CS Course Details in Hindi [2022] | सीएस क्या होता है, स

CS Course Details in Hindi, Company Secretary Course Details, CS ka Full Form, CS Salary in India per month, CS kya hota hai, CS Full Form in Hindi, CS kya hai,

हर देश में औद्योगिकरण को विकसित किया जा रहा है। हर देश की सरकार नई नीतियां लाकर व्यवसाय को बढ़ावा दे रही हैं।

व्यवसाय के इस आधुनिक युग में नई कंपनियों का निर्माण हो रहा है। तथा पुरानी कंपनियां भी नई नीतियों के अनुसार कार्य कर रही हैं।

कंपनियों में  नीति के अनुसार कार्य करने तथा कानूनी सलाह के लिए एक सचिव का पद नियुक्त किया जाता है। इस पद को कंपनी सचिव के नाम से जाना जाता है।

कंपनी सचिव बनने के लिए भारत में ICSI के द्वारा सीएस का कोर्स कराया जाता है।

सीएस कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से किसी भी कंपनी में कंपनी सचिव के तौर पर कार्य किया जा सकता है। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स को करने में कुल 3 वर्ष का समय लगता है।

हमारा यह लेख CS Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें सीएस कोर्स से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया गया है।

सीएस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स की शुरुआत करने सबसे पहले कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • CS kya hota hai
  • CS का फुल फॉर्म क्या है
  • सीएस कोर्स कितने साल का है
  • सीएस कोर्स फीस क्या होती है
  • सीएस कोर्स का सिलेबस क्या होता है
  • सीएस के बाद किस प्रकार की नौकरी मिलती है
  • CS Salary कितनी होती है

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तार पूर्वक बताया गया है।

हमारे पाठकों को सीएस कोर्स से संबंधित जानकारी को समझने में आसानी हो, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखा गया है।

CS kya hota hai इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने से पहले CS ka Full Form जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले CS Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

The Blog Includes

CS Full Form in Hindi | सीएस का फुल फॉर्म क्या होता है

सी एफ का फुल फॉर्म Company Secretary होता है। जिस का हिंदी उच्चारण कंपनी सेक्रेट्री होता है। Company Secretary एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

CS Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में CS ka Full Form कंपनी सचिव होता है। यह एक शुद्ध हिंदी भाषा का शब्द है। जिसका प्रयोग बहुत ही कम किया जाता है। आमतौर पर अंग्रेजी शब्द कंपनी सेक्रेट्री को ही हिंदी में उच्चारित किया जाता है।

सीएस एक ऐसा संक्षिप्त शब्द है, जिसकी कई फुल फॉर्म होते हैं। विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए सीएस के अन्य फुल फॉर्म का विवरण नीचे दिया गया है।

CS Full Form in CommerceCompany Secretary
CS Full Form in CompanyCompany Secretary
CS Full Form in EngineeringComputer Science
CS Full Form in UPSCCivil Service
CS Full Form in ChemistryCesium
CS Full Form in ComputerComputer Science
CS Full Form in lawCriminal Summons
CS Full Form in EducationComputer Science
CS Full Form in MedicalCesarean Section

इस आर्टिकल में हम कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। इसलिए यहां पर CS ka Full Form कंपनी सेक्रेट्री की ही चर्चा हो रही है।

उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताया गया CS Full Form से आपका सीएस का फुल फॉर्म से संबंधित हर प्रकार की दुविधा दूर हुई होगी।

Company Secretary Course फुल फॉर्म के पश्चात अब आगे CS kya hai के बारे में जानकारी दी गई हैं। आइए CS kya hota hai से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is CS Course Details in Hindi | सीएस क्या होता है (CS kya hota hai)

सीएस कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से किसी भी कंपनी में कंपनी सचिव का पद हासिल किया जा सकता है। इस कोर्स को 12वीं कक्षा के पश्चात किया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है ।

Company Secretary Course में टैक्स रिटर्न और रिकॉर्ड कीपिंग सहित फर्म की कानूनी पहलुओं को संभालने की शिक्षा प्रदान की जाती है।

कंपनी सेक्रेट्री का मुख्य कार्य कंपनी की शुरुआत,  कंपनी के प्रति कोई भी निर्णय लेने और अन्य सभी गतिविधियों को कानूनी, नैतिक तथा नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करना होता है।

सीएस कोर्स को भारत में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) कंपनी सचिव अधिनियम, 1980 के तहत  कराया जाता है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ही कंपनी सचिवों को प्रशिक्षित और नियंत्रित करता है।

कंपनी सेक्रेट्री कोर्स को 3 स्तर पर विभाजित किया जाता है। जिसमें सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम, सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम होते हैं।

जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा के पश्चात सीएस कोर्स को करना चाहते हैं। उन्हें इस कोर्स के 3 लेवल पास करने होते हैं। जो सीएस फाऊंडेशन कोर्स, सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्स और सीएस प्रोफेशनल कोर्स होते हैं।

जो विद्यार्थी स्नातक डिग्री के पश्चात इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं। उन्हें सीएस कोर्स के दो चरण पास करने होते हैं। जिसमें सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्स और सीएस प्रोफेशनल कोर्स आते हैं।

CS kya hai और सीएस कोर्स क्या होता है संबंधी जानकारी प्राप्त करने के बाद अब Company Secretary Course की अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

CS Course Duration | सीएस कोर्स कितने साल का है

सीएस कोर्स में कुल 3 वर्ष का समय लगता है। जिसमें सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम तथा सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में एक 1 वर्ष का समय लगता है।

इसके अलावा एक माह की ईडीपी ट्रेंनिंग तथा 21 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करनी होती है।

यह 1 माह की ईटीपी ट्रेनिंग तथा 21 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पूरा करने के पश्चात शुरू किया जा सकता है।

विद्यार्थी चाहे तो प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को 3 वर्षीय प्रोफेशनल प्रोग्राम को पूरा करने के पश्चात भी शुरू कर सकता है। अगर वह ऐसा करता है, तो उसे कंपनी सेक्रेटरी बनने में कुल 5 वर्ष का समय आता है।

लेकिन अगर विद्यार्थी सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के पश्चात ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को शुरू कर लेता है। तो वह इस कोर्स को 4 वर्ष के अंदर पूरा कर सकता है।

सीएस कोर्स में लगने वाले समय को आसान भाषा में समझे, तो यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसे 4 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बीच पूरा किया जा सकता है।

हमारी इस लेख CS Course Details in Hindi में अब आगे इस कोर्स के तीनों स्तर में प्रवेश लेने की योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

Eligibility for CS Course Details in Hindi | सीएस कोर्स कौन कर सकता है

सीएस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता से संबंधित जानकारी रखना आवश्यक है। सीएस में प्रवेश लेने की न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा होती है।

जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं, सीएस कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। इन तीनों भागों में होती  प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है।

CS Foundation Programme Eligibility | सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम में प्रवेश लेने की योग्यता


सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम सीएस का पहला भाग होता है। जिस में प्रवेश लेने के लिए निम्न योग्यता होनी जरूरी है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • विद्यार्थी 12वीं कक्षा किसी भी के विषयों के साथ कर सकता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 45% अंक होने आवश्यक होते हैं।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक होती है।

जो भी विद्यार्थी ऊपर दी गई इन शर्तों को पूरा करता है। वह सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

CS Executive Programme Eligibility | सीएस  एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश लेने की योग्यता


सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जिन योग्यताओं की जरूरत होती है। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम या स्नातक डिग्री (CS after Graduation) के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।
  • इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम को पास करना आवश्यक होता है।
  • अगर विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन डिग्री हासिल कर रखी है। तो इस प्रोग्राम में प्रवेश ले सकता है।
  • जिसमें विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक होते हैं।

ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार विद्यार्थी स्नातक डिग्री या सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम के आधार पर इस प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

CS Professional Programme Eligibility | सीएस  प्रोफेशनल प्रोग्राम में प्रवेश लेने की योग्यता

सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम इस कोर्स का अंतिम भाग होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को पास करना आवश्यक होता है।

जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन या फाउंडेशन प्रोग्राम के माध्यम से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश लेते हैं। वे इस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात सी एस के अंतिम भाग सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

CS Practical Training Eligibility | सीएस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में प्रवेश लेने की योग्यता

सीएस कोर्स में अनुभव हेतु 21 माह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी आवश्यक होती है। इस ट्रेनिंग को सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को पूरा करने के पश्चात किया जा सकता है।

प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को शुरू करने से पहले एक माह की ईडीपी ट्रेंनिंग करनी आवश्यक होती है।

यह पूरी तरह से विद्यार्थी पर निर्भर करता है, कि वह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को कब शुरू करना चाहता है। इस ट्रेनिंग को सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को पूरा करने के पश्चात कभी भी शुरू किया जा सकता है। बस उससे पहले एक माह की सीडीपी ट्रेनिंग करनी आवश्यक होती है ।

इस ट्रेनिंग को पूरा करने के पश्चात कंपनी सचिव के तौर पर कार्य किया जा सकता है।

Company Secretary Course के हर भाग तथा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में प्रवेश लेने की योग्यता से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे कोर्स में लगने वाले खर्च के बारे में  जानना आवश्यक है।

CS Course Fees details in Hindi | सीएस कोर्स की फीस कितनी है

विद्यार्थी के लिए सीएस कोर्स की फीस के बारे में उचित जानकारी  प्राप्त करना आवश्यक है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि यह कोर्स आइसीएसाई द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। तथा आइसीएसाई द्वारा ही इस कोर्स का पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है।

आइसीएसाई विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन, ICSI study material तथा परीक्षा की सुविधा प्रदान करता है। जिसके लिए वह रजिस्ट्रेशन फीस, स्टडी मटेरियल फीस तथा एग्जामिनेशन फीस लेता है।

आइसीएसाई द्वारा सीएसके प्रत्येक भाग के लिए ली जाने वाली सीएस कोर्स फीस का विवरण नीचे दिया गया है।


CS Foundation Course Fees

Admission Fees1200
Examination Form Fee875
Tuition Fees2400
Total Course Fee4475

CS Executive Course Fees

Registration1500
Tuition Fee5000
Examination Form fee1800
Examination Fee500
Total Fee8,800

CS Professional Course Fees

Examination Form Fee2250
Registration Fee1,500
Tuition Fee9,500
Total Fee13,250

यह फीस आइसीएसाई के द्वारा सीएस कोर्स के रजिस्ट्रेशन एग्जामिनेशन तथा ICSI study material के लिए ली जाती है। जिसमें विद्यार्थी को पाठ्यक्रम का स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किया जाता है।

लेकिन विद्यार्थी को उस पाठ्यक्रम की तैयारी अपने स्तर पर करनी होती है। जिसके लिए वह प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का सहारा ले सकता है।

सीएस कोर्स के लिए प्राइवेट संस्थानों की फीस अलग-अलग होती है। जिसमें सीएस कोर्स के प्रत्येक भाग की अलग रकम ली जाती है।

भारत में ऐसे बहुत से प्राइवेट शिक्षण संस्थान हैं। जो सीएस कोर्स के पाठ्यक्रम की शिक्षा की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन सब की फीस अलग-अलग होती है। इसलिए कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है।

फिर भी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की फीस का औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

औसतन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में सीएस कोर्स फीस लगभग ₹30000 से लेकर ₹70000 प्रति सत्र तक होती है। जिसमें Company Secretary Course के तीनों भाग शामिल होते हैं।

सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए सबसे कम फीस होती है। जबकि सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम सबसे महंगा माना जाता है।

औसत के अनुसार सीएस कोर्स की पूरी फीस की बात करें, तो आइसीएसाई द्वारा ली जाने वाली सीएस कोर्स फीस और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की फीस को मिलाकर सीएस कोर्स को ₹150000 से लेकर ₹300000 के खर्च के अंदर  पूरा किया जा सकता है।

इस आर्टिकल CS Course Details in Hindi में अब तक आपने सीएस कोर्स में लगने वाले समय तथा फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स के तीनों भागों में पढ़ाई जाने वाले पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई है।

CS Syllabus in Hindi | सी एस का सिलेबस क्या होता है

सीएस कोर्स के पाठ्यक्रम को कोर्स के लेवल के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया जाता है ।

प्रत्येक भाग का सिलेबस ICSI द्वारा निर्धारित किया जाता है तथा उसके लिए ICSI स्टडी मैटेरियल भी प्रदान करता है

ICSI द्वारा निर्धारित सीएस कोर्स के पाठ्यक्रम का विवरण प्रत्येक भाग के अनुसार नीचे दिया गया है

CS Foundation Syllabus

1English and Business Communication
2Financial Accounting
3Economics and Statistics
4Elements of Business Laws and Management

CS Executive Syllabus

Module 1:

1Company Accounts, Cost and Management
2General and Commercial Laws
3Tax Laws
4Accounting

Module 2:

1Company Law
2Securities Laws and Compliances
3Economic and Labour Laws

CS Professional Syllabus

Module 1:Drafting, Appearances and Pleadings Company Secretarial Practice
Module 2:Corporate Restructuring & Insolvency Financial, Treasury and Forex Management
Module 3:Advanced Tax Laws and Practice Strategic Management, Alliances and International Trade
Module 4:Governance, Business Ethics and Sustainability Due Diligence and Corporate Compliance Management

ऊपर दिए गए इस पाठ्यक्रम के अनुसार सीएस कोर्स के सभी भागों की परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं।

सीएस कोर्स के सिलेबस संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स के बाद कैरियर विकल्प की जानकारी जानना आवश्यक है।

सीएस कोर्स डिटेल इन हिंदी में आगे कैरियर विकल्प के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।

Career Options after CS Course in Hindi | सीएस कोर्स के बाद क्या करें

सीएस कोर्स को पूरा करने के पश्चात व्यवसाय जगत में भविष्य बनाने के लिए अनेकों प्रकार के कैरियर विकल्प होते हैं।

इस कोर्स को करने के पश्चात विभिन्न प्रकार की कंपनियों में कई प्रकार के पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। जिसमें अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

Jobs after CS Course in Hindi | सीएस कोर्स के बाद जॉब

कंपनी सेक्रेट्री कोर्स को पूरा करने के पश्चात विभिन्न प्रकार की कंपनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होते हैं। जहां पर आवेदन करके उन नौकरियों को प्राप्त किया जा सकता है ।

अधिक जानकारी के लिए कंपनी सेक्रेट्री कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली प्रमुख नौकरियों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • लिगल एडवायजर
  • कॉर्पोरेट प्लैनर
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टंट
  • एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी
  • कंपनी रजिस्ट्रार
  • कॉर्पोरेट पॉलिसीमेकर
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • असिस्टंट टू द बोर्ड ऑफ डायरेक्टर

इसके अलावा भी और बहुत सारी जॉब्स इस सीएस कोर्स के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं

जॉब्स की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स के माध्यम से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में भी जानना आवश्यक है

Company Secretary Course की जानकारियों से संबंधित इस आर्टिकल में आगे सीएस सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है

CS Salary in India | सीएस की सैलरी क्या होती है

कंपनी सेक्रेटरी के रूप में कार्य करने पर प्राप्त होने वाली CS Salary की बात की जाए, तो यह पूरी तरह से नौकरी के पद के ऊपर निर्भर करती है ।

इस कोर्स के पश्चात कंपनी में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। इन नौकरियों में विभिन्न प्रकार के पद हासिल किए जा सकते हैं।

इन विभिन्न प्रकार के पदों की CS Salary भी अलग-अलग होती है। जिस कारण कंपनी सेक्रेटरी के रूप में प्राप्त होने वाली CS Salary का कोई एक आंकड़ा दे पाना मुश्किल कार्य है।

लेकिन सभी पदों पर प्राप्त होने वाली सीएस सैलेरी का औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।

CS Salary in India per month: भारत में औसत के अनुसार कंपनी सेक्रेटरी के रूप में ₹20000 से लेकर ₹40000 प्रति माह तक CS Salary शुरुआत में प्राप्त की जा सकती है। 

वही नौकरी पर कुछ अनुभव प्राप्त करने के पश्चात यही सैलरी ₹30000 से लेकर ₹70000 प्रति महीना अर्जित की जा सकती है।

कुछ पोस्ट तो ऐसी होती हैं। जिसमें CS Salary ₹100000 से भी अधिक प्राप्त की जा सकती है।

भारत की कंपनियों में CS Salary in India per month  की कोई सीमा नहीं है। शुरुआत में ₹40000 तक जबकि अनुभव प्राप्त होने के बाद यह ₹100000 तक भी हासिल किया जा सकता है।

हमारा यह आर्टिकल सीएस कोर्स डिटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जिसमें आपने सीएस कोर्स सिलेबस, सीएस का फुल फॉर्म, सीएस क्या होता है इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

CS Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उचित जानकारियां प्राप्त हुई होगी।

अगर आपके पास कोई ऐसा सवाल है, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में नहीं दी गई है। और आपका वह सवाल सीएस कोर्स से संबंधित है। तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से उस सवाल को हमारे तक जरूर पहुंचाएं।

हम कोशिश करेंगे कि आपके उस सवाल का जवाब वापस आप तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाए।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं, जो सीएस कोर्स में रुचि रखता है। और हमारे द्वारा दी गई जानकारियां उसके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। तो हमारे इस Company Secretary Course Details से भरपूर आर्टिकल को उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।

FAQ

सीएस का फुल फॉर्म क्या है?

सीएस का फुल फॉर्म कंपनी सेक्रेटरी होता है। जिसे हिंदी में कंपनी सेक्रेट्री उच्चारित किया जाता है। इसे हिंदी में कंपनी सचिव कहते हैं।

सीएस करने में कुल कितना समय लगता है?

सीएस कोर्स को करने में 3 वर्ष प्रोफेशनल पाठ्यक्रम को पूरा करने में लगते हैं। जबकि 21 माह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करनी होती है।

सीएस कोर्स को कितने भागों में विभाजित किया जाता है?

सीएस कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। जिन्हें प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है। जिनके नाम सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम, सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम होते हैं।

सीएस करने के लिए 12वीं कक्षा में कौन से विषय होने अनिवार्य हैं?

सीएस कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में कोई विषय अनिवार्य नहीं है। किसी भी प्रकार के विषयों के साथ 12वीं क्लास पास करने के पश्चात सीए कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

ग्रेजुएशन के बाद सीएस के किस भाग में प्रवेश मिलता है?

ग्रेजुएशन के पश्चात सीएस कोर्स में डायरेक्ट सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश मिल जाता है। ग्रेजुएशन करने के कारण सीएस फाऊंडेशन प्रोग्राम करने की जरूरत नहीं होती है।

Leave a Comment