CMA Course Details in Hindi [2022] | सीएमए कोर्स क्या है पूरी जानकारी

CMA Course Details in Hindi, सीएमए कोर्स क्या है, CMA Course Full Form, CMA Course Duration,

हर देश में शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं। यह कोर्स एक दूसरे देश से भिन्न पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं। जबकि कुछ कोर्स वैश्विक स्तर पर एक जैसे होते हैं।

वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले कोर्सों में से एक कोर्स का नाम सीएमए कोर्स है। इस आर्टिकल में हम सीएमए कोर्स क्या होता है पूरी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप 12वीं कक्षा के पश्चात फाइनेंस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट अकाउंटिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इस CMA Course Details in Hindi में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।

इस आर्टिकल में सीएमए क्या होता है, CMA Full Form, duration, syllabus, pattern, salary आदि से संबंधित जानकारी दी गई है।

सीएमए कोर्स क्या होता है यह जानने से पहले CMA Full Form जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले इसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

CMA Full Form in Hindi | सीएमए का फुल फॉर्म क्या है

सीएमए का फुल फॉर्म Cost and Management Accountant होता है जिसे हिंदी में कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंट उच्चारित किया जाता है इसमें प्रयोग किए गए शब्द अंग्रेजी भाषा के हैं।

CMA Full Form in Hindi:  हिंदी भाषा में सीएमए का फुल फॉर्म लागत प्रबंधन लेखाकार होता है।

सीएमए के और भी कई फुल फॉर्म होती है जिनका विवरण नीचे दिया गया है

  • CMA Full Form in Banking: Credit Monitoring Analysis
  • CMA Full Form in Finance: Certified management accountant
  • CMA Full Form in CA: Cost and Management Accountant
  • CMA Full Form in Chemistry: Calcium Magnesium Acetate
  • CMA Full Form in Microprocessor: CoMplement the Accumulator

What is CMA Course Details in Hindi | सीएमए कोर्स क्या है


सीएमए कोर्स 1 प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंस मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा प्राप्त करते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष की होती है। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।
भारत में सीएमए कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है। इस कोर्स को पहले कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट के नाम से जाना जाता था।

Structure of CMA Course in Hindi | सीएमए कोर्स कैसा है


सीएमए कोर्स को सीए और सीएस कोर्स की तरह तीन भागों में विभाजित किया गया है।

  • CMA फाउंडेशन
  • CMA इंटरमीडिएट
  • CMA फाइनल

सबसे पहले सीएमए फाऊंडेशन में प्रवेश लेकर उसे पास करना होता है। सीएमए फाउंडेशन में पास हो जाने के पश्चात इंटरमीडिएट में प्रवेश मिलता है। और पहले दोनों पड़ाव पार करने के पश्चात फाइनल में प्रवेश मिल जाता है।

CMA Course Eligibility Details in Hindi | CMA में कौन कर सकता है


इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए जो प्रमुख नियम और शर्तें को पूरा करना होता है उन सभी शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।

CMA फाउंडेशन

  • दसवीं कक्षा के पश्चात सीएमए फाउंडेशन मैं रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
  • सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

CMA इंटरमीडिएट

  • सीएमए फाउंडेशन कोर्स को पास करने वाले विद्यार्थी सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थी डायरेक्ट सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

CMA फाइनल

  • सीएमए फाइनल परीक्षा के लिए विद्यार्थी का सीएमए इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है।
  • साथ ही 15 महीनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी पूरी करनी आवश्यक है।

उम्र को लेकर कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस को किसी भी आयु वर्ग के विद्यार्थी कर सकते हैं।

CMA Course Duration in Hindi | सीएमए कितने साल का कोर्स है


सीएमए कोर्स को 3 वर्ष से लेकर 4 वर्ष के बीच किया जा सकता है। सीएमए कोर्स के 3 भागों में लगने वाले कम से कम समय का विवरण नीचे दिया गया है।

  • CMA फाउंडेशन: 8 महीने
  • CMA इंटरमीडिएट: 10 महीने
  • CMA फाइनल: 18 महीने

CMA Course Fees in Hindi | सीएमए की फीस कितनी होती है


कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स की फीस जो इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा ली जाती है, उसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • CMA फाउंडेशन : 6,000/-
  • CMA इंटरमीडिएट: 23,100/-
  • CMA फाइनल: 25,000/-

इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थानों को ज्वाइन करता है। उन सब की फीस ₹50000 से लेकर ₹400000 तक होती है।

How to Apply for CMA Course in Hindi | सीएमए कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें

जो भी विद्यार्थी सीएमए कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं वे ऑनलाइन अपना नामांकन करा सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन करने के सभी चरण नीचे बिंदुओं में दिए गए हैं।

  • सबसे पहले ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CMA Foundation, intermediate या Final (जिसमें आप प्रवेश चाहते हैं) पर क्लिक करें।
  • वहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां को भरकर Save करें और Continue  पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात वहां मांगे थे आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • सीएमए कोर्स फीस का ऑनलाइन प्रक्रिया से भुगतान करें
  • अंत में दी गई सभी जानकारियों से भरपूर इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

Important Documents for Addmission in hindi | प्रवेश प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज

CMA Foundation

  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • नमूना हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

CMA intermediate

  • CMA Foundation पास  मार्कशीट / सर्टिफिकेट
  • स्नातक डिग्री और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • नमूना हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

CMA Final

  • नमूना हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सीएमए इंटरमीडिएट पास (ग्रुप- I और ग्रुप- II दोनों) मार्कशीट / सर्टिफिकेट

1 thought on “CMA Course Details in Hindi [2022] | सीएमए कोर्स क्या है पूरी जानकारी”

Leave a Comment