D Pharma Course Details in Hindi [2022] | डी फार्मा क्या होता है, D Pharma ka Full Form

D Pharma kya hota hai, डी फार्मा का फुल फॉर्म, Diploma in Pharmacy, D Forma Course Details in Hindi, D Pharma Course Details in Hindi, डी फार्मा करने के फायदे,

प्राचीन काल से चिकित्सा में दवाइयों का प्रयोग किया जाता रहा है। आज भी दवाइयों के माध्यम से मरीज का इलाज किया जाता है।

हर देश में एक दवाइयों के निर्माण के लिए बड़े-बड़े उद्योग खोले जा रहे हैं। साथ ही हर शहर तथा हर हॉस्पिटल क्लीनिक में दवाइयों का मेडिकल स्टोर खोला जाता है।

हेल्थ सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए फार्मेसी एक अच्छा विकल्प होता है।

फार्मेसी में विभिन्न प्रकार के कोर्स किए जा सकते हैं। उनमें से एक कोर्स का नाम D Pharma Course है।

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें दवाइयों के निर्माण, संग्रहण और प्रयोग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। यह कोर्स 2 वर्षों का होता है। इसे विज्ञान विषयों से 12वीं करने के पश्चात किया जा सकता है।

हमारा यह लेख D Pharma Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें डी फार्मा कोर्स डिटेल से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

डी फार्मा में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • D Pharma kya hota hai (डी फार्मा क्या है)
  • डी फार्मा का फुल फॉर्म (D Pharma ka Full Form) क्या है
  • डी फार्मा कितने साल का है
  • डी फार्मा एडमिशन कैसे होता है
  • D Pharma ki Fees kitni hai
  • डी फार्मा के बाद नौकरी कैसी मिलती है
  • डी फार्मा करने के फायदे क्या है

इन सभी महत्वपूर्ण बातों की विस्तारित जानकारी हमारे इस D Forma Course Details in Hindi में दी गई है।

इस आर्टिकल में फार्मेसी से संबंधित हर बारीकी को विस्तारपूर्वक समझाया गया है। फार्मेसी तथा डी फार्मा क्या होता है, डी फार्मा के अलावा और कौन-कौन से कोर्स फार्मेसी से संबंधित होते हैं। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

हमारे पाठकों को डी फार्मा से संबंधित जानकारी को समझने में आसानी हो, इसलिए हमारे इस डी फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है।

अब डी फार्मा क्या है D Pharma kya hai से संबंधित जानकारी प्राप्त करने से पहले D Pharma ka Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। आइए सबसे पहले डी फार्मा की फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं।

Full Form of D Pharma in Hindi | डी फार्मा का फुल फॉर्म (D Pharma ka Full Form) क्या है

डी फार्मा का फुल फॉर्म Diploma in Pharmacy होता है। इसे हिंदी में डिप्लोमा इन फार्मेसी उच्चारित किया जाता है। Diploma in Pharmacy एक इंग्लिश भाषा का शब्द है।

D Pharma Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में D Pharma ka Full Form दवासाजी में डिप्लोमा होता है। वैसे आम बोलचाल की भाषा में इस शब्द का प्रयोग नहीं किया जाता है। ज्यादातर हिंदी में इसे फार्मेसी में डिप्लोमा ही कहा जाता है।

डी फार्मा की फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे बढ़ते हैं और D Pharma kya hota hai, जानने से पहले  फार्मेसी से संबंधित संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is Pharmacy in Hindi | फार्मेसी क्या होता है

फार्मेसी चिकित्सा का एक अहम हिस्सा है। जो दवाइयों के निर्माण, मिश्रण, वितरण तथा प्रयोग से संबंधित होता है।

फार्मेसी में मरीज के इलाज के दौरान प्रयोग होने वाली दवाइयों से संबंधित हर प्रकार के कार्य को देखा जाता है।

फार्मेसी की शिक्षा में इन्हीं सब कार्यों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।

फार्मेसी में शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति दवाइयों के निर्माण में शोधकर्ता, हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट या केमिस्ट के तौर पर कार्य करता है।

फार्मेसी में कितने कोर्स होते हैं: भारत में फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तीन प्रकार के कोर्स होते हैं। जिसमें डी फार्मा, बी फार्मा और एम फार्मा आते हैं। डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी चर्चा अब इस आर्टिकल में कर रहे हैं।

वही बी फार्मा 1 स्नातक डिग्री कोर्स है। और एम फार्मा मास्टर डिग्री कोर्स है। जो फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

अब तक आपने फार्मेसी क्या है, फार्मेसी में कितने कोर्स होते हैं तथा डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है से संबंधित उचित जानकारी प्राप्त कर ली है।

इन जानकारियों के पश्चात अब आपको डी फार्मा क्या है समझने में आसानी होगी। आइए अब आपको D Pharma kya hota hai, इससे संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

What is D Pharma Course Details in Hindi | डी फार्मा क्या होता है (D Pharma kya hota hai)

D Pharma Course एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें फार्मेसी से संबंधित दवाइयों के निर्माण, रखरखाव, वितरण और प्रयोग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्षों की होती है। इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

Diploma in Pharmacy कोर्स के माध्यम से फार्मेसिस्ट या केमिस्ट बना जा सकता है। इस डिप्लोमा के दौरान दवाइयों से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है।

जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के पश्चात फार्मेसी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वह इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर वे अपना निजी मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

इस कोर्स के पश्चात हॉस्पिटल में फार्मेसिस्ट के तौर पर कार्य किया जा सकता है। जिसमें डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीज को दवाइयां प्रदान करनी होती है। तथा उन दवाइयों के सेवन के बारे में मरीज को जानकारी देनी होती है।

डी फार्मा कोर्स क्या होता है, जानने के पश्चात अब इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Eligibility for D Pharma Course in Hindi | डी फार्मा कोर्स कौन कर सकता है

जैसा कि आप जानते हैं, डी फार्मा कोर्स चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मेसी से संबंधित कोर्स होता है। जिसके लिए विज्ञान विषयों की जानकारी होना अनिवार्य होता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ मुख्य नियम और शर्तें होती है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • प्रवेश के लिए विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान विषयों का होना अनिवार्य होता है।
  • 12वीं में विज्ञान विषयों में विद्यार्थी के पास पीसीएम ग्रुप या पीसीबी ग्रुप दोनों में से कोई एक होना जरूरी है।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा कम भी हो सकती है।
  • डी फार्मा एडमिशन मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों माध्यमों से होता है।
  • ज्यादातर कॉलेज डी फार्मा एडमिशन प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश देते हैं।

जो भी विद्यार्थी ऊपर दी गई इन सभी बातों को पूरा करता है, उसे Diploma in Pharmacy कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

डी फार्मा एडमिशन के लिए  भारत में अनेकों प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है। जिनमें से कुछ प्रमुख परीक्षाओं के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • GPAT
  • JEE PHARMACY
  • AU AIMEE
  • UPSEE
  • JEE POLYTECHNIC

इन प्रवेश परीक्षाओं के अलावा और भी प्रवेश परीक्षा है। जो राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। जिनके द्वारा इस डी फार्मा कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

D Pharma Course में प्रवेश लेने से संबंधित जानकारी के पश्चात इस कोर्स के समय के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। कि आखिर डी फार्मा कितने साल का है। यानी इस कोर्स को कितने समय में किया जा सकता है। आइए डी फार्मा कोर्स ड्यूरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

D Pharma Course Duration | बी फार्मा कितने साल का है

डी फार्मा कोर्स की अवधि कुल 2 वर्ष और 3 महीने होती है। जिसमें 2 वर्ष कॉलेज के पाठ्यक्रम को पूरा करने के दौरान लगते हैं। जबकि 3 महीने फार्मेसी का प्रशिक्षण लेना होता है।

इस कोर्स के पाठ्यक्रम को 2 वर्ष लगते हैं। जिसे छे छे महीने के चार समेस्टर में बांटा जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी कुछ समय खर्च होता है। जिसको ऊपर दिए गए समय में नहीं जोड़ा गया है।

इस तरह से डी फार्मा कोर्स के पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा की तैयारी और अंत में प्रशिक्षण को मिलाकर कुल समय 3 वर्ष के अंदर इस कोर्स को किया जा सकता है।

अभी आपने डी फार्मा कितने साल का है, संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स में कितना खर्चा आता है । यानी D Pharma Course की फीस कितनी है। इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक है।

हमारे इस लेख D Pharma Course Details in Hindi में आगे D Pharma Fees से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।

D Pharma Course Fees | डी फार्मा की फीस कितनी है ( D Pharma ki Fees kitni hai)

अगर आप जानना चाहते हैं कि डी फार्मा की फीस कितनी है। तो आपको बता दे D Pharma Fees पूरी तरह से कॉलेज द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी और पाठ्यक्रम पर निर्भर करती है।

भारत में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम और सुविधाओं वाले कॉलेज है। जो डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। इन सब कॉलेज में D Pharma Fees अलग-अलग होती है।

सरकारी कॉलेज की बात की जाए, तो सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस लगभग ₹5000 से लेकर ₹100000 तक होती है। बैंगलोर के सरकारी फार्मेसी कॉलेज की फीस मात्र ₹1100 है।

निजी कॉलेजों में D Pharma Fees सरकारी कॉलेज के मुकाबले अधिक होती है। इन कॉलेजों के लगभग ₹50000 से लेकर ₹200000 तक डी फार्मा फीस होती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे हम कुछ सरकारी कॉलेज और कुछ प्राइवेट कॉलेज के द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण दे रहे हैं।

D Pharma Fees in Government College

CollegeD Pharma Fees
Government Pharmacy College, Bangalore₹ 1,100
Annamalai University, Annamalai Nagar₹ 32,760
Government Pharmacy Institute, Gulzarbagh₹ 19,400
BK Mody Government Pharmacy College, Rajkot₹ 4,250
Christian School of Pharmacy, Allahabad₹ 120,000



D Pharma Fees in Private College

CollegeD Pharma Fees
Institute of Pharmacy and Technology, Salipur₹ 123,000
Dr DY Patil College of Pharmacy, Pune₹ 126,398
Bihar College Of Pharmacy, Patna₹ 200,000
ISF College of Pharmacy, Moga₹ 58,300
Integral University, Lucknow₹ 160,000
MCOPS Manipal – Manipal College of Pharmaceutical Sciences₹ 115,000
JSS College of Pharmacy, Ooty₹ 114,800
Jamia Hamdard, New Delhi₹ 190,000
JSS College of Pharmacy, Mysore₹ 114,800
Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research, New Delhi₹ 90,000

ऊपर दिए गए सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की फीस का विवरण सिर्फ उदाहरण के लिए दिया गया है। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि कॉलेज की फीस से संबंधित जानकारी उचित जानकारी प्राप्त करें।

हमारे दिए गए आंकड़ों और कॉलेज की वर्तमान आंकड़ों में फर्क आ सकता है। क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपनी पाठ्यक्रम और फीस भी बदलाव करते रहते हैं।

D Pharma ki Fees kitni hai संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात डी फार्मा में कौन-कौन से विषय होते हैं। इसके बारे में भी जानना आवश्यक है।

हमारे इस लेख D Forma Course Details in Hindi में आगे इस कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। आइए डी फार्मा सिलेबस से संबंधित उचित जानकारी प्राप्त करते हैं।

D Pharma Syllabus in Hindi | डी फॉमा में कौन-कौन से विषय होते हैं

डी फार्मा के पाठ्यक्रम पूरी तरह से उपचार की दवाइयों से संबंधित शिक्षा पर आधारित होता है। इसमें दवाइयों के निर्माण, दवाइयों के रखरखाव और प्रयोग की जानकारी पर आधारित विषय होते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं, यह Diploma in Pharmacy कोर्स 2 वर्षों का होता है। अधिक जानकारी के लिए इन 2 वर्षों के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाले विषयों का विवरण नीचे दिया गया है।

D Pharma Syllabus in Hindi (डी फार्मा सिलेबस इन हिंदी)

1st year Syllabus

Pharmacology Iऔषध बनाने की विद्या I
Pharmaceutical Chemistry Iफार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
Pharmacognosyफार्माकोग्नॉसी
Piochemistry Clinical Pathologyबायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
Human Anatomy Physiologyमानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
Health Education Community Pharmacyस्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी

2nd Year Syllabus

Pharmacology IIऔषध बनाने की विद्या II
Pharmaceutical Chemistry IIफार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
Pharmacology Toxicologyफार्माकोलॉजी विष विज्ञान
Pharmaceutical Jurisprudenceफार्मास्युटिकल न्यायशास्र
Drug Store Business Managementड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
Hospital Clinical Pharmacyअस्पताल नैदानिक फार्मेसी
Antiboiticsएंटीबायोटिक दवाओं
Hypnoticsकृत्रिम निद्रावस्था

ऊपर दिए गए इन्हीं विषयों के आधार पर डी फार्मा में शिक्षा प्रदान की जाती है। कॉलेज के अनुसार इन विषयों के नाम अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन मुख्य रूप से सभी कॉलेज में एक जैसे टॉपिक्स को ही कवर किया जाता है।

हमारे इस आर्टिकल जो D Pharma Course Details in Hindi पर आधारित है, उसमें आपने डी फार्मा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की है। अब आगे बढ़ते हैं।

आइए अब डी फार्मा करने के फायदे क्या होते हैं। आखिर इस कोर्स को क्यों करना चाहिए। इसके बारे में जानकारी बहुत करते हैं।

Benefits of D Pharma in Hindi | डी फार्मा करने के फायदे क्या है

जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करने में रुचि रखता है, वह डी फार्मा करने के फायदे अवश्य जानना चाहेगा। कि आखिर चिकित्सा के क्षेत्र में डी फार्मा करने के फायदे क्या होते हैं।

D Pharma Course को करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है, कि आपको दवाइयों से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हो जाती है। जिसमें आपको पता होता है कि किस दवाई का सेवन कितने मात्रा में किया जा सकता है।

इसकी जानकारी ना होने पर कई बार देखा गया है, कि मरीज गलत दवाई का सेवन या गलत मात्रा में सेवन करने से अपनी सेहत में सुधार करने की बजाए हानि कर बैठते हैं।

डी फार्मा करने के फायदे और भी बहुत सारे हैं। उन सभी का विवरण नीचे दिया गया है।

  • फार्मेसी के क्षेत्र में यह सबसे कम अवधि का कोर्स होता है। इस कोर्स में कुल 2 वर्ष का समय लगता है। जो अन्य कोर्स के मुकाबले कम होता है।
  • कम अवधि का कोर्स होने के कारण इस कोर्स में लागत भी बहुत कम आती है।
  • यह एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स होता है। जिसको करने के पश्चात नौकरी के अधिक अवसर मिलते हैं।
  • इस कोर्स के पश्चात अपना निजी मेडिकल स्टोर भी खोला जा सकता है। मेडिकल स्टोर के व्यवसाय को आय का अच्छा स्रोत माना जाता है।
  • इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल में फार्मासिस्ट या केमिस्ट के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
  • इन सबके अलावा  स्वास्थ्य सेंटर, एनजीओ, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जैसे बड़े  क्षेत्रों के दवाइयों वाले विभाग में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इन नौकरियों में एक अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है।
  • दवाइयां बनाने वाली इंडस्ट्रीज में शोधकर्ता या निर्माणकर्ता के तौर पर कार्य किया जा सकता है।

यह कुछ डी फार्मा करने के फायदे थे।  जो इस कोर्स को करने के पश्चात प्राप्त किए जा सकते हैं।

आर्टिकल में अब आगे बढ़ते हैं। और जानते हैं कि डी फार्मा के बाद नौकरी किस प्रकार की प्राप्त की जा सकती है।

Jobs after D Pharma in Hindi | डी फार्मा के बाद नौकरी

डी फार्मा कोर्स को करने वाले विद्यार्थी का मुख्य मकसद इस कोर्स के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना ही होता है। ऐसे में हर विद्यार्थी डी फार्मा के बाद नौकरी की तलाश में रहता है।

वैसे D Pharma Course के पश्चात अपना व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। अपने व्यवसाय के तौर पर मेडिकल स्टोर खोला जा सकता है। जो एक अच्छा विकल्प होता है।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए उचित स्थान और पर्याप्त बजट होना आवश्यक होता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है।

इसलिए दूसरा ऑप्शन डी फार्मा के बाद नौकरी करना ही होता है। डी फार्मा के बाद नौकरी की बात की जाए, तो भारत में इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जॉब उपलब्ध होती हैं।

यह नौकरियां सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में प्राप्त की जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए इन क्षेत्रों प्राप्त होने वाली नौकरियों में से कुछ मुख्य नौकरियों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • सकरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • मेडिसिन मार्केटिंग
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
  • मेडिकल स्टोर
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • मेडिकल एजेंसी
  • रिसर्च सेंटर

इनके अलावा और भी बहुत सारी जॉब होती हैं। जो डी फार्मा के बाद प्राप्त की जा सकती हैं।

सरकारी विभागों की बात की जाए, तो ऐसे कौन से सरकारी विभाग है, जहां पर डी फार्मा कोर्स के आधार पर नौकरी दी जाती है।

उदाहरण के तौर पर कुछ प्रमुख सरकारी विभागों के नाम नीचे दिए गए हैं। जिनमें डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

  • इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड
  • हिंदुस्तान फ्लूरोकार्बन लिमिटेड
  • हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड
  • बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
  • प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
  • इंडिया इम्युनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड

जॉब से संबंधित उचित जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स के माध्यम से कितनी आय अर्जित की जा सकती है। उसके बारे में भी जानकारी आगे दी गई है।

D Pharma Salary Details in Hindi | डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है

जो विद्यार्थी डी फार्मा के बाद नौकरी करना चाहते हैं, उन विद्यार्थियों के लिए नौकरी के दौरान कितनी सैलरी मिलती है। इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

बी फार्मा सैलेरी की बात की जाए, तो यह पूरी तरह से नौकरी के पद के ऊपर निर्भर करती है।

जैसा कि आप जानते हैं, इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। इन नौकरियों में अलग-अलग सैलरी प्राप्त होती है।

फिर भी इस कोर्स के पश्चात शुरुआत में प्राप्त होने वाली सैलरी का अनुमान लगाया जाए, तो यह लगभग  ₹12000 से लेकर ₹25000 तक प्राप्त की जा सकती है।

वही नौकरी के दौरान एक 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो जाने के पश्चात इस सैलरी में वृद्धि होती है। और यह सैलरी ₹20000 से लेकर ₹35000 तक प्राप्त की जा सकती है।

कई निजी और सरकारी संस्थानों में अत्यधिक अनुभव प्राप्त करने के पश्चात और उच्च पद होने के कारण यह सैलरी ₹50000 से भी अधिक प्राप्त की जा सकती है।

वही विदेशों में भारत के मुकाबले फार्मेसी के क्षेत्र में का वेतन  अधिक प्राप्त होता है। इसीलिए फार्मेसी का कोर्स करने के बाद कई विद्यार्थी विदेश का रुक करते हैं।

कुल मिलाकर कहा जाए, तो चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए Diploma in Pharmacy कोर्स करना एक बेहतरीन विकल्प होता है।

वेतन से संबंधित जानकारी के पश्चात हमारे इस लेख D Pharma Course Details in Hindi में अब आगे भारत के अच्छे कॉलेज जो डी फार्मा कोर्स की शिक्षा प्रदान करते हैं, उसकी जानकारी दी गई है।


Top College for D Pharma Course in India | डी फार्मा के लिए भारत के अच्छे कॉलेज

फार्मेसी के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने के लिए अच्छी नौकरी प्राप्त करना आवश्यक है। अच्छी नौकरी के लिए फार्मेसी की उचित शिक्षा जरूरी होती है।

वही उचित शिक्षा के लिए एक अच्छे शिक्षण संस्थान का चयन करना आवश्यक होता है।

वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज है, जो D Pharma Course के लिए प्रचलित है। अधिक जानकारी के लिए उनमें से कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

डी फार्मा के लिए भारत के अच्छे कॉलेज

  • Government College of Pharmacy, Karad
  • JSS College of Pharmacy, Mysore
  • Jamia Hamdard, New Delhi
  • JSS College of Pharmacy, Ooty
  • PSG College of Pharmacy, Coimbatore
  • Al-Ameen College of Pharmacy, Bangalore
  • Madurai Medical College, Madurai
  • Government Pharmacy Institute, Gulzarbagh
  • LM College of Pharmacy, Ahmedabad
  • Annamalai University, Annamalai Nagar
  • Integral University, Lucknow
  • Government Pharmacy College, Bangalore
  • ISF College of Pharmacy, Moga
  • Sri Aurobindo Institute of Pharmacy, Indore
  • Christian School of Pharmacy, Allahabad

हमारा यह आर्टिकल डी फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जिसमें आपने डी फार्मा कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। आपने D Pharma ka Full Form क्या होता है तथा D Pharma kya hota hai इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की ।

इसके अलावा डी फार्मा कितने साल का है, डी फार्मा की फीस कितनी होती है तथा डी फार्मा के विषय कौन-कौन से हैं इत्यादि विद्रोह से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।

D Forma Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह लेख अब यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको आपके सभी सवालों के संतुष्टि पूर्ण जवाब मिल गए होंगे।

लेकिन अगर आपके जेहन में कोई ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्राप्त नहीं हुआ है। तो वह सवाल नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे तक जरूर पहुंचाएं।

आपके उस सवाल का जवाब हमारी टीम के द्वारा जल्द से जल्द आप तक जरूर पहुंचाया जाएगा।

इसके अलावा अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो D Pharma Course Details जानने में रुचि रखता है। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो हमारे इस लेख को उस व्यक्ति तक किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

FAQ

डी फार्मा कितने साल का है?

डी फार्मा कोर्स कुल 2 वर्ष और 3 माह का होता है। जिसमें 2 वर्ष में फार्मेसी का पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है। जबकि 3 माह अनुभव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है।

डी फार्मा करने के फायदे क्या है?

डी फार्मा करने के बाद सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में फार्मेसिस्ट के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इसके पश्चात स्वयं का मेडिकल स्टोर अभी खोला जा सकता है।

डी फार्मा एडमिशन कैसे होता है?

डी फार्मा में एडमिशन 12वीं कक्षा की मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से होता है। 12वीं कक्षा में विज्ञान विषयों का होना अनिवार्य होता है।

डी फार्मा की तैयारी कैसे करें?

डी फार्मा करने के लिए 11वीं तथा बारहवीं कक्षा को विज्ञान विषयों के साथ पास करें। विज्ञान के विषयों में अधिक रूचि ले। हो सके तो विज्ञान के विषयों के लिए स्कूल के अलावा किसी शिक्षण संस्थान से अतिरिक्त शिक्षा प्राप्त करें। जिससे डी फार्मा कोर्स में विषयों को समझने में सहजता होगी।

क्या 12वीं कक्षा में पीसीएम ग्रुप के बाद डी फार्मा किया जा सकता है?

जी हां! 12वीं कक्षा में पीसीएम ग्रुप के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है। 12वीं कक्षा में विज्ञान विषयों का होना अनिवार्य है। भले ही वह पीसीबी या पीसीएम ग्रुप में से कोई भी ग्रुप हो।

4 thoughts on “D Pharma Course Details in Hindi [2022] | डी फार्मा क्या होता है, D Pharma ka Full Form”

  1. Sir Mai English me thoda week hu aur mai D pharmacy krna chahta hu usk liye mujhe kya krna pdega plzzz mujhe accha se suggest kriye

    Reply

Leave a Comment