BSW Course Details in Hindi [2022] | B.S.W. कोर्स क्या है, BSW Full Form

BSW Full Form, बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है, BSW Course Details in Hindi, BSW Syllabus in Hindi, बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस क्या ह

देश का युवा अपने देश के विकास में योगदान देने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है। वह किसी ना किसी तरह देश की तरक्की में शामिल होना चाहता है। ऐसे में समाज सेवा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें युवा अधिक रूचि लेते हैं। इसके अंतर्गत लोगों की भलाई के कार्य किए जाते हैं।

समाज सेवा के कार्यों में सम्मिलित होने के साथ-साथ युवाओं पर अपने भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी भी होती है। ऐसे में अधिकतर युवा ऐसा कोर्स तलाशते हैं, जिससे देश और समाज हित में कार्य करने के साथ-साथ स्वयं का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उसी में से एक कोर्स का नाम BSW Course है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत समाज सेवा से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स को 3 वर्षों में पूरा किया जा सकता है। यह कोर्स 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद शुरू किया जा सकता है।

हमारा यह आर्टिकल BSW Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिस में बीएसडब्ल्यू कोर्स की संपूर्ण जानकारी दी गई है। अगर आप इस कोर्स से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

जो भी विद्यार्थी गण इस समाज कल्याण से संबंधित कोर्स में रुचि रखते हैं। उन्हें इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स का फुल फॉर्म क्या है
  • बीएसडब्ल्यू कितने साल का कोर्स है
  • BSW Course Fees कितनी है
  • बीएसडब्ल्यू के विषय कौन कौन से हैं
  • बीएसडब्ल्यू में कितनी सैलरी प्राप्त होती है
  • BSW Course Scope क्या है
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के फायदे क्या है
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

ऊपर बताएगी इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक एक-एक करके वर्णित किया गया है।

BSW Course Detail से संबंधित इस आर्टिकल की भाषा में हिंदी तथा अंग्रेजी का मिश्रित प्रयोग किया गया है। इसका कारण यह है कि हमारे पाठकों को इस कोर्स की जानकारी समझने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

जानकारी की शुरुआत करते हुए बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है यह जानने से पहले बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म जानना अति आवश्यक है। आइए सबसे पहले BSW Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

The Blog Includes

BSW Full Form in Hindi | बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है

बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म Bachelor of Social Work है। इसे हिंदी में बैचलर ऑफ सोशल वर्क उच्चारित किया जाता है। फुल फॉर्म में प्रयोग किए गए शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं।

BSW Full Form in Hindi: हिंदी में बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म समाज सेवा में स्नातक होता है। इसे समाज कल्याण कार्यों में स्नातक भी कहा जाता है। अन्य शब्दों में समाजसेवी कार्यों में ग्रेजुएशन भी कहते हैं।

बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे बढ़ते हुए बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है (What is BSW Course) यह जानना भी जरूरी है। आइए इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is BSW Course Details in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है

बीएसडब्ल्यू कोर्स 1 अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में समाज कल्याण कार्यों से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स में 12वीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। यह कोर्स कुल 3 वर्ष की अवधि का कोर्स है।

इस कोर्स में  समाज कल्याण और लोगों की सहायता करने से संबंधित विभिन्न केंद्र बिंदुओं को केंद्रित करते हुए शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स के अधिकतर विषय समाज की समस्याओं को कुशलता से हल करने की शिक्षा पर आधारित होते हैं।

बीएसडब्ल्यू कोर्स में सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण नीतियों के बारे में जानकारी दी जाती है। कि कैसे उन कल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली समाज सेवा संस्थानों में विभिन्न प्रकार के पदों पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

समाज सेवा पर आधारित इस स्नातक डिग्री को हासिल करने के पश्चात अपनी खुद की भी एनजीओ चलाई जा सकती है। तथा निजी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण संस्थाओं में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

कुल मिलाकर कहे तो जो विद्यार्थी समाज हित के लिए कुछ करना चाहते हैं। और साथ ही अपना भविष्य भी सुरक्षित करना चाहते हैं उनके लिए BSW Course एक बेहतरीन विकल्प है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है या जानने के पश्चात अब आगे इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है। आइए BSW Course एलिजिबिलिटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Eligibility for BSW Course in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स कौन कर सकता है

हर कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए कुछ ना कुछ योग्यता आवश्यक होती है। उसी प्रकार इस बीएसडब्ल्यू कोर्स में भी प्रवेश लेने के लिए कुछ जरूरी मापदंडों को पूरा करना होता है। उन सभी की जानकारी नीचे दी गई है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास किसी खास विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • बारहवीं कक्षा किसी भी विषयों के साथ पूरी की जा सकती है।
  • बारहवीं कक्षा के दौरान विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे कम हो सकती है।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक होती है।
  • कुछ प्रचलित कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जबकि अन्य कॉलेजों में 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश प्रदान किया जाता है।

ऊपर बताई गई इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा कर लेता है। उसे बीएसडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश प्राप्त हो जाता है।

प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे BSW Course Duration के बारे में जानकारी दी गई है। आइए कोर्स की अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BSW Course Duration in Hindi | बीएसडब्ल्यू कितने साल का कोर्स है

बीएसडब्ल्यू कोर्स 3 वर्ष की अवधि का कोर्स है। इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है। तथा प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

कुछ कॉलेजों में इस कोर्स के लिए 6 वर्ष का पाठ्यक्रम भी होता है। लेकिन अधिकतर कॉलेज में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत यह कोर्स कराया जाता है।

कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है। जिसमें सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ उसकी तैयारी करने में 2 से 4 माह का समय लग जाता है।

वहीं अगर कोई विद्यार्थी बिना किसी परीक्षा में असफल हुए इस कोर्स को करता है। तो वह कम से कम 3 वर्ष में इस कोर्स को पूरा कर सकता है। वहीं अगर प्रतिष्ठित कॉलेज से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इस कोर्स को पूरा करना हो तो कम से कम 3.5 वर्ष का समय लग जाता है।

BSW Course Duration से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में जानकारी दी गई है। आइए BSW Course Fees के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BSW Course Fees in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी होती है

बीएसडब्ल्यू कोर्स पर आने वाले खर्च की बात की जाए तो यह कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी पर निर्भर करता है। प्रत्येक कॉलेज अपने इन सुविधाओं तथा पाठ्यक्रम के अनुसार BSW Course Fees निर्धारित करता है।

यही मुख्य कारण है कि प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग-अलग मात्रा में होती है। इसलिए इसका कोई एक संख्या बता पाना आसान नहीं है। लेकिन अनुमान लगाने के लिए सभी कॉलेजों के द्वारा ली जाने वाली बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस का औसत निकाला जा सकता है। जो आंकड़ा हम आगे दे रहे हैं।

BSW Course Fees लगभग ₹20000 से लेकर ₹180000 तक होती है। कुछ सरकारी कॉलेजों में बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस ₹10000 से भी कम होती है। जबकि कुछ निजी शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स की फीस ₹200000 के आसपास होती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली BSW Course Fees का विवरण दिया गया है।

St Philomena’s College, Mysore₹ 87,150
Rajagiri College of Social Sciences, Ernakulam₹ 57,259
Christ College, Irinjalakuda₹ 2,895
GACC Indore – Shri Atal Bihari Vajpayee Government Arts and Commerce College₹ 28,652
St Joseph’s College, Bangalore₹ 174,570
College of Social Work Nirmala Niketan, Mumbai₹ 76,387
Amity University, Lucknow Campus₹ 198,000
St Mary’s College, Thrissur₹ 54,000
MSSW Chennai – Madras School of Social Work₹ 145,750
St Joseph’s College, Irinjalakuda₹ 72,000

ऊपर दिए गए बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस का विवरण सिर्फ उदाहरण मात्र है। बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस से संबंधित उचित जानकारी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या कॉलेज में स्वयं विजिट करके अवश्य प्राप्त कर लें।

BSW Course Details in Hindi में अभी आपने फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे बीएसडब्ल्यू सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है।

BSW Syllabus in Hindi | बीएसडब्ल्यू का सिलेबस क्या होता है

बीएसडब्ल्यू का सिलेबस सभी कॉलेज अपने स्तर पर निर्धारित करते हैं। लेकिन सभी कॉलेजों में लगभग एक जैसे ही विषय पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाते हैं। प्रत्येक कॉलेज में विभिन्न विषयों के नाम अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन मुख्य पाठ्यक्रम लगभग एक जैसा ही होता है।

उदाहरण के लिए नीचे हम बीएसडब्ल्यू सिलेबस के अंतर्गत आने वाले विषयों की सूची वार्षिक क्रम में दे रहे हैं। सभी कॉलेजों में इसी तरह के विषयों पर बीएसडब्ल्यू सिलेबस आधारित होता है। विषयों के नाम में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। जबकि कुछ कॉलेज में इन विषयों में 1-2 विषय बढ़ाया घटाएं भी जाते हैं।

BSW Syllabus for First Year

  • सामाजिक कार्य की आर्थिक अवधारणाएं (Economic Concepts of Social Work)
  • सामाजिक वास्तविकता को समझने की पद्धति (Methodology to Understand Social Reality)
  • सामाजिक कार्य का परिचय (Introduction of Social work)
  • सामाजिक कार्य के लिए सामाजिक विज्ञान परिप्रेक्ष्य (Social Science perspective for social work)
  • सामाजिक कार्य अभ्यास (Social Work Practicum)
  • पारिवारिक शिक्षा का परिचय (Introduction to Family Education)
  • संस्था के साथ सामाजिक कार्य हस्तक्षेप (Social Work Intervention with Institution)
  • संवैधानिक अध्ययन (Constitutional Studies) मानविकी और सामाजिक विज्ञान (Humanities & Social Science)
  • फील्ड वर्क – 1 (Field work 1)

BSW Syllabus for Second Year

  • सामाजिक कार्य में मनोविज्ञान की प्रासंगिकता (Relevance of Psychology in Social Work)
  • भारतीय कानूनी प्रणाली (Indian Legal System)
  • मूल बातें और सामाजिक कार्य का उद्भव (Basics & Emergence of Social Work).
  • सामाजिक मनोविज्ञान की मूल अवधारणाएं (Basic Concepts of Social Psychology)
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • मानव विकास और विकास (Human Growth and Development)
  • मानव व्यवहार की मनोविज्ञान अवधारणा (Psychology Concepts of Human Behavior)
  • फील्ड वर्क 2 (Field Work 2)

BSW Syllabus for Third Year

  • रणनीतियों के हस्तक्षेप के लिए कौशल और दक्षता विकसित करना (Developing Skills & Competencies for Intervention of Strategies)
  • समूहों और व्यक्तियों के साथ सामाजिक हस्तक्षेप (Social Intervention with groups and individuals)
  • पारिवारिक जीवन में सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्य ( Cultural & Social Values in Family Life)
  • समुदाय और संगठन में वर्तमान मुद्दे (Current Issues in Community & Organization)
  • महिला सशक्तिकरण (Empowerment of Women) संज्ञानात्मक और मनोविश्लेषणात्मक तकनीक (Cognitive & Psychoanalytical Techniques)
  • गैर सरकारी संगठनों की भूमिका (Role of NGOs) ग्रामीण, शहरी और जनजातीय समुदायों का परिचय (Introduction to Rural, Urban and Tribal communities)
  • फील्ड वर्क 3 (Field Work-3)

ऊपर बताए गए इस बीएसडब्ल्यू सिलेबस के विवरण के अनुसार ही अधिकतर कॉलेज में पाठ्यक्रम डिजाइन किया जाता है ।

बीएसडब्ल्यू कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब तक आपने बीएसडब्ल्यू कोर्स की जानकारी में हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। अब आगे इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात होने वाले फायदे स्कोप रोजगार से संबंधित जानकारी दी गई है।

अब आगे बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के फायदे के बारे में जानने से पहले BSW Course Scope से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

BSW Course Scope in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स का स्कोप क्या है

दुनिया के प्रत्येक देश की सरकार हमेशा अपने देश के विकास के लिए नई नई नीतियां लगती रहती है। देश का विकास तभी संभव है, जब वहां पर रहने वाले आम लोग सुखमय जीवन व्यतीत करने में सक्षम होंगे। ऐसे में सरकार समाज कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के संस्थान तथा नीतियों का निर्माण करती ही रहती हैं।

उन समाज कल्याणकारी संस्थानों में समाजसेवी लोगों की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। वहां पर ऐसे व्यक्तियों की मांग अधिक होती है। जिसे ऐसे संस्थान में कार्य करने का अनुभव हो या उसने इससे संबंधित कोई शिक्षा प्राप्त की हुई हो।

ऐसी स्थिति में BSW Course से स्नातक डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होता है।

अभी के समय में देखा जाए तो आने वाले समय में समाज सेवा हेतु अभी भी बहुत कार्य होने शेष हैं। जिसकी शुरुआत सरकार द्वारा तथा निधि एनजीओ के द्वारा जल्द किए जाने की उम्मीद है। इस तरह इस डिग्री के ग्रैजुएट्स की मांग आने वाले समय में बढ़ने ही वाली है। और बीएसडब्ल्यू कोर्स का स्कोप ब्राइट ही नजर आ रहा है ।

BSW Course Scope से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे इस कोर्स को करने के फायदे से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

Benefits of BSW Course in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के फायदे

अगर आप समाजसेवी बनना चाहते हैं तो इस कोर्स के माध्यम से आपको अनेकों प्रकार के फायदे होने वाले हैं। लेकिन अगर आप सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। फिर भी यह कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के फायदे का विवरण हम नीचे बिंदुओं में दे रहे हैं ।

  • इस कोर्स के माध्यम से आपको समाज की समस्याओं तथा उनके निर्धारण के प्रभावी तरीकों के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है
  • इस कोर्स की सहायता से आपको समाज हित में कार्य करने के साथ-साथ अपने लिए कमाई करने का मौका भी मिलता है
  • इस कोर्स से प्राप्त शिक्षा के अनुसार आप सरकार की कल्याणकारी नीतियों का सदुपयोग स्वयं तथा अपने आसपास के लोगों को करने में मदद कर सकते हैं
  • इस कोर्स के माध्यम से आप समाज कल्याणकारी संस्थानों में विभिन्न प्रकार के पदों पर रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं
  • इस कोर्स के पश्चात आप समाज सेवा हेतु कोई समाज सेवी संस्थान की शुरुआत कर सकते हैं

इस प्रकार के और भी बहुत सारे फायदे स्नातक डिग्री को पूरी करने के पश्चात होते हैं।

बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के फायदे की जानकारी प्राप्त करने के बाद अब आगे BSW Course Job Opportunities के बारे में भी जानना आवश्यक है आगे इस कोर्स के पश्चात भविष्य में प्राप्त होने वाले विकल्प के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Career Options after BSW Course in Hindi | बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद क्या करें

BSW Course की स्नातक डिग्री पूरी करने के पश्चात भविष्य को लेकर विद्यार्थी के पास अनेकों प्रकार के कैरियर विकल्प मौजूद होते हैं। जिनमें से किसी एक विकल्प को चुन कर वो अपने भविष्य को संवार सकता है ।

इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात समाज कल्याण कारी स्थानों में विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी हासिल की जा सकती है। जिसमें अच्छी सैलरी प्राप्त होती है।

इसके अलावा समाज के हित में अपने क्षेत्र के अमीर तथा दानी लोगों के साथ मिलकर समाजसेवी कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं। जिनमें आप उसके प्रबंधन को लेकर अपनी तनख्वाह प्राप्त कर सकते हैं।

अग्रिम पढ़ाई हेतु इस कोर्स के पास इन्हीं विषयों में महारत हासिल करने के लिए एमएसडब्ल्यू जैसा कोर्स किया जा सकता है। उसके अलावा अपने कंप्यूटर स्किल्स को निखारने के लिए एडीसीए पीजीडीसीए तथा प्रबंधन में महारत हासिल करने के लिए पीजीडीएम जैसे डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते हैं।

आर्टिकल में अब आगे इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाले रोजगार के बारे में जानकारी दी गई है।

Jobs after BSW Course in India | बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद जॉब

बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के पश्चात जो लोग रोजगार की तलाश में होते हैं। उनके लिए भी विभिन्न प्रकार के संस्थानों में अनेकों प्रकार के पदों पर नौकरियां हासिल की जा सकती हैं।

आइए सबसे पहले उन संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं, जहां पर बीएसडब्ल्यू डिग्री हासिल करने के पश्चात नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम दिए गए हैं।

Jobs Area after BSW Course

  • गैर सरकारी संगठन (NGOs)
  • वृद्धाश्रम (Old Age Homes)
  • आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Departments)
  • प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कंपनियां (Natural Resources Management Companies)
  • परामर्श केंद्र (Counseling Center)
  • स्कूल (Schools)
  • औद्योगिक संबंध और श्रम कल्याण (Industrial Relation & Labor Welfare)
  • अस्पताल (Hospital)
  • परिवार और बाल कल्याण (Family & Child Welfare)
  • सरकार और निजी कंपनी (Govt. and private company)
  • उद्योग के मानव संसाधन विभाग (HR Department of Industries)
  • एजेंसियां (Agencies)
  • शहरी और ग्रामीण सामुदायिक विकास (Urban and Rural Community Development)
  • क्लिनिक (Clinics)

इनके अलावा भी और बहुत सारे समाज कल्याण कारी संस्थान होते हैं। जहां पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इसकी जानकारी के पश्चात अब इन संस्थानों में किस प्रकार के पदों पर रोजगार प्राप्त होता है। उसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

Jobs after BSW Course

  • कार्यकारी अधिकारी (Executive Officer)
  • समाज सेवक (Social Worker)
  • एनजीओ अधिकारी (NGO Officer)
  • श्रम कल्याण विशेषज्ञ (Labor Welfare Specialist)
  • परिवार सेवा कार्यकर्ता (Family Service Worker)
  • अपराध विशेषज्ञ (Criminology Specialist) प्रशिक्षु अधिकारी (Trainee Officer)
  • आंदोलन का सदस्य (Campaigner)
  • काउंसलर (Counselor)
  • आवास विशेषज्ञ (Habitation Specialist)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • प्रोफ़ेसर (Professor)

ऊपर बताए गए इन पदों के अलावा भी और बहुत से पद इस BSW Course की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात हासिल किए जा सकते हैं।

BSW Course Details in Hindi में रोजगार के रूप में प्राप्त होने वाली नौकरियों की जानकारी के पश्चात अब आगे इन नौकरियों से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है। आइए बीएसडब्ल्यू कोर्स सैलेरी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BSW Course Salary details in Hindi | बीएसडब्ल्यू की सैलरी कितनी होती है

अभी आपने ऊपर पिछले भाग में जाना कि इस डिग्री के माध्यम से विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती है। उन सभी विभिन्न प्रकार की नौकरियों में अलग-अलग कार्य करने होते हैं। जिस वजह से उन सभी की सैलरी भी अलग-अलग मात्रा में होती है।

फिर भी अगर हम अनुमान लगाएं तो शुरुआत में BSW Course Salary लगभग ₹15000 प्रति महीना से लेकर ₹25000 प्रति महीना तक अर्जित की जा सकती है। वहीं कुछ अनुभव प्राप्त कर लेने के पश्चात यह सैलरी ₹25000 से लेकर ₹50000 प्रति महीना तक भी अर्जित की जा सकती है।

वही नौकरी के दौरान कुछ पद ऐसे भी होते हैं, जहां पर शुरुआत में ही ₹40000 से अधिक सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

BSW Course Salary के लिहाज से बात की जाए तो अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए BSW Course का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प है।

बीएसडब्ल्यू सैलरी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी दी गई है।

Top BSW Colleges in India | बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

समाज सेवा से संबंधित इस स्नातक डिग्री में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा हेतु किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का चुनाव करना अति आवश्यक है।

वैसे तो भारत में ऐसे बहुत से प्रतिष्ठित कॉलेज मौजूद है। जो बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। उनमें से कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थानों के नाम उदाहरण हेतु नीचे दिए गए है।

Top BSW Colleges in India

  • St Joseph’s College, Bangalore
  • Marian College, Kuttikkanam
  • Stella Maris College, Chennai
  • MCC Chennai – Madras Christian College
  • Government Arts College, Dharmapuri
  • Christ College, Irinjalakuda
  • Government Arts College, Tiruchirappalli
  • St Edmund’s College, Shillong
  • Karnatak Arts College, Dharwad
  • St Philomena’s College, Mysore
  • Rajagiri College of Social Sciences, Ernakulam


इन कॉलेज के अलावा भी और बहुत से प्रतिष्ठित कॉलेज है। जहां पर बीएसडब्ल्यू कोर्स की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है ।

हमारा यह पोस्ट BSW Course Details in Hindi पर आधारित था। जो अब यहीं पर समाप्त होता है। इस आर्टिकल में आपने बीएसडब्ल्यू कोर्स की संपूर्ण जानकारी में बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है, बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म, बीएसडब्ल्यू कोर्स फीस, बीएसडब्ल्यू सिलेबस आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपका कोई ऐसा सवाल है। जिसका उत्तर हमारे इस आर्टिकल में कवर नहीं हो पाया है। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।

हम आपके इस प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की सख्त जरूरत है। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

आर्टिकल के अंत में FAQ के रूप में BSW Course से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। जो इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

FAQ

बीएसडब्ल्यू कितने साल का कोर्स है?

बीएसडब्ल्यू कोर्स कुल 3 वर्ष की अवधि का कोर्स है। इसमें छह छह महीने के कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। जबकि कुछ कॉलेज में इस कोर्स को 6 वर्ष में पूरा करने का ऑप्शन भी होता है।

बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है?

बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म Bachelor of Social Work है।इसको हिंदी में बैचलर ऑफ सोशल वर्क उच्चारित किया जाता है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

बीएसडब्ल्यू कोर्स का हिंदी में पूरा नाम समाज सेवा में स्नातक होता है। इसे सामाजिक कल्याण कार्यों में स्नातक भी कहा जाता है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी होती है?

बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹180000 तक होती है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में यह फीस काफी कम होती है। जबकि निजी शिक्षण संस्थानों में अधिक फीस होती है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद क्या एनजीओ खोला जा सकता है?

जी हां! इस कोर्स में नया एनजीओ खोलने तथा उसे संचालित करने से संबंधित हर प्रकार की शिक्षा प्रदान की जाती है।

Leave a Comment