ITI Course Details in Hindi [2022] | आईटीआई क्या है ( What is ITI Course)

What is ITI Course, आईटीआई क्या है, ITI Course Full Form, आईटीआई का फुल फॉर्म, ITI Course Duration, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स,

हर विद्यार्थी की कोशिश होती है कि वह अपने भविष्य में सफल हो। विद्यार्थी की जिस भी क्षेत्र में रुचि होती है। वह उसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए उस क्षेत्र से संबंधित शिक्षा प्राप्त करता है।
भारत में हर क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कोर्स को करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकता है।
लेकिन वह विद्यार्थी जिनका मन पढ़ाई में कम लगता है। या उनके पास शुरुआती स्कूली शिक्षा के उपरांत आगे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित संसाधन नहीं होते हैं। या उनके पास परिवार की कोई मजबूरी की वजह से बड़े-बड़े उच्च स्तरीय कोर्स करने का समय नहीं होता है। तो उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए भी भारत में छोटे-छोटे कोर्स उपलब्ध है। जिनमें किताबी ज्ञान को अधिक महत्व ना देते हुए प्रैक्टिकल के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।
उन छोटे-छोटे कोर्स में से एक कोर्स का नाम आईटीआई कोर्स है। ITI Course बहुत ही कम अवधि का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लगता है। इसमें प्रौद्योगिक स्तर पर कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में आसानी होती है।
हमारे इस आर्टिकल में आईटीआई कोर्स डिटेल्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। जो भी विद्यार्थी इस कोर्स में रुचि रखते हैं, उनको किन-किन मुख्य बातें के बारे में जानना आवश्यक होता है। उनकी जानकारी नीचे दी गई है।

आईटीआई क्या है ( What is ITI Course)
ITI Course कितने प्रकार का होता है
आईटीआई करने में कितना समय लगता है ( ITI Course Duration)
आईटीआई कब कर सकते हैं
लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौन-कौन से हैं
आईटीआई में कौन-कौन से विषय होते हैं
आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है
ITI Course के लिए कौन से बेस्ट कॉलेज हैं
ITI Course की फीस कितनी होती है
आईटीआई जॉब कैसे मिलती है


ऊपर दिए गए इन सभी सवालों का संतोषजनक जवाब को हमारे इस आर्टिकल में नीचे एक-एक करके विस्तार पूर्वक बताया गया है। हमारे पाठकों को इस कोर्स से के बारे में समझने के लिए आसानी हो, इसलिए इस आर्टिकल ITI Course Details in Hindi  को हिंदी भाषा में लिखा गया है।

ITI course details in Hindi
ITI Course Details


विद्यार्थियों के लिए आईटीआई क्या है के बारे में जानने से पहले ITI Course Full Form के बारे में जानना आवश्यक है। नीचे हम आईटीआई का फुल फॉर्म विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

The Blog Includes

ITI Course Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है


आईटीआई की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होती है । जिसे हिंदी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट उच्चारित किया जाता है। Industrial Training Institute एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। हिंदी में अगर इसका अनुवाद किया जाए। तो यह एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां पर इंडस्ट्री में कार्य करने के गुर सिखाए जाते हैं।
ITI Full Form in Hindi: हिंदी में आईटीआई की फुल फॉर्म प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होती है। प्रौद्योगिक को आसान भाषा में इंडस्ट्रियल कहा जाता है। जो एक इंग्लिश शब्द होता है। और शिक्षण संस्थान वह संस्थान होता है, जहां पर किताबी ज्ञान और प्रैक्टिकल दोनों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है।

Full Form of ITI Course in EnglishIndustrial Training Institute
Full Form of ITI Course in Hindi प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान
ITI Course Full Form


आसान भाषा में ITI Course Full Form से यह आशय है कि इस कोर्स में विद्यार्थी को इंडस्ट्रियल कार्यों से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
यह आईटीआई क्या है What is ITI Course के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

What is ITI Course Details in Hindi | आईटीआई क्या है


आईटीआई एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें इंडस्ट्रियल कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 वर्षों तक होती है। इस कोर्स को आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद किया जा सकता है।
यह कोर्स प्रौद्योगिक प्रशिक्षण से संबंधित कोर्स होता है, जिसमें विभिन्न प्रकार की विशेषज्ञताए उपलब्ध होती हैं। अपनी रूचि के अनुसार उनमें से किसी भी एक विशेषज्ञता को चुनकर उसमें आईटीआई डिप्लोमा किया जा सकता है।
जो विद्यार्थी पढ़ाई में अधिक रूचि नहीं रखते हैं। उनके लिए कम पढ़ाई करके तथा प्रैक्टिकल के माध्यम से कार्य सीखने के लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस कोर्स में किताबी पढ़ाई के मुकाबले प्रैक्टिकल शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाता है।
इस कोर्स के पश्चात गवर्नमेंट और प्राइवेट उद्योगों में रोजगार के अवसर मिलते हैं। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार आईटीआई की विशेषज्ञता को चुनता है। जैसे पलंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, वेल्डर, बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर आदि में से किसी एक विशेषज्ञता को चुनता है। और भविष्य में उसी क्षेत्र में रोजगार या नौकरी प्राप्त करता है।
यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है। जिनके पास उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित संसाधन नहीं होते हैं। जो विद्यार्थी परिवार के किसी मजबूरी के कारण स्कूली शिक्षा के उपरांत आगे पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। तो उन्हें रोजगार हासिल करने के लिए यह डिप्लोमा कोर्स मदद करता है।
ITI Course Details के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Eligibility for ITI Course in Hindi | आईटीआई कोर्स कौन कर सकता है


आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी के पास कुछ मुख्य योग्यता का होना अनिवार्य होता है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु विद्यार्थी की पढ़ाई के कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

‌इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए विद्यार्थी कम से कम आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुका होना चाहिए।
‌आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने पर कुछ ही विशेषज्ञता ओं में प्रवेश मिलता है ।
‌अन्य विशेषताओं में विद्यार्थी का दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है। जबकि कुछ ऐसे भी आईटीआई कोर्स होते हैं, जिसमें विद्यार्थी को 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करना जरूरी होता है।
‌विद्यार्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। 14 वर्ष आयु आठवीं कक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने वाले आईटीआई कोर्स के लिए है।
‌बारहवीं कक्षा के पश्चात प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है।
‌आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होती है।
‌अधिकतम आयु सीमा में पूर्व सैनिक, सैनिक विधवा, अपाहिज और पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को 4 से 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
सरकारी कॉलेजों में इसके लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। प्रवेश परीक्षा को पास करने के उपरांत ही इस कोर्स में प्रवेश मिलता है।
‌कुछ कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा उपलब्ध होती है।

ऊपर दिए गए नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है, उसे इस ITI Course में दाखिला मिल जाता है।

आईटीआई कोर्स में दाखिला की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कोर्स में लगने वाले समय ITI Course Duration के बारे में भी जानना आवश्यक होता है।

ITI Course Duration | आईटीआई कोर्स में कितना समय लगता है


आईटीआई कोर्स में 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक का समय लगता है। यह समय कोर्स के प्रकार पर निर्भर करता है। डिप्लोमा में कुछ कोर्स प्रकार 6 माह के होते हैं। कई आईटीआई कोर्स 9 माह के भी होते हैं।
जबकि कुछ आईटीआई को 12 महीनों यानी 1 वर्ष में पूरा किया जाता है। अन्य बची विशेषज्ञता ओं को 18 महीने और 2 वर्षों में पूरा किया जाता है।
कुल मिलाकर आईटीआई कोर्स में 100 से भी अधिक प्रकार के कोर्स होते हैं। जो ऊपर बताई गई समय अवधि में पूरे किए जाते हैं। आईटीआई कोर्स के प्रकारों की जानकारी इसी आर्टिकल में आगे विस्तार पूर्वक दी गई है।
ITI Course Duration के बारे में जानने के बाद अब आगे को आईटीआई कोर्स फीस के बारे में भी जानना आवश्यक हो जाता है।

ITI Course Fees Details in Hindi | आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है


आईटीआई कोर्स फीस की बात की जाए, तो इस कोर्स की फीस अधिक नहीं होती है। सरकारी कॉलेजों में यह फीस ना के बराबर होती है। पिछड़ी जाति, पूर्व सैनिक, अपाहिज और सैनिक विधवा इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से फ्री में कर सकते हैं। जबकि सामान्य श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकारी कॉलेज में मामूली फीस लगती है।
जैसा कि आप जानते हैं, कि आईटीआई कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं। इसलिए उन सब की फीस भी अलग-अलग होती है। यह फीस उस कोर्स में लगने वाले समय तथा कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और उनके पाठ्यक्रम पर आधारित होती हैं। इस कारण इसका कोई एक आंकड़ा दे पाना आसान काम नहीं है।
आईटीआई कोर्स की फीस औसत के अनुसार लगभग ₹5000 से लेकर ₹60000 तक होती है। जो कि प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस इससे भी अधिक हो सकती है।
विद्यार्थियों को बताना चाहेंगे कि कम फीस में यह डिप्लोमा करने के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। जहां प्रवेश उनके द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करने पर ही दिया जाता है।
आईटीआई कोर्स फीस से संबंधित जानकारी लेने के पश्चात आईटीआई कोर्स कितने प्रकार का होता है, एक अहम सवाल बन जाता है। आगे आईटीआई कोर्स के प्रकार पर जानकारी दी गई है।

Types of ITI Course in Hindi | आईटीआई कोर्स कितने प्रकार का होता है


ITI Course में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बता दें, कि यह कोर्स भारत में लगभग 100 से भी ज्यादा विशेषज्ञता के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि विद्यार्थी के पास इस कोर्स में अनेकों प्रकार के विकल्प मौजूद होते हैं। वह अपनी रूचि के अनुसार कोर्स के प्रकार को चुन सकता है।
मुख्य रूप से आईटीआई कोर्स के प्रकारों को दो भागों में विभाजित किया गया है। जो कि निम्न है

इंजीनियरिंग ट्रेड ( Engineering Trade)
नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (Non – Engineering Trade)


सबसे पहले बात करते हैं इंजीनियरिंग ट्रेड की। आईटीआई कोर्स की इस ट्रेड में इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स आते हैं। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत आने वाले कुछ मुख्य कोर्सों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • रेडियो मिस्त्री(Radio Mechanic)
  • टेलीविजन मिस्त्री (TV Machanic)
  • फ्रिज और एसी का मिस्त्री (Mechanic Ref. and Air Conditioning)
  • ग्राइंडर मिस्त्री (Mechanist Grinder)
  • सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)
  • इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस (Electronic system Maintenance)
  • इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री (Electronic Mechanic)
  • रेडियोलॉजी मकैनिक (Radiology Mechanic)
  • सर्वेक्षक (Surveyor)
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल (Draughtsman Mechanical)
  • बिजली मिस्त्री (Electrician)
  • ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draughtsman Civil)
  • उत्पादन और निर्माण क्षेत्र (Production and Manufacture Sector)
  • बिजली क्षेत्र Electricals sector)
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobiles Sector)
  • सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर (Information Technology Sector)
  • वायरमैन (Wire Man)
  • टर्नर (Turner)
  • मकैनिक (Mechanist)
  • फिटर (Fitter)
  • वास्तु सहायक (Architectural Assistant)
  • ऑटोमेटिक बॉडी रिपेयर (Automotive Body Repair)
  • ऑटो इलेक्ट्रिशियन (Auto Electrician)
  • बढ़ई (Carpenter)
  • आटोमोटिव पेंट मरम्मत (Automotive Paint Repair)
  • हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Computer in Hardware and Networking)
  • मैकेनिक डीजल (Mechanic Diesel)
  • स्प्रे द्वारा पेंटिंग (Spray Painting)
  • मकैनिक ट्रैक्टर (Mechanic Tractor)
  • इंटीरियर डिजाइन और सजावट (Interior Designing and Decoration)
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर (Plastic Processing Operator)
  • प्लंबर (Plumber)
  • वेल्डर (Welder)
  • सीट फैब्रिकेटर (Sheet Fabricator)

इंजीनियरिंग ट्रेड में इसके अलावा और भी ट्रेड होते हैं, जिसमें आईटीआई का कोर्स किया जा सकता है।
अब बात कर लेते हैं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड की। नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में वे सभी ट्रेड या विशेषज्ञता आती हैं जो इंजीनियरिंग से संबंधित नहीं होते हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ मुख्य नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

  • स्वास्थ्य निरीक्षक (Health Inspector)
  • खाद्य उत्पादन (Food Production)
  • फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
  • पोशाक बनाना (Dress Making)
  • बाल और त्वचा की देखभाल (Hair and Skincare)
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर (Desktop Publishing Operator)
  • वाणिज्यिक कला (Commercial Arts)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग (Computer Operator and Programming)
  • असिस्टेंट (Assistant)
  • काटना और सिलाई (Cutting and Sewing)
  • फोटोग्राफी (Photography)
  • संसाधन व्यक्ति (Resource Person)
  • सुई का काम (Needle Work)
  • अस्पताल हाउस कीपिंग (Hospital House Keeping)
  • कृषि प्रसंस्करण (Agro-Processing)
  • सचिवीय अभ्यास (Secretarial Practice)
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग  (Textile Designing)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यालय सहायक (Office Assistant in Computer Operator)

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के यह कुछ उदाहरण थे। इनके अलावा और भी नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड आईटीआई कोर्स में होते हैं। जिन्हें कर के विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकते हैं।

Best ITI Course for Girls in Hindi | लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स


आजकल के आधुनिक युग में लड़कियां लड़कों से पीछे से नहीं है। और इस ITI Course में वैसे तो लगभग सभी को लड़कियां कर सकती हैं। लेकिन फिर भी कुछ कोर्स ऐसे होते हैं, जिनमें लड़कियों की रूचि अधिक होती है ।
विद्यार्थियों को उदाहरण के लिए लड़कियों द्वारा अधिक रुचि लिए जाने वाले आईटीआई कोर्स के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • फैंसी फैब्रिक की बुनाई (Weaving of Fancy Fabric)
  • पोशाक बनाना (Dress Making)
  • काटना और सिलाई (Cutting and Sewing)
  • वाणिज्यिक कला (Commercial Art)
  • टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग (Tool and Die Maker Engineering)
  • चमड़े के सामान निर्माता (Leather Goods Maker)
  • बुक बाइंडर (Book Binder)
  • कढ़ाई और सुई कार्यकर्ता (Embroidery and Needle Worker)
  • अंग्रेजी में आशुलिपि (Stenography in English)
  • खानपान और आतिथ्य सहायक (Catering and Hospitality Assistant)
  • फिजियोथेरेपी तकनीशियन (Physiotherapy Technician)
  • बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (Basic Cosmetology)
  • जूतों का निर्माण (Manufacture Footwear)
  • सचिवीय अभ्यास (Secretarial Practice)
  • बालों और त्वचा की देखभाल (Hair and Skin Care)
  • फल और सब्जी प्रसंस्करण (Fruit and Vegetable Processing)

Best ITI Course after 12th | 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स


आईटीआई कोर्स में कुछ ऐसे कोर्स भी होते हैं, जिन्हें करने के लिए 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होना आवश्यक होती है । 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौन-कौन से होते हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

ITI best course after 12th

  • मानव संसाधन कार्यकारी (Human Resource Executive)
  • नेटवर्क टेक्नीशियन (Network Technician)
  • बालों और त्वचा की देखभाल (Hair and Skin Care)
  • इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer)
  • बिजली मिस्त्री (Electrician)
  • खानपान और आतिथ्य सहायक (Catering and Hospitality Assistants)
  • समुद्री फिटर (Marine Fitter)
  • वास्तु कला ड्राफ्ट्समैनशिप (Architectural Draughtsmanship)
  • विपणन कार्यकारी (Marketing Executive)
  • कॉल केंद्र सहायक (Call Centre Assistance)
  • स्टेनोग्राफी (Stenography)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Computer Hardware and Networking)
  • दंत प्रयोगशाला उपकरण टेक्नीशियन (Dental Laboratory Equipment Technician)
  • पेंटर (Painter)

ITI Course Syllabus in Hindi | आईटीआई कोर्स का पाठ्यक्रम क्या होता है


आईटीआई कोर्स के सिलेबस की बात की जाए तो आईटीआई कोर्स का सिलेबस आईटीआई ट्रेड पर निर्भर करता है। इंजीनियरिंग ट्रेड के सिलेबस में इंजीनियरिंग से संबंधित सब्जेक्ट्स भी होते हैं।
जैसा कि आपको पता है, आईटीआई कोर्स में विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड होते हैं। इसलिए इस कोर्स का सिलेबस भी उन ट्रेड से संबंधित क्षेत्रों पर ही निर्भर करता है।
विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि इस कोर्स में किताबी पढ़ाई के मुकाबले प्रैक्टिकल पर अधिक ध्यान दिया जाता है। हर एक ट्रेड में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के माध्यम से गुण सिखाए जाते हैं।
कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण तथा उचित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी के मन में यह सवाल आता है कि इस कोर्स को कैसे किया जाए। आगे हम इसी के बारे में स्टेप वाइज बताने वाले हैं।

How to do ITI Course in Hindi | आईटीआई कोर्स कैसे करें


जैसा कि आप जानते हैं आईटीआई कोर्स को आठवीं कक्षा,  दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि आईटीआई में विभिन्न प्रकार के ट्रेड होते हैं। कुछ ट्रेड ऐसे होते हैं, जो सिर्फ बारहवीं कक्षा के पश्चात ही किए जा सकते हैं। जबकि कुछ ट्रेड बारहवीं कक्षा के साथ दसवीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात भी किए जा सकते हैं। और अन्य ट्रेड को आठवीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है।
तो आइए जानते है कि आईटीआई कोर्स को कैसे करें।

स्कूल स्तर की पढ़ाई पूरी करें (Complete Your School Study)


सबसे पहले अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें। यह पढ़ाई आठवीं कक्षा, दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा तक हो सकती है। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा आईटीआई ट्रेड करना चाहते हैं। उसके अनुसार अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करें ।

आईटीआई के लिए अप्लाई करें ( Apply for ITI Course)


पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आईटीआई के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भरे। फार्म के निर्देशों का पालन करें और जरूरी दस्तावेज साथ में अटैच करें। यह फार्म आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जुलाई अगस्त के महीने में मिलते हैं।

अच्छे अंको से प्रवेश परीक्षा पास करें ( Clear Entrance with Good Marks)


अच्छा कॉलेज या सरकारी कॉलेज प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करें। उसके बाद काउंसलिंग में भाग लेना होगा। काउंसलिंग में प्रदर्शन के हिसाब से मेरिट निकालकर कॉलेज की सीट आवंटित की जाती है।

AITT परीक्षा को पास करें ( Clear AITT Exam)


कॉलेज में प्रवेश मिल जाने के बाद चयन की गई ट्रेड की पढ़ाई और ट्रेनिंग हो जाने के पश्चात कॉलेज द्वारा ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) का आयोजन किया जाता है । जिसमें विद्यार्थी के द्वारा चयन की गई ट्रेड से संबंधित प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है।

एनटीसी हासिल करें ( Get your NTC)


परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात आईटीआई डिप्लोमा कोर्स का एनटीसी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। एनटीसी का फुल फॉर्म नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होता है। इसी सर्टिफिकेट के माध्यम से आप जॉब से प्राप्त कर सकते हैं।
आपने अभी ऊपर जाना कि किस प्रकार से आईआईटी के कोर्स को किया जा सकता है। ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए विद्यार्थी आईटीआई कोर्स कंप्लीट करते हैं।
आईटीआई कोर्स को पूरा करने और सर्टिफिकेट हासिल होने के पश्चात विद्यार्थी के लिए इसके बाद कैरियर ऑप्शंस के बारे में भी जानना आवश्यक है। नीचे हम कैरियर ऑप्शन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Career Options after ITI Course | आईटीआई कोर्स के बाद क्या करें


आईटीआई कोर्स के पश्चात ज्यादातर लोग जॉब्स के लिए जाना चाहते हैं। आईटीआई एक ऐसा कोर्स होता है, जिसके पश्चात प्रौद्योगिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के अवसर बढ़ जाते हैं।
इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी अपने द्वारा चयन की गई ट्रेड में जो गुण सीखता है, उसके आधार पर अपना निजी कार्य भी शुरू कर सकता है। जिसमें जॉब्स के मुकाबले अधिक कमाई की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सिलाई कढ़ाई इत्यादि प्रकार के निजी कार्य स्टार्ट किए जा सकते हैं।
इस कोर्स के पश्चात ट्रेड के अनुसार जॉब्स प्राप्त करने के अवसर भी मिलते हैं। तथा जो विद्यार्थी आईटीआई करने के पश्चात आगे पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए भी विभिन्न प्रकार के कोर्स उनके द्वारा चयन की गई ट्रेड में आगे उपलब्ध होते हैं।

Jobs after ITI Course in Hindi | आईटीआई कोर्स के बाद नौकरियां


जो विद्यार्थी आईटीआई कोर्स के पश्चात नौकरियां प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए भारत में अनेकों प्रकार के अवसर होते हैं। उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ जॉब्स प्रकार के नाम दे रहे हैं।

  • बढ़ई
  • बिजली मिस्त्री
  • टीवी मिस्त्री
  • फ्रिज और एसी मिस्त्री
  • प्लंबर
  • राजमिस्त्री
  • पेंटर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • सिलाई बुनाई
  • सर्वेयर
  • इंटीरियर डिजाइनर और सजावट
  • स्टेनोग्राफर
  • हलवाई
  • मोटर वाहन मिस्त्री
  • गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर

इन जॉब के अलावा और भी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल फील्ड में विभिन्न प्रकार के जॉब्स के अवसर मिलते हैं। इन आईटीआई जॉब को इस कोर्स के पश्चात हासिल किया जा सकता है।
आईटीआई जॉब की जानकारी के बाद में इन जॉब्स में से लगभग कितनी सैलरी प्राप्त हो सकती है। इसके बारे में भी जानना आवश्यक है।

ITI Salary in Hindi | आईटीआई की सैलरी कितनी होती है


आईटीआई में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात मिलने वाली सैलरी के बारे में जानने के उत्सुक होते हैं। उन विद्यार्थियों को बता दें, कि उनके द्वारा चयन की गई ट्रेड के अनुसार सैलरी कम ज्यादा होती है।
आईटीआई कोर्स में विभिन्न प्रकार की ट्रेड होने के कारण उन सब की सैलरी अलग-अलग होती है। इसलिए इसकी कोई एक संख्या बता पाना मुमकिन नहीं है। फिर भी अगर विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात मिलने वाली सैलरी का अनुमान जानना चाहते हैं। तो हम औसत के अनुसार इस सैलरी का अनुमान बता रहे हैं।
औसत के अनुसार आईटीआई सैलेरी की बात की जाए, तो शुरुआत में लगभग ₹10000 से लेकर ₹18000 प्रति महीना सैलरी प्राप्त की जा सकती है। बाद में अनुभव के अनुसार इस सैलरी में वृद्धि होती रहती है। जो आगे चलकर ₹50000 प्रति महीना को भी पार कर जाती है।
कुल मिलाकर कहा जाए, तो कम शिक्षा के माध्यम से आईटीआई कोर्स के द्वारा भविष्य बनाना एक बेहतरीन विकल्प होता है। जो विद्यार्थी ज्यादा किताबी पढ़ाई करने में रुचि नहीं रखते हैं, उनके लिए यह ITI Course एक अच्छा ऑप्शन होता है।

Top College for ITI Course in India | आईटीआई कोर्स के लिए टॉप कॉलेज


आईटीआई के पश्चात अच्छी जॉब और वेतन हासिल करने के लिए आईटीआई कोर्स का किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से करना जरूरी है।
वैसे तो भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज है, जहां पर आईटीआई कोर्स की उचित ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। फिर भी नीचे हम कुछ मुख्य सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज के नाम दे रहे हैं।

Top ITI Government College in India

  • Govt Industrial Training Institute woman Faridabad
  • Government Industrial Training Institute Paharipur
  • Govt. Industrial Training Institute Bharanpur
  • Govt. Industrial Training Institute Barara
  • Government Industrial Training Institute Jhajjar
  • Government Woman Industrial Training Institute Gurgaon
  • Govt. Industrial Training Institute Faridabad
  • Government Industrial Training Institute Balsamand
  • Government Industrial Training Institute Woman Tohana
  • Government Industrial Training Institute Gurgaon
  • Ch. Brahm Parkash Industrial Training Institute Delhi
  • Government Industrial Training Institute Tohana
  • Advance Training Institute ATI kanpur
  • Government Industrial Training Institute Adampur
  • Mool Chand Govt Industrial Training Institute Ambala
  • Government Industrial Training Institute Haryana
  • Directorate General of Employment and Training Delhi

Top ITI Private Institute and College

  • Sharda Industrial Training Institute Delhi
  • Defence Industrial Training Institute
  • Govt. Skill Development and Industrial Training Institute Jind Haryana
  • Lala Ami Chand Pvt. ITI Ambala
  • Gyan Sarovar Private Industrial Training Institute
  • Sarvodaya Industrial Training Institute Shahdara Delhi
  • Gyan Ganga Polytechnic College Kurukshetra
  • Apex Technical Private ITI

यह कुछ प्राइवेट और सरकारी कॉलेज उदाहरण के लिए थे। जहां पर आईटीआई कोर्स की शिक्षा और ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती है।

हमारा यह आर्टिकल ITI Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने आईटीआई कोर्स की फीस, आईटीआई फुल फॉर्म, आईटीआई ट्रेड, आईटीआई सिलेबस, आईटीआई जॉब्स सैलेरी इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है।
आप हमारे आर्टिकल पर जिस भी मकसद से आए थे। उम्मीद करते हैं, कि हम आपको आपके मकसद के अनुसार संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराने में कामयाब हुए होंगे।
फिर भी अगर कोई ऐसा प्रश्न जो आपके मन में रह गया हो। और उसका उत्तर हमारे इस आर्टिकल में किसी कारणवश ना दिया गया हो। तो उस प्रश्न को नीचे टिप्पणी के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं। हम जल्द से जल्द इस प्रश्न का उत्तर आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिसे आईटीआई कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से पहुंचाने का यत्न करें।
आर्टिकल के अंत में आईटीआई कोर्स से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर FAQ के रूप में दिए गए हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी भरी हो सकते हैं।

FAQ

आईटीआई कोर्स की अवधि कितनी होती है?

आईटीआई कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक होती है। इस कोर्स में लगने वाला समय कोर्स के ट्रेड के ऊपर निर्भर करता है।

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स कौन से हैं?

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स  फैंसी फैब्रिक की बुनाई (Weaving of Fancy Fabric), पोशाक बनाना (Dress Making), काटना और सिलाई (Cutting and Sewing) इत्यादि कोर्स होते हैं।

आईटीआई कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है?

आईटीआई की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होती है। जिस का हिंदी में उच्चारण इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है। हिंदी में इसे प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं।

आईटीआई कोर्स को कब किया जा सकता है?

आईटीआई कोर्स को आठवीं कक्षा, दसवीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि सभी कोर्स को आठवीं कक्षा के बाद किया जाता हो। कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ 12वीं के बाद ही किया जा सकता है।



h



1 thought on “ITI Course Details in Hindi [2022] | आईटीआई क्या है ( What is ITI Course)”

Leave a Comment