B Arch Course Details in Hindi [2022] | बी आर्क कोर्स क्या है, B Arch Syllabus

B Arch Syllabus, बी आर्क कोर्स क्या है, B.arch Full Form, B Arch Course Details in Hindi, How to become a Architect in India, Architect meaning in Hindi,

दुनिया भर में हर प्रकार के व्यवसाय में इमारतों की जरूरत होती है। आए दिन नई इमारतों का निर्माण हो रहा है।

इमारतों को सुरक्षित तथा भूकंप रोधक बनाने के लिए वास्तु कला का प्रयोग किया जाता है। जिसे आर्किटेक्चर भी कहा जाता है।

घर तथा व्यवसाय के लिए बनने वाली इमारतों में कौशल व्यक्तियों की जरूरत होती है। इमारतों के निर्माण कार्य में वृद्धि के कारण इन कौशल व्यक्तियों की मांग अधिक हो रही है।

इस वजह से बहुत से विद्यार्थी इस वास्तुकला यानी आर्किटेक्चर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे वे अपने भविष्य को सुनहरा बना सके।

इस आर्किटेक्चर के क्षेत्र में भारत के कॉलेजों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं। उनमें से एक स्नातक डिग्री कोर्स का नाम बी आर्क कोर्स है।

B Arch Course एक स्नातक डिग्री कोर्स है। जिसमें इमारतों और पुलों के निर्माण और डिजाइन से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जाती है यह कोर्स 5 वर्ष का होता है इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ 12वीं करने के पश्चात किया जा सकता है।

हमारा यह आर्टिकल B Arch Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें वास्तुकला के इस B Arch Course Details से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी गई है।

जो भी विद्यार्थी वास्तुकला के इस कोर्स को करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए  बी आर्क कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • बी आर्क का कोर्स क्या है
  • B.arch Full Form क्या है
  • वास्तुकला क्या होता है
  • B Arch Course कितने वर्ष का होता है
  • बी आर्क कोर्स फीस क्या है
  • भारत में आर्किटेक्चर कैसे बने
  • आर्किटेक्चर को हिंदी में क्या कहते हैं
  • B Arch Syllabus क्या हैं
  • वास्तुकला के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर हमारे इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।

हमारे पाठकों को इस कोर्स से संबंधित दी गई जानकारी को समझने में आसानी हो, इसलिए B Arch Course Details in Hindi में हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है।

जानकारी में बी आर्क का क्या होता है जानने से पहले इस B.arch Full Form के बारे में पता होना आवश्यक है। सबसे पहले बी आर्क की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

B Arch Full Form in Hindi | बी आर्क का फुल फॉर्म क्या है

बी आर्क का फुल फॉर्म Bachelor of Architect होता है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट उच्चारित किया जाता है। Bachelor of Architect एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

B Arch Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में बी आर्क की फुल फॉर्म वास्तु कला में स्नातक होती है।

आसान भाषा में B Arch की फुल फॉर्म को समझा जाए, तो या एक ऐसी बैचलर डिग्री है, जिसमें आर्किटेक्चर यानी वास्तु कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

B arch ka Full Form से संबंधित जानकारी के पश्चात बिहार के क्या होता है। तथा प्यार से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने से पहले आर्किटेक्चर से संबंधित संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

What is Architecture Meaning in Hindi | आर्किटेक्चर क्या होता है

आर्किटेक्चर क्या होता है जानने से पहले आर्किटेक्चर को हिंदी में क्या कहते हैं, यह जानना आवश्यक है।

Architecture Meaning in Hindi: आर्किटेक्चर को हिंदी में वास्तुकला कहा जाता है। वैसे यह शब्द बोलचाल में बहुत कम प्रयोग किया जाता है। आधुनिक युग में हिंदी में भी वास्तुकला की जगह आर्किटेक्चर ही पुकारा जाता है।

What is Architecture in Hindi: आर्किटेक्चर या वास्तुकला एक ऐसी विद्या है, जिसमें इमारतों और पुलों के निर्माण, इन निर्माणों के डिजाइन तथा इमारतों को बनाने की रूपरेखा तैयार की जाती है।

इस कला के माध्यम से इमारतों को सुरक्षित तथा भूकंप रोधक बनाया जाता है। जिससे इमारतों का प्रयोग करने वाले लोगों को किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान सुरक्षित किया जा सके।

आर्किटेक्चर यानी वास्तुकला से संबंधित सचित्र जानकारी प्राप्त करने के पश्चात B Arch Course Details in Hindi में अब B Arch Course से संबंधित जानकारी आगे दी गई है ।

What is B Arch Course Details in Hindi | B.Ed कोर्स क्या है

B Arch Course एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में वास्तु कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स की कुल अवधि 5 वर्ष की होती है। जिसमें 10 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

बीआर्क कोर्स में मुख्य रूप से इमारतों के निर्माण तथा उनके डिजाइन की रूपरेखा तैयार करने से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस कोर्स के पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक शिक्षा दोनों का प्रयोग किया जाता है। जिससे विद्यार्थी को वास्तुकला से संबंधित अनुभव और शिक्षा दोनों प्राप्त हो सके।

किसी भी इमारत को सुरक्षित ढंग से तैयार करने के लिए एक आर्किटेक्ट की जरूरत होती है। जो इमारत को अपने वास्तु कला कौशल के अनुसार तैयार करने की रूपरेखा बनाता है।

इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात किया जा सकता है। विज्ञान विषयों के साथ गणित विषय का होना भी जरूरी होता है।

जो भी विद्यार्थी वास्तु कला के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए आर्किटेक्चर की यह स्नातक डिग्री एक अच्छा विकल्प है।

इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार के विभागों जो इमारतों के निर्माण का कार्य करते हैं। उनमें रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।  इन रोजगारो में अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यार्थी चाहे तो अपना स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकता है। जिसमें वह लोगों के लिए उनके घर के निर्माण की रूपरेखा तथा आंतरिक साज-सज्जा के कार्य कर सकता है।

B Arch Eligibility | बीआर्क कौन कर सकता है


जैसे हर एक कोर्स को करने के लिए योग्यता का होना अनिवार्य होता है। वैसे ही इस बीआर्क कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है। उन सभी योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना अनिवार्य होता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान तथा गणित विषय का होना अनिवार्य होता है।
  • विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक हासिल करने अनिवार्य है कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% होती है।
  • बारहवीं कक्षा ना करने वाले विद्यार्थी दसवीं कक्षा के उपरांत 3 वर्ष का डिप्लोमा करने के पश्चात इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • ज्यादातर कॉलेज में इसके लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।
  • कुछ कॉलेज इसमें बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश प्रदान करते हैं।


इन योग्यताओं को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे इस बीआर्क कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

b arch Entrance Exam 2022 | b arch प्रवेश परीक्षाएं 2022 कौन-कौन सी है

b arch कोर्स में प्रवेश के लिए भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी होती है। जबकि कुछ कॉलेज इसके लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

B Arch Course की प्रवेश परीक्षाओं में NATA और AAT प्रचलित प्रवेश परीक्षाएं हैं । इनके द्वारा सरकारी तथा अन्य प्रचलित कॉलेजों में इस कोर्स के लिए प्रवेश लिया जा सकता है।

इन दोनों परीक्षाओं के अलावा और भी कई परीक्षाएं भारत के कॉलेजों के द्वारा आयोजित की जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए बी आर्क कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं के नाम से दिए गए हैं।

  • NATA- नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर
  • AAT- आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट
  • AMUEEE – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • KIITEE – कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
  • GITAM GAT – गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
  • जेईई एडवांस एएटी परीक्षा
  • HITSEEE – हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
  • JEE MAIN
  • UPSEE
  • KCET
  • IPUCET
  • UPSEE
  • WBJEE

ऊपर दिए गए इन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से बीआर्क कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है ।

योग्यता और प्रवेश से संबंधित जानकारी के पश्चात बी आर्क कोर्स की अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

B Arch Course Duration | B.Arch कोर्स कितने साल का है

वास्तुकला के इस कोर्स को करने से पहले विद्यार्थी को इस कोर्स की अवधि यानी B Arch Course कितने साल का है, इसके बारे में पता होना आवश्यक है।

B Arch Course की कुल अवधि 5 वर्ष की होती है। जिसे 10 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है।

बीआर्क पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों प्रकार से शिक्षा प्रदान की जाती है । और इस पाठ्यक्रम के अलावा अनुभव हेतु कम से कम 3 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी आवश्यक होती है। कुछ कॉलेज में यह इंटर्नशिप ट्रेनिंग 1 वर्ष की होती है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी समय लगता है। जो ऊपर दिए गए समयावधि में शामिल नहीं है।

कुल मिलाकर कहा जाए, तो प्रवेश परीक्षा में लगने वाला समय पाठ्यक्रम का समय और इंटर्नशिप के समय को मिलाकर इस कोर्स को 6 वर्ष के अंदर किया जा सकता है।

B Arch Course Fees | B.Arch कोर्स की फीस कितनी है

बीआर्क कोर्स फीस पूरी तरह से कॉलेज की सुविधाओं तथा पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर होती हैं। भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज हैं, जो इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। उन सब की फीस भी अलग-अलग है।

फिर भी अगर औसत के अनुसार आंकड़े लगाए जाए, तो प्राइवेट कॉलेजों के द्वारा ली जाने वाली B Arch Course Fees लगभग ₹400000 से लेकर 1600000 रुपए तक होती है।

वही सरकारी संस्थानों में B Arch Course Fees लगभग ₹50000 से लेकर 1000000 रुपए तक होती है।

हमारे द्वारा बताए गए यह आंकड़े औसत के अनुसार अनुमानित किए गए हैं। कुछ कॉलेज की फीस इन आंकड़ों से ज्यादा या कम भी हो सकती है। पर ज्यादातर कॉलेज की फीस इन्हीं आंकड़ों के अनुसार होती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे कुछ प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली बीआर्क कोर्स फीस का विवरण दिया गया है।


Government College B Arch Fees Details

JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 80,750
NIT Trichy – National Institute of Technology Tiruchirappalli₹ 707,650
VNIT Nagpur – Visvesvaraya National Institute of Technology₹ 672,800
IIT Roorkee – Indian Institute of Technology₹ 947,820
MANIT Bhopal – Maulana Azad National Institute of Technology₹ 698,959
IIEST Shibpur – Indian Institute of Engineering Science and Technology₹ 680,000
IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology₹ 1,326,200
COEP Pune – College of Engineering₹ 361,400


Private College B Arch Fees Details

Nirma University, Ahmedabad₹ 1,102,200
Christ University, Bangalore₹ 1,205,000
Integral University, Lucknow₹ 600,000
BIT Mesra – Birla Institute of Technology₹ 1,620,000
Manipal University, Jaipur₹ 1,530,000
Chandigarh University, Chandigarh₹ 800,000
MSRIT Bangalore – Ramaiah Institute of Technology₹ 441,130
LPU Jalandhar – Lovely Professional University₹ 840,000
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology₹ 1,375,000
VIT Vellore – Vellore Institute of Technology₹ 1,425,000

यह आंकड़े सिर्फ उदाहरण के लिए हैं। विद्यार्थी से अनुरोध है कि कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस संबंधी उचित जानकारी प्राप्त करें।


फीस की जानकारी के पश्चात अब इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है, यानी बीआर्क सिलेबस क्या होता है। इसके बारे में जानकारी दी गई है।

B Arch Syllabus in Hindi | बीआर्क का पाठ्यक्रम क्या होता है


बीआर्क का पाठ्यक्रम इमारत, टावर, पुल, सड़क निर्माण  और आंतरिक सज्जा पर आधारित होता है। बीआर्क सिलेबस में इन्हीं टॉपिक्स के ऊपर विषय पढ़ाए जाते हैं।


अधिक जानकारी के लिए प्रत्येक वर्ष का पाठ्यक्रम और उसके अंतर्गत आने वाले विषयों की जानकारी नीचे दी गई है।


B Arch Syllabus in Hindi And English

1st Year B Arch Syllabus

B Arch Subjects in HindiB Arch Subjects in English
वास्तुकला डिजाइन I और IIArchitectural Design I&II
दृश्य कला और मूल डिजाइन I और IIVisual Arts and Basic Design I&II
कंप्यूटर अनुप्रयोग I और IIComputer Applications I&II
भवन निर्माण I और IIBuilding Construction I&II
संरचना का सिद्धांत I और IITheory of Structures I&II
पर्यावरण अध्ययनEnvironmental Studies
जलवायु-उत्तरदायी डिजाइनClimate-responsive Design
मॉडल बनाना और कार्यशालाModel making and Workshop
सर्वेक्षण और समतलनSurveying and Leveling
मानवबस्ती. और वर्नाक्युलर आर्क.Human Settl. & Vernacular Arch.
वास्तुकला का इतिहास IHistory of Architecture I
व्यावसायिक संचार I और IIProfessional Communications I&II
समाजशास्त्र और संस्कृतिSociology and Culture

2nd Year B Arch Syllabus

B Arch Subjects in HindiB Arch Subjects in English
वास्तुकला डिजाइन III और IVArchitectural Design III&IV
दृश्य कला और मूल डिजाइन III और IVVisual Arts and Basic Design III&IV
कंप्यूटर अनुप्रयोग III और IVComputer Applications III&IV
भवन और निर्माण III और IVBuilding and Construction III&IV
संरचना का सिद्धांत III और IVTheory of Structures III&IV
जल, अपशिष्ट और स्वच्छताWater, Waste, and Sanitation
विद्युतीकरण, प्रकाश और ध्वनिकीElectrification, Lighting & Acoustics
साइट योजना और लैंडस्केप अध्ययनSite Planning and Landscape Studies
सौर सक्रिय और निष्क्रिय प्रणालीSolar Active and Passive Systems
वास्तुकला का इतिहास II और IIIHistory of Architecture II&III
कला और स्थापत्य प्रशंसा I और IIArt and Architectural Appreciation I&II
अनुसंधान वैकल्पिक I और IIResearch Elective I&II

3rd Year B Arch Syllabus

B Arch Subjects in HindiB Arch Subjects in English
वास्तुकला डिजाइन V&VIArchitectural Design V&VI
भवन निर्माण V&VIBuilding Construction V&VI
संरचनाओं का सिद्धांत V&VITheory of Structures V&VI
HVAC. Mech. गतिशीलता और अग्नि सुरक्षाHVAC. Mech. Mobility & Fire Safety
ग्रीन सिस्टम इंटीग्रेशनGreen Systems Integration
ऊर्जा प्रणाली और नवीकरणीयEnergy System & Renewables
सतत शहरी आवासSustainable Urban Habitats
वास्तुकला का इतिहास IVHistory of Architecture IV
विनिर्देश और अनुबंधSpecifications & Contracts
डिजाइन पद्धतिDesign Methodology
समसामयिक आर्किटेक्चरContemporary Architecture
कला और स्थापत्य प्रशंसा III और IVArt and Architectural Appreciation III&IV
वास्तु सिद्धांतArchitectural Theories
Arch. अनुसंधान- वैकल्पिक III और IVArch. Research- Elective III&IV

4th Year B Arch Syllabus

B Arch Subjects in HindiB Arch Subjects in English
वास्तुकला डिजाइन VII और VIIIArchitectural Design VII &VIII
कार्यकारी आरेखनWorking Drawings
परियोजना प्रबंधनProject Management
Arch. अनुसंधान संगोष्ठीArch. Research Seminar
Arch. अनुसंधान- वैकल्पिक V&VIArch. Research- Elective V&VI
व्यावहारिक प्रशिक्षणPractical Training

5th Year B Arch Syllabus

B Arch Subjects in HindiB Arch Subjects in English
वास्तुकला डिजाइन IXArchitectural Design IX
वास्तुकला डिजाइन थीसिसArchitectural Design Thesis
पेशेवर अभ्यासProfessional Practice
थीसिस डिजाइन अनुसंधानThesis Design Research
शहरी डिजाइन अध्ययनUrban Design Studies
Arch. शोध निबंध / कला थीसिसArch. Research Dissertation/ Art Thesis
Arch. अनुसंधान- वैकल्पिक VII और VIIIArch. Research- Elective VII &VIII

ऊपर बताए गए पाठ्यक्रम में शुरुआती 3 वर्षों में लगभग सभी विषय सैद्धांतिक होते हैं। जबकि अंतिम 2 वर्षों में उनके साथ व्यवहारिक विषय भी शामिल किए जाते हैं।


इस कोर्स का पाठ्यक्रम लंबा इसीलिए किया गया है, क्योंकि विद्यार्थी को वास्तु कला में भरपूर ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त हो सके।

How to become a Architect in India | आर्किटेक्ट कैसे बनें

अगर आप वास्तु कला में रुचि रखते हैं। इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं । आपके मन में सवाल है कि आर्किटेक्ट कैसे बने How to become a Architect या आर्किटेक्चर में कैरियर कैसे बनाएं। तो आगे हम आपके इन सवालों का जवाब दे रहे हैं।

आर्किटेक्ट बनने के लिए आप वास्तु कला में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं।

यहां पर आपको स्नातक डिग्री यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट के माध्यम से आर्किटेक्ट बनने की प्रक्रिया बता रहे हैं। कि भारत में आर्किटेक्ट कैसे बने।

B Arch Course के द्वारा आर्किटेक्ट बनने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से नीचे बताया गया है।

Complete your 12th or 10+3 Diploma


आर्किटेक्ट बनने के लिए सबसे पहले विज्ञान और गणित के विषयों के साथ 12वीं कक्षा को 50% से अधिक अंको से पास करें। या दसवीं कक्षा के बाद आर्किटेक्ट में कोई डिप्लोमा करें।


Select College and Apply for B Arch


अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज का चयन करें कॉलेज में फीस पाठ्यक्रम तथा कॉलेज की मान्यता के बारे में उचित जानकारी जरूर प्राप्त करें। फिर कॉलेज के निर्देशानुसार इस कोर्स के लिए आवेदन करें।

Prepare for Entrance Exam and clear it


आवेदन के पश्चात कॉलेज के द्वारा निर्देशित प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें। कॉलेज द्वारा बताए गए समय दिनांक और स्थान पर जाकर प्रवेश परीक्षा दें। और इसे सफलतापूर्वक पास करें।

Get addmission and complete Syllabus


प्रवेश परीक्षा में सफलता के पश्चात कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर 5 वर्षीय पाठ्यक्रम और इंटर्नशिप ट्रेनिंग को लग्न और रुचि के साथ पूरा करें ।

Clear Exam and Get your Architect Degree

कॉलेज में पाठ्यक्रम के दौरान होने वाली सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें । सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने और ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात कॉलेज से अपनी वास्तुकला की स्नातक डिग्री प्राप्त करें।

इस प्रकार स्नातक डिग्री B Arch Course के माध्यम से भारत में आर्किटेक्चर बना जा सकता है।

आर्किटेक्चर बनने के बाद कैरियर के रूप में कौन-कौन से विकल्प मौजूद होते हैं। इसके बारे में भी जानना आवश्यक है। आइए B Arch Course Details in Hindi में आगे इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Career Options after B Arch Course in Hindi | बीआर्क कोर्स के बाद क्या करें

इस डिग्री को करने के पश्चात विद्यार्थी के पास कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों प्रकार के ऑप्शन होते हैं।

इस डिग्री के पश्चात विद्यार्थी चाहे तो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकता है। जिसमें वह इमारतों के निर्माण की रूपरेखा तैयार करने और आंतरिक साज-सज्जा के कार्यों को करने की सुविधा प्रदान कर सकता है।

विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात वास्तु कला में महारत हासिल करने के लिए मास्टर डिग्री भी कर सकता है।

ज्यादातर विद्यार्थी इस कोर्स को करने के पश्चात रोजगार के रूप में नौकरी ढूंढना पसंद करते हैं। नौकरी के रूप में भी इस कोर्स के पश्चात अनेकों प्रकार के अवसर प्राप्त होते हैं।

Jobs after B Arch Course in Hindi | बीआर्क कोर्स के बाद जॉब

B Arch Course करने के पश्चात जॉब के रूप में अनेकों प्रकार के विकल्प मौजूद होते हैं। भारत में इस कोर्स के माध्यम से अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए उनमें से कुछ नौकरियों के पदों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए।

  • डिजाइन प्रबंधक
  • वास्तुकला डिजाइनर
  • परियोजना वास्तुकार
  • आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ
  • डिजाइनर वास्तुकार
  • शहरी वास्तुकार
  • वरिष्ठ इंटीरियर डिजाइनर
  • वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक
  • प्रमुख वास्तुकार
  • वरिष्ठ प्रधान वास्तुकार
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • सहेयक प्रोफेसर
  • परिदृश्य वास्तुकार

इन जॉब के अलावा और भी जॉब होती हैं। जो इस डिग्री के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं। भारत में ऐसी कौन-कौन सी कंपनियां है ,जो इन पदों पर नौकरियां देती हैं। यह भी जानना आवश्यक है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं। जिनमें इस डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

Top recruiters Companies in India

  • डीएलएफ
  • आरएसपी आर्किटेक्ट्स लिमिटेड
  • गौरसन्स इंडिया
  • दार अल हांदासाही
  • सी पी कुकरेजा एसोसिएट्स
  • ऑस्कर और पोन्नी आर्किटेक्ट्स
  • क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर आर्किटेक्ट्स
  • राज रेवाल एसोसिएट्स
  • सोमाया और कलप्पा कंसल्टेंट्स
  • आर्को
  • केंभवी आर्किटेक्चर फाउंडेशन
  • शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड
  • शिल्पा आर्किटेक्ट्स

इन कंपनियों में प्राप्त होने वाली जॉब्स से अर्जित होने वाली आय के बारे में भी जानना आवश्यक है। कि आखिर इन कंपनियों में नौकरी करके कितनी सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

B Arch Salary in India | बी आर्क की सैलरी कितनी होती है

जैसा कि आप जानते हैं, बीआर्क कोर्स करने के पश्चात कंस्ट्रक्शन से संबंधित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त होती हैं। इन सभी नौकरियों के वेतन भी अलग-अलग होते हैं।

अनेकों प्रकार की नौकरियां और उनके अलग-अलग वेतन होने के कारण बी आर के की सैलरी का कोई एक आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है।

फिर भी औसत की बात की जाए, तो भारत में इस B Arch Course के माध्यम से लगभग ₹15000 से लेकर ₹25000 तक शुरुआती वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

वही कुछ वर्ष के अनुभव के पश्चात यह वेतन ₹25000 से लेकर ₹40000 तक आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। जबकि कुछ पद ऐसे भी हैं, जिसमें अनुभव प्राप्त होने के पश्चात ₹50000 से ₹70000 तक या उससे भी अधिक वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं भारत से बाहर विदेशों में भी इस डिग्री के पश्चात अच्छे वेतन वाली नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

वेतन के अलावा अगर व्यक्ति अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करता है। तो वह उसमें इस वेतन से कहीं अधिक कमाई कर सकता है।

निष्कर्ष स्वरूप कहा जाए, तो इस कोर्स के माध्यम से एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है। अपने भविष्य को संवारने के लिए इस कोर्स का चयन करना एक अच्छा निर्णय माना जा सकता है।

हमारे इस आर्टिकल बीआर्क कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब आगे भारत के सबसे अच्छे कॉलेज जो B Arch Course की सुविधा प्रदान करते हैं। उनके बारे में जानकारी दी गई है।

Top College for B Arch Course in India | B.arch कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

वास्तु कला की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस स्नातक डिग्री को किसी अच्छे शिक्षण संस्थान से करना अति आवश्यक है।

विद्यार्थी को प्रवेश लेने से पहले कॉलेज की मान्यता, फीस और पाठ्यक्रम के बारे में भलीभांति जांच परख लेना चाहिए।

वैसे तो भारत में ऐसे अनेकों कॉलेज हैं। जहां पर इस कोर्स की उचित शिक्षा प्रदान की जाती है।

उदाहरण के लिए B Arch Course की उचित शिक्षा प्रदान करने वाले कुछ मुख्य कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • COEP Pune – College of Engineering
  • LPU Jalandhar – Lovely Professional University
  • Christ University, Bangalore
  • JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia
  • Integral University, Lucknow
  • IIEST Shibpur – Indian Institute of Engineering Science and Technology
  • Manipal University, Jaipur
  • IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology
  • BIT Mesra – Birla Institute of Technology
  • NIT Trichy – National Institute of Technology Tiruchirappalli
  • Nirma University, Ahmedabad
  • VNIT Nagpur – Visvesvaraya National Institute of Technology
  • Chandigarh University, Chandigarh
  • IIT Roorkee – Indian Institute of Technology
  • MSRIT Bangalore – Ramaiah Institute of Technology
  • MANIT Bhopal – Maulana Azad National Institute of Technology
  • VIT Vellore – Vellore Institute of Technology
  • SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology

हमारा यह आर्टिकल B Arch Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने बीआर्क से संबंधित B.arch Full Form, B Arch Syllabus से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

B Arch Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल रह गया है। जिसका जवाब इस आर्टिकल में हम नहीं दे पाए हैं। तो उस सवाल को कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

आपके उस सवाल को जवाब के साथ आप तक जल्द से जल्द पहुंचाने की हमारी सदैव कोशिश रहेगी।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिसे B Arch Course Details की जरूरत है। और हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां उसके लिए महत्वपूर्ण है ।तो हमारे इस आर्टिकल को उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।

Leave a Comment