BHM Full Form, होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन, BHM Course Details in Hindi, होटल मैनेजमेंट की फीस, BHM Hotel Management, Bachelor of Hotel Management Course ,
किसी भी व्यवसाय में प्रबंधन विभाग का एक अहम भूमिका होती है। हर व्यवसाय की तरक्की उसके प्रबंधन कौशल के ऊपर निर्भर होती है। ठीक उसी प्रकार होटलों की तरक्की भी होटल प्रबंधन के ऊपर ही निर्भर करती है।
होटल प्रबंधन को मजबूत करने के लिए होटल के मालिक अच्छे होटल प्रबंधन कौशल वाले व्यक्ति को जॉब पर रखते हैं। होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए भविष्य बनाने का एक सुनहरा अवसर होता है।
इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के शिक्षा के कोर्स उपलब्ध हैं। उनमें से एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है BHM Course। BHM Hotel Management में एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। जिसे 3 वर्ष में किया जा सकता है। कुछ कॉलेज में यह कोर्स 4 वर्षों का होता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन से संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है। भारत में बढ़ती हुई होटलों की श्रंखला की वजह से होटल प्रबंधन स्टाफ की कमी हो रही है। जिस वजह से होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट की मांग बढ़ रही है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस आर्टिकल में हिंदी भाषा में होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन BHM Course Details in Hindi विस्तार पूर्वक दी गई है।
जो भी विद्यार्थी बीएचएम कोर्स में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए निम्नलिखित मुख्य बातों को जानना आवश्यक है। जैसे कि
- होटल मैनेजमेंट क्या है
- होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है
- BHM Full Form क्या होती है
- होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी होती है
- होटल मैनेजमेंट सैलरी कितनी प्राप्त करते हैं
- BHM Course सिलेबस क्या होता है
- होटल मैनेजमेंट में कौन-कौन से विषय होते हैं
हमारे इस आर्टिकल में यह सभी महत्वपूर्ण बातें पर विस्तार से बताया गया है। बीएचएम कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए हमारा यह आर्टिकल BHM course details in Hindi महत्वपूर्ण होने वाला है । अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि बीएचएम में प्रवेश कैसे लें, इसकी क्या योग्यता होती है, भारत में BHM Course के टॉप कॉलेज कौन कौन से हैं इत्यादि जानकारियां हमारे इस आर्टिकल में दी गई है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन देते हुए सबसे पहले इस कोर्स के बारे में जानते हैं, कि होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है ।आखिर क्यों विद्यार्थियों में बीएचएम कोर्स के लिए रुचि बढ़ती जा रही है।
The Blog Includes
What is BHM Course Details in Hindi | होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है
बीएचएम कोर्स होटल प्रबंधन की एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसमें 3 वर्ष का समय लगता है। कुछ कॉलेज इस डिग्री के पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पढ़ाते हैं। यह होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है।
इस कोर्स में होटल से संबंधित हर प्रकार की उचित शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से विद्यार्थी होटल प्रबंधन यानी होटल को सुचारू रूप से चलाने में कौशल ता प्राप्त करता है। इस कोर्स में विद्यार्थी को होटल की गतिविधियों जैसे स्टाफ को मैनेज करना, ग्राहकों से डील करना, होटल की उचित व्यवस्था बनाए रखना इत्यादि पहलुओं पर शिक्षा दी जाती है।
भारत में दिन प्रतिदिन नए-नए होटलों का निर्माण होता जा रहा है। इन नए बनने वाले होटलों में प्रबंधकों की आवश्यकता होती है। इसलिए BHM Hotel Management ग्रेजुएट की डिमांड दिन प्रतिदिन अधिक ही होती जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए बीएचएम कोर्स की सहायता से होटल प्रबंधन क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है।
ऊपर आपने अभी बीएचएम कोर्स क्या है के बारे में विस्तारित जानकारी प्राप्त की। इस जानकारी के पश्चात बी एच एम की फुल फॉर्म क्या होती है जानना भी आवश्यक है। नीचे हम BHM Full Form के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
BHM Full Form in Hindi | बी एच एम की फुल फॉर्म क्या है
बी एच एम की फुल फॉर्म Bachelor of Hotel Management होता है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट उच्चारित किया जाता है। यह शब्द एक अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं। जिसका अगर हिंदी में अनुवाद किया जाए तो यह एक ऐसी स्नातक डिग्री है। जिसे होटल प्रबंधन के अध्ययन के लिए किया जाता है।
BHM Full Form in Hindi: हिंदी में बी एच एम की फुल फॉर्म होटल प्रबंधन में स्नातक होती है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह एक होटल के प्रबंधन अध्ययन पर आधारित कोर्स है ।
वैसे BHM Full Form इसके अलावा एक और भी होती है। दूसरी BHM Full Form बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट होती है। जिस का हिंदी में उच्चारण बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट होता है। यह भी प्रबंधन से संबंधित ही कोर्स है, जोकि होटल मैनेजमेंट से थोड़ा अलग होता है। इस कोर्स के बारे में हमारी वेबसाइट पर एक अलग से आर्टिकल लिखा गया है। इस आर्टिकल में हम होटल मैनेजमेंट पर ही चर्चा करेंगे।
अब तक होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है, BHM Full Form क्या होती है, की कंप्लीट जानकारी प्राप्त करने के बाद अब बीएचएम कोर्स की एलिजिबिलिटी के बारे में जानते हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन कर सकता है । हॉटेल मॅनेजमेंट की योग्यता से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
Eligibility for BHM Course Details in Hindi | होटल मैनेजमेंट कौन कर सकता है
होटल मैनेजमेंट के कई अलग-अलग कोर्स होते हैं। जिन में प्रवेश लेने की योग्यता भी अलग-अलग होती है। यहां हम होटल मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री यानी BHM Course की बात कर रहे हैं।
होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस बैचलर डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कॉलेजों की अलग-अलग नियम व शर्तें होती हैं। उन मुख शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक है।
- बारहवीं कक्षा के विषय मायने नहीं रखते हैं। जबकि कुछ कॉलेज में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य होता है।
- कॉलेज अपने अनुसार 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित करते हैं। जोकि 45% से लेकर 55% तक होती है।
- बीएचएम में प्रवेश लेने के लिए अधिकतम आयु की सीमा 22 वर्ष होती है। कुछ कॉलेजों में यह सीमा 25 वर्ष तक होती है। जाति के अनुसार इस सीमा में छूट भी दी जाती है।
यह कुछ मुख्य नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें विद्यार्थी को उनके कॉलेज के अनुसार पूरा करना होता है। इसके अलावा प्रवेश के लिए कॉलेजों का तरीका अलग अलग होता है। कुछ कॉलेज बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दे देते हैं। जबकि कुछ कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं।
आइए एक नजर में भिन्न प्रकार के प्रवेश के तरीकों के बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं डायरेक्ट एडमिशन की।
बारहवीं कक्षा के आधार पर प्रवेश
भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज हैं, जो बीएचएम कोर्स में प्रवेश 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर देते हैं। मतलब विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद बिना कोई परीक्षा दिए शुरू कर सकता है। इन कॉलेजों में बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित की जाती है।
उदाहरण के तौर पर अगर किसी कॉलेज में सीमा निर्धारित की है, तो उस कॉलेज में 12वीं कक्षा में 50% से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इस बीएचएम कोर्स में प्रवेश नहीं मिलेगा।
लैटरल एंट्री के आधार पर प्रवेश
इस हॉटेल मॅनेजमेंट कोर्स में लैटरल एंट्री की सुविधा भी दी जाती है। मतलब लैटरल एंट्री के आधार पर भी इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।
लैटरल एंट्री का मतलब कि अगर किसी विद्यार्थी ने पहले से होटल मैनेजमेंट में कोई डिप्लोमा कर रखा है। तो उसे उस डिप्लोमा के आधार पर बीएचएम में सीधा दूसरे वर्ष में प्रवेश मिल जाता है ।
दूसरे साल में सीधा प्रवेश मिलने से होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा वाले विद्यार्थी को बीएचएम कोर्स के पहले वर्ष की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है। क्योंकि पहले वर्ष की पढ़ाई वह विद्यार्थी अपने डिप्लोमा कोर्स में पहले ही पूरी कर चुका होता है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश
बहुत सारे कॉलेज इस बैचलर डिग्री में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं। प्रवेश परीक्षाओं की बात की जाए, तो भारत में यह परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती हैं। उदाहरण के तौर पर हम नीचे कुछ प्रवेश परीक्षाओं के नाम दे रहे हैं, जिन्हें पास करने के पश्चात विद्यार्थी को बीएचएम कोर्स में प्रवेश मिलता है।
- UPSEE
- GNIHM JET
- NCHMCT JEE
- AIMA UGAT
- AIHMCT WAT
इन के अलावा और भी कॉलेज स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन होता है। प्रवेश परीक्षा को पास करने के पश्चात विद्यार्थी को कॉलेज में जीडी राउंड के लिए बुलाया जाता है। जिसमें विद्यार्थी की कौशलता को देखते हुए उसे कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है।
बीएचएम कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की जानकारी हासिल करने के पश्चात कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानना भी जरूरी है। होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है, इसकी जानकारी Bachelor of Hotel Management Course Details में नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।
BHM Course Duration Details | होटल मैनेजमेंट में कितना समय लगता है
होटल मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री करने में कुल 3 वर्ष का समय लगता है। जिसको कॉलेज छह छह महीने के कुल 6 सेमेस्टर में विभाजित करते हैं। लेकिन कुछ कॉलेज इस पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पूरा करते हैं। इसलिए वहां यह बैचलर डिग्री 4 वर्षों की होती है।
अगर आप अच्छे कॉलेज से यह डिग्री करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बारहवीं कक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है। जिस में 6 माह से लेकर 1 वर्ष का समय लग जाता है। यह समय उन 3 वर्षों में नहीं जोड़ा गया है।
इसलिए विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा का समय बचाने के लिए उन कॉलेज से इस डिग्री को करते हैं। जिसमें 12वीं कक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है।
लेकिन जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रतिष्ठित कॉलेज में ही प्रवेश लेना चाहते हैं। और प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले समय की बचत करना चाहते हैं। वे विद्यार्थी अपनी 11वीं तथा 12वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर लेते हैं। जिससे एक प्रतिष्ठित कॉलेज से इस डिग्री को कम से कम समय में हासिल किया जा सके।
यह जानकारी BHM Course Duration के बारे में थी। होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन मे आगे बीएचएम कोर्स फीस के बारे में जानेंगे। कि आखिर होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी होती है।
Hotel Management Courses Fees Details | होटल मैनेजमेंट की फीस क्या है
होटल मैनेजमेंट की फीस जाने से पहले आपको यह बता दें कि होटल मैनेजमेंट कोर्स कई प्रकार का होता है। इसलिए इन सब Hotel Management Courses Fees अलग अलग होती है।
इस आर्टिकल में हम बैचलर डिग्री के अनुसार होटल मैनेजमेंट की फीस के बारे में चर्चा कर रहे हैं। हर कॉलेज अपनी सुविधा के अनुसार फीस रखता है। हर कॉलेज का पाठ्यक्रम दूसरे कॉलेज से भिन्न होता है। इसलिए कॉलेजों की फीस भी अलग अलग ही होती है।
BHM Course Fees का कोई एक आंकड़ा दे पाना आसान नहीं है । औसत के अनुसार भारतीय कॉलेजों में मैनेजमेंट की फीस लगभग ₹100000 से लेकर 1000000 रुपए तक होती है।
सरकारी कॉलेज में फीस की औसत ₹100000 से लेकर ₹300000 तक होती है। जबकि निजी संस्थानों में यही फीस ₹1000000 तक चली जाती है।
वैसे तो सभी कॉलेजों एग्जैक्ट फीस बता पाना आसान नहीं है ।लेकिन उदाहरण के लिए होटल मैनेजमेंट की फीस जो इस समय कॉलेजों ने निर्धारित कर रखी है। उनमें से कुछ कॉलेजों के आंकड़े नीचे दिए गए हैं।
College Name | BHM Course Fees |
---|---|
Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition, Pusa | ₹313,000 |
Institute of Hotel Management | ₹128,750 |
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition | ₹132,250 |
Welcomgroup Graduate School of Hotel Administration | ₹368,000 |
Institute Of Hotel Management Catering Technology & Applied Nutrition | ₹130,250 |
Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition | ₹118340 |
Institute of Hotel Management Catering Technology & Applied Nutrition | ₹98800 |
Institute of Hotel Management, Catering & Nutrition | ₹121310 |
इन आंकड़ों को फाइनल फीस ना समझा जाए । क्योंकि कॉलेज में समय-समय पर फीस अपडेट होती रहती है। जिस कारण हमारे द्वारा दिया गया विवरण और कॉलेज की वर्तमान में फीस अंतर हो सकता है। विद्यार्थी से अनुरोध है कि किसी भी कॉलेज की फीस के बारे में सटीक जानकारी के लिए उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करें।
ऊपर अभी आपने Hotel Management Courses Fees इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन में आगे बढ़ते हुए अब बीएचएम होटल मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
BHM Course Syllabus Details in Hindi | होटल मैनेजमेंट के विषय कौन से होते हैं
जैसा कि आप जानते हैं BHM Hotel Management कोर्स होटल प्रबंधन के अध्ययन पर आधारित होता है। इसलिए इसका पाठ्यक्रम भी पूरी तरह से होटल के कार्यों तथा प्रबंधन संबंधित शिक्षा पर ही आधारित होता है।
बीएचएम कोर्स के विषय पाठ्यक्रम के अनुसार ही हॉटेल मॅनेजमेंट से संबंधित ही होते हैं । उदाहरण के लिए नीचे हम होटल मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले मुख्य विषयों के बारे में बता रहे हैं।
- Food & Beverage Service ( खाद्य और पेय सेवा )
- Kitchen Operations Management ( रसोई संचालन प्रबंधन)
- Wines Fundamentals ( वाइन फंडामेंटल)
- Fundamentals of Management ( प्रबंधन की मूल बातें)
- Marketing and Human Resource Management ( विपणन और मानव संसाधन प्रबंधन)
होटल प्रबंधन में यही मुख्य विषय होते हैं । इन्हीं मुख्य विषयों को पाठ्यक्रम में विभाजित कर कर के विस्तार पूर्वक पढ़ाया जाता है। इसके अलावा जनरल इंग्लिश तथा कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए अलग से विषय होते हैं।
पाठ्यक्रम तथा विषयों की जानकारी के पश्चात बीएचएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में आगे हम बीएचएम होटल मैनेजमेंट के पश्चात विद्यार्थी के लिए कैरियर विकल्प के बारे में चर्चा कर रहे हैं। विद्यार्थी को होटल मैनेजमेंट के बाद क्या करना चाहिए , इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन में नीचे दी गई है।
Career Options after BHM Course in Hindi | होटल मैनेजमेंट के बाद क्या करें
जो भी विद्यार्थी BHM Hotel Management के कोर्स को करने का चयन करता है। उसके लिए इस कोर्स के पश्चात कैरियर विकल्प के बारे में अच्छी तरह समझ लेना जरूरी होता है।
होटल मैनेजमेंट के पश्चात विद्यार्थी दो रास्तों में से किसी को भी चुन सकता है। पहला रास्ता कि वह बीएचएम कोर्स के पश्चात जॉब्स प्राप्त कर कमाई करना शुरू करें । और दूसरा कि वह इसके बाद आगे पढ़ाई करके होटल प्रबंधन में और अधिक जानकारी प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
BHM Course Details in Hindi में BHM होटल मैनेजमेंट कोर्स के पश्चात इन दोनों विकल्पों पर बारी-बारी से चर्चा करेंगे। सबसे पहले बीएचएम कोर्स के पश्चात किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों के बारे में बात करते हैं।
Course after BHM Course in Hindi | होटल मैनेजमेंट के बाद कौन सा कोर्स करें
जो विद्यार्थी Bachelor of Hotel Management कोर्स को करने के पश्चात आगे हायर एजुकेशन के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए भारत में इस होटल प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है । उदाहरण के लिए उनको कोर्स में से कुछ मुख्य कोर्सों के नाम नीचे दिए गए हैं।
Courses after BHM
- MBA in Hospitality Management
- MBA in Hotel Management
- Master of Tourism and Hotel Management (MTHM)
- Master of Hotel Management (MHM)
- MSc in Hotel Management
- Post Graduate Diploma in Hotel Management
ऊपर दिए गए इन कोर्सों को करके विद्यार्थी होटल प्रबंधन ने विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। कुछ कॉलेजों में इन कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इन कोर्सों में मास्टर डिग्री कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल है।
लेकिन जो विद्यार्थी Bachelor of Hotel Management करने के पश्चात आगे कोई पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। और जॉब की तलाश में होते हैं। उनके लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन में जानकारी नीचे दी गई है।
Jobs after BHM course details in Hindi | बीएचएम के बाद जॉब
बीएचएम कोर्स के होटल के प्रबंधन से संबंधित होता है। जिस कारण इस कोर्स के पश्चात अधिकतर जॉब्स प्रबंधन के क्षेत्र में ही मिलती हैं ।
जो भी विद्यार्थी BHM Hotel Management के बाद में जॉब करना चाहता है। उसके लिए भारत में विभिन्न प्रकार के अवसर होते हैं।
जॉब के बारे में जाने से पहले ऐसे कौन से विभाग हैं, जहां बीएचएम ग्रेजुएट को जॉब्स मिलती है। उन विभागों के बारे में होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन के अंतर्गत नीचे दी गई है।
- होटल और सहयोगी उद्योग(Hotel and Allied Industry)
- क्रूज लाइन और जहाज(Cruise lines & Ships)
- बाजार अनुसंधान(Market Research)
- होटल और रेस्टोरेंट(Hotels & Restaurants)
- शिक्षा(Education)
- हाउस और संस्थागत(House and Institutional)
- होटल प्रबंधन और खाद्य शिल्प संस्थान(Hotel Management & Food Craft Institutes)
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस(National and International Airlines)
- पर्यटन विकास निगम(Tourism Development Corporations)
- गृह व्यवस्था(House Keeping)
इनके अलावा और भी बहुत सारे विभाग होते हैं। जहां पर BHM Hotel Management Degree होल्डर को जॉब्स मिलती है। बीएचएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में आगे इसके पश्चात मिलने वाली जॉब्स में क्या भूमिका होती है, उसके बारे में जानेंगे।
BHM Hotel Management Jobs Types
- प्रबंधक(Manager)
- खानपान अधिकारी(Catering Officers)
- कैटरिंग सुपरवाइजर और असिस्टेंट(Catering Supervisors & Assistants)
- अध्यापक(Teacher)
- संकाय(Faculty)
- केबिन क्रू और होस्टेस और होस्ट(Cabin Crew & Hostess & Host)
- क्षेत्र पर्यवेक्षक(Field Supervisor)
- विपणन प्रबंधक(Marketing Manager)
- विपणन और बिक्री अधिकारी(Marketing & Sales Executives)
- बिक्री प्रतिनिधि(Sales Representative)
इसके अलावा भी और बहुत सारी जॉब्स जो इस कोर्स के बाद प्राप्त की जा सकती हैं। जॉब की जानकारी प्राप्त करने के बाद होटल मैनेजमेंट की सैलरी के बारे में जानना भी आवश्यक है।
हमारे इस आर्टिकल बीएचएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में आगे बीएचएम कोर्स सैलेरी के बारे में जानेंगे। कि आखिर Hotel Management Salary per month in India कितनी होती है।
What is the Salary of Hotel Management course in Hindi | होटल मैनेजमेंट सैलेरी कितनी होती है
कोर्स को करने के पहले होटल मैनेजमेंट सैलेरी के विषय में जान लेना विद्यार्थी के लिए जरूरी होता है। Hotel Management Course Salary विद्यार्थी को मिलने वाली जॉब भूमिका के ऊपर निर्भर करती है। मतलब जिस प्रकार की जॉब होगी। उसका वेतन उसी प्रकार से कम या ज्यादा होगा।
जैसा कि आप जानते हैं होटल प्रबंधन में विभिन्न प्रकार की जॉब होती हैं। जिस कारण वेतन का कोई एक आंकड़ा दे पाना संभव नहीं है।
शुरुआत में औसत के अनुसार होटल मैनेजमेंट सैलेरी लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 तक होती है। अगर आपकी जॉब्स किसी पांच सितारा या 7 सितारा होटल में उच्च स्तर पर है। तब यह राशि बढ़ भी सकती है।
होटल मैनेजमेंट सैलेरी अनुभव के साथ बढ़ती भी रहती है। जैसे-जैसे जॉब पर व्यक्ति पुराना होता जाता है। वैसे वैसे उसका अनुभव बढ़ता जाता है। बढ़ते अनुभव के कारण उसे अधिक सैलरी ऑफर की जाती है।
कुल मिलाकर मैनेजमेंट के क्षेत्र में हॉटेल मॅनेजमेंट कैरियर विकल्प के रूप में एक बेहतरीन विकल्प है। जिसमें विद्यार्थी इस Bachelor of Hotel Management Course के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन में कैरियर विकल्प के रूप में जॉब और सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आगे यह जानना अति जरूरी हो जाता है। कि इस कोर्स को किस कॉलेज से किया जाए।
हमारे इस आर्टिकल जो BHM Course Details in Hindi पर आधारित है। अगले पड़ाव में इस कोर्स के लिए टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं के बारे में बताया गया है।
BHM Top College in India | होटल मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज
होटल मैनेजमेंट में उच्च स्तर की नौकरी हासिल करने के लिए और हाई सैलेरी प्राप्त करने के लिए इस कोर्स की शिक्षा एक प्रतिष्ठित कॉलेज से करना जरूरी होता है। क्योंकि प्रतिष्ठित कॉलेज से ही होटल प्रबंधन की उचित और संपूर्ण शिक्षा हासिल की जा सकती है।
वैसे तो भारत में विभिन्न ऐसे कॉलेज हैं, जिन्हें हॉटेल मॅनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। उदाहरण के लिए उनमें से कुछ मुख्य कॉलेजों के नाम हम नीचे दे रहे हैं।
- Welcomgroup Graduate School of Hotel Administration, Manipal
- UEI Global Rohini, New Delhi
- Army Institute of Hotel Management & Catering Technology, Bangalore
- Amity University, Noida
- Christ University, Karnataka
- AIMS Institutes, Bangalore
- Oriental School of Hotel Management Lakkidi, Kerala
- Heritage Institute of Hotel and Tourism, Agra
- BNG Hotel Management, Kolkata
- Jamia Millia Islamia University, New Delhi
ऊपर दिए गए कॉलेज के नाम फिर उदाहरण मात्र थे। इनके अलावा और भी बहुत सारे कॉलेज भारत में उपलब्ध हैं। जहां से BHM Hotel Management की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।
इस आर्टिकल में होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन की जानकारी प्राप्त करते हुए आपने BHM Full Form, होटल मैनेजमेंट की फीस, होटल मैनेजमेंट सैलेरी टॉप कॉलेज इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल Bachelor of Hotel Management Course Details पर आधारित था। जिसमें सारी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश की गई।
हमारी वेबसाइट के इस आर्टिकल पर आने वाले विद्यार्थी या पाठक जिस भी मकसद से आए थे, उम्मीद करते है कि उनको संतोषजनक जानकारी प्राप्त हुई होगी।
फिर भी कोई ऐसा प्रश्न है, जिसका उत्तर उन्हें हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं। हमारी टीम को आपके प्रश्न का इंतजार रहेगा और जल्द से जल्द आपके इस प्रश्न का संतोषजनक उत्तर आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
इस आर्टिकल के अंत में बीएचएम होटल मैनेजमेंट कोर्स से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ आम प्रश्न उत्तर FAQ के रूप में नीचे दिए गए हैं। बीएचएम कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए नीचे दिए गए क्वेश्चन आंसर महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
FAQ
बीएचएम होटल मैनेजमेंट कोर्स में कितना समय लगता है?
बीएचएम होटल मैनेजमेंट कोर्स में 3 वर्ष का समय लगता है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। जबकि कुछ कॉलेज में इस कोर्स के पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पढ़ाया जाता है।
BHM Full Form क्या होती है? हिंदी में बीएचएम को क्या कहते हैं?
बीएचएम फुल फॉर्म Bachelor of Hotel Management होती है। जिस का हिंदी में उच्चारण बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट होता है। हिंदी में बीएचएम को होटल प्रबंधन में स्नातक कहते हैं।