CA Course Details in Hindi [2022] | सीए कोर्स क्या है, चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने

CA Full Form in Hindi, CA Course Details in Hindi, चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स, सीए कैसे बने, सीए क्या है

वाणिज्य के क्षेत्र में सीए के कोर्स को सर्वोत्तम माना जाता है । दसवीं कक्षा के पश्चात कॉमर्स विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सी ए एक ड्रीम जॉब होती है ।

अगर आप भी उन विद्यार्थियों में से हैं जो सीए बनना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए होने वाला है। जिसमें CA Course से संबंधित अनेकों प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तारित रूप में दी गई हैं।

जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं या सीए बनना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना जरूरी है। जैसे कि

  • सीए क्या है (CA kya hai)
  • CA kya hota hai
  • CA Full Form क्या है
  • सीए का कोर्स कब किया जाता है
  • सीए कोर्स करने में कितना समय लगता है (CA Course how many years)
  • Chartered Accountant कैसे बने
  • सीए कोर्स कैसे करें
  • CA Course की फीस कितनी होती है
  • सीए की सैलरी क्या होती है
  • CA kaise Bane
  • सीए कोर्स का पाठ्यक्रम क्या होता है
  • सीए कोर्स में कितने पेपर होते हैं

इन सभी बातों को इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तारपूर्वक समझाया गया है।

भारतीय विद्यार्थियों को इस कोर्स के बारे में समझने में आसानी हो, इसलिए हमारा यह आर्टिकल CA Course Details in Hindi पर आधारित है। जिसमें हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है।

Chartered Accountant कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सीए क्या है और सीए कैसे बने इन जानकारियों को प्राप्त करने से पहले इससे शब्द की फुल फॉर्म (Full Form of CA) के बारे में जानना भी जरूरी है। तो आइए सबसे पहले CA Full Form फॉर्म को हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

The Blog Includes

CA full form in Hindi | सीए की फुल फॉर्म क्या है

सीए कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए CA शब्द की फुल फॉर्म (Full Form of CA) के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

सीए कोर्स की फुल फॉर्म Chartered Accountant होती है। जिसे हिंदी में चार्टर्ड अकाउंटेंट उच्चारित किया जाता है।

CA Full Form in Hindi: कॉमर्स क्षेत्र से संबंधित सीए कोर्स को हिंदी में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट शब्द से ही पहचाना जाता है।

CA Full Form के अलावा इस आर्टिकल में कुछ अन्य फुल फॉर्म जो इसको से संबंधित हैं। उनके बारे में भी जानना आवश्यक है। क्योंकि आगे उनका प्रयोग किया गया है और उनकी फुल फॉर्म की जानकारी अभी प्राप्त करने से विद्यार्थियों को आगे का आर्टिकल समझने में आसानी होगी।

CPT Full Form in CA:Common Proficiency Test
IPCC Full Form in CA:Integrated Professional Competence Course
ICAI Full Form in CA:The Institute of Chartered Accounts of India
BOS Full Form in CA:Board of Studies
ICITSS Full Form in CA:Integrated Course of Information Technology and Soft Skills
AICITSS Full Form in CA:Advance Integrated Course of Information Technology and Soft Skills
CPT Full Form in Hindi:सामान्य प्रवीणता परीक्षा
IPCC Full Form in Hindi:एकीकृत व्यावसायिक क्षमता पाठ्यक्रम
Full Form of CA Course Related Term

CA Course से संबंधित महत्वपूर्ण CA Full Form की जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात यह सीए कोर्स क्या होता है और सीए कोर्स को कैसे किया जाता है के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is CA Course Details in Hindi | सीए क्या होता है

सीए वाणिज्य क्षेत्र का एक सर्वोत्तम कोर्स है। जिसे बारहवीं कक्षा और स्नातक डिग्री के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की परीक्षाएं तीन चरणों में होती हैं। इस कोर्स में 3 साल की आर्टिकलशिप करनी होती है।

सीए कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी वित्तीय लेखे जोखे को समझ कर उनका मैनेजमेंट करना सीखता है। साथ ही विद्यार्थी फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में ग्राहकों को व्यापार टैक्स और फाइनेंस से संबंधित सलाह देता है।

इस कोर्स के पश्चात विद्यार्थी अपनी फर्म भी खोल सकता है। जिसमें वित्तीय सलाहकार के रूप में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से सरकारी विभागों में भी इनकम टैक्स अधिकारी, रेवेन्यू ऑफिसर जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

वाणिज्य के क्षेत्र में यह कोर्स सबसे कठिन परीक्षा वाला कोर्स माना जाता है। जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। जिसके फलस्वरूप इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों को जॉब के रूप में एक अच्छी सैलरी प्राप्त होती है।

CA Course की महत्वता के बारे में जानने के पश्चात अगर आप जानना चाहते हैं कि इस कोर्स को कैसे किया जाता है या सीए कैसे बनते हैं। हमारी इस आर्टिकल में आगे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।

सीए कोर्स को कितने भागों में बांटा गया है। उन भागों में किस प्रकार का पाठ्यक्रम और किस प्रकार की परीक्षाएं देनी होती हैं, इस CA Course Details in Hindi में आगे विस्तारित जानकारी दी गई है।

CA Course Details | सीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी


चार्टर्ड अकाउंटेंट की इस प्रोफेशनल कोर्स को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा जाता है। वे तीन भाग निम्न है

  • फाउंडेशन कोर्स ( Foundation Course)
  • इंटरमीडिएट कोर्स ( Intermediate Course)
  • फाइनल कोर्स ( Final Course)

इन तीन भागों के अलावा आर्टिकलशिप के रूप में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग तथा दो अन्य आईसीआईटीएसएस और एआईसीआईटीएसएस की ट्रेनिंग भी होती हैं। आइए अब सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं। सबसे पहले बात करते हैं फाउंडेशन कोर्स की।

CA Foundation Course | सीए फाउंडेशन कोर्स

सीए कोर्स का पहला भाग या चरण फाउंडेशन कोर्स होता है। जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा की के पश्चात सीए कोर्स को करना चाहते हैं। उन्हें यह फाउंडेशन कोर्स करना होता है।

फाउंडेशन कोर्स में दसवीं कक्षा में पास होने के पश्चात प्रवेश लिया जा सकता है।

CA Foundation Registration | सीए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कब होता है

आईसीएआई की बी ओ एस में रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

इस कोर्स की परीक्षाएं हर साल 2 बार मई और नवंबर में होती हैं। मई की परीक्षा में बैठने के लिए 1 जनवरी से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जबकि जो विद्यार्थी नवंबर की परीक्षा में बैठना चाहते हैं उन्हें 1 जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर यह रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष तक मान्य रहता है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात अगर आप अगले 3 वर्ष तक फाउंडेशन की परीक्षा को पास नहीं करते हैं, तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।


CA Foundation Registration Fees | सीए फाउंडेशन की फीस कितनी होती है

फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के समय होने वाले खर्च के बारे में बात की जाए, तो फीस के रूप में कुल ₹9600 लिए जाते हैं। जिसमें से ₹9000 रजिस्ट्रेशन फीस होती है। जिसमें से ₹200 फाउंडेशन के प्रोस्पेक्टस के होते हैं। जबकि ₹400 एक साल की जर्नल के सब्सक्रिप्शन के रूप में लिए जाते हैं। यह सब्सक्रिप्शन वैकल्पिक होता है। अगर विद्यार्थी चाहे तो इसे छोड़ भी सकता है।

CA Foundation course duration | सीए फाउंडेशन कोर्स की अवधि क्या होती है

इस फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात कम से कम 4 महीनों का समय इस कोर्स के पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए दिया जाता है। उसके पश्चात आप यह फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम के लिए आवेदन करने पर विद्यार्थी को एडमिट कार्ड दिया जाता है। एडमिट कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले सकता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख समय और स्थान बताया गया होता है।

CA Foundation Syllabus and Exam | सीए फाउंडेशन का पाठ्यक्रम और पेपर

इस कोर्स के पाठ्यक्रम और परीक्षा की बात की जाए तो इसमें कुल 4 पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 नंबर का होता है। प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक लाने अनिवार्य होते हैं। जबकि कुल अंक 50% होने अनिवार्य होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए सीए फाउंडेशन कोर्स के पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का विवरण नीचे दिया गया है।

Paper 1:Principles and Practice of Accounting
Paper 2:Business Laws & Business Correspondence and Reporting
Section A: Business Laws
Section B: Business Correspondence and Reporting
Paper 3:Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics
Part l: Business Mathematics and Logical Reasoning
Part II: Statistics
Paper 4:Business Economics & Business and Commercial Knowledge
Part I: Business Economics
Part II: Business and Commercial Knowledge


इन परीक्षाओं में पास होने के पश्चात विद्यार्थी Chartered Accountant कोर्स के अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जाता है। यह जानकारी सीए फाउंडेशन कोर्स से संबंधित थी। आइए अब अगले  चरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

CA Intermediate Course details | सीए इंटरमीडिएट कोर्स की संपूर्ण जानकारी

फाउंडेशन कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के पश्चात सीए कोर्स के दूसरे चरण इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें डायरेक्ट इसी कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इस कोर्स में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करवाने की योग्यता के बारे में आगे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

इस कोर्स को दो ग्रुपों में विभाजित किया जाता है। जिसमें कुल आठ सब्जेक्ट होते हैं। इंटरमीडिएट कोर्स के पाठ्यक्रम और विषयों की जानकारी आगे विस्तार पूर्वक दी गई है।

CA Intermediate course Subjects | सीए इंटरमीडिएट कोर्स के विषय

इंटरमीडिएट कोर्स के पाठ्यक्रम की बात की जाए तो इस में कुल आठ विषय होते हैं। जिसको दो ग्रुप में डिवाइड किया जाता है।

इस कोर्स को पूरा करने के लिए इन आठ सब्जेक्ट में पास होना होता है। प्रत्येक सब्जेक्ट 100 मार्क्स का होता है। प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40% अंक होने अनिवार्य होते हैं। जबकि कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इंटरमीडिएट कोर्स के विषय का विवरण नीचे दिया गया है।

Group I

Paper 1:Accounting
Paper 2:Corporate & Other Laws
Part l: Company Law
Part Il: Other Laws
Paper 3 :Cost and Management Accounting
Paper 4:Taxation
Section A: Income-tax Law
Section B: Indirect Taxes

Group II

Paper 5:Advanced Accounting
Paper 6:Auditing and Assurance
Paper 7:Enterprise Information Systems & Strategic Management
Section A: Enterprise Information Systems Section B: Strategic Management
Paper 8:Financial Management & Economics for Finance
Section A: Financial Management.
Section B: Economics for Finance


CA Intermediate course registration | सीए इंटरमीडिएट कोर्स का रजिस्ट्रेशन कब होता है

इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन की बात की जाए, तो जैसे आपको पता ही है इंटरमीडिएट की परीक्षाएं साल में दो बार होती हैं। इसलिए इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन की तारीख भी दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग होती है।

सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं मई और नवंबर महीने में होती हैं। मई के परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी को 1 सितंबर से पहले पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जबकि नवंबर महीने की परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से पहले पहले कराना होता है।

रजिस्ट्रेशन के पश्चात परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम 8 महीने का अंतर होना आवश्यक होता है। यह 8 महीने का समय इस इंटरमीडिएट कोर्स के पाठ्यक्रम की तैयारी के लिए निर्धारित किया गया है ।

वहीं स्नातक के पश्चात डायरेक्ट एंट्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा में बैठने से पहले 9 माह की शुरुआती प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी आवश्यक होती है। जो प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कुल 3 वर्षों की होती है। इसलिए इन विद्यार्थियों को मई की परीक्षा में बैठने के लिए एक अगस्त से पहले और नवंबर की परीक्षा में बैठने के लिए 1 फरवरी से पहले रजिस्ट्रेशन करा कर इस ट्रेनिंग को शुरू करना होता है।

CA Intermediate Course Fees | सीए इंटरमीडिएट कोर्स की फीस कितनी होती है

इस कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको बता दें कि इस कोर्स में दो ग्रुप होते हैं। जिनके लिए रजिस्ट्रेशन अलग-अलग और एक साथ भी किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन फीस की बात की जाए तो दोनों ग्रुप में कुल ₹18000 लगते हैं। जबकि किसी एक ग्रुप का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ₹13000 का खर्च आता है।

CA Intermediate Course Duration | सीए इंटरमीडिएट कोर्स में कितना समय लगता है

इंटरमीडिएट कोर्स में लगने वाले समय की बात की जाए तो इस कोर्स के पाठ्यक्रम की तैयारी करनी में कुल 8 महीने का समय लगता है। जबकि 4 हफ्तों की ICITSS ट्रेनिंग  करनी भी आवश्यक होती है।

जो विद्यार्थी डायरेक्ट एंट्री के माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं। उन्हें परीक्षा में बैठने से पहले 3 वर्षीय प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में कम से कम 9 माह की ट्रेनिंग हासिल करनी होती है। उसके पश्चात ही वे परीक्षा में बैठ सकते हैं।

आसान भाषा में कहा जाए तो फाउंडेशन कोर्स के आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स में कम से कम 8 माह का समय लगता है। जबकि डायरेक्ट एंट्री के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कम से कम 9 माह का समय लगता है।

How to clear CA Intermediate | सीए इंटरमीडिएट कैसे पास करें

सीए इंटरमीडिएट कोर्स में कुल आठ विषय होते हैं। जिन्हें 2 ग्रुप्स में बांटा जाता है। उसको पास करने के लिए इन दोनों ग्रुप में को क्लियर करना होता है।

इन दोनों ग्रुप को एक साथ और एक एक करके भी क्लियर किया जा सकता है।

विषयों की बात की जाए तो हर विषय 100 अंको का होता है। जिसमें से कम से कम 40% अंक लाने आवश्यक होते हैं। जबकि ओवरऑल 50% अंक लाने आवश्यक हैं।

Exemption in CA Intermediate Exam: अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा में किसी एक या अधिक विषयों में पास नहीं होता है। तो उसे दोबारा सभी विषयों की परीक्षा देनी होती है।

लेकिन अगर विद्यार्थी कुछ विषयों में असफल होने अलावा अन्य किसी विषय में 60% अंक हासिल करता है। तो आगामी तीन परीक्षाओं में विद्यार्थी को उस विषय की परीक्षा ना देने की छूट दी जाती है।

आसान भाषा में समझा जाए तो जिस विषय में विद्यार्थी ने 60% से अधिक अंक हासिल कर लिए हैं। उसकी पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होती है । तथा जिन विषयों में विद्यार्थी फेल हुआ है, सिर्फ उन्हीं विषयों की तैयारी करके परीक्षा दे सकता है।

जब विद्यार्थी इंटरमीडिएट कोर्स के इन दोनों ग्रुप को पास कर लेता है। तो वह सीए फाइनल कोर्स के लिए एलिजिबल हो जाता है।

CA Information in Hindi में सीए इंटरमीडिएट कोर्स की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए सीए फाइनल कोर्स की जानकारी प्राप्त करना भी आवश्यक है। आइए अब सीए फाइनल कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

CA Final Course Information in Hindi | सीए फाइनल कोर्स की संपूर्ण जानकारी

सीए फाइनल कोर्स सीए बनने के लिए अंतिम तथा कठिन पड़ाव होता है। इंटरमीडिएट की तरह ही इसमें भी कुल आठ विषय होते हैं। जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों ग्रुप्स को पास करना होता है। साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।

2.5 वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात फाइनल कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है।

CA Final Syllabus and Subjects | सीए फाइनल के विषय क्या होते हैं

सीए फाइनल के पाठ्यक्रम की बात की जाए तो सीए फाइनल में कुल आठ विषय होते हैं। प्रत्येक विषय 100 अंको का होता है। पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक लाने आवश्यक होते हैं। जबकि कुल मिलाकर 50% अंक हासिल करने आवश्यक होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए सीए फाइनल के विषयों की सूची नीचे दी गई है।

Group I

Paper 1:Financial Reporting
Paper 2:Strategic Financial Management
Paper 3:Advanced Auditing and Professional Ethics
Paper 4:Corporate and Economic Laws
Part I: Corporate Laws
Part Il: Economic Laws

Group II

Paper 5:Strategic Cost Management and Performance Evaluation
Paper 6:Elective Paper (One to be chosen from the list of Elective Papers)
Paper 7:Direct Tax Laws & International Taxation
Part I:Direct Tax Laws
Part II: International Taxation
Paper 8:Indirect Tax Laws
Part I: Goods and Services Tax
Part Il: Customs & FTP

List of Elective Papers

A Risk Management
B Financial Services & Capital Markets
C International Taxation
D Economic Laws
E Global Financial Reporting Standards
F Multi-disciplinary Case Study


यह सीए फाइनल के विषयों की जानकारी थी। जिसमें एक विषय वैकल्पिक होता है। विद्यार्थी उसमें अपनी इच्छा के अनुसार विकल्प में दिए गए विषयों को चुनता है।

CA Final Registration Information in Hindi | सीए फाइनल कोर्स का रजिस्ट्रेशन कब होता है

सीए फाइनल में रजिस्ट्रेशन वर्ष में कभी भी कराया जा सकता है। इसके लिए कोई तारीख की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सीए फाइनल के एग्जाम भी साल में दो बार ही होते हैं ।

सीएमए रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात कम से कम 4 महीने का समय पाठ्यक्रम के लिए जरूरी होता है। उसके पश्चात भी परीक्षा में बैठा जा सकता है।

सीए परीक्षा में बैठने के लिए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग जो कि कुल 3 वर्ष की होती है। उसके 2.5 वर्ष पूरे होने आवश्यक होते हैं । अंतिम 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान सीए फाइनल की परीक्षा में बैठ जा सकता है।

परीक्षा में बैठने से पहले  4 हफ्तों की AICITSS ट्रेनिंग पूरी करनी आवश्यक होती है।

CA Final Course Fees Details in Hindi | सीए फाइनल की फीस कितनी होती है

सीए फाइनल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुल  ₹22000 लगते हैं। जिसमें दोनों ग्रुप्स का रजिस्ट्रेशन एक साथ होता है। यह फीस सिर्फ सीए के फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए होती है। इस फीस में एग्जामिनेशन फीस को नहीं जोड़ा गया है। एग्जामिनेशन फीस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय देनी होती है।


How to clear CA Final | सीए फाइनल को कैसे पास करें

सीए फाइनल में कुल आठ विषय होते हैं। जिन्हें 2 ग्रुपों में विभाजित किया गया होता है। विद्यार्थी दोनों ग्रुपों को एक साथ और अलग अलग कर के भी पास कर सकता है।

सीए फाइनल के आठों विषय 100 – 100 अंकों के होते हैं। जिसमें से पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 40 अंक हासिल करने होते हैं। जबकि कुल मिलाकर 50% प्राप्त करने आवश्यक होते हैं।

परीक्षा से पहले एसीआईटी एसएस कि 4 हफ्तों की ट्रेनिंग को पूरा करना होता है। साथ ही 3 वर्षों की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को भी इसी दौरान पूरा करना होता है।

सीए फाइनल की परीक्षा के लिए 3 वर्षों की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग में से कम से कम 2.5 वर्ष की ट्रेनिंग करनी आवश्यक होती है। बची हुई छह माह की ट्रेनिंग सीए फाइनल परीक्षा के दौरान पूरी करनी होती है।

3 वर्षीय ट्रेनिंग और सीए फाइनल के दोनों ग्रुप को पास करने के पश्चात आप आईसीएआई के मेंबर बन जाते हैं।

इसके पश्चात आप अपने नाम के साथ सीए शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप Chartered Accountant बन जाते हैं।

अभी तक आपने चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के 3 चरणों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। CA Course में इन तीन चरणों के अलावा 3 वर्षीय प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और चार चार हफ्तों की दो अन्य ट्रेनिंग इस सीए कोर्स के अंतर्गत करनी होती हैं। आइए CA Course Details in Hindi में उन ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Integrated Course of Information Technology and Soft Skills details in Hindi | सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्ट स्किल्स का एकीकृत पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी


ICITSS ट्रेनिंग कोर्स चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स का एक हिस्सा है। जिसे 3 वर्षीय प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की शुरुआत करने से पहले करना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को दो भागों में बांटा जाता है। आइए दोनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

Information Technology Course Training

Duration: इस कोर्स में 15 दिन का समय लगता है। जिसमें प्रतिदिन 6 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। कुल मिलाकर यह कोर्स 90 घंटे का होता है।

Fees: इस कोर्स की फीस कुल ₹6500 होती है। जिसमें विद्यार्थी को दिए जाने चाय नाश्ते के खर्चे भी शामिल हैं।

Syllabus: इस कोर्स के सिलेबस की बात की जाए तो इसमें आईटी सेक्टर से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए इस कोर्स के सिलेबस की जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है।

TopicsHours
E Leaming-Computer Fundamentals, Operating Systems, CBS10
MS-Word06
MS-Excel30
MS-PowerPoint12
Data Bases using MS Access06
CAAT18
Accounting Package18

ऊपर दी गई जानकारी ICITSS के पहले भाग आईटी के सिलेबस की थी। जिसमें सिलेबस के टॉपिक और उसमें लगने वाले समय की जानकारी दी गई थी।

आइए अब इस कोर्स के अगले भाग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Orientation Course Training Details in Hindi

यह कोर्स ICITSS ट्रेनिंग का दूसरा भाग होता है। आईएएस कोर्स की फीस कोर्स में लगने वाले समय और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Duration: इस कोर्स में कुल 90 घंटे की ट्रेनिंग होती है। जिसे 15 दिनों में पूरा किया जाता है। प्रत्येक दिन 6 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है।

Fees: इस कोर्स की कुल फीस ₹7000 होती है। जिसमें विद्यार्थी को दिए जाने वाला पाठ्यक्रम और चाय नाश्ता का खर्च शामिल होता है।

Syllabus: इस कोर्स के 15 दिनों में ट्रेनिंग के दौरान जो सिखाया जाता है, उसका सिलेबस नीचे दिया गया है।

TopicsHours
About the institute, Academic & Technical Guidance, General Management06
Developing Personal Traits12
Business Communication12
Presentation24
Interpersonal & Negotiation Skills12
Office Procedure06
Business Environment06
Strategic Decision Making06
Practical (Project)06

यह ICITSS ट्रेनिंग कोर्स के दूसरे भाग का पाठ्यक्रम था  ।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि इस कोर्स को सीए इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान करना होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात ही 3 वर्षीय इंटर्नशिप ट्रेनिंग को प्रारंभ किया जा सकता है।

जो विद्यार्थी स्नातक के पश्चात सीए कोर्स में प्रवेश लेते हैं। उन्हें सबसे पहले इस ट्रेनिंग को करना होता है ।

जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के पश्चात सीए में प्रवेश लेते हैं। उन्हें सीए फाउंडेशन कोर्स को पास करने के पश्चात सीए इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की शुरुआत करने से पहले इस कोर्स को करना आवश्यक होता है।

ICITSS ट्रेनिंग की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब AICITSS के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

AICITSS Training Details in Hindi | एआईसीआईटीएसएस ट्रेनिंग की जानकारी

AICITSS ट्रेनिंग को सीए फाइनल कोर्स के दौरान किया जाता है। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के पश्चात ही सीए फाइनल एग्जाम्स में बैठा जा सकता है।

ICITSS ट्रेनिंग कोर्स की तरह ही इस कोर्स को भी दो भागों में विभाजित किया जाता है। आइए उन दोनों भागों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

Advanced Information Technology Training Details in Hindi | एडवांस सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण की संपूर्ण जानकारी

Duration:AICITSS ट्रेनिंग के पहले भाग में कुल 90 घंटे की ट्रेनिंग होती है। जिसे प्रतिदिन 6 घंटे किया जाता है। इसमें कुल 15 दिन का समय लगता है।

Fees: इस भाग के फीस की बात की जाए तो कुल फीस  ₹7500 होती है। जिसमें विद्यार्थी को दिए जाने वाला इस भाग का पाठ्यक्रम और चाय नाश्ता का खर्चा शामिल है।

Syllabus: इस भाग की ट्रेनिंग जो सिखाया जाता है। उसके पाठ्यक्रम का विवरण नीचे दिया गया है।

TopicsHours
Auditing in an ERP Environment44
Advanced Excel18
MS Excel as Audit Tool18
Database Application using MS Access12
Enterprise Resource Planning18


AICITSS के पहले भाग की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस ट्रेनिंग कोर्स के दूसरे भाग की जानकारी प्राप्त करते हैं।

Management & Communication Skills Course (MCS) details in Hindi | MCS ट्रेनिंग की संपूर्ण जानकारी

AICITSS के दूसरे भाग में प्रबंधन और कम्युनिकेशन स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है । कोर्स का विवरण नीचे दिया गया है।

Duration: इस कोर्स को पूरा करने में भी कुल 15 दिन का समय लगता है। प्रत्येक दिन कम से कम 6 घंटे की क्लास होती है। इस तरह इस कोर्स में भी कुल 90 घंटे ट्रेनिंग लेनी होती है।

Fees:AICITSS के इस भाग की कुल फीस ₹7000 होती है। जिसमें विद्यार्थी को दिए जाने वाला स्टडी मैटेरियल और रिफ्रेशमेंट का खर्चा शामिल होता है।

Syllabus: ट्रेनिंग के इस भाग में जो सिखाया जाता है। उसके पाठ्यक्रम का विवरण नीचे दिया गया है।

TopicsHours
Business Communication12
Presentation18
Interpersonal & Negotiation Skills18
Leadership, Team Building and Career Development12
Office etiquettes06
Interview Preparation12
Strategic Thinking06
Professional Ethics06

अब तक आपने ICITSS और AICITSS ट्रेनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। अब 3 वर्षीय आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Practical Training/Articled Training Details in Hindi | प्रैक्टिकल ट्रेनिंग/ आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की संपूर्ण जानकारी

चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स में ऊपर बताई गई जानकारियों के अलावा इस 3 वर्षीय प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को करना होता है। जिसमें सीए के कार्यों से संबंधित अनुभव प्राप्त होता है।

इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को अन्य कई नामों से जाना जाता है। जैसे इंटर्नशिप ट्रेनिंग, आर्टिकलशिप ट्रेनिंग, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, आर्टिकल असिस्टेंट ट्रेनिंग इत्यादि प्रकार के कई नामों से जाना जाता है।

आइए इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की विस्तारित जानकारी प्राप्त करते हैं।


Articleship Training Duration in Hindi | आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की अवधि


आर्टिकलशिप ट्रेनिंग कुल 3 वर्षों की होती है। जिसे इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान शुरू किया जाता है। और सीए फाइनल कोर्स के साथ समाप्त होती है |

When and how to start CA Articleship Training | CA आर्टिकलशिप ट्रेनिंग कब और कैसे की जाती है

आर्टिकलशिप ट्रेनिंग मुख्य रूप से सीए के मध्य भाग के दौरान की जाती है। इस ट्रेनिंग को शुरुआत करने के नियम व शर्तें नीचे दी गई है।

After 12th: बारहवीं कक्षा के पश्चात सीए फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से सीए कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरमीडिएट कोर्स के किसी एक ग्रुप या दोनों ग्रुप को पास करने तथा 4 हफ्तों की आईसीआईटीएसएस ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की शुरुआत की जा सकती है।

After Graduation: जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने के बाद इंटरमीडिएट कोर्स में डायरेक्ट एंट्री के माध्यम से सीए में प्रवेश लेते हैं। उनके लिए इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान सिर्फ 4 हफ्तों की आईसीआईटीएसएस ट्रेनिंग के पश्चात इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को शुरू किया जा सकता है। इन विद्यार्थियों को आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की शुरुआत करने के लिए इंटरमीडिएट कोर्स के किसी ग्रुप को पास करना अनिवार्य नहीं है। वे आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के दौरान इंटरमीडिएट कोर्स को पास कर सकते हैं।

Work of Articled Assistant | आर्टिकल असिस्टेंट के कार्य

आर्टिकल असिस्टेंट के कार्यों की बात की जाए, तो इस ट्रेनिंग में मुख्य रूप से विद्यार्थी किसी सीए के नेतृत्व में सीए के कार्यों का अनुभव प्राप्त करता है।

इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी को एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि प्रकार के क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है।

इस दौरान विद्यार्थी Chartered Accountant के कार्यालय में असिस्टेंट के तौर पर कार्य करता है। सीए के निर्देशानुसार कार्यालय में आने वाले सीए से संबंधित हर कार्य को करता है। जिसके बदले में उसे कुछ पैसे भी दिए जाते हैं। जिसे CA Articleship Salary  के नाम से जाना जाता है ।

इस ट्रेनिंग को इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान किए जाने के कारण इससे मिलने वाले वेतन को IPCC Articleship Salary के नाम से भी जाना जाता है।

आइए इस ट्रेनिंग  से मिलने वाली सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं ।

CA Articleship Salary /IPCC Articleship Salary details in Hindi | सीए आर्टिकलशिप सैलेरी की जानकारी

चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान जो सैलरी विद्यार्थी को मिलती है, उसे वजीफा ( Stipend) भी कहा जाता है  । चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन 1988 के तहत आर्टिकलशिप के दौरान विद्यार्थी को न्यूनतम वजीफा देने का प्रावधान है । जिसके बारे में आगे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

CA Articleship Salary के लिए ऐसे शहर जिन की जनसंख्या 20 लाख से ज्यादा है। वहां पर ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थी को पहले वर्ष कम से कम ₹2000, दूसरे वर्ष कम से कम ₹2500 और तीसरे वर्ष कम से कम ₹3000 देने आवश्यक होते हैं।

ऐसे शहर चीन की जनसंख्या चार लाख से अधिक है। बल्कि 2000000 से कम है । वहां पर विद्यार्थी को दिए जाने वाली CA Articleship Salary  प्रथम वर्ष में कम से कम ₹1500, दूसरे वर्ष में ₹2000 जबकि तीसरे वर्ष में ₹2500 मिलने आवश्यक होते हैं।

वहीं जिन शहर की जनसंख्या चार लाख से कम होती है। वहां पर ट्रेनिंग करने वाले विद्यार्थी को सीए आर्टिकलशिप सैलरी के रूप में कम से कम प्रथम वर्ष में ₹1000, दूसरे वर्ष में ₹1500 तथा तीसरे वर्ष में ₹2000 मिलने आवश्यक होते हैं।

ऊपर बताई गई जानकारी से कम CA Articleship Salary विद्यार्थी को कभी नहीं दी जा सकती है। ऐसा करने पर आर्टिकलशिप प्रोवाइड करने वाले सीए पर आईसीएआई के द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।

ऊपर दी गई जानकारी न्यूनतम सीमा की है। जबकि CA Articleship Salary या IPCC Articleship Salary  के रूप में विद्यार्थी को इससे अधिक वेतन दिया जा सकता है।

यह वेतन पूरी तरह से आर्टिकलशिप प्रोवाइड करने वाले Chartered Accountant के ऊपर निर्भर करता है। कि वह विद्यार्थी को काम करने के बदले में कितना अमाउंट देना चाहता है।

Articleship Salary  के रूप में विद्यार्थी को कई जगह पर ₹10000 से लेकर ₹15000 प्रति महीना भी प्राप्त होते हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए CA Course Details in Hindi मे बता दें कि यहां सैलरी प्राप्त करना मुख्य मकसद नहीं होता है । यहां विद्यार्थी सीए के कार्यों को सीखने के लिए अनुभव हेतु कार्य करता है। जबकि उसकी मेहनत के बदले उसे वजीफे के रूप में कुछ सैलरी दी जाती है।

आइए अब अगला स्टेप सीए बनने के लिए क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में CA Course Information in Hindi में जानकारी प्राप्त करते हैं।

CA Eligibility Details in Hindi | सीए कौन कर सकता है

वाणिज्य से संबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात तथा ग्रेजुएशन डिग्री दोनों के पश्चात किया जा सकता है। इस प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए योग्यता के रूप में जो मुख्य नियम और शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

विद्यार्थी का  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।

वाणिज्य क्षेत्र से स्नातक करने वाले विद्यार्थी के कम से कम 55% अंक होने आवश्यक हैं।

अन्य क्षेत्र से स्नातक करने वाले विद्यार्थी के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 60% होती है।

स्नातक के पश्चात अगर किसी विद्यार्थी के अंक ऊपर दी गई निर्धारित सीमा से कम है, तो उसे डायरेक्ट एंट्री की सुविधा नहीं मिलती है।

स्नातक में निर्धारित सीमा से कम अंक प्राप्त करने पर सीए कोर्स को बारहवीं कक्षा के आधार पर किया जा सकता है। जिसमें सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होती है।

कुछ मुख्य नियम और शर्तों के आधार पर Chartered Accountant कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। सीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आयु संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

Chartered Accountant Age Limit in Hindi | सीए करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए

अगर आप CA Course को करने के लिए आयु के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर सीए कोर्स को करने के लिए न्यूनतम तथा अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें सीए कोर्स में आईसीएआई के द्वारा अधिकतम आयु तथा न्यूनतम आयु Chartered Accountant Age Limit की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

आईसीएआई की गाइडलाइंस में इस प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयु के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है। विद्यार्थी इस कोर्स को किसी भी आयु में कर सकते हैं।

Chartered Accountant Age Limit for Minimum Age: जैसा कि आप जानते हैं 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने में कम से कम 14 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक की आयु हो ही जाती है। उसके पश्चात ही आप सीए कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं ।

Chartered Accountant Age Limit for Minimum Age: अधिकतम आयु की बात की जाए तो आप कभी भी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। भारत में ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां पर अपने बच्चों के साथ अभिभावक सीए की परीक्षा देते देखे गए हैं।

आइए बारी-बारी से जानते हैं कि कैसे सीए कोर्स को 12वीं कक्षा तथा स्नातक डिग्री के पश्चात किया जा सकता है।


How to become CA after Graduation | ग्रेजुएशन के बाद सीए कैसे बने

जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के पश्चात सीए कोर्स में इनरोल होना चाहते हैं। उनके लिए ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित की जाता है। कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी के लिए कम से कम 55% अंक हासिल करना आवश्यक होता है। जबकि अन्य किसी क्षेत्र से स्नातक डिग्री करने वाले विद्यार्थी के लिए 60% अंक हासिल करने जरूरी होते हैं।

स्नातक डिग्री के पश्चात विद्यार्थी सीए कोर्स के दूसरे चरण में डायरेक्ट प्रवेश लेता है। उस विद्यार्थी को सीए फाउंडेशन की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है। उसे डायरेक्ट आईपीसीसी में प्रवेश लेना होता है। जबकि 12वीं कक्षा से सीए करने के लिए सीए फाउंडेशन की परीक्षा को भी पास करना होता है।

आइए स्नातक डिग्री के पश्चात CA Course में प्रवेश लेने के लिए महत्वपूर्ण बातें के बारे में जान देते हैं।

वाणिज्य छेत्र से स्नातक करने वाले विद्यार्थी के कम से कम 55% अंक होने अनिवार्य हैं।

अन्य क्षेत्र से स्नातक डिग्री करने वाले विद्यार्थी के प्राप्तांक कम से कम 60% होने आवश्यक है।

How to become CA after 12th class | बारहवीं कक्षा के पश्चात सीए कैसे बने

जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के पश्चात सीए कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्हें बारहवीं कक्षा में पास होने के बाद इस सीए कोर्स के पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यह के पहले चरण का नाम सीए फाउंडेशन है। जो पहले सीपीटी हुआ करता था। जिसे आम भाषा में Chartered Accountant का एंट्रेंस एग्जाम भी कहा जाता था।

सीए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 4 महीने का समय पढ़ाई के लिए मिलता है। उसके बाद इसके पेपर आयोजित किए जाते हैं। इसके कुल 4 पेपर होते हैं। जो हम ऊपर बता चुके हैं। इसको पास करने के पश्चात सीए के दूसरे चरण में प्रवेश मिल जाता है।

How to become CA after 10th class | दसवीं कक्षा के पश्चात सीए कैसे बने

जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा के पश्चात वाणिज्य के क्षेत्र में CA Course को करना चाहते हैं। उन्हें दसवीं के बाद सीए कोर्स में प्रवेश तो मिल जाता है। लेकिन सीए कोर्स के फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने से पहले उन्हें बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होती है।

12वीं कक्षा में पास होने के पश्चात विद्यार्थी सीए की पहली परीक्षा के योग्य हो जाता है

12वीं कक्षा में कॉमर्स के विषयों का चयन करना सीए की पढ़ाई के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपने 12वीं कक्षा में विज्ञान या कला के विषयों का चयन किया है। फिर भी सीए के कोर्स को किया जा सकता है। फर्क बस इतना है कि तब मेहनत अधिक करनी पड़ती है।

Leave a Comment