PGDM Course Details in Hindi [2022] | पीजीडीएम क्या होता है, PGDM Full Form

PGDM Course Details in Hindi, PGDM Full Form, पीजीडीएम क्या होता है, पीजीडीएम कोर्स विवरण,

हर प्रकार के व्यवसाय को सफल बनाने में प्रबंधन का अहम रोल होता है। प्रबंधन को व्यवसाय की नींव कहा जाता है।

प्रबंधन को मजबूत करने के लिए कुशल प्रबंधक की जरूरत होती है । अपने व्यवसाय को कामयाब बनाने के लिए कंपनियां प्रबंधन में कुशल व्यक्तियों को शामिल करती हैं।

एक अच्छा प्रबंधक बनने के लिए भारत में एमबीए कोर्स जैसे कई कोर्स उपलब्ध हैं। उनमें से एक कोर्स का नाम पीजीडीएम कोर्स है।

पीजीडीएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में प्रबंधन से संबंधित शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स को स्नातक डिग्री के पश्चात किया जा सकता है।

हमारा आर्टिकल PGDM Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें इस डिप्लोमा कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है।

जो भी विद्यार्थी प्रबंधन के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए इस कोर्स में रुचि रखते हैं। उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • पीजीडीएम क्या होता है
  • PGDM Full Form क्या है
  • पीजीडीएम कोर्स फीस कितनी है
  • पीजीडीएम सिलेबस क्या होता है
  • पीजीडीएम के माध्यम से सैलरी कितनी मिलती है
  • पीजीडीएम के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं
  • पीजीडीएम और एमबीए में क्या अंतर है

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तारित किया गया है।

पीजीडीएम कोर्स से संबंधित इस आर्टिकल को समझने में आसानी हो, इसलिए इस आर्टिकल में हिंदी तथा इंग्लिश भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है।

पीजीडीएम क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले PGDM ka Full Form जानना आवश्यक है। यह सबसे पहले जानकारी के रूप में PGDM Full Form के बारे में जानते हैं।

PGDM Full Form in Hindi | पीजीडीएम का फुल फॉर्म क्या है

पीजीडीएम का फुल फॉर्म Post Graduation Diploma in Management होता है। इसे हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट उच्चारित किया जाता है। Post Graduation Diploma in Management अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

PGDM Full Form in Hindi: हिंदी में PGDM ka Full Form प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होता है। इसे आम भाषा में प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा भी कहा जाता है। कुछ लोग इसे मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कहते हैं।

आसान भाषा में पीजीडीएम का फुल फॉर्म को समझे तो यह एक ऐसा डिप्लोमा है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन के लेवल का होता है। और इसमें मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

पीजीडीएम फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे बढ़ते हैं। पीजीडीएम क्या होता है, इससे संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

What is PGDM Course Details in Hindi | पीजीडीएम क्या है

पीजीडीएम एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में प्रबंधन से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जाती है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को ग्रेजुएशन के पश्चात किया जा सकता है।

इस कोर्स में फाइनेंस, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, सप्लाई चैन मार्केटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि विषयों पर गहराई से शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस कोर्स में एमबीए के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दिया जाता है।  जो इस कोर्स को खास बनाता है।

इस कोर्स की सुविधा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट के द्वारा प्रदान की जाती है।

वही एसोसिएशन ऑफ  इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स को एमबीए कोर्स के बराबर का दर्जा दिया जाता है।

इस कोर्स के माध्यम से प्रबंधन के क्षेत्र में मैनेजर जैसी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलते हैं।

जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन कर चुका है। और प्रबंधन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है। उसके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

जो विद्यार्थी एमबीए जैसा भारी-भरकम कोर्स करने में असमर्थ हैं। वह इस कोर्स का चयन कर प्रबंधन के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

यह भी देखें

पीजीडीएम क्या है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स में प्रवेश लेने के बारे में जानना आवश्यक है। आगे PGDM Eligibility से संबंधित जानकारी दी गई है।

PGDM Eligibility in Hindi | पीजीडीएम कोर्स कौन कर सकता है

पीजीडीएम कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक योग्यता ओं के बारे में जानना जरूरी होता है।

जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का डिप्लोमा है। इसलिए इसमें जरूरी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री होती है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी होता है। यानी स्नातक डिग्री होने पर इस Post Graduation Diploma in Management कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए इस कोर्स में प्रवेश हेतु आवश्यक योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कॉलेज से स्नातक डिग्री का होना आवश्यक है।
  • स्नातक डिग्री किसी भी विषयों के साथ की जा सकती है। किसी विशेष विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • ग्रेजुएशन में विद्यार्थी के 50% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% होती है।
  • कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जबकि अन्य कॉलेज ग्रेजुएशन के आधार पर प्रवेश देते हैं।


इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे पीजीडीएम डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

PGDM Entarnce Exam | पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा

बहुत से ऐसे कॉलेज हैं, जो पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं। उन कॉलेज में प्रवेश के लिए उनके द्वारा निर्देशित प्रवेश परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है।

भारत के कॉलेजों में पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा के रूप में अनेकों प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

उनमें से कुछ परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की होती हैं। जबकि कुछ परीक्षाएं राज्य स्तर की होती हैं। इनके अलावा कुछ कॉलेज अपने ही स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा के रूप में CAT (Common Admission Test) और MAT (Management Aptitude Test) भारत की मुख्य प्रचलित प्रवेश परीक्षाएं हैं। ज्यादातर कॉलेज इन्हीं दोनों प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश प्रदान करते हैं।

इन दोनों परीक्षाओं के अलावा भी और बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। अधिक जानकारी के लिए पीजीडीएम प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे दिए गए हैं।

CATCommon Admission Test
MATManagement Aptitude Test
CMATCommon Management Admission Test
GMATGraduate Management Admission Test
NMATNMIMS Management Aptitude Test
ATMAAgricultural Technology Management Agency
XATXavier Aptitude Test

यह कुछ प्रवेश परीक्षाओं के नाम थे। इनके आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा भी और प्रवेश परीक्षा है। कॉलेज स्तर पर आयोजित की जाती हैं। जिनके द्वारा प्रवेश दिया जाता है ।

PGDM Course Details in Hindi में आपने अब तक पीजीडीएम फुल फॉर्म और प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त की

अब आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानकारी दी गई है। कि आखिर पीजीडीएम कोर्स कितने साल का है। आईए इस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

PGDM Course duration in Hindi | पीजीडीएम कोर्स कितने साल का है

पीजीडीएम कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। इन 2 वर्षों को पाठ्यक्रम के अनुसार छह छह महीने के 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है ।

इस Post Graduation Diploma in Management कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी संस्थान से इस कोर्स को 2 वर्षों में पूरा कर सकते हैं।

उचित शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। ग्रेजुएशन के पश्चात पीजीडीएम कोर्स में जाने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है।

प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी कम से कम 2 से 4 महीने का समय लगता है। परीक्षा की तैयारी में खर्च होने वाले इस समय को ऊपर बताए गए 2 वर्षों में सम्मिलित नहीं किया गया है।

आसान भाषा में पीजीडीएम कोर्स को पूरा करने की अवधि को समझा जाए । तो प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले समय और शिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रम को पूरा करने के समय को मिलाकर लगभग 2.5 वर्षों में इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है।

यह जानकारी कोर्स में लगने वाले समय के बारे में थी। अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च यानी पीजीडीएम कोर्स फीस के बारे में जानकारी दी गई है।

PGDM Course Fees Details in Hindi | पीजीडीएम कोर्स फीस कितनी है

पीजीडीएम कोर्स फीस पूरी तरह से शिक्षण संस्थान के द्वारा इस डिप्लोमा कोर्स के पाठ्यक्रम और अन्य सुविधाओं पर निर्भर करती है

भारत में विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थान हैं जो इस कोर्स की सुविधा प्रवेश परीक्षा इंटरव्यू तथा सीधा स्नातक डिग्री के आधार पर प्रदान करते हैं

इन सभी शिक्षण संस्थानों की पीजीडीएम कोर्स फीस अलग अलग होती है जो इनकी द्वारा दी जाने वाली  सुविधाओं पर आधारित होती है

इसलिए पीजीडीएम कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कर नहीं है

फिर भी औसत के अनुसार पीजीडीएम कोर्स फीस का अनुमान लगाया जा सकता है

ABBS Bangalore – Acharya Bangalore B-School₹ 100,000
Great Lakes Chennai – Great Lakes Institute of Management₹ 1,176,000
NMIMS Bangalore – Narsee Monjee Institute of Management Studies₹ 1,650,000
PSG Tech Coimbatore – PSG College of Technology₹ 500,000
ITM Navi Mumbai – ITM Business School₹ 1,045,000
NDIM Delhi – New Delhi Institute of Management₹ 970,000
IISWBM Kolkata – Indian Institute of Social Welfare and Business Management₹ 225,000
DBS Dehradun – Doon Business School₹ 680,300
MDI Gurgaon – Management Development Institute₹ 1,851,000
SPJIMR, Mumbai₹ 1,900,000

ऊपर दिए गए फीस के आंकड़े सिर्फ उदाहरण मात्र हैं। विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित जानकारी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करें।

हमारे इस आर्टिकल पीजीडीएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में फीस से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे पीजीडीएम सिलेबस के बारे मे  जानना आवश्यक है। आर्टिकल में आगे पीजीडीएम पाठ्यक्रम विवरण दिया गया है।

PGDM Syllabus in Hindi | पीजीडीएम का पाठ्यक्रम क्या है

जैसा कि आपको पता है, पीजीडीएम व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा से संबंधित कोर्स है। इस कारण पीजीडीसीए सिलेबस में व्यवसाय प्रबंधन के अंतर्गत विषय होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए पीजीडीएम कोर्स में आने वाले प्रमुख विषयों के नामों की सूची नीचे दी गई है।

PGDM Subjects list

  • Managerial Economics
  • International Business
  • Finance & Accounting
  • Economics & Social Sciences
  • Business Ethics And Communication
  • Business Law & Corporate Governance
  • Basics of Marketing
  • Production & Operations Management
  • Organisational Behavior
  • Strategic Management
  • Statistics and Quantitative Techniques
  • Management Information Systems
  • IT Skills Lab
  • Research Methodology
  • Theory of Management

ज्यादातर कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में ऊपर दिए गए विषयों की सूची के अनुसार ही विषयों को 2 वर्ष के पाठ्यक्रम में 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

ऊपर बताए गए पीजीडीएम विषयों में थोड़ा बहुत परिवर्तन करके सभी शिक्षण संस्थान पाठ्यक्रम बनाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे प्रति सेमेस्टर के अनुसार विषयों की सूची उदाहरण के तौर पर दी गई है। पीजीडीएम पाठ्यक्रम को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है।

PGDM Syllabus For Semester I

Organisational Behaviour-Iसंगठनात्मक व्यवहार- I
Managerial Accounting and Control – Iप्रबंधकीय लेखा और नियंत्रण – I
Business Communicationव्यापार संचार
Managerial Economics (Microeconomics)प्रबंधकीय अर्थशास्त्र (सूक्ष्मअर्थशास्त्र)
Quantitative Techniques – Iमात्रात्मक तकनीक – I
Operations Management –Iसंचालन प्रबंधन -I

PGDM Syllabus For Semester II

Financial Management Iवित्तीय प्रबंधन I
Macroeconomicsसमष्टि अर्थशास्त्र
Managerial Accounting and Control –IIप्रबंधकीय लेखा और नियंत्रण -II
Marketing Management – Iविपणन प्रबंधन – I
Quantitative Techniques – IIमात्रात्मक तकनीक – II
Organisational Behaviour-IIसंगठनात्मक व्यवहार- II

PGDM Syllabus For Semester III

Financial Management – IIवित्तीय प्रबंधन – II
Human Resource Managementमानव संसाधन प्रबंधन
Management Information Systemप्रबंधन सूचना प्रणाली
Marketing Management– IIविपणन प्रबंधन- II
Research Methodशोध विधि
Operations Management-IIसंचालन प्रबंधन- II

PGDM Syllabus For Semester IV

Strategic Managementरणनीतिक प्रबंधन
Business Environment (Indian and World Economy)व्यापार पर्यावरण (भारतीय और विश्व अर्थव्यवस्था)

ऊपर बताया गया सेमेस्टर के हिसाब से पीजीडीएम पाठ्यक्रम का विवरण और विषयों की सूची के अनुसार ही अधिकतर शिक्षण संस्थान PGDM Syllabus तैयार करते हैं।

इस आर्टिकल PGDM Course Details in Hindi में अभी आपने विस्तार पूर्वक पीजीडीएम पाठ्यक्रम का विवरण जाना है।

अब आगे इस कोर्स के पश्चात कैरियर विकल्प से संबंधित जानकारी दी गई है।

Career option after PGDM Course in Hindi | पीजीडीएम करने के बाद क्या करें

पीजीडीएम कोर्स का डिप्लोमा हासिल करने के पश्चात विद्यार्थी को व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में भविष्य बनाने को लेकर अनेकों प्रकार के विकल्प मिलते हैं।

इस कोर्स के पश्चात अपने व्यवसाय प्रबंधन या कंप्यूटर कौशल को निखारने के लिए अग्रिम पढ़ाई भी की जा सकती है।

व्यवसाय प्रबंधन कि कौशल को विकसित करने के लिए प्रबंधन में पीएचडी की जा सकती है। जबकि कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने के लिए पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है।

इस पीजी डिप्लोमा के बाद अपने पैतृक व्यवसाय अपने कौशल के द्वारा संभाला जा सकता है। इसके अलावा कोई नया व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। जिसमें पीजीडीएम नौकरियों से अधिक आय होती है।

इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार की नौकरियां हासिल की जा सकती है। उन पीजीडीएम नौकरियों की जानकारी पीजीडीएम कोर्स डिटेल्स में आगे दी गई है।

Jobs after PGDM Course in Hindi | पीजीडीएम नौकरियों की जानकारी

जो लोग इस कोर्स को रोजगार प्राप्त करने के मकसद से करते हैं। उनके लिए इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात सरकारी तथा प्राइवेट विभाग में अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त करने के अवसर होते हैं।

इस कोर्स के पश्चात finance, education, banking, stock trading, insurance  जैसे क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

पीजीडीएम और एमबीए एक ऐसे कोर्स हैं, जिसके पश्चात विभिन्न प्रकार की कंपनियों में मैनेजर के तौर पर नौकरी प्राप्त करने के अधिक अवसर प्राप्त होते हैं।

पीजीडीएम नौकरियों के रूप में विभिन्न प्रकार के पदों को हासिल किया जा सकता है। उनमें से कुछ प्रमुख पदों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

Jobs after PGDM Course

  • ऑपरेशन मैनेजर (Operation Manager)
  • HR मैनेजर (HR Manager)
  • एक्सपोर्ट मैनेजर (Export Manager)
  • स्टाफिंग मैनेजर (Staffing Manager)
  • वेब डेवलपर / डिज़ाइनर (Web Developer/Designer)
  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (Digital Marketing Manager)
  • मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
  • ट्रेनर मैनेजर (Trainer Manager)
  • SEO मैनेजर (SEO Manager)
  • ब्रांड मैनेजर (Brand Manager)

ऊपर बताई गई इन जॉब के अलावा भी और बहुत सारी नौकरियां इस पीजीडीएम कोर्स के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।

वैसे तो भारत में बहुत सी ऐसी सरकारी तथा निजी कंपनियां हैं। जो इस कोर्स के आधार पर रोजगार प्रदान करती हैं। लेकिन उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम दिए गए हैं।

Top Recruiters in India

  • Tata Consultancy Services Limited
  • HCL Technologies Ltd.
  • J.P. Morgan Chase & Co.
  • Computer Sciences Corporation
  • Cognizant
  • Deloitte
  • Capgemini
  • Infosys Limited
  • Wipro Technologies Ltd.
  • IBM Corp
  • Accenture

ऊपर बताए गए कंपनियों के नाम सिर्फ उदाहरण के लिए हैं। इनके अलावा भी और बहुत सारी कंपनियां हैं। जिनमें इस कोर्स के माध्यम से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

पीजीडीएम कोर्स इंफॉर्मेशन इन हिंदी में अभी आपने पीजीडीएम नौकरियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे पीजीडीएम वेतन से संबंधित जानकारी दी गई है।

PGDM Salary in India | पीजीडीएम वेतन कितना होता है

इस कोर्स के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पीजीडीएम वेतन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

प्रबंधन से संबंधित कोर्स होने के कारण ज्यादातर पीजीडीएम नौकरियों में मैनेजर के पद हासिल होते हैं। मैनेजर के पद की तनख्वाह अन्य पदों के मुकाबले अधिक होती है।

PGDM Salary in India: भारत में हासिल होने वाली सैलरी विदेशों की तुलना में कुछ कम होती है। लेकिन भारत में इस कोर्स के माध्यम से विदेशों की तुलना में अधिक प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

भारत में इस कोर्स के पश्चात मिलने वाली नौकरियों की संख्या अधिक होने के कारण इन सब नौकरियों में पीजीडीएम वेतन भी अलग मात्रा में होता है।

इसलिए इसका कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कर नहीं है। लेकिन औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

शुरुआती समय में पीजीडीएम सैलेरी लगभग  ₹25000 से लेकर ₹30000 प्रति महीना तक प्राप्त की जा सकती है। कुछ पदों में शुरुआत में ही ₹30000 से अधिक वेतन प्राप्त होता है।

पीजीडीएम नौकरियों में लगभग दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होने पर सैलरी में वृद्धि होती है। यही पीजीडीएम वेतन ₹30000 से लेकर ₹70000 प्रति महीना तक प्राप्त किया जाता है। जबकि कुछ पद ऐसे भी होते हैं, जिनमें प्रति महीना सैलरी ₹100000 से भी अधिक होता है।

कुल मिलाकर कहें तो वेतन के हिसाब से कैरियर विकल्प के रूप में इस कोर्स का चयन करना भविष्य को लेकर सही कदम माना जाता है।

Leave a Comment