BHMS Course Details in Hindi [2022] | होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने

BHMS Full Form in Medical, BHMS Course Details in Hindi, Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery, बीएचएमएस

विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से डॉक्टर बनने का विकल्प भी होता है। जो भी विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहता है, वह डॉक्टर से संबंधित कोर्स की पढ़ाई करता है। भारत में विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञता वाले डॉक्टरी के कोर्स होते हैं। जिनमें से अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर विद्यार्थी डॉक्टरी की पढ़ाई करता है।

डॉक्टर बनने के लिए कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं। जिनमें से मुख्य रूप से एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक 3 अलग-अलग चिकित्सा के क्षेत्र हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम होम्योपैथिक की बैचलर डिग्री BHMS Course के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जो भी विद्यार्थी इस BHMS Course में रुचि रखते हैं। उनके लिए हमारा यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है।

होम्योपैथिक में बैचलर डिग्री करने वाले विद्यार्थी के लिए कुछ मुख्य बातों की जानकारी रखना आवश्यक होता है। जैसे कि

बीएचएमएस क्या है
BHMS Full Form क्या है
बीएमएस कोर्स में कितना समय लगता है
बीएचएमएस का सिलेबस क्या होता है
BHMS Course Fees कितनी है
बीएचएमएस की सैलेरी कितनी होती है
बीएचएमएस करने के लिए टॉप कॉलेज कौन कौन से हैं

इन सभी मुख्य बातों के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है। साथ ही इस कोर्स में प्रवेश कैसे मिलता है, विद्यार्थी की क्या योग्यता होनी चाहिए इत्यादि बिंदुओं पर डिटेल में जानकारी दी गई है। आर्टिकल के अंत में इस कोर से संबंधित पूछे जाने वाले आम प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो विद्यार्थियों के लिए अहम जानकारी हैं

हमारे इस आर्टिकल BHMS Course Details in Hindi  उसमें बीएचएमएस कोर्स क्या है जाने से पहले विद्यार्थी के लिए BHMS Full Form के बारे में जानना आवश्यक है तो आइए सबसे पहले जानते हैं की बीएचएमएस की फुल फॉर्म क्या होती है

The Blog Includes

BHMS  Full Form in Hindi | बीएचएमएस की फुल फॉर्म क्या होती है

बीएचएमएस की फुल फॉर्म Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है  जिस का हिंदी में उच्चारण बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है

BHMS Full Form in Hindi: अगर हिंदी की बात की जाए तो हिंदी में BHMS Full Form होम्योपैथिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक होती है

विद्यार्थियों के लिए बता दें कि बी एच एम और बीएचएमएस दो अलग-अलग क्षेत्रों की बैचलर डिग्री या हैं बीएचएम कॉमर्स क्षेत्र से संबंधित बैचलर डिग्री है जबकि बीएचएमएस चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित है

कुछ विद्यार्थी इस बीएचएम और बीएचएमएस को लेकर कंफ्यूज रहते हैं उनकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए नीचे दोनों की फुल फॉर्म अलग-अलग दी गई है।

BHM Full Form in CommerceBachelor of Hotel Management
BHMS Full Form in MedicalBachelor of Homeopathic Medicine and Surgery


उम्मीद है कि अब विद्यार्थियों को जो कन्फ्यूजन BHMS Full Form को लेकर थी, वह दूर हो गई होगी।  बीएचएमएस की फुल फॉर्म जानने के पश्चात अब आगे यह बीएचएमएस क्या होता है, इस कोर्स की खासियत क्या है इसके बारे में जानते हैं।

What is BHMS Course Details in Hindi | बीएचएमएस कोर्स क्या है

BHMS Course चिकित्सा से संबंधित एक बैचलर डिग्री है, जिसके माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त की जाती है। इस कोर्स की अवधि कुल 5.5 वर्ष की होती है, जिसमें अंतिम 1 वर्ष इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए होता है।

विद्यार्थी होम्योपैथिक दवाइयों का डॉक्टर बनना चाहता है। उसके लिए Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी होम्योपैथिक दवाइयों द्वारा मरीज का इलाज करना सीखता है।

होम्योपैथिक दवाइयों के सेवन करने से मरीजों को साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। इस कारण लोगों की रूचि एलोपैथिक दवाइयों से हटकर अब होम्योपैथिक दवाइयों की ओर बढ़ती जा रही है।

यही मुख्य कारण है, जिस वजह से होम्योपैथिक डॉक्टरों की मांग बढ़ रही है। होम्योपैथिक डॉक्टरों की बढ़ती मांग को देखते हुए विद्यार्थियों में इस कोर्स को लेकर रुचि भी बढ़ रही है। विद्यार्थी इस कोर्स के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।

BHMS Course क्या होता है, के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात जो विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता के बारे में भी जाना आवश्यक होता है। नीचे उसी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

BHMS Course Eligibility Details in Hindi | बीएचएमएस कोर्स कौन कर सकता है

BHMS Course में रुचि रखने वाले विद्यार्थी के लिए इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, उस के बारे में जानकारी रखना आवश्यक होता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो नियम और शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना जरूरी होता है।
विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा में विज्ञान विषयों का होना भी आवश्यक है।
विज्ञान विषयों में जीव विज्ञान, रसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान तीनों विषयों का होना आवश्यक होता है।
कुछ कॉलेज में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय का होना भी अनिवार्य होता है।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। जिस विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष से कम होती है वह विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश नहीं ले सकता है।
इस कोर्स में ज्यादातर कॉलेज प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं। प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित होती हैं।
कुछ कॉलेज बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
12वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक जरूर होने चाहिए। कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% अंत तक भी होती है।

ऊपर बताई गई नियम और शर्तें को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है, उसे इस BHMS Course में प्रवेश लेने के योग्य माना जाता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। उनके बारे में भी जानना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। आइए एक नजर में उन प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जान लेते हैं।

BHMS Entrance Exam in Hindi | बीएचएमएस प्रवेश परीक्षा

विद्यार्थी अगर किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या सरकारी कॉलेज में बीएचएमएस कोर्स करने के लिए प्रवेश लेना चाहता है, तो उसे प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

भारत में बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उनमें से कुछ मुख्य परीक्षाओं के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा)
PUCET (पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
BVPCET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
KEAM (केरल इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा)
EAMCET (इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश))
IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

इन परीक्षाओं के अलावा और भी कॉलेज स्तर पर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता है। जिसके द्वारा विद्यार्थी बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स में लगने वाले समय मतलब BHMS Course Duration के बारे में भी जानना आवश्यक है। आइए आगे बीएचएमएस Course Duration के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

BHMS Course Duration in Hindi | बीएचएमएस डॉक्टर बनने में कितना समय लगता है

Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery डॉक्टर बनने के लिए कुल 5.5 वर्ष का समय लगता है। जिसमें से 4.5 वर्ष कॉलेज में पढ़ाई करनी होती है। जबकि अंत के 1 वर्ष में अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी होती है। इंटर्नशिप ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा निर्देशित की जाती है। कुछ कॉलेज में अपने अनुसार हॉस्पिटल का चयन करने का विकल्प भी होता है।

जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं, होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए इस कोर्स में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही मिलता है। जिसकी तैयारी करने में भी कुछ समय लगता है, जो समय इन 5.5 वर्षों में नहीं जोड़ा गया है।

प्रवेश परीक्षाओं का सिलेबस 12वीं कक्षा तक के विज्ञान विषय पर ही आधारित होता है। इसलिए कुछ विद्यार्थी जो समय की बचत करना चाहते हैं, वह अपनी बारहवीं कक्षा के दौरान ही BHMS Course की प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर लेते हैं। जिस कारण बारहवीं कक्षा के तुरंत बात वे डायरेक्ट प्रवेश परीक्षा को पास करके इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर लेते हैं।

BHMS Course Details in Hindi में कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए इस कोर्स में होने वाले खर्च BHMS Course Fees के बारे में जानना भी आवश्यक है। विद्यार्थियों हमेशा बजट को ध्यान में रखते हैं। इसीलिए बीएचएम कोर्स फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी आवश्यक है।

BHMS Course Fees in Hindi | बीएचएमएस कोर्स की फीस कितनी होती है

इस Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery कोर्स में लगने वाली फीस के बारे में बात की जाए, तो सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के द्वारा ली जाने वाली BHMS Course Fees में काफी अंतर होता है। सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो सरकारी कॉलेज में BHMS Course Fees लगभग ₹18000 प्रति वर्ष से लेकर ₹55000 प्रति वर्ष तक होती है। जबकि निजी संस्थानों में यही फीस ₹50000 प्रति वर्ष से लेकर ₹300000 प्रति वर्ष तक होती है।

विद्यार्थियों के उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ टॉप बीएचएमएस कॉलेज और उनके द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण दे रहे हैं।

Government College BHMS Course Fees

BHMS CollegeBHMS Course Fees
Government Homoeopathic Medical College, Calicut₹ 14,720
National Institute of Homoeopathy, Kolkata₹ 104,450
Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada₹ 38,250
Dr Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University₹ 585,000
JSPS Government Homeopathic Medical College, Hyderabad₹ 48,400
Dr Allu Ramalingaiah Government Homeopathic Medical College, Rajahmundry₹ 1,125,000
Gujarat Homoeopathic Medical College and Hospital, Baroda₹ 101,100

Private College BHMS Course Fees

Bharati Vidyapeeth Homoeopathic Medical College, Pune₹ 666,000
Naiminath Homoeopathic Medical College Hospital and Research Centre, Agra₹ 600,000
Dhondumama Sathe Homoeopathic Medical College, Pune₹ 449,338
SJPES Homoeopathy Medical College, Kolhapur₹ 301,500
Panchasheel Homoeopathic Medical College Hospital and PG Institute, Khamgaon₹ 231,566
Antarbharti Homoeopathic Medical College, Nagpur₹ 1,198,508
YBN University, Ranchi₹ 593,250
Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur₹ 950,000
Sarvepalli Radhakrishnan University, Bhopal₹ 711,700
Dr MPK Homoeopathic Medical College Hospital and Research Centre, Jaipur₹ 585,000
Sawkar Homoeopathic Medical College, Satara₹ 315,000
Ahmednagar Homoeopathic Medical College, Ahmednagar₹ 306,000
Homeopathy University, Jaipur₹ 455,000
Gandhi Natha Rangaji Homoeopathic Medical College, Solapur₹ 202,500
Vinayaka Mission’s Homoeopathic Medical College and Hospital, Salem₹ 811,000

ऊपर दिए गए कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली BHMS Course Fees का विवरण था। हमारे द्वारा दिया गया विवरण और कॉलेज की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है। क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपने पाठ्यक्रम तथा फीस में परिवर्तन करते रहते हैं। जिस कारण यह अंतर आना संभव है।

इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सिर्फ एक उदाहरण मात्र है। फीस संबंधी उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

BHMS Course Details में फीस से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स को किस-किस विशेषज्ञता के साथ किया जा सकता है, यह भी जानना विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है। आगे हम इस कोर्स की स्पेशलाइजेशन के बारे में बताने वाले हैं।

BHMS Course Specialization in Hindi | बीएचएमएस कोर्स को कौन-कौन सी विशेषज्ञता के साथ किया जा सकता है

जैसा कि आप जानते हैं, BHMS Course होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित कोर्स है। इसलिए इसकी हर एक विशेषज्ञता भी होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित ही होती है।

भारत में इस कोर्स को कई अलग-अलग विशेषज्ञता ओं के साथ किया जा सकता है। विद्यार्थियों के उदाहरण के लिए कुछ मुख्य विशेषताओं के नाम नीचे दिए गए हैं।

Homeopathic in Pharmacy
Homeopathic in Pediatrics
Homeopathic in Psychiatry
Homeopathic in Dermatologist
Homeopathic in Infertility Specialist

ऊपर कुछ मुख्य होम्योपैथिक कोर्स के स्पेशलाइजेशन दिए हैं, जिनमें से किसी में भी BHMS Course को करके विशेषज्ञ डॉक्टर बना जा सकता है।

इस कोर्स की स्पेशलाइजेशन की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए इस कोर्स के सिलेबस BHMS Subjects के बारे में जानना भी आवश्यक है। नीचे हम बीएचएमएस सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

BHMS Syllabus in Hindi | बी एच एम एस का सिलेबस क्या होता है

जैसा कि आप जानते हैं, बीएचएमएस कोर्स होम्योपैथिक की डॉक्टरी से संबंधित होता है। इसलिए इसमें पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम भी होम्योपैथिक पर ही आधारित होता है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर हर वर्ष का पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।

BHMS Syllabus in Hindi (First-year)

होम्योपैथिक के सिद्धांत (Principles of Homoeopathic)
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका (Homoeopathic Materia Medica)
होम्योपैथिक फार्मेसी (Homoeopathic Pharmacy)
एनाटॉमी, हिस्टोलॉजी (Anatomy, Histology)
बायोकेमिस्ट्री, फिकोलॉजी (Biochemistry, Phycology)
दर्शन और मनोविज्ञान, चिकित्सा (Philosophy and Psychology, medicine)

BHMS Syllabus in Hindi (Second year)

प्रसूति एवं स्त्री रोग शिशु देखभाल (Obstetrics & Gynaecology Infant care)
फोरेंसिक मेडिसिन और विष विज्ञान (Forensic Medicine and Toxicology)
ईएनटी, नेत्र, दंत चिकित्सा, और होम्यो चिकित्सा सहित सर्जरी M (Surgery including ENT, Eye, Dental, & Homoeo therapeutics)
पैथोलॉजी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी (Pathology of Microbiology)
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका (Homoeopathic Materia Medica)

BHMS Syllabus in Hindi (Third year)

चिकित्सा और होमियो चिकित्सीय का अभ्यास (The practice of Medicine & Homoeo therapeutics)
चिकित्सा का अंग (Organon of Medicine)
ईएनटी, नेत्र, दंत चिकित्सा, और होम्यो चिकित्सा सहित सर्जरी (Surgery including ENT, Eye, Dental, & Homoeotherapeutics)
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका (Homoeopathic Materia Medica)
प्रसूति और स्त्री रोग शिशु देखभाल और होमियो। चिकित्साविधान (Obstetrics & Gynaecology Infant care & Homoeo. therapeutics)

BHMS Syllabus in Hindi (Forth year)

सामुदायिक चिकित्सा (Community Medicine)
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका (Homoeopathic Materia Medica)
चिकित्सा और होमियो चिकित्सीय का अभ्यास (The practice of Medicine & Homoeo therapeutics)
प्रदर्शनों की सूची (Repertory)
चिकित्सा का अंग (Organon of Medicine)

ऊपर दिया गया पाठ्यक्रम बीएचएमएस में 4 वर्षों में पढ़ाया जाता है। इसके पश्चात 1 वर्ष की इंटर्नशिप ट्रेनिंग होती है। BHMS Subjects की बात की जाए, तो BHMS Subjects ऊपर दिए गए पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं। अलग-अलग कॉलेज में बीएचएमएस सब्जेक्ट थोड़े बहुत अलग हो सकते हैं। लेकिन उसका पाठ्यक्रम होम्योपैथिक चिकित्सा  पर ही आधारित रहता है।

इस आर्टिकल BHMS Course Details in Hindi में अब तक आपने फीस, BHMS Full Form, BHMS Course Duration संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात कैरियर विकल्प के बारे में भी जानना आवश्यक है। नीचे इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Career Options after BHMS Course in Hindi | बीएचएमएस कोर्स के बाद क्या करें

होम्योपैथिक में बीएचएमएस कोर्स करने के पश्चात ज्यादातर लोग BHMS Doctor के तौर पर कार्य करना पसंद करते हैं। वह किसी हॉस्पिटल में भी जॉब कर सकते हैं या वह खुद का अपना निजी क्लीनिक खोल कर भी अपना व्यवसाय चला सकते हैं। कुछ लोग उसके बाद आगे पढ़ाई करके किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करते हैं।

इस कोर्स के पश्चात किस प्रकार की जॉब मिलती हैं। इसके बारे में बात करना भी जरूरी है। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे हम बीएचएमएस कोर्स के पश्चात मिलने वाली जॉब के बारे में बात कर रहे हैं।

Jobs after BHMS Course | बीएचएमएस कोर्स के बाद जॉब

जो भी विद्यार्थी होम्योपैथिक चिकित्सा में बीएचएमएस की बैटरी डिग्री पूरी करने के पश्चात जॉब करना चाहते हैं। उनके लिए भारत में विभिन्न प्रकार की जॉब चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्ध होती हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर बीएचएमएस डॉक्टर को मिलने वाली जॉब्स के बारे में जान लेते हैं। BHMS Doctor को डिग्री के पश्चात जो जॉब ऑफर होती हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं।

वैज्ञानिक (Scientist)
चिकित्सा सहायक (Medical assistant)
होम्योपैथिक डॉक्टर (Homeopathic Doctor)
अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager)
फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Public health specialist)
होम्योपैथिक प्रोफेसर / व्याख्याता (Homeopathic Professor / Lecturer)
शोधकर्ता (Researcher)
चिकित्सा सलाहकार (Medical Consultant)

ऊपर दिए गए BHMS Doctor जाब्स भूमिकाओं के नाम सिर्फ उदाहरण मात्र थे। इन जॉब्स भूमिकाओं के अलावा और भी बहुत सारी भूमिकाएं चिकित्सा के क्षेत्र में बीएचएमएस डॉक्टर को ऑफर होती हैं।

यह जॉब्स भूमिका किन विभागों में उपलब्ध होती है, उसके बारे में भी जानना आवश्यक है। ज्यादातर नौकरियां अस्पतालों में ही मिलती है। भले वह अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी होम्योपैथिक डॉक्टर की जरूरत होती है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे कुछ प्रमुख विभागों के नाम दिए गए हैं, जिनमें बीएचएमएस डॉक्टर के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।

निजी अस्पताल (Private Hospitals)
सरकारी होम्योपैथिक औषधालय और अस्पताल (Government Homeopathic Dispensaries & Hospitals)
स्वास्थ्य केंद्र (Healthcare center)
ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां (Drugs Manufacturing companies)
अनुसंधान प्रयोगशालाएँ (Research Laboratories)
सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और होम्योपैथी संस्थान (Government medical collages & Homeopathy institutes)
निजी मेडिकल कॉलेज (Private medical collages)
होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर (Homoeopathic Medicine Store)
फार्मा उद्योग (Pharma industry )
परामर्शी (Consultancies)

विभागों और उन में मिलने वाली जॉब भूमिकाओं की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इन जॉब से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में भी जानना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए आगे हम बीएचएमएस डॉक्टर सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।

BHMS Salary Details in Hindi | बीएचएमएस की सैलेरी कितनी होती है

जो भी विद्यार्थी बीएचएमएस कोर्स को करने का निर्णय लेता है। उसके लिए इस कोर्स के पश्चात मिलने वाले वेतन के बारे में भी जानना आवश्यक होता है।

शुरुआती दिनों में बीएचएमएस डॉक्टर को लगभग ₹18000 से लेकर ₹30000 प्रति महीना तक बीएचएमएस सैलेरी आसानी से प्राप्त हो जाती है।

ऊपर बताई गई सैलरी शुरुआती दिनों की थी। जैसे-जैसे बीएचएमएस डॉक्टर को अनुभव होता जाता है, उसकी बीएचएमएस सैलरी में भी वृद्धि होती जाती है। और यह सैलरी अनुभव के साथ आगे चलकर ₹50000 से लेकर ₹70000 प्रति महीना से भी ऊपर निकल जाती है।

वहीं अगर सरकारी जॉब की बात की जाए, तो वहां पर सैलरी शुरुआती दौर में ही ₹40000 के आसपास प्रति महीना मिलने लगती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो यह कोर्स भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतरीन कोर्स होता है।

सैलरी की जानकारी प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी के लिए इस कोर्स को किस कॉलेज से किया जाए। यह एक अहम सवाल बन जाता है। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए आगे हम इस कोर्स के लिए प्रतिष्ठित कॉलेजों के बारे में बात कर रहे हैं।

BHMS Top College in India | बीएचएमएस के टॉप कॉलेज

होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में एक अच्छे हॉस्पिटल या किसी अच्छे विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए और उस नौकरी से एक मोटी सैलरी हासिल करने के लिए BHMS Course को किसी रेपुटेड कॉलेज से करना आवश्यक है।

अगर यही डिग्री किसी साधारण कॉलेज से की जाती है, तो उसके पश्चात नौकरी के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साधारण कॉलेज से की हुई डिग्री के उपरांत रोजगार ढूंढने में या तो रोजगार जल्दी मिलता नहीं है। अगर मिलता है तो उसमें आमदनी बहुत कम होती है। इसलिए इस डिग्री को हमेशा ही किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से ही करना चाहिए।

वैसे तो भारत में अनेकों ऐसे कॉलेज हैं, जो होम्योपैथिक डॉक्टर की इस बैचलर डिग्री के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज है।

उदाहरण के लिए उन कॉलेजों में से कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे सूची में दिए गए हैं।


Top College for BHMS Course

‌Government Homeopathic Medical College and Hospital, Bangalore
‌Bharati Vidyapeeth Homoeopathic Medical College, Pune
‌Smt Chandaben Mohanbhai Patel Homoeopathic Medical College, Mumbai
‌National Institute of Homoeopathy, Kolkata
‌Lokmanya Homeopathic Medical College, Pune
‌Dhanvantari Homoeopathic Medical College and Hospital, Nashik
‌Dr Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University
‌Dr Gururaju Government Homoeopathic Medical College and Hospital, Gudivada
‌AM Shaikh Homoeopathic Medical College, Belgaum
‌Parul Institute of Homoeopathy and Research, Vadodara
‌Government Homoeopathic Medical College, Calicut
‌JSPS Government Homeopathic Medical College, Hyderabad
‌Rajkot Homoeopathic Medical College, Rajkot
‌Baroda Homoeopathic Medical College, Vadodara
‌GD Memorial Homoeopathic Medical College and Hospital, Patna

ऊपर दिए गए के कॉलेजों में बीएचएमएस कोर्स की डिग्री की जा सकती है। इसके अलावा और भी बहुत सारे प्रतिष्ठित कॉलेज भारत में उपलब्ध हैं।

हमारा यह आर्टिकल BHMS Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने बीएचएमएस होम्योपैथिक डॉक्टर से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है।

उम्मीद करते हैं कि आपके हर प्रश्न का जवाब हम किस आर्टिकल के माध्यम से देने में कामयाब हुए होंगे। फिर भी अगर कोई प्रश्न ऐसा रह गया है, जिसका उत्तर इसमें नहीं है। तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से वह प्रश्न हमारे तक जरूर पहुंचाएं। हम जल्द से जल्द इस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

कोई ऐसा व्यक्ति जो BHMS Course में रुचि रखता है। और उसे हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी की जरूरत है। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को जरूर पहुंचाएं।

1 thought on “BHMS Course Details in Hindi [2022] | होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने”

  1. अभी हाल में एम पी पी एस सी में बी ए एम एस की सात सौ पोस्ट निकली, और बी एच एम एस के लिए केवल बयालीस क्यों?

    Reply

Leave a Comment