CMLT Course Details In Hindi (सीएमएलटी कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में)

CMLT Course Details In Hindi :- आज का लेख उन सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है जो स्टूडेंट चिकित्सा क्षेत्र में रुचि रखते हैं। वर्तमान समय में चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें अच्छे कैरियर विकल्प भी उपलब्ध होते हैं। 

उनमें से एक CMLT कोर्स खास मानी जाती है। इस कोर्स के कई सारे फायदे हैं। और इसके माध्यम से जल्द ही एक बेहतर कैरियर बनाई जा सकती है। आज के लेख में हम CMLT से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से जानने वाले हैं। नीचे कुछ प्रमुख बिंदुवे दी गई है जिसकी चर्चा आगे लेख में करने वाले है।

  • CMLT Course क्या है
  • CMLT का फुल फॉर्म क्या है
  • कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
  • CMLT में एडमिशन कैसे लें 
  • CMLT कोर्स की फीस क्या होती है
  • कोर्स की अवधि कितनी है
  • CMLT कोर्स का सिलेबस क्या है
  • CMLT के लिए टॉप कॉलेज कौन से है
  • CMLT के बाद कैरियर विकल्प क्या है
  • जॉब विकल्प या जॉब प्रोफाइल क्या होने वाली है
  • सैलरी क्या हो सकती है

दिए गए बिंदुओं के अलावा सी एम एल टी कोर्स से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से आपको इस लेख में मिलने वाली है।

लेख में आगे बढ़ने से पहले हम CMLT के फुल फॉर्म को जान लेते हैं। ताकि आपको आगे समझने में आसानी हो सके।

The Blog Includes

CMLT Full Form Details | सीएमएलटी कोर्स का फूल फॉर्म क्या है?

CMLT का फुल फॉर्म “Certificate in Medical Laboratory Technology” होता है। जिसे पढ़ते समय हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी”।

CMLT full form in hindi की बात करें तो इसे हिंदी में “चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र” हासिल करना होता है। यानि इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको प्रमाण पत्र दिया जाता है।

कोर्स के फुल फॉर्म को जानने के बाद आइए अब हम CMLT कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

CMLT Course Details In Hindi | सीएमएलटी कोर्स क्या है?

सी एम एल टी कोर्स चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित अहम कोर्स है। जैसा हमने ऊपर इसके फुल फॉर्म पढ़ा कि इसके नाम में ही सर्टिफिकेट है। तो ज़ाहिर सी बात है कि यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है। यानि CMLT कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक प्रमाणित सर्टिफिकेट मिलता है।

CMLT कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को मेडिकल लैब से संबंधित शिक्षा प्रदान किया जाता है। और साथ उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ताकि स्टूडेंट मेडिकल लैब के क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम कर सके। इस कोर्स में मुख्य रूप से मेडिकल लैब में इस्तेमाल होने वाली मशीन एवं तकनीक आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। यानि लैब टेक्नीशियन बनने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात स्टूडेंट या कैंडिडेट मेडिकल लैब में काम या जॉब करके अच्छी कैरियर बना सकते हैं। जिसके बारे में हम आगे लेख में विस्तार से जानने वाले हैं।

CMLT Course Eligibility Details In Hindi | सीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है

“सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी” के इस कोर्स में दाखिला या एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यता का होना जरूरी होता है। कोर्स के लिए योग्यता एवं नियम आदि का विवरण नीचे दिया गया है।

  • स्टूडेंट को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से 12 वीं कक्षा पास करना होगा।
  • 12 वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम यानि विषय से पास होने पर भी एलिजिबल माना जाता है।
  • फिर भी 12 वीं में विज्ञान विषय होने स्टूडेंट को भविष्य में मदद मिलती है।
  • 12 वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • कुछ स्थानों में 45 % पर भी CMLT के योग्य माना जाता है।
  • इसमें कोई उम्र सीमा तो नहीं है पर कम से कम 17 वर्ष स्टूडेंट के लिए उचित होने वाला है।

ऊपर दिए गए प्रमुख योग्यता के आधार पर स्टूडेंट को CMLT कोर्स में दाखिला या एडमिशन दिया जाता है। लेख के अगले भाग में हम कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

CMLT Course Admission Details In Hindi |सीएमएलटी कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?

इस कोर्स में एडमिशन मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम द्वारा होता है। लेकिन कुछ क्षेत्रों या स्थानों में बिना प्रवेश परीक्षा के भी एडमिशन मिल जाता है। दर्शल 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा लिस्ट जारी किया जाता है। जिसमें स्टूडेंट का नाम देख कर एडमिशन दिया जाता है।

जबकि प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन पद्धति में स्टूडेंट को कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद कॉलेज द्वारा लिस्ट जारी किया जाता है। उस लिस्ट में स्टूडेंट का नाम देख कर एडमिशन के लिए आगे भेजा जाता है।

उम्मीद है आपको CMLT Course में एडमिशन के विधियों या नियमों के बारे में जानकारी समझ आ गई होगी। एडमिशन के बारे में जानने के बाद हम सी एम एल टी कोर्स की फीस आदि की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

CMLT Course Fees Details In Hindi | सी एम एल टी कोर्स की फीस कितनी होती है?

मेडिकल क्षेत्र से संबंधित यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है। जिसे पूरा करें पर स्टूडेंट को मान्य प्रमाण पत्र दिया जाता है। CMLT कोर्स को लैब तकनीशियन क्षेत्र में सबसे कम फीस वाली कोर्स मानी जाती है। इसमें कम से कम फीस के अंदर स्टूडेंट या कैंडिडेट को मेडिकल लैब में जॉब करने के काबिल बना दिया जाता है।

भारत में CMLT Course Fees की बात करें तो यहां अलग अलग कॉलेजों में कोर्स की फीस भी अलग अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट संस्थान या कॉलेजों के मुकाबले कम फीस होती है। ऐसे में कोर्स की फीस का निश्चित अंक बता पाना मुश्किल है।

अगर हम औसत अनुसार अंदाज़ा लगाएं तो CMLT कोर्स की फीस लगभग 5000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक हो सकती है। आपको बता दें कि कुछ प्राइवेट कॉलेजों में कोर्स की फीस इससे अधिक भी लग सकती है।

लेकिन सरकारी कॉलेजों में फीस कम ही लिया जाता है। इसके अलावा भारत के कुछ क्षेत्रों में जाती प्रमाण पत्र को देखकर फीस में कुछ हद तक छूट भी मिलती है। स्टूडेंट अपने क्षेत्र के अनुसार कॉलेजों में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

CMLT Course Duration Details In Hindi |सीएमएलटी कोर्स की अवधि कितनी होती है?

सी एम एल टी कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। यानि इस कोर्स को पूरा करने के लिए 1 साल का समय लगता है। लेकिन यहां तक ही नहीं बल्कि CMLT Course का 1 वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को 6 माह के लिए इंटर्नशिप में भेजा जाता है।

6 माह के इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट का हुनर एवं काम करने की तरीके को देखते हुवे उसे जल्द ही किसी अच्छी मेडिकल लैब या उसी मेडिकल लैब में जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं। यानि कुल मिलाकर देखा जाय तो CMLT Course की अवधि 1 वर्ष 6 माह होती है।

कोर्स की अवधि के बारे में जानने के बाद अब हम CMLT सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

CMLT Course Syllabus Details In Hindi | सी एम एल टी कोर्स का सिलेबस क्या है?

आप मेडिकल फील्ड में रुचि रखते हैं और आपने लैब टेक्नीशियन बनने की ठान ली है। जिसके लिए आप CMLT कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको इस कोर्स को करने से पहले इसके सिलेबस कुछ जानना बहुत जरूरी होता है। नीचे सी एम एल टी कोर्स के सिलेबस की जानकारी दी गई है।

  • माइक्रोबायोलॉजी
  • बेसिक ह्यूमन साइंस
  • इम्यूनोलॉजी
  • क्लीनिक बायोकेमिस्ट्री
  • एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट
  • ऑर्गेनाइजेशन, लैब मैनेजमेंट एंड अप्लाइड बायोकेमेस्ट्री
  • बेसिक हेमेटोलॉजी
  • क्लिनिकल पैथोलॉजी एंड पैरासाइटोलॉजी

ऊपर दिए गए विषयों को CMLT के इस 1 वर्षीय पाठ्यक्रम में विस्तार से पढ़ाया जाता है। और यही इस कोर्स का सिलेबस है।

Career Option After CMLT Course Details in Hindi | सीएमएलटी कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं?

CMLT कोर्स को पूरा करने एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पश्चात स्टूडेंट के पास कई सारी कैरियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। स्टूडेंट या कैंडिडेट चाहे तो गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर किसी में भी जॉब या कार्य कर सकता है। 

सीएमएलटी कोर्स के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को मिलने वाली जॉब विकल्प या क्षेत्र की कुछ प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है। जिनमें कोर्स पूरा करने के बाद आसानी से कार्य के अवसर मिल जाते हैं।

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल में
  • निजी हॉस्पिटल में
  • मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में
  • पैथोलॉजी लैब में
  • एक्स-रे लैब में
  • पोस्टमार्टम लैब में
  • नर्सिंग होम में 
  • मेडिकल फार्मा में
  • रिसर्च लैब में
  • स्वास्थ्य केंद्र में
  • चिकित्सालय लैबोरेट्री, इत्यादि।

इसके अलावा और भी कई सारे स्थानों में जॉब के विकल्प होते हैं। यानि देखा जाय तो CMLT कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट को जॉब के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्हें आसानी से जॉब के अवसर मिल जाते हैं।

Job Profile After CMLT Course Details in Hindi | सीएमएलटी कोर्स के बाद किन पदों में जॉब मिल सकती है?

कोर्स को पूरा होने के बाद कई सारे विकल्प होते हैं। उनमें जॉब विकल्प भी कई सारे होते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख जॉब के पदों की जानकारी नीचे दी गई हैं। जो CMLT कोर्स के बाद मिल सकती है।

  • लैबोरेट्री टेक्निशियन
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन
  • लैबोरेट्री टेस्टिंग मैनेजर
  • टेक्नोलॉजी मैनेजर
  • एसोसिएट मैनेजर
  • असिस्टेंट मेडिकल लैब टेक्नीशियन
  • असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
  • असिस्टेंट बायोकेमिस्ट्री टेक्निशियन
  • रिसर्च एसोसिएट
  • लैब टेक्नीशियन
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • लैब टेक्नीशियन असिस्टेंट, इत्यादि।

इसके अलावा और भी जॉब पद होते हैं। जिनके माध्यम से स्टूडेंट बहुत की काम पैसे के कोर्स करके अच्छी कैरियर बना सकते हैं।

Salary After CMLT Course in Hindi | सी एम एल टी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

CMLT कोर्स एक बहुत ही कम पैसों के साथ पूरी होने वाली कोर्स में से एक है। इस कोर्स में भले ही कम फीस होती है लेकिन जॉब विकल्प में कैंडिडेट को अच्छी वेतन मिल जाती है।

मेडिकल लैब के क्षेत्र में कई सारे अलग अलग पद होते हैं। जिनमें अलग अलग सैलरी होती है। इसमें कैंडिडेट की सैलरी उसके कार्य और अनुभव के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। शुरुवात में कम सैलरी मिलती है लेकिन समय और अनुभव के साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।

औसत अनुसार भारत में इसके सैलरी की बात करें तो एक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग ₹80000 से लेकर ₹120000 प्रति वर्ष का पैकेज मिल जाता है। लेकिन जैसे जैसे कैंडिडेट की अनुभव बढ़ते है तो उसकी सैलरी भी बढ़कर लगभग 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो जाती है। 

यानि कुल मिलाकर CMLT कोर्स कम पैसे के साथ मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतर कैरियर विकल्प साबित होती है। 

आइए अब लेख के अगले भाग में भारत में स्थित कुछ प्रमुख कॉलेजों की जानकारी प्राप्त करते हैं। जिनमें CMLT कोर्स को पढ़ाया जाता है।

Top Colleges for CMLT Course | सी एम एल टी के लिए प्रमुख कॉलेज कौन से हैं?

वैसे तो भारत में कई सारे कॉलेज स्थित हैं जिनमे CMLT कोर्स करवाए जाते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • आई आई एम टी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश
  • विंन सॉफ्ट टेक्नोलॉजी राजस्थान 
  • अटल बिहारी बाजपेई पैरा मेडिकल एंड हेल्थ साइंस उत्तर प्रदेश
  • खाटू श्याम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली
  • सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ओडिशा, इत्यादि।

लगभग CMLT कोर्स से संबंधित सारी जाकारी प्राप्त करने के बाद आइए इस कोर्स से जुड़े कुछ सवालों को देख लेते हैं।

अंतिम शब्द :- 

उम्मीद है CMLT Course Details In Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी। और अगर अभी भी आपके मन में कोर्स से संबंधित कोई भी सवाल है तो टिप्पणी कर पूछ सकते हैं। धन्यवाद!!!

FAQ.

सीएमएलटी की फुलफॉर्म क्या है?

सीएमएलटी की फूल फॉर्म “सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी” होती है।

सीएमएलटी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

सीएमएलटी कोर्स करने के बाद शुरुवात में 8 से 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता है। उसके बाद कैंडिडेट के अनुभव के अनुसार लगभग 30 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।

सीएमएलटी कोर्स की अवधि कितनी है?

यह कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है। सीएमएलटी कोर्स को पूरा करने में लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है।

सीएमएलटी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?

सीएमएलटी कोर्स के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास करना पड़ता है जिसके बाद ही इस कोर्स के योग्य माना जाता है। यानि सीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Leave a Comment