ETT Course Details in Hindi [2022] | ईटीटी कोर्स क्या है, ETT Full Form

ETT कोर्स क्या है, ETT Full Form, Elementary Teacher Training, ETT course subjects list, ETT Course Details in Hindi

मनुष्य के सफल जीवन के लिए मनुष्य का शिक्षित होना आवश्यक है। मनुष्य के विकास में शिक्षा का अहम रोल है।

दुनिया भर में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए तरह-तरह की नीतियों के साथ शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है।

शिक्षा को शुरुआत से लेकर उच्च स्तर तक कई भागों में विभाजित किया जाता है। जिसके लिए शिक्षक भी अलग-अलग होते हैं।

शिक्षक बनने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं। जिनमें से एक कोर्स का नाम ETT Course है।

ईटीटी कोर्स 1 डिप्लोमा कोर्स होता है। इसकी अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स में  प्राथमिक कक्षाओं का शिक्षक बनने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

हमारा यह लेख ETT Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें ईटीटी कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है।

जो भी विद्यार्थी प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक बनने में रुचि रखते हैं। उनके लिए ETT Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • ईटीटी कोर्स क्या है
  • ETT Full Form क्या है
  • ETT Course Duration कितना है
  • ETT Course Fees क्या है
  • ईटीटी का सिलेबस क्या होता है
  • ईटीटी के पश्चात नौकरी कैसे मिलती है
  • ईटीटी की सैलरी कितनी होती है
  • ETT Course के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में बारी बारी से विस्तृत जानकारी के साथ दर्शाया गया है

ईटीटी कोर्स से संबंधित अन्य जानकारियां से पहले ETT ka Full Form जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले ETT Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

The Blog Includes

ETT Full Form In Hindi | ईटीटी का फुल फॉर्म क्या है

ईटीटी का फुल फॉर्म Elementary Teacher Training होता है। जिसे हिंदी में एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग उच्चारित किया जाता है। Elementary Teacher Training 1 अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

ETT Full Form in Hindi: हिंदी में ईटीटी की फुल फॉर्म प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण होती है। यह एक ऐसा प्रशिक्षण कोर्स है, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं का शिक्षक बना जा सकता है।

ईटीटी एक ऐसा शब्द है, जिसके कई फुल फॉर्म्स हैं। जिस कारण ETT ka Full Form को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति रहती है।

ईटीटी फुल फॉर्म इन एजुकेशन के अलावा जो फुल फॉर्म्स होती हैं। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

ETT Full Form in Obstetrics:Epithelioid Trophoblastic Tumor
ETT Full Form in Medical:Exercise Tolerance Test
ETT Full Form in Education:Elementary Teacher Training


इस आर्टिकल में शिक्षा से ससंबंधित ETT Full Form चर्चा की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए ETT ka Full Form हिंदी और अंग्रेजी में नीचे दिया गया है।

ETT Full Form in Hindi :प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण
ETT Full Form in Punjabi:ਐਲੀਮੈਂਟਰੀ ਅਧਿਆਪਕ ਸਿਖਲਾਈ (एलिमेंट्री अध्यापक सिखलाई)

उम्मीद है कि आपकी ETT Full Form को लेकर उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अब आगे इस ETT Course की परिभाषा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि ईटीटी कोर्स क्या होता है।

What is ETT Course Details in Hindi | ईटीटी कोर्स क्या होता है

ETT Course शिक्षा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है। जिस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं का अध्यापक बना जा सकता है। इस कोर्स में प्राथमिक विद्यार्थियों को पढ़ाने से संबंधित नीतियों की शिक्षा प्रदान की जाती है।

जो भी प्राथमिक कक्षाओं का अध्यापक बनना चाहता है, वह बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकता है।

इस कोर्स में छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में काम करना, विभिन्न उम्र के बच्चों को पढ़ाने के तरीके और स्वयं के ज्ञान में सुधार करने के बारे में उचित शिक्षा प्रदान की जाती है।

ईटीटी कोर्स विद्यार्थियों को हर प्रकार के शिक्षण संस्थानों में कार्य करने के लायक बनाता है। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों के पास प्राइवेट तथा सरकारी क्षेत्रों में काम करने के अवसर होते हैं।

यह कोर्स उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए भी फायदेमंद होता है। क्योंकि इस कोर्स के पश्चात उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए अन्य कोर्सों को किया जा सकता है।

कुल मिलाकर कहें तो शिक्षक के रूप में भविष्य बनाने के लिए ईटीटी कोर्स एक अच्छा रास्ता है।

अभी आपने ईटीटी कोर्स क्या होता है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

Eligibility for ETT Course Details in Hindi | ईटीटी कोर्स कौन कर सकता है

प्राथमिक कक्षाओं का शिक्षक बनने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ETT Course करना होता है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है।

अधिक जानकारी के लिए उन योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं कक्षा में कोई विशेष विषय आवश्यक नहीं होता है।
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ शिक्षण संस्थानों में यह सीमा 45% भी होती है।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • इस कोर्स में प्रवेश 12वीं और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर दिया जाता है।
  • जिन कॉलेज में प्रवेश परीक्षा जरूरी होती है वहां प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।
  • अन्य कॉलेज में 12वीं कक्षा में निर्देशित प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।

ऊपर दिए गए इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे शिक्षा से संबंधित इस Elementary Teacher Training कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

ETT Course Duration | ईटीटी कोर्स में कितना समय लगता है

ईटीटी कोर्स कुल 2 वर्ष की अवधि का कोर्स होता है। इस कोर्स 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

इस कोर्स के पाठ्यक्रम को 2 वर्ष की अवधि में सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के समय कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी समय लगता है। जो समय ऊपर दिए गए 2 वर्षों में सम्मिलित नहीं है।

12वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में लगने वाला समय और पाठ्यक्रम को पूरा करने का समय को मिलाया जाए, तो इस कोर्स को लगभग 2.5 वर्षों में पूरा किया जा सकता है।

लेकिन जो होशियार विद्यार्थी होते हैं, वह अपनी बारहवीं कक्षा के दौरान ही ईटीटी कोर्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर लेते हैं। जिससे वह प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले अतिरिक्त समय को बचा लेते हैं।

इस लेख ETT Course Details in Hindi में प्रवेश योग्यता और समय की जानकारी के पश्चात अब आगे ETT Course Fees के बारे में जानकारी दी गई है।

ETT Course Fees in Hindi | ईटीटी कोर्स की फीस कितनी है

ETT Course Fees पूरी तरह से शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी को दी जाने वाली सुविधाओं और पाठ्यक्रम पर निर्भर होती है।

जैसा कि आप जानते हैं, भारत में विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थान हैं। जो Elementary Teacher Training कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। उन सब संस्थानों में इस कोर्स के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती हैं। जिस कारण उन सब की फीस भी अलग-अलग होती है।

प्रत्येक कॉलेज में अलग फीस होने के कारण ईटीटी कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है।

फिर भी औसत के अनुसार अनुमान लगाएं, तो ईटीटी कोर्स फीस ₹8000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है।

सरकारी संस्थानों में ETT Course Fees काफी कम होती है। वहीं निजी संस्थानों में यह फीस उचित सुविधाओं के कारण काफी अधिक होती है।

ETT Course Details in Hindi में ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हुए ETT course subjects list से संबंधित जानकारी आवश्यक है।

ETT Syllabus in Hindi | सीटीईटी का सिलेबस क्या होता है

ETT Course का सिलेबस शिक्षा की नीतियों पर ही आधारित होता है। ईटीटी के पाठ्यक्रम में विभिन्न आयु के विद्यार्थियों को पढ़ाना, शिक्षा के मौलिक सिद्धांतों तथा शिक्षा के अन्य तरीकों के बारे में पढ़ाया जाता है।

ईटीटी सिलेबस 2 वर्षों में पूरा किया जाता है। जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए ईटीटी सिलेबस और ETT course subjects list का विवरण नीचे दिया गया है।

ETT Course Subjects list

1st Year Syllabus

शिक्षा के सिद्धांतPrinciples of Education
शैक्षणिक मनोविज्ञानEducational Psychology
शिक्षा का समाजशास्त्रSociology of Education
शिक्षण की मूल बातेंFundamentals of Teaching
शिक्षण भाषाओं की पद्धतिThe Methodology of Teaching Languages
गणित पढ़ाने की पद्धतिMethodology of Teaching Mathematics
विज्ञान शिक्षण की पद्धतिThe Methodology of Teaching Science
सामाजिक विज्ञान शिक्षण की पद्धतिMethodology of Teaching Social Science


2nd Year Syllabus

Population Educationजनसंख्या शिक्षा
Special Educationविशेष शिक्षा
Health Educationस्वास्थ्य शिक्षा
Human Rights Educationमानवाधिकार शिक्षा
Guidance and Counselingमार्गदर्शन और परामर्श
Educational Technologyशैक्षिक प्रौद्योगिकी
Educational Evaluationशैक्षिक मूल्यांकन
Internship training for a monthएक माह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण

2 वर्षों में ETT course subjects list में ऊपर दिए गए विषयों को ही पढ़ाया जाता है।

ईटीटी कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स के स्कोप के बारे में जानना आवश्यक है।

ETT Course Scope in India | ईटीटी कोर्स का स्कोप क्या है

ईटीटी एक ऐसा कोर्स है, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं का अध्यापक बना जा सकता है। दुनिया भर में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हर देश में शिक्षा को विकसित करने के लिए तरह-तरह की नीतियों को अपनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य तौर पर नई नई पद्धति के अनुसार स्कूल खोले जा रहे हैं।

इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक की आवश्यकता होती है। शिक्षा को बेसिक से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा तक कई भागों में बांटा जाता है। जिन भागों के लिए अलग-अलग अध्यापक होते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में विकास होने के कारण अध्यापकों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में उच्च स्तरीय अध्यापकों के बराबर ही प्राथमिक अध्यापक की जरूरत होती है।

नए स्कूल तथा शिक्षण संस्थानों के निर्माण होने के कारण शिक्षकों की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

ऐसे में जो विद्यार्थी Elementary Teacher Training कोर्स के माध्यम से शिक्षक के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता है। उसे शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अनेकों अवसर मिलने की संभावना है।

कुल मिलाकर कहे तो वर्तमान समय और आने वाले भविष्य में प्राथमिक अध्यापक की मांग हमेशा बढ़ने ही वाली है। इसलिए ETT Course का चयन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Career after ETT Course in Hindi | ई टी टी कोर्स के बाद क्या करें

शिक्षा से संबंधित इस ईटीटी कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी के पास अनेकों प्रकार के कैरियर विकल्प होते हैं। जिसमें वह अग्रिम पढ़ाई से लेकर नौकरी और अपना निजी व्यवसाय करने में सक्षम होता है।

इस कोर्स के पश्चात  उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए अन्य कोर्स भी किए जा सकते हैं।

ETT Course करने के बाद व्यवसाय के रूप में निजी कोचिंग सेंटर चलाया जा सकता है। साथ ही घर से ट्यूशन की सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। कोचिंग सेंटर की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है। इसके माध्यम से अच्छी कमाई की जा सकती है।

वही इस कोर्स के पश्चात रोजगार के रूप में कई प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

Jobs after ETT Course in Hindi | ईटीटी कोर्स के बाद नौकरियां

जो भी विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात रोजगार के रूप में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए भारत में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियां उपलब्ध होती हैं।

प्राइवेट संस्थानों से लेकर सरकारी संस्थानों में प्राथमिक टीचर के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। वही शिक्षा विभाग में अन्य कई पदों पर नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

विद्यार्थियों को ट्यूशन की सुविधा देने वाले निजी कोचिंग सेंटर्स में भी प्राथमिक शिक्षक के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए ETT Course के पश्चात प्राप्त होने वाली मुख्य नौकरियों के नाम नीचे दिए गए हैं।

Jobs after ETT Course

Primary Teacherप्राथमिक शिक्षक
Tutorशिक्षक
English Teacherअंग्रेजी शिक्षक
Readerरीडर
Preschool Teacherपूर्वस्कूली शिक्षक
Language Editorभाषा संपादक
Educational Researcherशैक्षिक शोधकर्ता
Librarianपुस्तकालय अध्यक्ष
Primary School Teacherप्राथमिक स्कूल शिक्षक
Mathematics Teacherगणित शिक्षक
Special Education Teacherविशेष आभ्यासिक गुरु

यह कुछ पदों के नाम थे जो ईटीटी कोर्स करने के पश्चात नौकरी के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं।

ETT Salary in India | ईटीटी की सैलरी कितनी होती है

ईटीटी कोर्स करने के पश्चात नौकरी से प्राप्त होने वाली सैलरी पूरी तरह से नौकरी में प्राप्त पद पर निर्भर करती है।

जैसा कि आप जानते हैं, ईटीटी कोर्स के पश्चात भारत में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की नौकरियों में अनेकों प्रकार के पद होते हैं। जिन पदों के कार्य अलग-अलग होते हैं।

इन अलग-अलग पदों पर वेतन भी अलग-अलग मात्रा में प्राप्त होता है। इसलिए ईटीटी सैलरी के रूप में कोई एक संख्या बता पाना आसान कार्य नहीं है।

फिर भी Elementary Teacher Training कोर्स के पश्चात विभिन्न पदों के माध्यम से प्राप्त होने वाले वेतन का औसत के अनुसार अनुमान ही लगाया जा सकता है।

शुरुआत में ईटीटी सैलरी के रूप में ₹18000 से लेकर ₹25000 प्रति महीना प्राप्त किया जा सकता है। कई पदों पर शुरुआत में ही ईटीटी सैलेरी ₹25000 से ₹30000 के बीच शुरू होती है। इसमें सरकारी नौकरी भी शामिल है।

शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के तौर पर या अन्य किसी पद पर कार्य करते हुए 1 से 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लेने पर यही सैलरी ₹25000 से लेकर ₹50000 तक अर्जित की जा सकती है।

वही अनुभव के पश्चात कई पद ऐसे होते हैं, जिसमें प्रति महीना वेतन ₹50000 से लेकर ₹80000 या उससे भी अधिक कमाया जा सकता है।

कुल मिलाकर कहें, तो भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ईटीटी कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है।

हमारे इस लेख ETT Course Details in Hindi में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन-कौन से हैं, इसके बारे में भी जानना आवश्यक है।

Top College for ETT Course in India | ईटीटी कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

प्राथमिक कक्षाओं का उत्तम शिक्षक बनने के लिए ईटीटी डिप्लोमा कोर्स को किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से करना आवश्यक है।

ETT Course की उचित शिक्षा सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों से ही प्राप्त की जा सकती है। क्योंकि उन शिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रम तथा अन्य शिक्षण सुविधाएं दूसरे साधारण शिक्षण संस्थानों के मुकाबले बेहतर होती हैं।

वैसे तो भारत में अनेकों ऐसे प्रतिष्ठित कॉलेज हैं। जो ईटीटी कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए भारत के कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं। इन शिक्षण संस्थानों से ईटीटी कोर्स की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

  • RIMT University
  • Guru Kashi University
  • Doaba Group of Colleges – [DGC]
  • Sri Sai Group Of Institutes – [SSGI]
  • Rayat Bahra Group of Institutions: Ropar Campus
  • Universal Group of Institutions – [UGI]
  • Sukhjinder Group of Institutes – [SGI]
  • Bahona College
  • Patiala College of Education
  • Rani Avantibai Lodhi Institute of Higher Education College
  • Amity Institute of Behavioural and Applied Science – [AIBAS]
  • Akal Sahaye College of Education
  • Aklia College of Education for Women
  • AlNoor College of Education – [ANCE]
  • Asra College of Education – [ACE]
  • Baba Banda Singh Bahadur College of Education
  • Baba Farid College of Education
  • Babe Ke College of Education
  • Bhagat Kabir College of Education
  • Bhargava ETT College

हमारा यह आर्टिकल ईटीटीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जिसमें आपने ETT Full Form, ईटीटी कोर्स क्या है, ईटीटी कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट, ETT Course Fees संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

ETT Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। आप जो भी सवाल लेकर हमारे इस आर्टिकल पर आए थे। उम्मीद करते हैं, आपको उसका उचित जवाब मिला होगा।

फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हमारे इस ETT Course आर्टिकल के माध्यम से आपको प्राप्त नहीं हुआ है । तो उस सवाल को कमेंट के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

हमारी टीम की कोशिश रहेगी कि आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द आप तक पहुंचा दिया जाए।

कोई ऐसा व्यक्ति जिसे Elementary Teacher Training कोर्स से संबंधित जानकारी की जरूरत है। और हमारे द्वारा दी गई जानकारियां उसके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस लेख को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

FAQ

ईटीटी कोर्स कितने समय का होता है?

ई टी टी कोर्स की अवधि कुल 2 वर्षों की होती है। इन 2 वर्षों को चार स्मेस्टर में विभाजित किया जाता है।

ईटीटी का फुल फॉर्म ( ETT ka Full Form) क्या होती है?

ईटीटी का फुल फॉर्म Elementary Teacher Training होता है। हिंदी में इसका उच्चारण एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग किया जाता है।

ईटीटी कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं

ईटीटी कोर्स को हिंदी में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कहा जाता है। जिस का इंग्लिश अनुवाद Elementary Teacher Training होता है।

ईटीटी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

ईटीटी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होता है। 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास कोई विशेष विषय होना अनिवार्य नहीं होता है।

ईटीटी कोर्स के माध्यम से किन कक्षाओं को पढ़ाया जा सकता है?

ईटीटी कोर्स करने के पश्चात प्राथमिक कक्षाओं का अध्यापक बना जा सकता है। तथा अन्य कक्षाओं के लिए इस कोर्स के पश्चात दूसरे कोर्स को करना जरूरी होता है।

2 thoughts on “ETT Course Details in Hindi [2022] | ईटीटी कोर्स क्या है, ETT Full Form”

Leave a Comment