Copa ITI Course Details in Hindi [2022] | कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने

Copa ITI Course Details, Computer Operator Salary, कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने, ITI Copa Syllabus, Computer Operator and Programming Assistant, iti copa jobs in govt,

आजकल हर कार्य कंप्यूटर पर आधारित होने की वजह से विद्यार्थी भी कंप्यूटर में रुचि ले रहे हैं। और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर में भी वृद्धि हो रही है। जिस कारण विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने में रुचि ले रहे हैं।

भारत की बात की जाए, तो कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स भारत के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कराए जाते हैं। उन्हीं में से एक कोर्स का नाम कोपा आईटीआई कोर्स है। यह कोर्स दसवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें मुख्य रुप से कंप्यूटर को चलाना, कंप्यूटर की देखभाल करना और नियंत्रित करना आदि विषयों पर शिक्षा ग्रहण कराई जाती है।

हमारा यह आर्टिकल Copa ITI Course Details पर आधारित होने वाला है। भारतीय विद्यार्थियों को इस कोर्स की जानकारी को समझने के लिए आसानी हो, इसलिए इस आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखा गया है।

इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी के लिए कुछ मुख्य बातों की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। जो कि निम्न है

Copa ITI Course क्या है
Copa ITI Full Form क्या है
कोपा आईटीआई कोर्स कितने वर्ष का होता है
कोपा आईटीआई कैसे करते हैं
इस कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता क्या है
कोपा कोर्स के लिए कौन सा शिक्षण संस्थान उत्तम माना जाता है
आईटीआई कोपा कोर्स की फीस कितनी होती है
Computer Operator Salary कितनी होती है


इन सभी बातों पर इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है
Copa ITI Course क्या होता है, यह जानने से पहले Copa ITI Full Form के बारे में भी जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले कोपा की फुल फॉर्म और आईटीआई की फुल फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

The Blog Includes

Copa ITI Full Form in Hindi | कोपा की फुल फॉर्म क्या है

कोपा की फुल फॉर्म Computer Operator and Programming Assistant होती है। जिससे हिंदी में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट उच्चारित किया जाता है। आईटीआई की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। जिसे हिंदी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पढ़ा जाता है।

इस प्रकार Copa ITI Full Form Computer Operator and Programming Assistant इन Industrial Training Institute होती है।

Copa Full Form in Hindi: हिंदी भाषा की बात की जाए तो कोपा की हिंदी में फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहाय होती है।

इस आर्टिकल में कुछ संक्षिप्त शब्द प्रयोग किए गए हैं। जिसकी फुल फॉर्म का विवरण नीचे दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को इस आर्टिकल को समझने में आसानी हो।

Copa Full Form:Computer Operator and Programming Assistant
ITI Full Form:Industrial Training Institute
NCVT Full Form:National Council of Vocational Training
SCVT Full Form:State Council of Vocational Training
NIOS Full Form :National Institute of Open Schooling
NAC Full Form:National Apprenticeship Certificate
Full Form

उम्मीद करते हैं आपकी Copa ITI Full Form को लेकर जो कन्फ्यूजन थी, वह दूर हो गई होगी। कोपा आईटीआई फुल फॉर्म की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कोपा आईटीआई कोर्स क्या होता है के बारे में जानना आवश्यक है। नीचे हम इसी के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

Copa ITI Course Details in Hindi | कोपा आईटीआई कोर्स क्या होता है

Copa ITI Course एक ऐसा कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है। इसे दसवीं कक्षा की पढ़ाई करने के पश्चात किया जा सकता है।

जो विद्यार्थी दसवीं की पढ़ाई के पश्चात कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कंप्यूटर को ऑपरेट करना तथा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधित बेसिक जानकारी प्राप्त करता है।

इस कोर्स में विद्यार्थी को एमएस ऑफिस, टैली तथा अन्य कंप्यूटर संबंधित बेसिक नॉलेज की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी प्राइवेट संस्थानों तथा सरकारी संस्थानों में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकता है।

जो विद्यार्थी आगे चलकर वेब डेवलपमेंट या प्रोग्रामर बनना चाहता है, उसके लिए कंप्यूटर से संबंधित शुरुआती जानकारी प्राप्त करने के लिए यह कोर्स फायदेमंद होता है। इस कोर्स के पश्चात अन्य कंप्यूटर संबंधित डिप्लोमा कोर्सेज और डिग्री कोर्स किए जा सकते हैं।

कोपा क्या होता है के बारे में जानने के पश्चात अब आगे इस कोपा कोर्स में प्रवेश कैसे लिया जाता है। इसके बारे में जानना भी विद्यार्थी के लिए जरूरी है। तो आइए कोपा कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Copa ITI Course Eligibility in Hindi | कोपा आईटीआई कोर्स कौन कर सकता है


कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए  ITI Copa Course में प्रवेश के लिए योग्यता के रूप में दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो मुख्य नियम और शर्तें होती हैं, आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

  • विद्यार्थी का दसवीं कक्षा  पास होना अनिवार्य होता है।
  • विद्यार्थी के पास दसवीं कक्षा में विज्ञान तथा इंग्लिश विषय होने भी अनिवार्य होते हैं।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी जरूरी होती है। 14 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाता है।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने की अधिकतम आयु 40 वर्ष होती है। पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए इसमें 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने जरूरी होते हैं। कुछ शिक्षण संस्थानों में यह न्यूनतम सीमा 45% होती है।
  • कुछ प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
  • अन्य कॉलेजों में दसवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है।

ऊपर दी गई नियम और शर्तों को जो विद्यार्थी पूरा करते हैं, उन्हें इस Copa ITI Course में प्रवेश मिल जाता है।

Copa ITI Course Details में प्रवेश संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स को करने में लगने वाले समय के बारे में जानना भी आवश्यक है। नीचे हम इसी के बारे में बता रहे हैं।

ITI Copa Course Duration in Hindi | कंप्यूटर ऑपरेटर बनने में कितना समय लगता है

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने हेतु आईटीआई कोपा कोर्स को करने में कुल 1 वर्ष का समय लगता है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम को छे छे महीने के 2 सेमेस्टर में बांटा जाता है।

जैसा कि आप जानते हैं, कुछ शिक्षण संस्थान इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं। उन प्रवेश परीक्षाओं के पाठ्यक्रम की तैयारी करने में विद्यार्थियों को कुछ समय लग जाता है। उस समय को इस एक साल में नहीं जोड़ा गया है।

जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा वाले शिक्षण संस्थान से इस कोर्स को करते हैं। उन्हें 1 वर्ष के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी में अतिरिक्त समय लगता है। लेकिन जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के इस समय को बचाना चाहते हैं, वे दसवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश देने वाले शिक्षण संस्थान से इस कोर्स को करते हैं। जबकि कुछ विद्यार्थी अपनी दसवीं की पढ़ाई के दौरान ही प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लेते हैं। जिससे वे प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले समय को बचा लेते हैं।

Copa ITI Course Details में अब तक आपने फुल फॉर्म योग्यता और लगने वाले समय के बारे में उचित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च यानी कोपा आईटीआई कोर्स फीस के बारे में जानेंगे।

Copa ITI Course Fees in Hindi | कोपा आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है

जो विद्यार्थी कंप्यूटर ऑपरेटर पढ़ने में रुचि रखते हैं और कोपा आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में जानना अति आवश्यक होता है।

कोपा आईटीआई कोर्स फीस की बात की जाए, तो सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस लगभग ₹2000 से लेकर ₹5000 के आसपास होती है। हमारा यह आंकड़ा औसत के अनुसार दिया गया है। विभिन्न कॉलेजों में यह फीस थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है।

प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की बात की जाए, तो यहां पर इस कोर्स की फीस औसत के अनुसार लगभग ₹5000 से लेकर ₹50000 तक हो सकती है। कुछ शिक्षण संस्थानों में सुविधा के अनुसार यह फीस इससे भी अधिक हो सकती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो कंप्यूटर से संबंधित कोर्सों में से यह आईटीआई कोपा कोर्स फीस के मामले में सबसे सस्ता कोर्स माना जाता है।

फीस की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले ITI Copa Syllabus के बारे में जानना भी आवश्यक होता है। कि आखिर विद्यार्थी को इस कोर्स के माध्यम से क्या-क्या पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं इत्यादि प्रकार की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।

ITI Copa Syllabus in Hindi | आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर के विषय कौन से होते हैं

ITI Copa Syllabus की बात की जाए तो इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित हर प्रकार की प्रारंभिक जानकारियों पर आधारित होता है।

विद्यार्थी को आईटीआई कोपा के सिलेबस में कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक हार्डवेयर, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, पीसी और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन एवं जावा स्क्रिप्ट, इंटरनेट ब्राउजिंग और ई-मेल, वेब डिजाईन, एमएस ऑफिस,  फाइनेंसियल एकाउंटिंग /  टैली, नेटवर्किंग आदि बिंदुओं पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

ITI Copa Syllabus  ( Theoretical)

  • Introduction to Computers and Windows Operating System
  • Introduction to VBA, Features and Applications
  • Computer Hardware basics and Software Installation
  • Java Script
  • Introduction to DOS Command Line Interface & Linux Operating System.
  • Web Design Concepts
  • Word Processing
  • E Commerce
  • Spread Sheet Application
  • Internet Concepts
  • Image editing, Creating presentations & Using Open Office
  • Cyber Security
  • Database Management Systems
  • Smart Accounting
  • Networking Concepts

ITI Copa Syllabus  ( Practical)

  • Using Word Processing Software
  • Using Accounting Software
  • Using Spread Sheet Application
  • Image editing, Creating presentations & Using Open Office
  • Programming with VBA
  • Database Management
  • Computer Hardware basics and Software Installation
  • Computer components and Windows Operating System
  • Familiarization with DOS CLI & Linux Operating Systems.
  • Java Script
  • Configuring and Using Networks
  • Typing practice
  • Internet Concepts
  • E Commerce
  • Designing Static Web Pages
  • Project Work

ऊपर दिए गए ITI Copa Syllabus के आधार पर ही दोनों सेमेस्टर में प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल दोनों माध्यमों से शिक्षा प्रदान की जाती है।

कोपा कोर्स से संबंधित फीस, पाठ्यक्रम, एलिजिबिलिटी, कोर्स में लगने वाला समय कोपा कोर्स डेफिनेशन इत्यादि प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं। अब जो विद्यार्थी इस कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बना जाता है, की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है।

How to be Computer Operator with Copa ITI | कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने


कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए दसवीं कक्षा के पश्चात 1 साल के इस कोपा आईटीआई कोर्स को कंप्लीट करना होता है। आइए इस कोर्स को पूरा करने के स्टेप्स को एक-एक करके जानते हैं।

दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करें ( Complete your 10th Class Study)


सबसे पहले अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई को पूरा करना होता है। दसवीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों से पास होना जरूरी होता है। कुछ शिक्षण संस्थानों में यह सीमा 45% तक भी होती है।

प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें ( Prepare for Entrance Exam)


दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपको इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए संबंधित इंस्टिट्यूट द्वारा निर्देशित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है। जो लोग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं, वे उन इंस्टिट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं। जहां पर दसवीं कक्षा के अंको के आधार पर प्रवेश किया जाता है।

कॉलेज में आवेदन करें ( Apply for Admission)


जिस भी इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करना चाहते हैं। उस कॉलेज में इस कोर्स के लिए आवेदन फार्म भरे तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

अच्छे अंको से प्रवेश परीक्षा पास करें ( Clear Entrance Exam with Good Marks)


अपनी रूचि के अनुसार इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना जरूरी होता है। क्योंकि उसी इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए अन्य विद्यार्थी भी आवेदन करते हैं। जबकि उस इंस्टिट्यूट में छात्रों के लिए सीटें एक सीमित संख्या में होती है। इसलिए आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे ताकि आपका प्रवेश उस इंस्टिट्यूट में हो सके।

NCVT/SCVT की परीक्षा को पास करें ( Clear NCVT/SCVT Exam)


एटीट्यूड में प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी होने के बाद अंत में एक परीक्षा देनी होती है। जिस परीक्षा का आयोजन NCVT/SCVT  द्वारा किया जाता है। NCVT राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन करती है, जबकि एससीवीटी राज्य स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन करती है । आपको इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी होती है।

NCVT/SCVT  से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करें ( Get your Certificate from NCVT/SCVT)


परीक्षा में सफलता हासिल करने के पश्चात एनसीवीटी या एससीवीटी से अपना आईटीआई कोपा कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त करें। और उसके पश्चात आप डिफिकेट के माध्यम से कहीं पर भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऊपर आपने आईटीआई कोपा कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनाया जाता है संबंधित जानकारी प्राप्त की। यह जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स को पूरा करने के बाद क्या कैरियर विकल्प होते हैं। उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Career Options after Copa ITI | कोपा आईटीआई कोर्स करने के बाद क्या करें


कोपा आईटीआई कोर्स करने के पश्चात अधिकतर लोग कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य करना पसंद करते हैं। लेकिन भारत में इसके अलावा और भी बहुत सारे विकल्प इस कोर्स के पश्चात होते हैं। जिसके बारे में हम नीचे चर्चा कर रहे हैं।

Jobs after Copa ITI in Hindi | कोपा आईटीआई कोर्स के बाद जॉब

जैसा कि आप जानते हैं  ITI Copa Course को करने के पश्चात कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में जॉब्स के अधिक अवसर मिलते हैं। यह अवसर निजी संस्थाओं के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों में भी उपलब्ध होते हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर इस कोर्स के पश्चात मिलने वाली जॉब भूमिकाओं के बारे में नीचे बताया गया है।

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • इंटरनेट ऑपरेटर
  • इनबॉउंड कॉल ऑपरेटर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कस्टमर सर्विस ऑपरेटर
  • ट्रेनी सर्विस डेस्क ऑपरेटर
  • असिस्टेंट प्रोग्रामर
  • डीटीपी ऑपरेटर

कुछ नाम सिर्फ उदाहरण मात्र है। इनके अलावा और भी बहुत सारी जॉब भूमिकाएं इस Copa ITI Course के पश्चात प्राप्त की जा सकती हैं । आइए सरकारी क्षेत्र में प्राप्त होने वाली जॉब के बारे में बात कर लेते हैं।

iti copa jobs in govt | आईटीआई कोपा कोर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब

आईटीआई में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक का कोर्स करने के पश्चात सरकारी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जॉब के अवसर मिलते हैं। सरकारी विभागों में कंप्यूटर का प्रयोग होता है। जिसे ऑपरेट करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए Copa ITI Course सर्टिफिकेट होल्डर को नौकरी पर रखा जाता है।

विद्यार्थियों के लिए उदाहरण के तौर पर सरकारी विभागों में मिलने वाली कुछ मुख्य जॉब भूमिकाओं के बारे में नीचे बताया गया है।

  • रेलवे में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर
  • ब्लॉक कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • जिला मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • इनकम टैक्स विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • अन्य सरकारी विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर

iti Copa job in railway | आईटीआई कोपा कोर्स के बाद रेलवे में जॉब

ITI Copa Course के पश्चात रेलवे में भी जॉब्स के अवसर मिलते हैं। रेलवे में टिकट काटने से लेकर ट्रेनों के आने जाने का विवरण प्रत्येक स्टेशन का लेखा-जोखा इत्यादि के विवरण को रखने के लिए कंप्यूटर की जरूरत होती है। उन कंप्यूटरों को चलाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता होती है। जहां पर आईटीआई कोपा कोर्स सर्टिफिकेट होल्डर को नौकरी पर रखा जाता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के मन में इन जॉब से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में जानने की उत्सुकता होगी। आइए आगे हम Computer Operator Salary के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Computer Operator Salary in Hindi | कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलेरी कितनी होती है

कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी की बात की जाए तो शुरुआत में यह सैलरी ₹7000 से लेकर ₹15000 तक होती है। जिसे दसवीं कक्षा के पश्चात प्राप्त होने वाली एक अच्छी सैलरी कहा जा सकता है।

अनुभव की बात की जाए तो इस कोर्स में जैसे-जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर अनुभव प्राप्त करता है। उसकी Computer Operator Salary में वृद्धि होती रहती है। कई जगह सैलरी ₹20000 प्रति माह से भी ऊपर चली जाती है।

सरकारी विभागों में सैलरी की बात की जाए तो सरकारी विभागों में Computer Operator Salary शुरुआत में ही ₹15000 से लेकर ₹20000 तक होती है। जो समय के बीतने के साथ-साथ बढ़ती रहती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो दसवीं कक्षा के पश्चात कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर अपना भविष्य बनाने के लिए यह Copa ITI Course एक बेहतरीन विकल्प है।

आइए अब बात कर लेते हैं कि ऐसे कौन से कोर्स हैं जिन्हें  ITI Copa Course करने के पश्चात किया जा सकता है।

Courses after ITI Copa in Hindi | कोपा आईटीआई के बाद कौन सा कोर्स करें


जो विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात कंप्यूटर क्षेत्र या अन्य क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए अग्रिम पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते हैं। आइए उनमें से कुछ मुख्य विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

इस कोर्स के पश्चात 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए एनआईओएस (NIOS) के माध्यम से  12th क्लास की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। और उसके उपरांत तकनीकी शिक्षा के लिए आगे जा सकते हैं।

इस कोर्स के पश्चात एनएसी (NAC) के लिए भारत के अनेकों प्रकार की उद्योगों में Apprenticeship programme में शामिल हो सकते हैं। कोपा आईटीआई कोर्स के पश्चात बहुत से छात्र  इसे चुनना पसंद करते हैं| इससे संबंधित और जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है।https://apprenticeshipindia.org

अग्रिम पढ़ाई के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सम्बन्धित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ मुख्य विकल्प थे, जिन्हें आईटीआई कोर्स करने के पश्चात अपनाया जा सकता है।

इसके बाद में इस कोर्स को किन-किन इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए कौन कौन से इंस्टिट्यूट बेस्ट हैं । उसके बारे में भी जानकारी नीचे दी गई है।

Top Institute for Copa ITI | कोपा आईटीआई के लिए टॉप इंस्टिट्यूट

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए  ITI Copa Course को किसी प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से करना आवश्यक होता है। भारत में विभिन्न प्रकार के सरकारी तथा निजी इंस्टिट्यूट उपलब्ध है , जो कोपा आईटीआई कोर्स के लिए प्रचलित है।

विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए नीचे कुछ टॉप इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं । जहां से कोपा आईटीआई कोर्स को किया जा सकता है।

Top Institute for Copa ITI Course

सैनिक परीवार भवन, झज्जर
राज सीएसई औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
राव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, अलवर
आदर्श आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर
माता किताब कौर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, हनुमानगढ़
कौटिल्य निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंचकुला
तिरुपति कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, जयपुर
महाराजा अग्रसेन आईटीआई, अबोहर

यह कुछ नाम विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर दिए गए थे। इंस्टीट्यूट के अलावा भी और बहुत सारे इंस्टिट्यूट भारत में प्रचलित है। जहां से कंप्यूटर ऑपरेटर की इस कोर्स को किया जा सकता है।

हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित  Copa ITI Course Details पर आधारित था । जिसमें आपने इस कोर्स से संबंधित कोपा आईटीआई फुल फॉर्म, फीस आईटीआई कोपा सिलेबस, बेस्ट इंस्टीट्यूट इत्यादि प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

उम्मीद करते हैं कि आप जो भी प्रश्न लेकर हमारे इस आर्टिकल पर आए थे, आपको आपकी इच्छा के अनुसार इस प्रश्न का उत्तर हमारे आर्टिकल से प्राप्त हुआ होगा।

फिर भी अगर किसी कारणवश आपके किसी प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल में उपलब्ध नहीं है । तो उस प्रश्न को नीचे टिप्पणी के माध्यम से हमारी टीम तक पहुंचाएं।

हमारी टीम की कोशिश रहेगी कि आपके इस प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द आप तक पहुंचाया जाए।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो इस कंप्यूटर ऑपरेटर की कोर्स ITI Copa Course को करने में रुचि रखता है । और हमारे द्वारा दी गई जानकारी उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।

4 thoughts on “Copa ITI Course Details in Hindi [2022] | कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने”

  1. Dear sir /madam /student
    I have a iti college
    A dream Pvt iti
    In which coda trade also
    So any student interested in copa trade so plz contact me 9456233666

    Reply

Leave a Comment