती है। कुछ सरकारी कॉलेजों में फीस ₹15000 से भी कम होती है। जबकि वही कुछ कॉलेज में यह फीस ₹200000 के आसपास होती है।

फिर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली एम एड की फीस का विवरण दिया गया है।

MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda₹ 10,000
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology₹ 120,000
JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 14,800
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University₹ 40,000
Visva Bharati University – Visva-Bharati₹ 22,220
Gujarat University, Ahmedabad₹ 11,560
Annamalai University, Annamalai Nagar₹ 89,710
Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon₹ 200,000
Integral University, Lucknow₹ 120,000
LPU Jalandhar – Lovely Professional University₹ 120,000

ऊपर दिए गए इस M.Ed की फीस के विवरण और कॉलेज की वर्तमान इसमें कुछ अंतर आ सकता है। इसलिए विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित तथा सही जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट या स्वयं कॉलेज विजिट करके अवश्य प्राप्त करें।
M.Ed कोर्स इनफार्मेशन में अब आगे एम एड पाठ्यक्रम का विवरण से संबंधित जानकारी दी गई है। आइए एम एड सिलेबस से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

M.Ed Syllabus in Hindi | M.Ed सिलेबस क्या होता है

M.Ed. Syllabus For Semester– 1

  • शिक्षा के समाजशास्त्रीय आधार- I
  • शिक्षा की दार्शनिक नींव- I
  • शिक्षा की मनोवैज्ञानिक नींव- I
  • शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की पद्धति- I
  • शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी- (पाठ्यक्रम V व्यावहारिक आधार है)
  • अनुसंधान संचार और एक्सपोजिटरी

M.Ed. Syllabus For Semester – 2

  • शिक्षा के दार्शनिक आधार- II
  • शिक्षा के मनोवैज्ञानिक आधार- II
  • शिक्षा के समाजशास्त्रीय आधार- II
  • शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की पद्धति- II
  • सांख्यिकीय पैकेज के माध्यम से शैक्षिक डेटा विश्लेषण (पाठ्यक्रम X व्यावहारिक आधार है)
  • प्रस्ताव तैयार करना और प्रस्तुत करना (निबंध आधारित अभ्यास)

M.Ed. Syllabus For Semester – 3

  • पाठ्यचर्या अध्ययन-आईएन
  • तुलनात्मक शिक्षा-आईएन
  • विशेषज्ञता आधारित इंटर्नशिप
  • विशेष पत्र
  • निबंध/विशेष पत्र

M.Ed. Syllabus For Semester – 4

  • तुलनात्मक शिक्षा- II
  • पाठ्यचर्या अध्ययन- II
  • निबंध/विशेष पत्र
  • इंटर्नशिप (शिक्षक शिक्षा संस्थान में)
  • विशेष पेपर

ऊपर दिए गए इस पाठ्यक्रम के आधार पर ही M.Ed कोर्स में विषय होते हैं। इस पाठ्यक्रम के आधार पर ही M.Ed कोर्स में शिक्षक के रूप में शैक्षणिक कौशल प्रदान किया जाता है।

How to do M.Ed Course | M.Ed कोर्स कैसे करें

जो भी विद्यार्थी उच्च पदों पर शिक्षक के तौर पर कार्य करना चाहते हैं। उनके लिए B.ed और एम एड जैसी डिग्रियां करना आवश्यक होता है।

इन डिग्रियों को करने के लिए एक विशेष प्रकार की योग्यता होनी आवश्यक है। जो भी विद्यार्थी इन कोर्सों को करना चाहते हैं। उन्हें इन कोर्स को करने से संबंधित रोड मैप की जानकारी होना आवश्यक है।

M.Ed कोर्स को करने के लिए जिन पड़ाव को पार करना पड़ता है। उन सभी का विवरण नीचे दिया गया है।

Complete your Study Upto 12th Class

इस कोर्स में अनुरोध होने से पहले विद्यार्थी को सबसे पहले अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी। स्कूली शिक्षा के रूप में विद्यार्थी को दसवीं तथा 12वीं की कक्षाएं सफलतापूर्वक पास करनी आवश्यक है। इन परीक्षाओं में पास होने के पश्चात ही विद्यार्थी शिक्षक बनने हेतु अगले कोर्सों में प्रवेश लेने योग्य होता है।

Join and Complete your Graduation

स्कूली शिक्षा में 12वीं पास करने के पश्चात स्नातक डिग्री करनी आवश्यक है। आप जिस भी विषयों के अध्यापक बनना चाहते हैं। स्नातक डिग्री में उन विषयों का चयन करना आवश्यक होता है। स्नातक डिग्री के दौरान उन विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्नातक डिग्री हासिल करें।

Join and Complete B.Ed Course


स्नातक डिग्री पूरी हो जाने के पश्चात विद्यार्थी को B.Ed कोर्स में प्रवेश लेना आवश्यक होता है। स्नातक डिग्री के पश्चात शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए B.Ed कोर्स करना आवश्यक है। इस कोर्स में भी शिक्षक के कौशल सिखाएं जाते हैं। इस कोर्स को पूरा कर डिग्री हासिल करें।

Finally join M.Ed and Complete it

B.Ed कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के पश्चात M.Ed कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रवेश कॉलेज के निर्देशानुसार प्रवेश परीक्षा  या B.Ed में प्राप्त अंकों के आधार पर हो सकता है।

प्रवेश के उपरांत इस कोर्स के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पास करना आवश्यक होता है। सभी परीक्षाओं में पास होने के पश्चात आपको M.Ed कोर्स की डिग्री हासिल हो जाएगी। जिसके माध्यम से आप शिक्षक के तौर पर उच्च पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह से इस Master of Education कोर्स को ऊपर बताए गए क्रम के अनुसार किया जा सकता है।

जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं। उनके मन में एक सवाल अवश्य होता है कि M.Ed करने के फायदे क्या है । M.Ed कोर्स की जानकारी में आगे इसी टॉपिक को कवर किया गया है।

Benefits of M.Ed Course in Hindi | M.Ed करने के फायदे क्या है

M.Ed कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले M.Ed करने के फायदे से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

M.Ed करने के फायदे की बात की जाए, तो इस कोर्स को करने के पश्चात अनेकों प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। उन सभी सुविधाओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • एम एड करने के पश्चात B.Ed कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाली कॉलेजों में शिक्षक के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस कोर्स के पश्चात शिक्षक के तौर पर बीएसटीसी कॉलेज को ज्वाइन किया जा सकता है।
  • M.Ed एक मास्टर डिग्री है, जिसके माध्यम से मास्टर डिग्री के आधार पर मिलने वाली नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
  • M.Ed कोर्स के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी शिक्षक के तौर पर उच्च पद हासिल किए जा सकते हैं।
  • ऐसे पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है, जहां पर योग्यता के रूप में M.Ed कोर्स आवश्यक होता है।
  • विद्यालयों में प्रधानाचार्य जैसे पदों पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। अन्य शैक्षणिक डिग्रियों के मुकाबले M.Ed को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस कोर्स के पश्चात स्वयं का शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर भी खोला जा सकता है। इस डिग्री के होने के कारण आपके शिक्षण संस्थान की गुडविल में वृद्धि होती है।

ऊपर दिए गए इन M.Ed करने के फायदे के अलावा और भी बहुत सारे फायदे इस M.Ed डिग्री करने के पश्चात प्राप्त होते हैं।

इस आर्टिकल M.Ed Course Details in Hindi में इस कोर्स से होने वाले फायदों की जानकारी के पश्चात अब आगे कैरियर ऑप्शन के रूप में कौन-कौन से विकल्प मौजूद होते हैं। उनकी जानकारी दी गई है।

Career option after M.ED | M.Ed करने के बाद क्या करें

M.Ed कोर्स करने के पश्चात विद्यार्थी के पास भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। उनमें से किसी भी एक विकल्प को चुन कर अपने भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।

विद्यार्थी चाहे तो शिक्षण कार्य से संबंधित शिक्षण संस्थानों में उच्च पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकता है। साथ ही विद्यार्थी अपने स्वयं के शिक्षण संस्थान या लघु शिक्षण संस्थान चलाकर अच्छी कमाई कर सकता है।

इस कोर्स के पश्चात अपने कौशल को निखारने के लिए अन्य बहुत सारे कोर्स भी किए जा सकते हैं। उन सब का विवरण आगे दिया गया है।

Courses after M.Ed Course in Hindi | M.Ed करने के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी Master of Education डिग्री हासिल करने के पश्चात आगे अपने कौशल को निखारने के लिए अग्रिम पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए क्षेत्र के अनुसार अनेकों प्रकार के छोटे-छोटे कोर्स उपलब्ध होते हैं।

अगर आप M.Ed कोर्स के पश्चात स्कूल जैसा निजी व्यवसाय खोलना चाहते हैं। तो उसके प्रबंधन के लिए अपने प्रबंधन कौशल को निखारने के लिए आप एमबीए या पीजीडीएम जैसे कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स के पश्चात अगर आप कंप्यूटर क्षेत्र में कुछ जरूरी कौशल हासिल करना चाहते हैं। तो उसके लिए आप पीजीडीसीए जैसे कोर्स का चयन कर सकते हैं। मास्टर डिग्री करने के पश्चात पीजीडीसीए कोर्स का डिप्लोमा हासिल करना एक अच्छा रोजगार प्राप्त करने की गारंटी बन जाता है।

किसी विशेष विषय में महारत हासिल करने के लिए आप M.Ed कोर्स के पश्चात आगे पीएचडी जैसे कोर्सों के लिए भी जा सकते हैं।

कोर्सों से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे एम एड कोर्स की जानकारी में इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली रोजगार के बारे में जानकारी दी गई है।

Jobs after M.Ed Course in Hindi | M.Ed नौकरियों की जानकारी

नौकरियों की बात की जाए, तो इस M.Ed कोर्स के पश्चात अधिकतर नौकरियां शिक्षा के क्षेत्र में ही प्राप्त होती हैं। नौकरियों के रूप में सरकारी नौकरियों से लेकर प्राइवेट नौकरियों में उच्च पदों पर रोजगार हासिल किया जा सकता है।

इस कोर्स के पश्चात मिलने वाले पदों के रूप में आप कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आप कॉलेज में प्रिंसिपल जैसी पोस्ट भी हासिल कर सकते हैं।

कॉलेज के अलावा स्कूलों में सीनियर अध्यापक के तौर पर कार्य किया जा सकता है। जिसमें किसी विशेष विषय का अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक के पद शामिल होते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए इस कोर्स के पश्चात NET  परीक्षा में भाग लिया जा सकता है। इस परीक्षा में आपको 2% यानी 10 अंकों की छूट प्राप्त होती है। जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करती है।

शिक्षा के क्षेत्र से अलग हटकर भी इस मास्टर डिग्री के आधार पर उन नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है, जहां पर योग्यता के रूप में मास्टर डिग्री आवश्यक होती है।

अधिक जानकारी के लिए इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रमुख पदों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • कॉलेज प्रोफेसर
  • कॉलेज प्रिंसिपल
  • स्कूल हेडमास्टर
  • शिक्षा बोर्ड मेंबर
  • शिक्षा बोर्ड एग्जामिनर
  • लेक्चरर
  • कॉलेज हेड ऑफ डिपार्टमेंट
  • करिकुलम डेवलपर
  • स्पेशल सब्जेक्ट टीचर
  • एजुकेशनल प्लानर एंड एडमिनिस्ट्रेटर

M.Ed नौकरियों से संबंधित जानकारी के पश्चात अब इन नौकरियों से प्राप्त होने वाले वेतन के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। M.Ed कोर्स की जानकारी में आगे सैलरी से संबंधित जानकारी दी गई है।

M.Ed Salary in India | M.Ed की सैलरी कितनी होती है

M.Ed कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों को कॉलेज के उच्च पद से लेकर स्कूल के आम शिक्षक के तौर पर पद हासिल किए जा सकते हैं। इन सभी पदों के कार्य भी अलग-अलग होते हैं।

अलग-अलग पदों और उनके अलग-अलग कारणों के कारण इन पदों से प्राप्त होने वाली सैलरी भी अलग-अलग मात्रा में होती है। जिस कारण सैलरी के रूप में कोई एक आंकड़ा बताना आसान नहीं है।

औसत के अनुसार अनुमान लगाया जाए तो इस कोर्स को करने के पश्चात M.Ed सैलरी के रूप में शुरुआत में लगभग ₹25000 से लेकर ₹45000 तक प्रति महीना प्राप्त की जा सकती है। वही सरकारी नौकरियों में यह वेतन शुरू से ही लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 तक होता है।

प्राइवेट संस्थानों में कुछ वर्षों का अनुभव हो जाने के पश्चात नौकरी से प्राप्त होने वाली सैलरी में वृद्धि होती है। और यह सैलरी लगभग ₹35000 प्रति महीना से लेकर ₹70000 प्रति महीने तक अर्जित किया जा सकता है।

कॉलेजों में कुछ पद ऐसे भी होते हैं, जहां पर इस कोर्स के माध्यम से प्राप्त नौकरी में ₹100000 प्रति महीना से भी अधिक वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

इस डिग्री के पश्चात प्राप्त होने वाले वेतन के हिसाब से कहा जाए, तो भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इस कोर्स का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प है।

Top College for M.Ed Course in India | M.Ed के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

M.Ed कोर्स को करने के लिए भारत में विभिन्न प्रकार के यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन इस कोर्स में उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए इसको उसका किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करना आवश्यक है।

उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं। जो इस Master of Education के लिए प्रचलित हैं।

Top University for M.Ed Course

  • DU Delhi – University of Delhi
  • LPU Jalandhar – Lovely Professional University
  • Integral University, Lucknow
  • IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
  • MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda
  • GGSIPU Delhi – Guru Gobind Singh Indraprastha University
  • UNIPUNE (Pune University) – Savitribai Phule Pune University
  • Annamalai University, Annamalai Nagar
  • Osmania University, Hyderabad
  • Panjab University, Chandigarh
  • Punjabi University, Patiala
  • Galgotias University, Greater Noida

हमारे यहां आर्टिकल M.Ed Course Details in Hindi पर आधारित था। जो अभी यहीं पर समाप्त हो रहा है। इस आर्टिकल में आपने M.Ed कोर्स की जानकारी से संबंधित अनेकों प्रकार की जानकारियां जैसे एम एड क्या है, एम एड का फुल फॉर्म क्या है, एम एड करने के फायदे क्या हैं, एम एड कौन कर सकता है, M.Ed कितने साल का कोर्स है इत्यादि जानकारियां प्राप्त की।

फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल है, जो इस आर्टिकल में कवर नहीं हो पाया है। तो उस सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

हम आपके उस सवाल को उत्तर सहित जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो Master of Education कोर्स को करने में रुचि रखता है। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी इसके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो हमारे इस आर्टिकल को उस व्यक्ति तक किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

4 thoughts on “M.Ed Course Details in Hindi [2022] | एम एड क्या है, संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment