B voc Course Details in Hindi [2022] |बी वोक कोर्स क्या है, Bvoc Full Form

Bvoc Full Form, B voc Course Details in Hindi, b voc salary in india, Bachelor of Vocation,

विदेशों में शिक्षा को व्यावसायिक या कौशल-आधारित तरीके से ग्रहण कराया जाता है। जबकि भारत में ऐसे बहुत ही कम कोर्स हैं, जो कौशल-आधारित होते हैं।

भारत में स्नातक डिग्री के रूप में B voc एक ऐसा कोर्स है, जो कौशल-आधारित होता है। यह B voc Course 3 वर्ष का होता है। जिसमें कॉलेज में शिक्षा के साथ साथ इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

आईटीआई कोर्स की तरह इस स्नातक डिग्री को विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में कौशल-आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

BVoc कोर्स का मुख्य उद्देश्य किसी विशेष व्यापार के लिए आवश्यक पर्याप्त कौशल प्रदान करना होता है। इस डिग्री को स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रौद्योगिकी और आतिथ्य से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में किया जा सकता है।

हमारा यह पोस्ट B voc Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस पोस्ट में इस स्नातक डिग्री कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी विस्तारित रूप में दी गई है।

जो भी विद्यार्थी B voc Course की स्नातक डिग्री करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस डिग्री से संबंधित निम्नलिखित मुख्य बातों को जानना जरूरी है।

  • B.voc कोर्स क्या है
  • Bvoc Full Form क्या है
  • B.voc कोर्स कितने समय का होता है
  • B voc Course Fees कितनी है
  • B voc Course कितने प्रकार का होता है
  • बी वोक कोर्स करने के फायदे क्या है
  • b.voc कोर्स की सैलरी कितनी होती है
  • बी वोक कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं

इन सभी बातों की विस्तारित जानकारी हमारे इस पोस्ट में दी गई है।

B voc Course क्या होता है से संबंधित जानकारी प्राप्त करने से पहले आपका Bvoc Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। आइए सबसे पहले b.voc की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Bvoc Full Form in Hindi | B.voc की फुल फॉर्म क्या है

B.voc की फुल फॉर्म Bachelor of Vocation होती है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ वोकेशन उच्चारित किया जाता है । Bachelor of Vocation 1 अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

Bvoc Full Form in Hindi: अगर हिंदी भाषा की बात की जाए तो b.voc कोर्स की हिंदी फुल फॉर्म व्यवसाय में स्नातक  होती है।

आसान भाषा में बी वोक फुल फॉर्म को समझा जाए, तो Bachelor of Vocation का मतलब एक ऐसा कोर्स है, जिसमें व्यवसाय से संबंधित शिक्षा को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से ग्रहण कराया जाता है।

Bvoc Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे विवो की परिभाषा के बारे में जानकारी दी गई है। कि आखिर b.voc कोर्स क्या है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is B.voc Course Details in Hindi | b.voc कोर्स क्या है

B voc Course 1 स्नातक डिग्री कोर्स है। जिसके माध्यम से किसी भी व्यवसायिक क्षेत्र की शिक्षा को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। यह पारंपरिक शैक्षणिक कोर्सों से अलग है क्योंकि यह केवल सैद्धांतिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय व्यावसायिक या कौशल-आधारित अध्ययनों से अधिक संबंधित है।

Bachelor of Vocation कोर्स 3 वर्षीय होता है। इसे आमतौर पर बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जाता है।

इस कोर्स के माध्यम से होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हेल्थ केयर, मेटल कंस्ट्रक्शन जैसे विषयों में स्किल को डिवेलप किया जा सकता है।

विदेशों में शिक्षा प्रणाली स्किल बेस्ड होती है। वहां हर कोर्स को शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थी के कौशल को निखारा जाता है।

भारत में ज्यादातर कोर्सों के पाठ्यक्रम किताबी पढ़ाई पर आधारित होते हैं। जिस वजह से विद्यार्थी डिग्री तो हासिल कर लेता है। लेकिन उस विषय में कौशलता प्राप्त नहीं कर पाता है।

कुशलता प्राप्त न कर पाने के कारण विद्यार्थी को रोजगार ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए विद्यार्थी को डिग्री पूरी करने के पश्चात इंटर्नशिप के रूप में ट्रेनिंग तक लेनी पढ़ती है।

इन्हीं कारणों को देखते हुए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के द्वारा इस b.voc कोर्स की स्नातक डिग्री को प्रस्तुत किया गया है।

इस डिग्री के दौरान विद्यार्थी किताबी शिक्षा के साथ-साथ इंडस्ट्री में जाकर अनुभव प्राप्त करता है। इस वजह से डिग्री पूरी होने के साथ ही विद्यार्थी के पास डिग्री से संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के गुण होते हैं।

B voc Course डिग्री को करने के पश्चात विद्यार्थी को नौकरी या अन्य रोजगार प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है।

आसान भाषा में समझाया जाए तो इस b.voc कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी विदेशों की शिक्षा के तर्क पर किताबी पढ़ाई के साथ-साथ टेक्निकल मशीनों के माध्यम से कार्य का अनुभव हासिल करता है। जो उसे भविष्य में प्राप्त होने वाली नौकरी में कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम बनाता है।

B.voc कोर्स की परिभाषा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इससे संबंधित जानकारी B voc Course Details in Hindi आगे दी गई है।

Eligibility for B.voc Course in Hindi | विवो कोर्स कौन कर सकता है

B.voc कोर्स करने के लिए आमतौर पर बारहवीं कक्षा के बाद प्रवेश लिया जाता है। लेकिन अगर विद्यार्थी चाहे तो इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के बिना यानी दसवीं कक्षा के पश्चात भी किया जा सकता है।

दसवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स करना होगा। आईटीआई कोर्स में चुने गए विषयों के आधार पर ही b.voc कोर्स को किया जा सकता है।

बारहवीं कक्षा के पश्चात B voc Course में किसी भी विषय का चयन किया जा सकता है।

विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में अंको की बात की जाए, तो कम से कम 45% अंक होने आवश्यक होते हैं। जबकि कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे भी कम होती है।

इस Bachelor of Vocation कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होती है। इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का 17 वर्ष का होना अनिवार्य होता है।

इस कोर्स में प्रवेश बारहवीं कक्षा के आधार तथा प्रवेश परीक्षा के आधार दोनों के आधार पर होता है।

आइए प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं। कि इस B voc Course में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश कैसे लिया जा सकता है।

B voc Entrance Exam Details in Hindi | b.voc प्रवेश परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

Bachelor of Vocation कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

हर वर्ष जुलाई के महीने में इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। जबकि इसके लिए आवेदन 3 से 4 महीने पहले लिए जाते हैं।

जो विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। उनको मार्च-अप्रैल महीने के आस-पास प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी एकत्रित करते रहना चाहिए। और आवेदन फार्म आने पर इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए।

इस प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पाठ्यक्रम विद्यार्थी की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पर ही आधारित होता है।

B voc Course में कौन-कौन से प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। आइए b.voc कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • CUCET
  • CUSAT CAT
  • AMUEEE
  • IPU CET

भारत B voc Course की प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के यह मुख्य नाम थे। इनके अलावा और भी प्रवेश परीक्षाएं भारत के कॉलेजों के द्वारा ली जाती हैं। जिसके माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। उस मेरिट लिस्ट के अनुसार विद्यार्थी को कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है।

प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में b.voc कोर्स करने के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

B voc Course Duration | b voc कोर्स में कितना समय लगता है

स्नातक डिग्री होने के कारण B voc Course में कुल 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीनों का होता है।

प्रत्येक सेमेस्टर के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है। और प्रत्येक सेमेस्टर में सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल शिक्षा प्रदान की जाती है।

नौकरी प्राप्त करने के लिए इस कोर्स के पश्चात कोई इंटर्नशिप ट्रेनिंग में ही करनी होती है। जिसके कारण 3 वर्ष की डिग्री पूरी करने के पश्चात इंटरशिप में लगने वाला समय व्यर्थ नहीं होता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी और उसका परिणाम आने में लगने वाला समय इन 3 वर्षों में जोड़ा नहीं गया है।

कुल मिलाकर कहा जाए, तो प्रवेश परीक्षा में लगने वाले समय के साथ इस डिग्री को 3.5 वर्षों में आसानी से पूरा किया जा सकता है।

Bachelor of Vocation कोर्स में लगने वाले समय की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आइए अब इस कोर्स में होने वाले खर्च के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

B voc Course Fees Details | b.voc कोर्स की फीस कितनी होती है

बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी के लिए इस कोर्स में होने वाले खर्च के बारे में जानना आवश्यक है।

B voc Course Fees की बात की जाए, तो यह पूरी तरह से कॉलेज के पाठ्यक्रम और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधा के ऊपर निर्भर करती है। B voc Course Fees हर कॉलेज में भिन्न होती है।

फिर भी अगर औसतन फीस के आंकड़े देखे जाए, तो इस कोर्स की फीस ₹20000 से लेकर ₹300000 तक होती है।

सरकारी कॉलेजों में फीस ऊपर बताई गई एवरेज से कुछ कम हो सकती है। जबकि कई निजी कॉलेजों में यही फीस ₹500000 से ऊपर भी होती है।

विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए नीचे हम कुछ कॉलेज और उनके द्वारा ली जाने वाली B voc Course Fees का विवरण उदाहरण के तौर पर दे रहे हैं।

B voc Course Fees for Private College

Dr MGR Educational and Research Institute, Chennai₹ 132,000
Integral University, Lucknow₹ 150,000
Singhania University, Jhunjhunu₹ 120,000
Swami Vivekanand University, Sagar₹ 75,000
Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur₹ 135,000
Brainware University, Kolkata₹ 187,200
Avinashilingam Institute for Home Science and Higher Education for Women, Coimbatore₹ 64,995
Graphic Era Hill University, Dehradun₹ 232,597
Poornima University, Jaipur₹ 165,000
Usha Martin University, Ranchi₹ 190,000

B voc Course Fees In Government College

JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 291,300
UNIPUNE (Pune University) – Savitribai Phule Pune University₹ 36,000
Annamalai University, Annamalai Nagar₹ 108,600
Gandhigram Rural Institute, Dindigul₹ 60,960
DEI Agra – Dayalbagh Educational Institute₹ 16,850
YMCA Faridabad – JC Bose University of Science and Technology, YMCA₹ 75,000
Tezpur University, Tezpur₹ 53,658
Lucknow University – University of Lucknow₹ 45,660
Central University of Haryana, Mahendergarh₹ 30,060
BBAU Lucknow – Babasaheb Bhimrao Ambedkar University₹ 60,000

ऊपर दिए गए सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली बी वोक कोर्स फीस का विवरण उदाहरण के लिए दिया गया है।

समय-समय पर कॉलेज अपने पाठ्यक्रम और फीस में परिवर्तन करते रहते हैं। जिस कारण हमारे द्वारा दी गई जानकारी और वर्तमान में कॉलेज में b.voc कोर्स फीस का आंकड़ा अलग अलग हो सकता है।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस संबंधी जानकारी प्राप्त करें।

B voc Course Fees की जानकारी के पश्चात आप आगे इस कोर्स को किस किस क्षेत्र से किया जा सकता है। इसके बारे में जानना आवश्यक है। आइए जानते हैं कि Bachelor of Vocation कोर्स कितने प्रकार का होता है।

B voc Course Specialization List | b.voc कोर्स कितने प्रकार का होता है

B.voc कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त करता है। यह शिक्षा होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, मेटल कंस्ट्रक्शन, ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि से किसी भी क्षेत्र में प्राप्त की जा सकती है।

भारत में B voc Course को विभिन्न क्षेत्रों से किया जा सकता है। उनमें से मुख्य क्षेत्रों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

B voc Course Specialization List

  1. Interior Design
  2. Software Development
  3. Medical Laboratory Technology
  4. Logistics Management
  5. Bakery and Cooking
  6. Retail Management
  7. Banking and Finance
  8. Fashion Technology and Apparel Designing
  9. Printing and Publication
  10. Hospitality and Tourism
  11. Organic Agriculture
  12. Tea Husbandry & Technology
  13. Web Technologies
  14. Animation and Multimedia
  15. Automobile Technology
  16. Refrigeration & Air-Conditioning
  17. Food Processing and Quality Management
  18. Applied Computer Technology
  19. Business Process Service and Data Analysis
  20. Health Care
  21. Food Science
  22. Green House Technology
  23. Theatre and Acting
  24. Soil and Water Conservation
  25. Beauty & Wellness
  26. Hospitality Studies
  27. Manufacturing Technology
  28. Film Production and Media Technology
  29. Mass Communication and Journalism
  30. Floriculture and Landscape Gardening
  31. Early Childhood Centre Management and Entrepreneurship
  32. Building Construction
  33. Acting and stage configuration
  34. Apparel Design
  35. Dairy Production and Technology
  36. Catering Technology and Hotel Management
  37. Rubber Technology
  38. Aeronautic Administration
  39. Accounting Taxation and Auditing
  40. Agricultural Operation and Management
  41. Augmented Reality and Virtual Reality
  42. Industrial Automation
  43. Hospital Administration
  44. Culinary Management

ऊपर दी गई b voc course specialization list में कोर्स के स्पेशलाइजेशन की जानकारी थी। इन स्पेशलाइजेशन के अलावा और भी स्पेशलाइजेशन है। जिनमें B voc Course के माध्यम से शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

B voc Course Syllabus in Hindi | विवो कोर्स का सिलेबस क्या होता है

विवो कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स के सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक है।

इस कोर्स के सिलेबस को दो भागों में विभाजित किया जाता है। एक भाग सैद्धांतिक शिक्षा पर आधारित होता है। जबकि दूसरा भाग व्यवसायिक या कौशल शिक्षा पर आधारित होता है।

जैसा कि आप जानते हैं Bachelor of Vocation कोर्स में विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइजेशन होते हैं। इसलिए हर एक स्पेशलाइजेशन का पाठ्यक्रम भी अलग होता है।

उदाहरण के तौर पर विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे हम  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्पेशलाइजेशन का सिलेबस दे रहे हैं।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ( Software Development)

Theoretical Subjects of Software Development

  • Management Information Systems
  • Principles of Management
  • Managerial Economics
  • Writing and Presentation skills
  • Free and Open Source Softwares (FOSS)
  • IT & Society
  • Speaking and Listening skills
  • Aptitude & Logical reasoning
  • Environmental Studies
  • Mathematics
  • Business Statistics
  • System Analysis & Design
  • Business Informatics
  • Entrepreneurship Development
  • Financial Accounting
  • Human Resource Development
  • Introduction to information security

Practical Subjects of Software Development

  • Word Processing & Image editing
  • Photoshop Lab
  • Programming Principles
  • Introduction to IT
  • Animation software
  • Network & Internet Applications
  • C Programming
  • C Programming Lab
  • Animations Lab
  • Page maker Lab
  • Visual Tools
  • Visual Tools Lab
  • OOP & network Lab
  • Industrial Training
  • Programming in Java
  • Web application & development
  • Computer H/W & Maintenance
  • Operating Systems
  • Web Development Lab
  • Computer Hardware Lab
  • Network Administration
  • Android & Java Lab
  • Object Oriented Programming
  • Software Testing
  • Software Engineering
  • Mobile Application Development
  • Database Administration
  • Advanced Java

उदाहरण के तौर पर ऊपर  B voc  के सिलेबस और विषयों की जानकारी के रूप में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के सब्जेक्ट की जानकारी दी गई है।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्पेशलाइजेशन की तरह ही अन्य स्पेशलाइजेशन के पाठ्यक्रम में विषयों को सैद्धांतिक और व्यवसायिक शिक्षा के आधार पर विभाजित किया जाता है।

किसी अन्य स्पेशलाइजेशन के पाठ्यक्रम और विषयों की जानकारी के लिए उस स्पेशलाइजेशन से संबंधित कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

What is Special in B voc Course | b.voc कोर्स की खासियत क्या है


आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह कोर्स अन्य कोर्स से अलग और खास किस तरह है। आइए इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • इस कोर्स में 30% शिक्षा सैद्धांतिक होती है जबकि 70% शिक्षा कौशल आधारित होती है।
  • Bachelor of Vocation कोर्स के पश्चात जॉब प्राप्त करने के लिए अनुभव हेतु कोई इंटर्नशिप ट्रेनिंग नहीं करनी पड़ती है।
  • डिग्री को तीन भागों में किया जा सकता है। डिग्री को बीच में छोड़ने पर आप ड्रॉपआउट नहीं कहलाते हैं।
  • 1 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अगर आप डिग्री छोड़ते हैं। तो आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
  • अगर आप 2 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात इस कोर्स को छोड़ते हैं। तो आपको एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
  • अगर आप पूरी डिग्री करते हैं तो आपको b.voc कोर्स की स्नातक डिग्री प्रदान की जाती है।
  • अन्य भारतीय डिग्रियों के मुकाबले इस डिग्री के माध्यम से विदेशों में रोजगार प्राप्त करना आसान होता है।

यह कुछ मुख्य विशेषताएं थी। जो इस कोर्स को खास बनाती हैं। अभी तक यह कोर्स भारत में अन्य कोर्सो के मुकाबले इतना प्रचलित नहीं है ।

लेकिन आने वाले समय में इस कोर्स की डिमांड बढ़ने वाली है। क्योंकि अब भारत में भी डिग्रियों से ज्यादा कौशल आधारित लोगों को नौकरियां प्रदान करने की पहल दी जा रही है।

विदेशों की शिक्षा के तर्ज पर डिजाइन किया गया यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। जो विदेश में जाकर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं।

इस कोर्स के माध्यम से कितनी कमाई की जा सकती है, b.voc कोर्स के बाद सैलरी कितनी हासिल की जा सकती है। इसके बारे में जानना भी आवश्यक है। आइए अब B voc Salary in India के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

B voc Salary in India | भारत में b.voc कोर्स की सैलरी कितनी है

B voc कोर्स को करने के पश्चात हर व्यक्ति का मुख्य मकसद कोर्स से संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना होता है। उस रोजगार से उसे मेहनत के बदले में सैलरी दी जाती है।

भारत में b.voc की सैलरी की बात की जाए, B voc Salary in India पूरी तरह से जॉब भूमिका और जॉब क्षेत्र पर निर्भर करती है।

जैसा कि आप ऊपर जान ही चुके हैं, इस कोर्स में अनेकों प्रकार के स्पेशलाइजेशन है। इसका मतलब यह हुआ कि इस कोर्स को 100 से भी ज्यादा क्षेत्रों से करके उन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

उन सभी क्षेत्रों में मिलने वाली नौकरियां की भूमिकाएं अलग-अलग होती है। जिसमें मिलने वाली सैलरी भी अलग होती है। इसलिए B voc Salary का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान काम नहीं है।

फिर भी अगर औसत के अनुसार युवक सैलरी की बात की जाए, तो भारत में बी वोक सैलरी लगभग  ₹200000 प्रति वर्ष से लेकर 1000000 रुपए प्रति वर्ष तक अर्जित की जा सकती है।

कुछ क्षेत्र ऐसे भी होते हैं, जिनमें B voc Salary 1000000 रुपए प्रति वर्ष से भी अधिक प्राप्त की जा सकती है।

यह सैलरी अनुभव प्राप्त होने पर बढ़ती रहती है। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वैसे वैसे B voc Salary में भी वृद्धि होती रहती है।

Top College for B voc Course in India | b.voc कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

B.voc कोर्स में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कोर्स को किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से करना आवश्यक होता है।

वैसे तो भारत में अनेकों ऐसे कॉलेज हैं, जो Bachelor of Vocation कोर्स के लिए प्रचलित हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम दिए गए हैं। यह वह कॉलेज हैं, जो भारत में B voc Course के लिए सर्वश्रेष्ठ कहे जाते हैं।

List of Top college for B voc Course

  • Integral University, Lucknow
  • Dr MGR Educational and Research Institute, Chennai
  • Singhania University, Jhunjhunu
  • Swami Vivekanand University, Sagar
  • Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur
  • Brainware University, Kolkata
  • Avinashilingam Institute for Home Science and Higher Education for Women, Coimbatore
  • Graphic Era Hill University, Dehradun
  • Poornima University, Jaipur
  • Usha Martin University, Ranchi
  • JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia
  • UNIPUNE (Pune University) – Savitribai Phule Pune University
  • Annamalai University, Annamalai Nagar
  • Gandhigram Rural Institute, Dindigul
  • DEI Agra – Dayalbagh Educational Institute
  • YMCA Faridabad – JC Bose University of Science and Technology, YMCA
  • Tezpur University, Tezpur
  • Lucknow University – University of Lucknow
  • Central University of Haryana, Mahendergarh
  • BBAU Lucknow – Babasaheb Bhimrao Ambedkar University

यह कुछ कॉलेजों के नाम थे। जहां से b.voc कोर्स को किया जा सकता है। इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के अलावा भी और बहुत से शिक्षण संस्थान भारत में उपलब्ध है। जहां से इस b.voc डिग्री की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

हमारा यह पोस्ट B voc Course Details in Hindi पर आधारित था जिसमें आपने Bvoc Full Form, b.voc कोर्स फीस, B voc कोर्स स्पेशलाइजेशन, B voc Salary इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

B voc Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है।

आप जो भी सवाल लेकर हमारे इस आर्टिकल पर आए थे। उम्मीद करते हैं, आपको उस सवाल का संतोषजनक जवाब मिला होगा।

अगर किसी कारणवश आपके उस सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल से प्राप्त नहीं हुआ है। तो आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं।

हमारी टीम जल्द से जल्द आपके उस सवाल का जवाब आप तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं। जो Bachelor of Vocation कोर्स में रुचि रखता है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो हमारे इस आर्टिकल को उस  व्यक्ति तक किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

2 thoughts on “B voc Course Details in Hindi [2022] |बी वोक कोर्स क्या है, Bvoc Full Form”

Leave a Comment