BJMC Course Details in Hindi [2022] | जर्नलिस्ट कैसे बने, BJMC Full Form

BJMC Full Form, BJMC Subjects, BJMC Course Details,  BJMC Entrance Exam, BJMC Course Scope, how to become a journalist in india,

दुनिया भर में प्रतिदिन घटित होने वाली प्रिय और अप्रिय घटनाओं को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए पत्रकारिता का अहम योगदान होता है। पत्रकारिता को देश की अर्थव्यवस्था का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है।

आज की आधुनिक दुनिया में पत्रकारिता के नए-नए अविष्कार हो रहे हैं। प्राचीन काल में समाचार पत्र ही पत्रकारिता का एकमात्र संसाधन हुआ करता था। आजकल टीवी समाचार चैनल रेडियो चैनल इंटरनेट सोशल मीडिया इत्यादि प्रकार के संसाधनों के माध्यम से पत्रकारिता नई ऊंचाइयों को छू रही है।

विद्यार्थियों में पत्रकारिता और जनसंचार में अपना भविष्य बनाने की रुचि देखी जा सकती है। विद्यार्थियों को को पत्रकार बनने के लिए भारत देश में ही विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं। उनमें से एक कोर्स का नाम BJMC course है।

बीजेएमसी कोर्स एक 3 वर्षीय बैचलर डिग्री कोर्स है। जिसके माध्यम से पत्रकारिता और जनसंचार संबंधित शिक्षा प्रदान की जा सकती है। इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी पत्रकार, संपादक, फिल्म निर्देशक, कैमरामैन, समाचार लेखक इत्यादि प्रकार के रोजगार प्राप्त कर सकता है।

जो भी विद्यार्थी इस बीजेएमसी कोर्स को करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले कुछ मुख्य बातों के बारे में जानना अति आवश्यक होता है। जैसे कि

बीजेएमसी कोर्स क्या है
BJMC Full Form क्या होती है
बीजेएमसी द्वारा पत्रकार कैसे बनते हैं
बीजेएमसी कोर्स कितने वर्ष का होता है
BJMC course की फीस कितनी होती है
बीजेएमसी कोर्स के माध्यम से पत्रकारिता में कैरियर कैसे बनाएं
बीजेएमसी कोर्स करने के पश्चात कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं
BJMC course करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं

इन सभी मुख्य बातों को हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक एक-एक करके बताया गया है। हमारा यह आर्टिकल BJMC Course Details पर आधारित होने वाला है। भारतीय विद्यार्थियों के लिए आर्टिकल को समझना आसान हो, इसलिए इस आर्टिकल में हिंदी भाषा ( BJMC Course Details in Hindi) का प्रयोग किया गया है।

बीजेएमसी कोर्स क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले विद्यार्थियों के लिए BJMC Full Form के बारे में जानना आवश्यक है। तो आइए सबसे पहले इस बीजेएमसी फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BJMC Full Form in Hindi | बीजेएमसी की फुल फॉर्म क्या है

बीजेएमसी की फुल फॉर्म Bachelor of Journalism and Mass Communication होती है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन उच्चारित किया जाता है। Bachelor of Journalism and Mass Communication एक इंग्लिश भाषा का शब्द है।

BJMC Full Form in Hindi: बीजेएमसी कोर्स के हिंदी की बात की जाए तो हिंदी में BJMC Full Form पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक होती है।

आसान भाषा में बीजेएमसी की फुल फॉर्म को समझा जाए तो यह एक ऐसा स्नातक डिग्री कोर्स होता है। जिसमें जर्नलिस्ट यानी पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन मतलब जनसंचार से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। कुल मिलाकर यह कोर्स पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए होता है।

BJMC Full Form के बारे में जानने के पश्चात इस कोर्स की खासियत क्या होती है, बीजेएमसी कोर्स क्या है, इसे क्यों किया जाता है इत्यादि सवालों के जवाब जानने भी जरूरी है। जिनकी जानकारी आगे दी गई है।

What is BJMC Course Details in Hindi | बीजेएमसी कोर्स क्या है

बीजेएमसी कोर्स एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसके माध्यम से पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित शिक्षा ग्रहण की जाती है। यह कोर्स 3 वर्षों का होता है। जिसे बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

BJMC Course Scope: जो विद्यार्थी मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह BJMC course एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी पत्रकार, संपादक, फिल्म डायरेक्टर, कैमरा डायरेक्टर इत्यादि प्रकार के रोजगार प्राप्त कर सकता है।

जिन लोगों के मन में सवाल होता है कि पत्रकार कैसे बने, पत्रकार बनने के लिए कौन सा कोर्स करें, उनके लिए बताना चाहेंगे पत्रकारिता के लिए भारत में कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कोर्सों में से यह एक बेहतरीन कोर्स होता है। जिसके माध्यम से आप पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

बीजेएमसी की फुल फॉर्म और यह कोर्स क्या होता है जानने के पश्चात इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इस कोर्स की एलिजिबिलिटी क्या है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BJMC Course Eligibility | बीजेएमसी कोर्स कौन कर सकता है

जो भी विद्यार्थी मीडिया के क्षेत्र में आगे पढ़ाई करना चाहता है, उसके लिए BJMC course में प्रवेश लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके बारे में जानना आवश्यक है।

पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा से संबंधित इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का इंटरमीडिएट तक पढ़ा होना अनिवार्य होता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो मुख्य नियम और शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य होता है।
12वीं कक्षा किसी भी विषयों के साथ की जा सकती है। 12वीं कक्षा में किसी विषय का होना अनिवार्य नहीं होता है।
विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी अनिवार्य होती है।
12वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने जरूरी होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% होती है।
कई कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा (BJMC Entrance Exam) लेते हैं। जबकि अन्य कॉलेज बारहवीं कक्षा के आधार पर ही प्रवेश देते हैं।
कुछ कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर प्रवेश देते हैं।


इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए यह कुछ नियम और शर्तें थी। जो भी विद्यार्थी इन को पूरा करता है, उन्हें इस कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

BJMC Entrance Exam | बीजेएमसी प्रवेश परीक्षा

BJMC Entrance Exam की बात की जाए तो भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज हैं, जो इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं। कुछ कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। जबकि कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे हम बीजेएमसी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए होने वाली BJMC Entrance Exam के नाम दे रहे हैं।

BJMC Entrance Exam List

  • Jamia Milia Common Entrance Test
  • Indian Institute of Journalism & Mass Communication Entrance Exam
  • Andhra University Common Entrance Test
  • Xavier Institute of Mass Communication Entrance Exam
  • Symbiosis Institute of Journalism & Mass Communication Entrance Exam

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए भारत में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के कुछ नाम यह उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं। इनके अलावा और भी बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं भारत में कॉलेज स्तर पर आयोजित की जाती हैं। जिनके द्वारा विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

BJMC Course Details में प्रवेश लेने के लिए योग्यता संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स में कुल कितना समय लगता है, BJMC Course Duration क्या है इसके बारे में जानकारी आगे दी गई है।

BJMC Course Duration in Hindi | बीजेएमसी कोर्स करने में कितना समय लगता है

BJMC course की बैचलर डिग्री में कुल 3 वर्षों का समय लगता है। इस समय को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है, जिसके बाद परीक्षा देनी होती है।

इस कोर्स में कॉलेज के द्वारा किसी प्रकार की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य नहीं होती है। लेकिन विद्यार्थी मीडिया के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए इस कोर्स के पश्चात अपनी इच्छा अनुसार इंटर्नशिप करना पसंद करते हैं। जो समय इन 3 वर्षों के बाद आता है।

इस Journalism and Mass Communication कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जिन कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा ली जाती है। विद्यार्थी को उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी कुछ समय लगता है। जो समय इन 3 वर्षों में जोड़ा नहीं गया है।

आसान भाषा में कहा जाए तो इस कोर्स को कम से कम 3 वर्षों में किया जा सकता है। जबकि प्रवेश परीक्षा और बाद में अपनी इच्छा अनुसार की जाने वाली इंटर्नशिप को मिलाया जाए, तो इस कोर्स में चार से 4.5 वर्ष लग सकते हैं।

BJMC Course Duration की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स में कितना खर्च आता है, बीजेएमसी कोर्स की फीस कितनी होती है, विद्यार्थी कोर्स में प्रवेश लेने से पहले फीस संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक होते हैं । तो आइए BJMC Course Fees के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BJMC Course Fees Details | बीजेएमसी कोर्स की फीस कितनी होती है

बीजेएमसी कोर्स फीस की बात की जाए तो हर कॉलेज में इस कोर्स की फीस एक समान नहीं होती है। हर कॉलेज स्थान, विद्यार्थी को दी जाने वाली सुविधाएं और पाठ्यक्रम के अनुसार फीस निर्धारित करता है।

औसत के अनुसार BJMC Course Fees की बात की जाए तो लगभग ₹200000 से लेकर ₹400000 तक इस कोर्स की फीस होती है। सरकारी कॉलेजों में यही फीस इस औसत से कम भी हो सकती है। जबकि निजी कॉलेजों में यही फीस हमारे द्वारा बताई गई औसत से अधिक भी हो सकती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर हम नीचे कुछ कॉलेजों के नाम जो बीजेएमसी कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं और उनके द्वारा दिल्ली जाने वाली BJMC Course Fees का विवरण दिया गया है।

BJMC CollegeBJMC Course Fees
Institute of Management Studies, Noida₹ 3.29 L
National Institute of Mass Communication and Journalism (NIMCJ)₹ 2.4 L
VIPS – Vivekananda Institute of Professional Studies₹ 2.64 L
IIMT Group of Colleges, Greater Noida₹ 1.87 L
Jagannath International Management School (Vasant Kunj, Delhi)₹ 2.64 L
Trinity Institute of Professional Studies₹ 2.64 L
Jagannath Institute of Management Sciences, Vasant Kunj₹ 4.22 L
MSU – The Maharaja Sayajirao University of Baroda₹ 1.46 L
IMS Ghaziabad (University Courses Campus)₹ 3.96 L
Maharaja Agrasen Institute of Management Studies₹ 3.18 L
BJMC Course Fess

यह कुछ कॉलेज के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली BJMC course फीस का विवरण था ।

हमारे द्वारा दिए गए विवरण और कॉलेज की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है। क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपने पाठ्यक्रम और फेस में बदलाव करते रहते हैं। इसलिए विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस संबंधी अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।

इस कोर्स की फीस योग्यता और समय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स के पाठ्यक्रम के लेकर जानकारी प्राप्त करना भी आवश्यक है। कि आखिर इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है, बीजेएमसी कोर्स के विषय कौन से होते हैं, बीजेएमसी कोर्स सिलेबस के बारे में जानकारी आगे विस्तार पूर्वक दी गई है।

BJMC Subjects Details in Hindi | बीजेएमसी के विषय कौन कौन से होते हैं


बीपीएससी सिलेबस की बात की जाए तो इस कोर्स का सिलेबस पूर्ण रूप से पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा पर आधारित होता है। इस पाठ्यक्रम में कौन-कौन से विषय (BJMC Subjects) होते हैं। आइए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

BJMC Subjects for First Year

  • Fundamentals of Communication Skills
  • History of Media
  • Fundamentals of Journalism
  • Fundamentals of Computers
  • English Literature 1 & 2
  • Editing Theory
  • Editing Practical
  • Writing for Media Theory
  • Writing for Media Practical

BJMC Subjects for Second Year

  • Radio Broadcasting Theory
  • Photojournalism Theory & Practical
  • Advertising Theory & Practical
  • TV Broadcasting Theory & Practical
  • Public Relations Theory
  • Public Relations Practical

BJMC Subjects for Third Year

  • Environment & Media
  • Media Law & Ethics
  • Advanced Media Research
  • Project Work
  • Internet & New Media Theory
  • Information Society
  • Magazine Journalism Theory & Practical
  • Basic Media Research

ऊपर दिया गया विवरण बीजेएमसी कोर्स के विषयों का विवरण विवरण था। इन्हीं विषयों के आधार पर इस कोर्स का पाठ्यक्रम आधारित होता है।

हमारे इस BJMC Course Details in Hindi के आर्टिकल में अब तक आपने इस कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त की। अब इस कोर्स के पश्चात मिलने वाले रोजगार के बारे में भी जानना आवश्यक है। आइए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Career options after BJMC course in Hindi | बीजेएमसी कोर्स करने के बाद क्या करें

BJMC course करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अवसर मिलते हैं। विद्यार्थी पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है।

Freelance Journalist: इस कोर्स के पश्चात विद्यार्थी freelance journalist के तौर पर भी कार्य कर सकता है। वह चाहे तो किसी न्यूज़ एजेंसी के साथ कार्य कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए इस कोर्स को करने के पश्चात किस प्रकार का रोजगार मिलता है, किस प्रकार की नौकरियां मिलती हैं इत्यादि प्रकार की जानकारी के लिए आगे BJMC Course Details में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

Jobs after BJMC in Hindi | बीजेएमसी करने के बाद नौकरियां

जैसा कि आप जानते हैं, यह कोर्स पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित होता है। इसलिए इस कोर्स को करने के पश्चात अत्यधिक नौकरियों के अवसर मीडिया से संबंधित क्षेत्र में ही मिलते हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर इस बीजेएमसी कोर्स के पश्चात मिलने वाली मुख्य नौकरियों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • न्यूज़ एजेंसी पत्रकार
  • न्यूज़ पेपर पत्रकार
  • रेडियो जॉकी
  • रिपोर्टर
  • एडिटर
  • मैगजीन पत्रकार
  • टीवी एंकर
  • पब्लिक रिलेशन मैनेजर
  • ब्रॉडकास्ट एजेंसी
  • अद्वेर्तिस
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • फिल्म डायरेक्टर
  • फ़िल्म आर्ट डायरेक्टर
  • कंटेंट राइटर
  • फोटोग्राफर
  • वीडियोग्राफर
  • फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर
  • फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन
  • फिल्म और टीवी सीरियल स्क्रिप्ट राइटर

उदाहरण के लिए यह कुछ जॉब भूमिकाओं के नाम दिए गए थे। जो बीजेएमसी के इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी को ऑफर किए जाते हैं।

भारत में ऐसे कौन सी न्यूज़ एजेंसी हैं, जो पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री के पश्चात जॉब ऑफर करती हैं। उनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio)
  • इंडियन एक्सप्रेस (Indian express)
  • बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड (Balaji telefilms Limited)
  • द हिंदू (The Hindu)
  • हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times)
  • इंडिया टुडे ग्रुप (India today group)
  • ज़ी नेटवर्क (Zee network)
  • एचटी मीडिया (HT Media)
  • आउटलुक (Outlook)
  • दूरदर्शन (Doordarshan)
  • स्टार इंडिया ( Star India)
  • जागरण प्रकाशन ग्रुप (Jagran prakashan group)
  • सहारा वन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Sahara One media and entertainment Limited)

भारत में ऐसे और भी बहुत सारे विभाग हैं, जहां पर बीजेएमसी की डिग्री करने के पश्चात रोजगार के अवसर मिलते हैं।

रोजगार संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इन जॉब भूमिका में वेतन कितना मिलता है, यह भी जानना जरूरी है। बीजेएमसी की सैलरी कितनी होती है। इससे संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

BJMC Salary in India | बीजेएमसी की सैलरी कितनी होती है

इस कोर्स को करने के पश्चात मिलने वाली जॉब से प्राप्त होने वाला वेतन कितना होता है, इसकी जानकारी विद्यार्थी को इस कोर्स की शुरुआत करने से पहले ज्ञात जरूर कर लेना चाहिए।

बीजेएमसी की सैलरी पूरी तरह से विभाग और जॉब भूमिका के ऊपर निर्भर करती है। जॉब भूमिकाओं के अनुसार सैलरी कम ज्यादा होती है।

औसत के अनुसार बात की जाए तो बीजेएमसी कोर्स करने के पश्चात शुरुआती सैलरी लगभग ₹15000 से लेकर ₹25000 तक होती है। यही सैलरी एक 2 वर्ष के अनुभव होने के पश्चात बढ़ते हुए ₹35000 से भी ऊपर चली जाती है।

अधिकतम सैलरी की बात की जाए तो कई ऐसे भी लोग हैं, जो ₹100000 से लेकर ₹250000 तक प्रति महीना कमाते हैं। बीजेएमसी की सैलरी पूरी तरह से उसके कार्य करने के ढंग और अनुभव पर निर्भर होती है।

Journalists Salary in India | भारत में पत्रकार की सैलरी क्या होती है

भारत में अगर एक Journalist Salary की बात की जाए तो शुरुआत में पत्रकार को लगभग ₹10000 से लेकर ₹20000 तक प्रति महीना सैलरी मिलती है।

ऐसे पत्रकार जिन्हें दो-तीन वर्ष का अनुभव होता है, वे पत्रकार ₹20000 प्रति महीना से लेकर ₹30000 प्रति महीना तक आसानी से कमा लेते हैं।

पत्रकार की अधिकतम सैलरी की बात की जाए तो इसकी कोई सीमा नहीं है। भारत में कई ऐसे पत्रकार भी हैं, जो प्रति महीना ₹250000 से भी अधिक कमाते हैं।

पत्रकार के कार्य करने के ढंग कौशल और अनुभव के हिसाब से उसकी सैलरी हमेशा बढ़ती रहती है।

Journalist Salary संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात, आप यह जानने को उत्सुक होंगे कि पत्रकार कैसे बने (how to be a journalist)। तो इससे संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

How to become a Journalist in India | पत्रकार कैसे बने

भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करनी आवश्यक है। उसके पश्चात विद्यार्थी को अपनी रूचि के अनुसार पत्रकारिता से संबंधित कोई एक बैचलर डिग्री करनी आवश्यक है।

बैचलर डिग्री में इसी आर्टिकल में ऊपर बताई गई जानकारी बीजेएमसी कोर्स को भी किया जा सकता है। इस डिग्री के अलावा और भी बहुत सारी डिग्रीयाँ पत्रकारिता से संबंधित भारतीय कालेज में कराई जाती है। जिन्हें विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकता है।

डिग्री पूरी करने के साथ-साथ लेखन शैली को सुधारने के लिए विद्यार्थी को अपना खुद का ब्लॉग या किसी अन्य ब्लॉग पर लेखन कार्य अवश्य करना चाहिए।

विद्यार्थी को पत्रकारों, संपादकों, रिपोर्टरों इत्यादि से संपर्क बनाना चाहिए। और उनके कार्य करने की तरीकों से सीखना चाहिए। उनकी सहायता से जॉब ढूंढने का प्रयास करना चाहिए।

इस प्रकार भारत में पत्रकार बना जा सकता है। पत्रकार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी इसी वेबसाइट पर एक अलग से पोस्ट लिखा गया है। जिसमें पत्रकार बनने से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

विद्यार्थियों के लिए BJMC Course Details से संबंधित जानकारी प्राप्त करते समय इस डिग्री को किस कॉलेज से किया जाना चाहिए, इसके लिए बेस्ट कॉलेज भारत में कौन-कौन से हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए आगे हम भारत के बेस्ट कॉलेज जो बीजेएमसी कोर्स की डिग्री ऑफर करते हैं। उनके बारे में बता रहे हैं।

Best BJMC Colleges in India | भारत में बेस्ट बीजेएमसी कॉलेज

पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित इस बीजेएमसी कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को एक अच्छी कॉलेज की जरूरत होती है। क्योंकि अगर इस डिग्री को अच्छे कॉलेज से किया जाएगा, तो डिग्री के पश्चात हाई प्रोफाइल एजेंसियों में रोजगार मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे हम कुछ ऐसे कॉलेजों के नाम दे रहे हैं, जो इस Journalism and Mass Communication कोर्स के लिए सर्वोत्तम माने जाते हैं।

Best BJMC Colleges in India

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी – बनारस
  • सेंट जेवियर्स कोलाज – मुबाई
  • पत्रकारिता और संचार के जिंदल स्कूल – सोनीपत
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी – बंगलौर
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
  • सिम्बायोसिस सेंटर ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन – पुणे
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन – दिल्ली
  • मुम्बई यूनिवर्सिटी – मुम्बई
  • सीएसजेएमयू कानपुर
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी – इलाहाबाद
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी-अलीगढ़
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी – भोपाल
  • गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी – हरिद्वार
  • सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन

इनके अलावा भी और बहुत सारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी भारत में इस कोर्स को कराने के लिए प्रचलित हैं। विद्यार्थी ऊपर दिए गए इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी या अन्य किसी प्रसिद्ध कॉलेज से बीजेएमसी कोर्स को करके मीडिया के क्षेत्र में अपने भविष्य को बना सकता है।

हमारा यह आर्टिकल BJMC Course Details in Hindi पर आधारित था। जिस के माध्यम से आपने BJMC Course Information में BJMC Full Form, बीजेएमसी कोर्स फीस, बीजेएमसी सब्जेक्ट्स, टॉप कॉलेज इत्यादि प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है।

पत्रकारिता से संबंधित जो भी सवाल लेकर आप हमारे इस आर्टिकल पर आए थे। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस BJMC Course Details आर्टिकल से उस सवाल की की जानकारी प्राप्त हुई होगी।

फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल है, जिसकी जानकारी हमारे द्वारा दी गई BJMC Course information in Hindi के इस आर्टिकल में शामिल नहीं की गई है। तो उस सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं।

हमारी टीम को आपके सवाल का इंतजार रहेगा। और हमारी टीम कोशिश करेगी कि आपके सवाल का उत्तर जल्द से जल्द आप तक पहुंचाया जाए।

किसी ऐसे व्यक्ति जो Journalism and Mass Communication से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहता हो। उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

आर्टिकल के अंत में बीजेएमसी कोर्स से संबंधित कुछ आम पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर FAQ रूप में दिए गए हैं। जो विद्यार्थी बीजेएमसी कोर्स को करने में रुचि रखते हैं, उनके लिए आम पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर में दी गई जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है।

FAQ

बीजेएमसी की फुल फॉर्म (BJMC Full Form) क्या होती है?

बीजेएमसी की फुल फॉर्म Bachelor of Journalism and Mass Communication होती है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन उच्चारित किया जाता है।

बीजेएमसी कोर्स कितने वर्ष का होता है?

बीजेएमसी कोर्स कुल 3 वर्ष का होता है। जिसे 6 समेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। और हर सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

बीजेएमसी कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

बीजेएमसी कोर्स को हिंदी में पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक कहते हैं। जिसका मतलब अंग्रेजी में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन होता है।

पत्रकार कैसे बना जा सकता है?

पत्रकार बनने के लिए बारहवीं कक्षा के पश्चात जर्नलिज्म में स्नातक डिग्री करनी होती है। उसके पश्चात अनुभव के लिए इंटर्नशिप तथा लेखन शैली को सुधारने के लिए ब्लॉग राइटिंग की जा सकती है।

बीजेएमसी कोर्स का स्कोप क्या है?

बीजेएमसी कोर्स करने के पश्चात मीडिया के क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है। इस कोर्स के पश्चात न्यूज़ एजेंसी और फिल्म मेकिंग एजेंसियों में पत्रकार, कैमरामैन, निर्देशक, संपादक, एडिटर इत्यादि प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।









Leave a Comment