Fitter meaning in Hindi, आईटीआई फिटर क्या है, ITI Fitter Course Details in Hindi, ITI Fitter Syllabus, what is Fitter in ITI, फिटर आईटीआई सैलरी, फिटर आईटीआई,
जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा के पश्चात अत्यधिक पढ़ाई में रुचि नहीं रखते हैं। वह विद्यार्थी किसी लघु अवधि कोर्स के माध्यम से हुनर सीख कर रोजगार प्राप्त करने की सोचते हैं।
ऐसे विद्यार्थियों के लिए भारत में आईटीआई के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। उनमें से एक कोर्स का नाम ITI Fitter Trade है।
आईटीआई फिटर ट्रेड एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसे आईटीआई के नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत के छात्रों को करवाया जाता है।
फिटर आईटीआई कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इसको दसवीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स के माध्यम से धातु के हिस्सों से मशीन बना कर उसे संचालित करना सिखाया जाता है।
हमारा यह आर्टिकल ITI Fitter Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस कोर्स में फिटर आईटीआई कोर्स से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारित रूप में दी गई है।
जो भी विद्यार्थी ITI Fitter ट्रेड में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।
- आईटीआई फिटर क्या है
- फिटर क्या होता है
- आईटीआई फिटर की फुल फॉर्म क्या है
- ITI kitne saal ka hota hai
- फिटर आईटीआई सैलरी कितनी है
- आईटीआई फिटर सिलेबस क्या है
- फिटर ITI karne ke fayde क्या है
इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तारित किया गया है।
हमारे इस आर्टिकल के पाठकों को आईटीआई फिटर ट्रेड से संबंधित जानकारी को समझने में आसानी हो, इसलिए इस आर्टिकल में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है।
इस आर्टिकल में आईटीआई फिटर क्या है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने से पहले फिटर क्या होता है यह जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले फिटर से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।
The Blog Includes
Fitter meaning in Hindi | फिटर क्या होता है
फिटर शब्द को हिंदी में मिस्त्री कहा जाता है। फिटर उस व्यक्ति को कहते हैं, जो किसी धातु के हिस्सों को मशीन या किसी विशेष जगह पर फिट करने में सक्षम होता है। वह धातु के हिस्सों को मशीन में फिट करके मशीन को संचालित करने योग्य बनाता है।
अगर कोई मशीन खराब हो गई हो। तो वह मशीन के खराब हिस्से को बदल कर या मरम्मत करके दोबारा मशीन को संचालन के लिए तैयार करता है।
चलती हुई मशीनों की देखरेख करने वाले व्यक्ति को भी फिटर कहा जाता है।
Fitter meaning in Hindi: हिंदी में मिस्त्री शब्द का प्रयोग इलेक्ट्रीशियन, टेक्नीशियन, प्लंबर, बढ़ई, कंस्ट्रक्टर इन सभी के लिए किया जाता है। जो किसी ना किसी तरह से फिटिंग कार्य से जुड़े हुए हैं।
अब इस आर्टिकल में आगे आईटीआई के अंतर्गत आने वाले फिटर कोर्स (what is fitter in iti) के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
What is ITI Fitter Course Details in Hindi | आईटीआई फिटर कोर्स क्या है
आईटीआई फिटर एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी अवधि 2 वर्ष होती है। इस कोर्स को दसवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।
इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी धातुओं के हिस्से को आकार देना और उन्हें यांत्रिक उपकरणों के माध्यम से मशीन में फिट करना सीखा जा सकता है।
आईटीआई फिटर ट्रेड का पाठ्यक्रम क्राफ्ट मैन ट्रेनिंग स्कीम (CTS) के तहत होता है। इसमें फिटिंग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
आईटीआई ट्रेड में फिटर कोर्स कैपिटल गुड्स एंड मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर के अंतर्गत आता है।
फिटर आईटीआई ट्रेड में आप पाइप फिटिंग, खराद, ड्रिलिंग, वेल्डिंग तथा नपाई जैसे कार्यों से लेकर कागज पर डिजाइन को देखकर धातु के हिस्सों को मशीन में फिट करना तथा मशीन के खराब हिस्सों की मरम्मत करना सीखते हैं।
आईटीआई फिटर कोर्स के माध्यम से सामान्य फिटर, वेल्डर फिटर, मैकेनिकल फिटर, पाइप फैब्रिकेटर जैसी जॉब्स प्राप्त की जा सकती है।
ITI Fitter Full Form in Hindi | आईटीआई फिटर का फुल फॉर्म क्या है
आईटीआई फिटर का फुल फॉर्म संबंधित जानकारी में आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है। जबकि फिटर एक संपूर्ण शब्द है जिसकी कोई फुल फॉर्म नहीं होती।
लेकिन कोर्स की रिसर्च करते समय फिटर शब्द की दो अलग-अलग फुल फॉर्म के बारे में जानने को मिला।
एक वेबसाइट दावा करती है कि फिटर का फुल फॉर्म Foundation of Industrial Training and Technology Resources होता है। जिसे हिंदी में फाउंडेशन ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड टेक्नोलॉजी रिसोर्सेज उच्चारित करते हैं।
जबकि दूसरी वेबसाइट फिटर का फुल फॉर्म एक अलग रूप में दर्शाती है। जो निम्न है।
F Fitness शारीरिक रूप से सुदृढ़
I Intelligent मानसिक रूप से बुद्धिमान
T Talented कार्य सीखने की योग्यता
T Target लक्ष्य को पाने का इच्छुक
E Efficient कार्य करने में कुशल
R Regularity नियमितता
यह दो अलग-अलग फिटर की फुल फॉर्म है। जो आईटीआई फिटर कोर्स की रिसर्च करते समय इंटरनेट से प्राप्त हुई है।
लेकिन एक बार फिर से आपको बताना चाहेंगे कि फिटर अपने आप में एक संपूर्ण शब्द है। उसकी कोई फुल फॉर्म नहीं होती। जबकि आईटीआई की फुल फॉर्म हम ऊपर बता चुके हैं।
Eligibility for Fitter ITI Course in Hindi | आईटीआई फिटर कोर्स कौन कर सकता है
आईटीआई फिटर कोर्स करने के लिए बहुत ही कम योग्यताओं की आवश्यकता होती है। इस कोर्स को दसवीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात किया जा सकता है।
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
- दसवीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान तथा गणित विषय का होना अनिवार्य होता है।
- विद्यार्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी जरूरी होती है।
- विद्यार्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है।
- पिछड़ी जातियों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- प्रवेश परीक्षा तथा दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट दोनों के आधार पर अलग-अलग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।
यह कुछ नियम और शर्तें थी। जो भी विद्यार्थी इन को पूरा करता है उसे आईटीआई फिटर ट्रेड में प्रवेश मिल जाता है।
ITI Fitter Course Duration in Hindi | आईटीआई फिटर कोर्स कितने साल का होता है
आईटीआई फिटर कोर्स कुल 2 वर्ष की अवधि का होता है। इस कोर्स में पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। तथा प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।
कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं, जहां पर फिटर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में प्रवेश परीक्षा की तैयारी में 2 से 4 महीने तक का समय लग जाता है।
जबकि 2 वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने के पश्चात अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करने के लिए 1 वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हुई आवश्यक होती है। जिसे अप्रेंटिस कहा जाता है।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाला समय तथा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के समय को 2 वर्षीय पाठ्यक्रम ट्रेनिंग में नहीं जोड़ा गया है।
ऊपर बताएंगे तीनों समय को जोड़ा जाए तो कहा जा सकता है, कि आईटीआई फिटर कोर्स को ट्रेनिंग सहित 3 वर्ष से लेकर 3.5 वर्ष में पूरा किया जा सकता है ।
इस लेख आईटीआई फिटर कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में आपने अब तक कोर्स के समय तथा फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त की है अब आगे इस कोर्स आने वाले खर्च के बारे में जानकारी दी गई है
ITI Fitter Course Fees | फिटर आईटीआई की फीस कितनी है
आईटीआई फिटर कोर्स की फीस प्राइवेट तथा सरकारी संस्थानों में अलग-अलग मात्रा में होती है
सरकारी संस्थानों में आईटीआई कोर्स फीस लगभग ना के बराबर होती है कंबल कम बजट वाले विद्यार्थियों के लिए सरकारी शिक्षण संस्थानों से इस फिटर कोर्स को करना चाहिए
लेकिन सरकारी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना जरूरी होता है
कुछ सरकारी शिक्षण संस्थानों में फीस लगभग ना के बराबर होती है फिर भी औसत के हिसाब से बात की जाए तो सरकारी संस्थानों में आईटीआई फिटर कोर्स फीस ₹3000 से लेकर ₹5000 तक होती है
जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा पास में ही कर पाते हैं या किसी अन्य कारण से निजी शिक्षण संस्थानों से इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश लेते हैं उन्हें सरकारी शिक्षण संस्थानों के मुकाबले अधिक फीस देनी होती है
प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आईटीआई फिटर फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹35000 तक होती है कुछ शिक्षण संस्थानों में यह फीस ₹35000 से भी अधिक हो सकती है
फीस से संबंधित उचित जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त की जा सकती है।
Types of Fitter ITI Trade | आईटीआई फिटर ट्रेड कितने प्रकार का होता है
फिटिंग से संबंधित इस आईटीआई ट्रेड में कई प्रकार होते हैं। उन सभी प्रकारों का विवरण नीचे दिया गया है।
- सामान्य फिटर ( General Fitter)
- बेंच फिटर (bench fitter)
- पाईप फिटर (pipe fitter)
- ताला फिटर lock fitter)
- मेंटेनेंस फिटर (maintenance fitter)
- असेंबली फिटर (assembly fitter)
- डाई फिटर (die fitter)
- मशीन फिटर (Machine fitter)
- खान फिटर (Mining fitter)
- पेट्रोल और डीजल फिटर (Petrol diesel fitter)
- ऑटो फिटर (Auto fitter)
- टरबाइन फिटर (Turbine fitter)
- लोकोमोटिव फिटर (Locomotive fitter)
- विद्युत फिटर (Electrical fitter)
इस प्रकार के अनेकों फिटर विकल्प इस कोर्स में होते हैं। आप इनमें से जो भी विकल्प चुनते हैं। उसके अनुसार ही शिक्षा प्राप्त करते हैं। तथा आगे उसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
इस वजह से सामान्य फिटर विकल्प को चुनना फायदेमंद रहता है। जिसमें हर प्रकार की फिटिंग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
लेकिन अगर आप किसी विशेष फिटिंग के कार्य को सीखना चाहते हैं। तो आप अपने अनुसार उस विषय को चुनकर उसमें कार्य सीख सकते हैं।
अब ITI Fitter Course Details in Hindi में आगे इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस और उसके विषयों के बारे में विस्तारित जानकारी दी गई है। आइए ITI Fitter Syllabus से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।
ITI Fitter Syllabus in Hindi | आईटीआई फिटर सिलेबस क्या होता है
ITI Fitter सिलेबस को डॉक्टरेट जर्नल ऑफ ट्रेनिंग ( DGT) द्वारा निर्धारित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम को मुख्य रूप से दो भागों ( डोमिन क्षेत्र और कोर क्षेत्र ) में विभाजित किया जाता है।
आईटीआई के इस ट्रेड में कुल 5 विषय होते हैं। जिन पांच विषयों को हर समेस्टर में पढ़ाया जाता है। हर सेमेस्टर में इन विषयों का सिलेबस अपग्रेड कर दिया जाता है।
आईटीआई फिटर ट्रेड के पांच विषयों के नाम नीचे दिए गए हैं। जिन्हें दो भागों में विभाजित किया जाता है।
ITI Fitter Subjects
Fitter Theory व्यावसायिक ज्ञान
Employment skill रोजगार कौशल
Engineering Drawing इंजीनियरिंग ड्राइंग
Workshop Calculation and Science कार्यशाला विज्ञान और गणना
Fitter practical व्यावसायिक कौशल
इन विषयों के आधार पर ही 2 वर्ष के ITI Fitter Syllabus को डिजाइन किया जाता है। जिसमें विद्यार्थी को फिटिंग से संबंधित कार्य सिखाए जाते हैं।
What we Learn in ITI Fitter Course in Hindi | आईटीआई फिटर कोर्स में हम क्या सीखते हैं
आईटीआई की इस ट्रेड में हमें ड्रिलिंग, वेल्डिंग, पाइप कटिंग खराद, निरीक्षण और नपाई जैसे कार्य सिखाए जाते हैं।
इस ट्रेड में आप विभिन्न वालों का विघटन और संयोजन करना मशीन के हिस्सों का परीक्षण करना भी सीखते हैं।
आईटीआई फिटर डिप्लोमा के माध्यम से इंडस्ट्री में अर्ध कुशल फिटर के रूप में कार्य करने के सक्षम बना जा सकता है।
इंडस्ट्री में चलती हुई मशीनों की छोटी मोटी मरम्मत करना तथा मशीनों के खराब हिस्सों को बदलना और नट बोल्ट की जांच करना सिखाया जाता है।
धातु के हिस्सों को असेंबल कर नई मशीन बनाना सिखाया जाता है। नई मशीन को संचालित करने योग्य करना सिखाया जाता है।
ऐसे ही और बहुत से कार्य जो फिटिंग से संबंधित होते हैं। वह सभी इस आईटीआई ट्रेड में सिखाए जाते हैं।
Career options after Fitter ITI in Hindi | फिटर आईटीआई कोर्स के बाद क्या करें
फिटर आईटीआई कोर्स करने के पश्चात विद्यार्थी के पास भविष्य को लेकर अनेकों प्रकार के कैरियर विकल्प होते हैं।
विद्यार्थी अग्रिम पढ़ाई से लेकर रोजगार और अपना निजी व्यवसाय भी शुरू कर सकता है।
इसके पश्चात नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की जा सकती है।
इस कोर्स के पश्चात अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में कोई डिप्लोमा करना चाहते हैं। तो उसमें लैटरल एंट्री के माध्यम से दूसरे वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
आईटीआई फिटर के बाद नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) के लिए विभिन्न प्रकार की कंपनियों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
अगर आप प्रशिक्षक बनने में रुचि रखते हैं तो इस कोर्स के पश्चात शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) के साथ जुड़ सकते हैं।
इसके अलावा इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार की ITI Fitter Jobs प्राप्त की जा सकती हैं। जिनकी जानकारी आगे दी गई है।
Jobs after ITI Fitter Course in Hindi | आईटीआई फिटर कोर्स के बाद नौकरियां
इस कोर्स के बाद फिटिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की ITI Fitter Jobs अनेकों कंपनियों में प्राप्त की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए इसको उसके पश्चात मिलने वाली विभिन्न प्रकार के नौकरियों के पदों के कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।
ITI Fitter Jobs
- Fitter general
- Welder
- Mechanical fitter
- Pipe fabricator
- Plant maintenance fitter
- Lathe machine operator
- Technician technical assistant
इन पदों के अलावा भी और बहुत सारे पद होते हैं। जो आईटीआई फिटर कोर्स करने के पश्चात हासिल किए जा सकते हैं।
ऊपर दिए गए पद किस प्रकार के विभागों में या कंपनियों में उपलब्ध होते हैं। यह जानना भी आवश्यक है।
अधिक जानकारी के लिए जिन कंपनियों तथा विभागों में इस कोर्स के पश्चात नौकरी प्राप्त की जा सकती है। उनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं ।
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम
- आईबीएम
- एल टी
- ओएनजीसी
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
- कोल इडिंया
इन कंपनियों के अलावा भी और बहुत सारी कंपनियां होती है। जहां पर फिटर के रूप में नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।
ITI Fitter Salary in India | आईटीआई फिटर सैलेरी कितनी होती है
जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं इस कोर्स को करने के पश्चात अली को कंपनियों में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।
उन विभिन्न प्रकार की नौकरियों में अलग-अलग पद होने के कारण उन सभी पदों की ITI Fitter Salary भी कार्य के हिसाब से अलग-अलग होती है।
हर पल की अलग सैलरी होने के कारण ITI Fitter Salary का कोई एक आकड़ा बता पाना मुश्किल कार्य है।
आईटीआई फिटर सैलरी का औसत के हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है।
अगर सरकारी नौकरी की बात की जाए तो Fitter ITI Salary शुरुआत में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक प्राप्त की जा सकती है। जो प्रमोशन होने के पश्चात बढ़ भी जाती है।
वहीं प्राइवेट कंपनियों में शुरुआती दौर में फिटर आईटीआई सैलरी ₹10000 से लेकर ₹20000 तक प्राप्त की जा सकती है। जो अनुभव के साथ बढ़ती रहती है।
Benefits of ITI Fitter Course in Hindi | फिटर आईटीआई करने के फायदे
यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें फिटिंग से संबंधित कार्य में शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स के माध्यम से थ्योरी तथा प्रैक्टिकल के द्वारा विद्यार्थी को फिटिंग के कार्यों में ट्रेंड किया जाता है।
इस कोर्स को करने के पश्चात अनेकों प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
- इस कोर्स के माध्यम से सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
- इस कोर्स को करने के उपरांत कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के लिए लैटरल एंट्री के तहत प्रवेश मिल जाता है।
- इस कोर्स के पश्चात फिटर के रूप में अपना खुद का व्यवसाय भी खोला जा सकता है।
- इस कोर्स के पश्चात भारत के साथ-साथ विदेशों में जाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।
इस तरह से यह कोर्स विद्यार्थी के जीवन में बहुत फायदेमंद होता है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी अजीब का चलाने में सक्षम बनता है।
इस कोर्स की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। आइए इस कोर्स के शीर्ष शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Top Institutes for ITI Fitter Course | टॉप आईटीआई फिटर कोर्स शिक्षण संस्थान
फिटिंग के कार्य में कौशलता हासिल करने के लिए इस कोर्स का सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान से करना आवश्यक है।
भारत में अनेकों प्रकार के ऐसे शिक्षण संस्थान हैं। जो इस फिटर आईटीआई कोर्स के लिए सर्वोत्तम माने जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उनमें से कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं।
Best Institutes for ITI Fitter Course
- वनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हरयाणा
- गवर्नमेंट आईटीआई चंदनाथोपे, कोट्टमकरा
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुड़गांव
- गवर्मेन्ट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, उलुंदुरपेट
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीटूट, पुरुलिया
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मांडवी
हमारा यह आर्टिकल आईटीआई ITI Fitter Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने आईटीआई के इस ट्रेड के बारे में उचित जानकारियां प्राप्त की।
हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। अगर आपका कोई ऐसा सवाल है। जिसका उत्तर इस आर्टिकल में ना दिया गया हो। उस सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।
हमारी टीम की कोशिश रहेगी कि आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द आप तक पहुंचाया जाए।
कोई ऐसा व्यक्ति या विद्यार्थी जैसे हमारे द्वारा दी गई ITI Fitter Course Details की जरूरत हो। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।