M Com Course Details in Hindi [2022] | एम कॉम क्या है संपूर्ण जानकारी

M Com Course Details in Hindi, m com ka full form, m com full form in hindi, m com fees in government colleges,

आज के आधुनिक युग में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है। पहले दसवीं कक्षा पास कर लेने पर अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती थी।

अब ग्रेजुएशन करने के पश्चात भी अच्छी नौकरी की तलाश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बहुत सी नौकरियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है।

वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के रूप में एम कॉम कोर्स किया जाता है।

एमकॉम कोर्स 1 मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को वाणिज्य छेत्र से स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

हमारा यह आर्टिकल M Com Course Details in Hindi पर आधारित है। जिसमें इस एम कॉम कोर्स की स्नातकोत्तर डिग्री संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी गई है।

जो भी विद्यार्थी बीकॉम के बाद M Com Course में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस स्नातकोत्तर डिग्री से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • एमकॉम क्या है
  • एम कॉम का फुल फॉर्म क्या है
  • एमकॉम कितने साल का होता है
  • M Com Course की फीस कितनी है
  • एमकॉम सिलेबस क्या है
  • एमकॉम के बाद जॉब और सैलरी क्या होती है
  • एमकॉम के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं
  • M Com Course के बाद कौन से कोर्स करें

इन सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

कौन कोर्स की स्नातकोत्तर डिग्री से संबंधित जानकारी हमारे सभी पाठकों को भली-भांति समझ आनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है।

M Com Course Details in Hindi
M Com Course Details

जानकारी के रूप में m com kya hota hai एमकॉम क्या है यह जानने से पहले M Com ka Full Form क्या है यह जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले M Com Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

M Com Full Form in Hindi | एम कॉम का फुल फॉर्म क्या है

एम कॉम का फुल फॉर्म Master of Commerce होता है। जिसे हिंदी में मास्टर ऑफ कॉमर्स उच्चारित किया जाता है। मास्टर ऑफ कॉमर्स एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। जिसमें कॉमर्स का मतलब वाणिज्य होता है।

M Com Full Form in Hindi: हिंदी में एम कॉम का फुल फॉर्म वाणिज्य में स्नातकोत्तर होता है। जिसका मतलब वाणिज्य क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट होता है।

M Com ka Full Form को आसान भाषा में समझा जाए तो एमकॉम एक ऐसी स्नातकोत्तर डिग्री है। जिसमें वाणिज्य से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

एमकॉम फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे एमकॉम क्या है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

What is M Com Couse Details in Hindi | एमकॉम क्या है

एमकॉम वाणिज्य शिक्षा से संबंधित एक स्नातकोत्तर डिग्री है। जिसको वाणिज्य से स्नातक डिग्री हासिल करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

इस मास्टर डिग्री कोर्स में Financial Accounting, Management, Taxation, Insurance, Commerce, Economics आदि के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करके विशेषज्ञ बनते है।

जो विद्यार्थी एकाउंटिंग और फाइनेंस में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए बीकॉम करने के बाद एमकॉम कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है।

इस M Com Course के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। सरकारी क्षेत्रों में रेलवे, यूपीएससी, पीएससी जैसे क्षेत्रों में उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

इसको से ग्रेजुएट होने वाले मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वाणिज्य छेत्र में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले के लिए यह कोर्स फायदेमंद है।

इस कोर्स को विषय विशेषज्ञता के अनुसार अनेकों प्रकार से किया जा सकता है। आप जिस भी विषय के लेक्चरर बनाना चाहते हैं। उसी विषय का चयन कर उसमें यह मास्टर डिग्री प्राप्त की जा सकती है।

यह भी देखें

इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों से एक अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

कुल मिलाकर कहें तो भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस कोर्स का चयन करना एक अच्छा विकल्प होता है।

अभी आपने जाना कि एमकॉम क्या होता है। इस जानकारी के बाद अब आगे एम कॉम करने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

Eligibility for MCom Course Details in Hindi | एमकॉम कौन कर सकता है

जैसा कि आपको पता है यह एक वाणिज्य शिक्षा से संबंधित कोर्स है। जिसके लिए योग्यता के रूप में वाणिज्य विषयों से स्नातक डिग्री होना आवश्यक होता है।

इस कोर्स में प्रवेश के लिए जो मुख्य नियम और शर्तें होती हैं। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से वाणिज्य विषय के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • अधिकतर कॉलेज में योग्यता के रूप में बी कॉम से स्नातक डिग्री होना आवश्यक होती है।
  • बीकॉम में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% भी हो सकती है।
  • कुछ कॉलेज BBA, BFIA, BBE और अर्थशास्त्र से बीए करने वाले विद्यार्थियों को भी इस कोर्स में प्रवेश देते हैं।
  • इन कोर्सों के द्वारा प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी के कम से कम 60% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ स्थिति में सीमा कम हो सकती है।
  • अधिकतर कॉलेज स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश देते हैं।
  • कुछ प्रतिष्ठित और प्रमुख कॉलेज इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।

जो भी विद्यार्थी ऊपर बताई गई इन नियम और शर्तों को पूरा करता है। उसे वाणिज्य से संबंधित इस स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

आर्टिकल में अभी आपने योग्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानकारी  प्राप्त करना आवश्यक है। m com kitne year ki h  इससे संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

M Com Course Duration | एमकॉम कितने साल का है

एमकॉम कोर्स कुल 2 वर्षों की अवधि वाला कोर्स है। इन 2 वर्षों को ज्यादातर कॉलेज में 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। प्रत्येक सेमेस्टर के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है।

कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए स्नातक डिग्री पूरी करने के बाद प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी 2 से 4 महीने का समय लगता है।

प्रवेश परीक्षा की तैयारी में तथा कोर्स के पाठ्यक्रम के समय को मिलाया जाए तो  इस M Com Course को लगभग 2.5 वर्षों के अंदर किया जा सकता है।

वही बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स में लगने वाले समय की बात करें। तो बारहवीं कक्षा के पश्चात पहले स्नातक डिग्री करनी होगी। जिसमें 3 वर्ष का समय लगता है। और फिर यह कोर्स करना होगा जो 2 वर्ष का है।

इस तरह से बारहवीं कक्षा के पश्चात वाणिज्य के क्षेत्र में एमकॉम की डिग्री हासिल करने के लिए 5 वर्ष से लेकर 5.5 वर्ष का समय लगता है।

ऊपर आपने अभी एमकॉम कोर्स करने में कितना समय लगता है संबंधित जानकारी प्राप्त की।

इस आर्टिकल M.Com Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स में कितना खर्च आता है, इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

M Com Course Fees in Hindi | एमकॉम की फीस कितनी है

एमकॉम की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग मात्रा में ली जाती है। इस कोर्स की फीस कॉलेज की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर निर्भर करती है।

हर कॉलेज में एमकॉम कोर्स का पाठ्यक्रम और दी जाने वाली सुविधाएं भिन्न होती हैं। जिस कारण इन सभी कॉलेजों में एमकॉम कोर्स फीस भी अलग अलग होती है।

M Com Fees in Government Colleges: सरकारी कॉलेजों में एमकॉम कोर्स फीस के रूप में कम पैसों में उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है।

हर सरकारी कॉलेज में फीस भिन्न होने के कारण एक आंकड़ा बता पाना तो संभव नहीं है। लेकिन औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

सरकारी कॉलेजों में एम कॉम फीस लगभग ₹10000 से लेकर ₹30000 तक होती है। जोकि निजी शिक्षण संस्थाओं के मुकाबले काफी कम होती है।

उदाहरण के लिए नीचे कुछ सरकारी कॉलेज जो के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली M Com Course फीस का विवरण दिया गया है।

M Com Fees in Government Colleges

BHU Varanasi – Banaras Hindu University₹ 8,290
JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 14,400
BRAOU Hyderabad – Dr BR Ambedkar Open University₹ 9,800
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University₹ 11,000
Annamalai University, Annamalai Nagar₹ 20,390
MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda₹ 15,120

निजी शिक्षण संस्थान के द्वारा ली जाने वाली M com Course Fees लगभग ₹50000 से लेकर ₹300000 तक होती है जोकि सरकारी कॉलेजों के मुकाबले काफी अधिक होती है

लेकिन प्राइवेट कॉलेजो में ज्यादातर कॉलेज ऐसे होते हैं जिन में प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती है जबकि सरकारी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य होती है

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों द्वारा ली जाने वाली एम कॉम फीस का विवरण नीचे दिया गया है

M Com Fees in Private Colleges

Dr MGR Educational and Research Institute, Chennai₹ 80,000
Manipal University, Jaipur₹ 100,000
Chandigarh University, Chandigarh₹ 88,000
Manipal University (MAHE) – Manipal Academy of Higher Education₹ 132,000
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology₹ 60,000
Integral University, Lucknow₹ 260,000
Christ University, Bangalore₹ 145,000

ऊपर दी गई फीस से संबंधित इंफॉर्मेशन और कॉलेजों की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है।  इसलिए विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।

एम कॉम की फीस से संबंधित जानकारी अभी आपने प्राप्त की है। अब आगे एमकॉम कोर्स कितने प्रकार का होता है। इसके बारे में जानकारी दी गई है।

MCom specialization in Hindi | एमकॉम कितने प्रकार का होता है

एमकॉम कोर्स वाणिज्य शिक्षा से संबंधित कोर्स है। जिसको वाणिज्य के विभिन्न प्रकार के विषयों पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

वाणिज्य के अंतर्गत आने वाले विषयों में से किसी भी विषय का चयन कर उस विषय में महारत हासिल की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए एमकॉम कोर्स को जिन विषय विशेषज्ञता के साथ किया जा सकता है। उसका विवरण नीचे दिया गया है।

M Com specialization in Hindi

Accountingलेखा
Taxationकराधान
Banking and Financeबैंकिंग और वित्त
Economicsअर्थशास्त्र
Mathematicsगणित
E-Commerceई-कॉमर्स
Marketingविपणन
Computer Applicationकंप्यूटर एप्लीकेशन
Accounting & Financeलेखा और वित्त
Finance & Controlवित्त और नियंत्रण
Financeवित्त
Bankingबैंकिंग
Business Managementबिजनेस मैनेजमेंट
Statisticsसांख्यिकी

इन विषय विशेषज्ञता के अलावा भी कुछ और विशेष विशेषज्ञता होती हैं। जिनमें इस एम कॉम कोर्स को किया जा सकता है।

इस जानकारी के पश्चात अब सवाल आता है कि एम कॉम में कौन-कौन से विषय होते हैं। एमकॉम के पाठ्यक्रम के बारे में भी जानना आवश्यक है।

आइए आर्टिकल के अगले पड़ाव में M Com Syllabus के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

M Com Syllabus in Hindi | एमकॉम में कौन-कौन से विषय होते हैं

एमकॉम कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कोर्स के विषयों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पता होना चाहिए कि इस कोर्स के पाठ्यक्रम में पढ़ाया किया जाता है।

जैसा कि आपको पता है, यह कोर्स वाणिज्य शिक्षा से संबंधित है। इसलिए इसके अंतर्गत आने वाले सभी विषय व्यवसाय से संबंधित होते हैं।

एमकॉम कोर्स के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले प्रमुख विषयों के नाम नीचे दिए गए हैं।

Subjects of M Com Syllabus

  • Banking (बैंकिंग)
  • Accounting (लेखांकन)
  • Taxation (कर)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Finance (वित्त)
  • E-Commerce (ई-कॉमर्स)
  • Computer Application (कंप्यूटर अनुप्रयोग)
  • Organizational Behavior (संगठनात्मक व्यवहार)
  • Operation Research (ऑपरेशन अनुसंधान)
  • Business Ethics (व्यापार को नैतिकता)
  • Human Resource Management (मानव संसाधन प्रबंधन)
  • Financial Management (वित्तीय प्रबंधन)

यह कुछ प्रमुख विषयों के नाम से इनके अलावा भी बहुत सारे विषय एमकॉम कोर्स के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाते हैं।

ज्यादातर कॉलेजों में ऊपर दिए गए इन्हीं विषयों के आधार पर थोड़ा बहुत परिवर्तन के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है।

M Com Syllabus के अंतर्गत आने वाले विषयों से संबंधित जानकारी अभी आपने ऊपर प्राप्त की है।

हमारे आर्टिकल M Com Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स के स्कोप उसके पश्चात कैरियर विकल्प नौकरी तथा सैलरी से संबंधित जानकारी दी गई है।

आइए पहले इस कोर्स के बाद कैरियर विकल्प से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

Career Option after M Com in Hindi | एमकॉम के बाद क्या करें

कॉमर्स के क्षेत्र से मास्टर डिग्री करने वाले विद्यार्थियों के लिए कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों रास्ते होते हैं।

सरकारी नौकरियां से लेकर प्राइवेट नौकरियां और शिक्षक के तौर पर भी कार्य किया जा सकता है।

इस M Com Course के पश्चात व्यवसाय के रूप में कोचिंग संस्थान खोलकर ट्यूशन की सुविधा दी जा सकती है। आज के समय में शिक्षण संस्थान व्यवसाय एक लाभकारी व्यवसाय होता है।

सरकारी नौकरियों के रूप में रेलवे से लेकर यूपीएससी, पीएससी जैसे विभागों में सरकारी पदों पर नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

वही मल्टीनेशनल कंपनीज में अनेकों प्रकार के पद इस कोर्स के माध्यम से हासिल किए जा सकते हैं।

एमकॉम कोर्स के बाद अग्रिम पढ़ाई के रूप में अनेकों प्रकार के कोर्स किए जा सकते हैं। जिन की जानकारी आगे दी गई है।

Course after M Com in Hindi | एमकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी इस कोर्स को करने के पश्चात अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। तो उनके लिए इस कोर्स के पश्चात किए जाने वाले अनेकों कोर्स हैं।

विद्यार्थी चाहे तो इस कोर्स के पश्चात अग्रिम पढ़ाई के लिए किसी विशेष विषय से पीएचडी भी कर सकता है।

तो संबंधित शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कोर्स के पश्चात पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते हैं। जो रोजगार प्राप्त करने में मदद करते हैं।

अगर विद्यार्थी वाणिज्य के क्षेत्र में प्रबंधन के कौशल को और निकालना चाहता है तो वाह इस कोर्स के पश्चात एमबीए जैसे कोर्स को कर सकता है।

ऊपर बताए गए इन कोर्सों के अलावा भी और बहुत सारे कोर्स होते हैं। जो इस कॉमर्स की स्नातकोत्तर डिग्री करने के बाद कौशल को निखारने के लिए किए जा सकते हैं।

एमकॉम कोर्स इनफार्मेशन में आगे इस कोर्स के बाद मिलने वाली सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों jobs after m com and salary के बारे में जानकारी दी गई है।

Jobs after M Com Course in Hindi | एमकॉम कोर्स के बाद नौकरियां कैसी मिलती हैं

जो विद्यार्थी एमकॉम कोर्स को नौकरी प्राप्त करने के मकसद से करते हैं। उनके लिए इस कोर्स के पश्चात नौकरी प्राप्त करने के अनेकों विकल्प होते हैं।

नौकरी के रूप में विभिन्न प्रकार की सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

इन नौकरियों में जो पद प्राप्त होते हैं। उनमें से प्रमुख पदों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

  • बुक कीपर्स
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • ऑडिटर्स
  • स्टॉक ब्रॉकर्स
  • बजट अनलिस्ट्स
  • टीचर/लेक्चर
  • बिज़नेस कंसल्टेंट्स
  • फाइनेंस मैनेजर्स
  • चीफ फाइनेंसियल अफसर
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

इनके अलावा भी और कई पद होते हैं। जो एमकॉम कोर्स करने के बाद हासिल किए जा सकते हैं।

अब आगे ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार  इस कोर्स के माध्यम से प्राप्त होने वाली M Com Salary से संबंधित जानकारी दी गई है।

M Com Salary in India | एमकॉम की सैलरी कितनी होती है

कॉमर्स की पढ़ाई में एमकॉम कोर्स करने के बाद अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त होती हैं। इन नौकरियों में अनेकों प्रकार के पद होते हैं। जिन सभी के अलग-अलग कार्य होते हैं।

विभिन्न पदों पर अलग-अलग कार्य होने के कारण उन सब की सैलरी भी अलग होती है। इसलिए इसका कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है।

एमकॉम सैलरी के रूप में औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि एक एमकॉम ग्रेजुएट कितनी कमाई प्रति महीना कर सकता है।

शुरुआती दिनों में एमकॉम ग्रेजुएट लगभग ₹15000 से लेकर ₹20000 प्रति महीना तक एमकॉम सैलरी अर्जित कर सकता है।

वही नौकरी करते हुए एक 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो जाने के बाद इस वेतन में वृद्धि होती है। और यही सैलरी ₹30000 प्रति महीना से लेकर ₹50000 प्रति महीना प्राप्त की जा सकती है।

वहीं कुछ पद ऐसे होते हैं, जिनमें शुरुआत में ही ₹50000 से लेकर ₹100000 प्रति महीना सैलरी प्राप्त की जा सकती है। इस प्रकार के पद ज्यादातर सरकारी नौकरियों में होते हैं।

कई मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर जॉब प्राप्त करने के बाद ₹100000 प्रति महीना से भी अधिक एमकॉम सैलरी अर्जित की जा सकती है।

हमारा यह आर्टिकल M Com Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने एम कौन से संबंधित एमकॉम क्या होता है, एम कॉम का फुल फॉर्म क्या है, साथ ही एम कॉम करने की योग्यता, एमकॉम सिलेबस संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

एमकॉम कोर्स की जानकारी पर आधारित यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। अगर आपका कोई ऐसा सवाल है जिसका उत्तर इस आर्टिकल में नहीं मिल पाया है। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

हमारी टीम जल्द से जल्द इस प्रश्न का उत्तर आप तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।

अगर किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो M Com Course में रुचि रखता हो। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए महत्वपूर्ण हो। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

2 thoughts on “M Com Course Details in Hindi [2022] | एम कॉम क्या है संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment