M Tech Course Details in Hindi [2022] | M.Tech क्या है, संपूर्ण जानकारी

M Tech Course Details in Hindi, M Tech Full Form, Master in Technology, M.Tech क्या है, M Tech Course Duration, M Tech Salary in India,

प्रौद्योगिकी के प्रयोग से मनुष्य का जीवन अत्यंत सुखद होता जा रहा है। मनुष्य के दैनिक कार्यों को करने के लिए आए दिन नई टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है।

विकसित होती टेक्नोलोजी के कारण अधिकतर विद्यार्थी टेक्नोलॉजी में भविष्य बनाना चाहते हैं। जिसके लिए शिक्षा के रूप में अनेकों प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं।

भारत में प्रौद्योगिकी की शिक्षा के लिए अनेकों प्रकार के स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्रियां होती हैं। उनमें से एक स्नातकोत्तर डिग्री का नाम M Tech Course है।

एम टेक कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से प्रौद्योगिकी से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स को टेक्नोलॉजी विषयों से स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

हमारा यह आर्टिकल M Tech Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस आर्टिकल में M.Tech कोर्स की जानकारी से संबंधित हर प्रकार के बिंदुओं पर चर्चा की गई है।

जो भी विद्यार्थी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इस मास्टर डिग्री में रुचि रखते हैं। उनके लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि नीचे दिए हैं।

  • एमटेक कोर्स क्या है (What is M Tech)
  • M-tech का फुल फॉर्म क्या है
  • M.Tech कितने साल का कोर्स है
  • एमटेक की फीस कितनी है
  • M-tech के फायदे क्या है
  • एमटेक की सैलरी क्या है
  • एमटेक के लिए भारत में सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा इस आर्टिकल में की गई है।

M Tech Course Details in Hindi
M Tech Course Details

एमटेक कोर्स की जानकारी में एमटेक कोर्स क्या है (What is M Tech) जानने से पहले M Tech ka Full Form जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले M Tech Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

M Tech Full Form in Hindi | m-tech का फुल फॉर्म क्या है

M-tech का फुल फॉर्म Master of Technology होता है। इस फुल फॉर्म को हिंदी में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी उच्चारित किया जाता है। Master of Technology में प्रयोग हुए शब्द अंग्रेजी भाषा के हैं।

M Tech Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में M Tech ka Full Form प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर होता है। जिसका मतलब टेक्नोलॉजी क्षेत्र में मास्टर डिग्री होता है। जिसे टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहा जाता है।

M.Tech Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे एमटेक कोर्स क्या होता है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

What is M Tech Course Details in Hindi | एमटेक कोर्स क्या है

एमटेक कोर्स एक स्नातकोत्तर डिग्री है। इस डिग्री में प्रौद्योगिकी की उच्च शिक्षा प्राप्त की जाती है। इस कोर्स को टेक्नोलॉजी विषयों से स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। यह कोर्स 2 वर्ष की अवधि का होता है।

इस कोर्स को इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रकार के विभागों में शिक्षा प्राप्त करने हेतु किया जाता है। जिसमें मुख्य रुप से मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग  जैसे क्षेत्र होते हैं।

जो विद्यार्थी भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना रखते हैं। उनके लिए किसी भी फील्ड में इंजीनियर बनने हेतु स्नातक डिग्रियों के पश्चात यह कोर्स सहायक होता है।

इस कोर्स के लिए विद्यार्थी को स्नातक डिग्री में टेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों पर पढ़ाई करनी आवश्यक होती है। इस कोर्स में उन्हीं विषयों पर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

शिक्षा के क्षेत्र में इंजीनियरिंग से संबंधित शिक्षक बनने के लिए यह कोर्स अच्छा विकल्प होता है। इसके माध्यम से प्रोफेसर बनने के सपने को सच किया जा सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनियों के टेक्निकल विभाग में उच्च पदों पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

इस कोर्स की डिग्री हासिल करने के पश्चात रोजगार के रूप में भारत के साथ साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।

उच्च पदों पर नौकरी हासिल होने के कारण अच्छी सैलरी भी अर्जित की जा सकती है। जो इस कोर्स को खास बनाती हैं।

कुल मिलाकर कहें तो टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एमटेक कोर्स का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प है।

Eligibility for M Tech Course in Hindi | m-tech कौन कर सकता है

एमटेक कोर्स प्रौद्योगिकी शिक्षा पर आधारित होता है। इस कोर्स को करने के लिए स्कूली शिक्षा तथा कॉलेज शिक्षा के दौरान प्रौद्योगिकी के विषयों का अध्ययन किया होना आवश्यक होता है।

M.Tech Course में प्रवेश लेने के लिए जो नियम और शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल करना अनिवार्य है।
  • स्नातक डिग्री में प्रौद्योगिकी के विषयों का होना अनिवार्य है। स्नातक डिग्री के दौरान टेक्नोलॉजी विषय ना होने पर इस कोर्स को नहीं किया जा सकता है।
  • स्नातक डिग्री के रूप में बीसीए, बीटेक, बीएससी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग जैसे कोर्सों में से किसी एक को करना अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 50% अंक लाने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 50% से कम भी हो सकती है।
  • अधिकतर प्रतिष्ठित कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है।
  • अन्य कॉलेज ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इस कोर्स में प्रवेश देते हैं।


ऊपर बताए गए यह नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे इस मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

M Tech Course Entrance Exam | एमटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा

भारत में एमटेक कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अधिकतर प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

प्रवेश परीक्षा के रूप में राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर और कॉलेज स्तर पर परीक्षाएं आयोजित होती हैं। जिन्हें पास करने के उपरांत M.Tech Course में प्रवेश लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए एमटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा के कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।

M Tech Entrance Exam

  • UPSEE
  • SRMJEEE PG
  • IPU CET
  • OJEE
  • KIITEE
  • TANCET
  • AP PGECET

इन एमटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा के अलावा भी और बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। जिनके माध्यम से इस मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

इस आर्टिकल M Tech Course Details in Hindi में आप कोर्स में प्रवेश लेने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। अब आगे M Tech Course Duration से संबंधित जानकारी दी गई है।

M Tech Course Duration in Hindi | एमटेक कितने साल का कोर्स है

एमटेक कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इन 2 वर्षों को अधिकतर कॉलेज छह छह महीने के समेस्टर में विभाजित करते हैं। 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर के माध्यम से इस कोर्स का पाठ्यक्रम पूरा कराया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में M Tech Course में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा भी देनी होती है। एमटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी 2 से 3 माह का समय लगता है।

प्रवेश परीक्षा सहित 2 वर्षीय पाठ्यक्रम को मिलाया जाए तो इस कोर्स को 2 वर्ष से लेकर 2.5 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।

एमटेक कोर्स की जानकारी में कोर्स अवधि M Tech Course Duration की जानकारी के पश्चात  अब आगे एमटेक कोर्स फीस संबंधित विवरण दिया गया है।

M Tech Course Fees in Hindi | एमटेक की फीस कितनी है

एमटेक कोर्स फीस से संबंधित जानकारी से पहले बता दें, कि इस कोर्स को विभिन्न प्रकार के ट्रेड में किया जा सकता है। जिन सब का पाठ्यक्रम अलग अलग होता है।

साथ ही अनेकों कॉलेज इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। उन कॉलेजों में पाठ्यक्रम भी अलग अलग होता है। तथा उन कॉलेजों की फैकल्टी तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं भी एक दूसरे से अलग होती हैं।

इन्हीं मुख्य कारणों से एमटेक कोर्स फीस इन सभी कॉलेजों में अलग-अलग आंकड़ों में होती है। इसलिए एमटेक कोर्स फीस के रूप में कोई एक संख्या निश्चित करना आसान नहीं है।

लेकिन एमटेक कोर्स फीस का अंदाजा लगाने के लिए भारत के विभिन्न प्रकार के कॉलेजों की फीस का औसत निकालकर अनुमान लगाया जा सकता है।

एमटेक कोर्स फीस लगभग ₹25000 से लेकर ₹300000 तक होती हैं। कई सरकारी कॉलेजों में यह फीस ₹25000 से भी कम होती है।

कुछ सरकारी कॉलेज तो ऐसे हैं, जिनमें एमटेक कोर्स फीस ₹10000 से भी कम होती है। जबकि कई निजी कॉलेजों में m-tech की फीस ₹300000 या उससे भी अधिक होती है।

अधिक फीस होने का मुख्य कारण उनके द्वारा दी जाने वाली उच्च स्तरीय सुविधाएं होती हैं।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर कुछ सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली M.Tech Course Fees का विवरण नीचे दिया गया है।

M Tech Course Fees for Government College

JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 36,700
VJTI Mumbai – Veermata Jijabai Technological Institute₹ 131,220
IIEST Shibpur – Indian Institute of Engineering Science and Technology₹ 158,000
LDCE Ahmedabad – LD College of Engineering₹ 7,900
IIT Madras – Indian Institute of Technology₹ 26,150
MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda₹ 18,600


M Tech Course Fees for Private College

RVCE Bangalore – RV College of Engineering₹ 74,000
PSG Tech Coimbatore – PSG College of Technology₹ 120,000
LPU Jalandhar – Lovely Professional University₹ 288,000
DSCE Bangalore – Dayananda Sagar College of Engineering₹ 212,300
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology₹ 320,000
VIT Vellore – Vellore Institute of Technology₹ 383,000
IIST Thiruvananthapuram – Indian Institute of Space Science and Technology₹ 166,800

ऊपर दिए गए सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान के फीस के आंकड़े उदाहरण के लिए दे गए हैं। इन आंकड़ों तथा कॉलेज के वर्तमान आंकड़ों में अंतर हो सकता है।

इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट या कॉलेज में विजिट करके अवश्य प्राप्त करें।

इस आर्टिकल M.Tech Course Details in Hindi में जानकारियों के तौर पर अभी आप ही से संबंधित जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।

अब आगे एमटेक कोर्स की संपूर्ण जानकारी में एम्प्टेक कितने प्रकार का होता है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

M Tech Course Specialization | m-tech कितने प्रकार का होता है

टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी इस मास्टर डिग्री को विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के साथ किया जा सकता है। इस कोर्स को विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट के अनुसार तथा स्नातक डिग्री के दौरान चयन के के विषयों के अनुसार चयन कर सकता है।

इस कोर्स को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर मैकेनिकल, केमिकल, एग्रीकल्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अनेकों क्षेत्र में किया जा सकता है।

M Tech in Cyber Security: जिन विद्यार्थियों ने अपनी स्नातक डिग्री के दौरान साइबरसिक्योरिटी से संबंधित शिक्षा ग्रहण की होती है। वह इस मास्टर डिग्री में उस साइबरसिक्योरिटी के विषयों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

M Tech in Computer Science: कंप्यूटर विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थी स्नातक डिग्री के पश्चात एमटेक कोर्स में कंप्यूटर विज्ञान विषय विशेषज्ञता का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें कंप्यूटर से संबंधित उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। जिसमें सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर, प्रोग्रामर जैसी टेक्निकल चीजों में एक्सपर्ट बना जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कुछ प्रमुख विषय विशेषज्ञता के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

M Tech Course Specialization

  • Civil Engineering
  • Software Engineering
  • Electrical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Chemical Engineering
  • Electronics & Instrumentation Engineering
  • Signal Processing
  • Biotechnology Engineering
  • Artificial Intelligence and Machine Learning
  • Electronics Engineering
  • Embedded Systems
  • Design and Manufacturing Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Food Technology
  • Agriculture Engineering
  • Electronics & Telecommunication Engineering
  • Electronics and Communication Engineering
  • Information Technology
  • Electronics and Electrical Engineering
  • Automobile/Automotive Engineering

ऊपर बताए गए इन ट्रेड की लिस्ट में से किसी का भी चुनाव करके उसमें एमटेक कोर्स किया जा सकता है। इनके अलावा भी और कई क्षेत्रों में इस मास्टर डिग्री को हासिल किया जा सकता है।

कोर्स की जानकारी में m-tech कितने प्रकार का होता है यह जानने के बाद अब आगे एम टेक सिलेबस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। आर्टिकल में आगे एमटेक पाठ्यक्रम का विवरण दिया गया है।

M Tech Syllabus in Hindi | एम टेक सिलेबस क्या होता है

एम टेक सिलेबस पूरी तरह से टेक्नोलॉजी क्षेत्र की शिक्षा पर आधारित होता है। जिसमें टेक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषय होते हैं।

M-tech का सिलेबस कोर्स के दौरान चुने गए ट्रेड के अनुसार होता है। जैसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में एम टेक सिलेबस में अधिकतर विषय मैकेनिकल एजुकेशन से संबंधित होते हैं।

वही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल एजुकेशन से संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

जैसा कि आपको पता है M.Tech Course को विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों से किया जा सकता है। उन सभी का सिलेबस बता पाना यहां संभव नहीं है।

उदाहरण के लिए नीचे एम्टेक कोर्स के साइबर सिक्योरिटी और कंप्यूटर साइंस ट्रेड से संबंधित एम टेक पाठ्यक्रम का विवरण दिया गया है।

M Tech Syllabus (Computer Science)

M Tech in Computer Science Semester-I

  • Advanced Computer Architecture
  • VLSI Design
  • Computer Graphics
  • Object-Oriented Systems
  • Object-Oriented Data Structures
  • Principles of Programming Languages
  • Discrete Mathematical Structures
  • Design and Analysis of Algorithms
  • Embedded Systems
  • Object-Oriented Systems Lab

M Tech in Computer Science Semester-II

  • Advanced-Data Base Systems
  • Financial Information System
  • Advanced Software Engineering
  • Optimization Technique
  • Compiler Design
  • Network/ Database Lab
  • Formal Methods
  • Computer Networks
  • Theoretical Computer Science & Automata
  • Computational Number Theory
  • Data Warehousing and Data Mining
  • Pattern Recognition
  • Distributed Data Base Systems
  • Operating Systems and System Programming
  • Elective Subjects Part II, III

M Tech in Computer Science Semester-III

  • Agent-Based Computing
  • Intelligent Systems
  • Bio-Informatics
  • Internet Technology
  • Cryptography and Network Security
  • Mobile Computing
  • Computer Simulation and Modelling
  • Service-Oriented Computing and Web Technology
  • Digital Image Processing
  • Soft Computing
  • Software Testing
  • Software Project Management
  • Electronic Commerce
  • Open Source Software Lab
  • Project Synopsis and Comprehensive
  • Social Network
  • Parallel Computing
  • Elective Subjects Part IV, V, VI, VIII
  • Viva-Voce

M Tech in Computer Science Semester-IV

  • Project work
  • Dissertation
  • Viva-Voce

M Tech Syllabus (Cyber Security)

M Tech in Cyber Security Semester-I

  • Internetworking and Security
  • Computational Statistics and Data Mining
  • Applied Algebra
  • Digital Hardware Modelling
  • Self Awareness and Personality Development
  • Problem Solving and Programming

M Tech in Cyber Security Semester-II

  • Information Theory and Coding
  • Database and Application Security
  • Mobile and Wireless Network Security
  • Cryptography
  • Elective Subjects Part I

M Tech in Cyber Security Semester-III

  • Algorithms in Cryptography and Cryptographic Protocols
  • Elective Subjects Part II, III, & IV
  • Minor Project


M Tech in Cyber Security Semester-IV

  • Major Project
  • Practical Training

ऊपर दिए गए इन साइबर सिक्योरिटी और कंप्यूटर साइंस के एम्टेक पाठ्यक्रम के अनुसार ही अन्य m-tech डिग्रियों में सिलेबस होता है।

Benefits of M Tech Course | एमटेक कोर्स करने के फायदे के हैं

इस आर्टिकल M.Tech Course Details in Hindi में आप अभी तक एमटेक कोर्स की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन अगर आप m-tech करने के फायदे क्या है इससे संबंधित जानकारी चाहते हैं। तो उसकी जानकारी आगे दी गई है।

एमटेक डिग्री हासिल करने के पश्चात विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं। उन सभी फायदे के बारे में  निम्न बिंदुओं में विवरण दिया गया है।

  • M.Tech Course करने के बाद आपको मास्टर डिग्री हासिल होती है। आप उन सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है।
  • इस डिग्री के माध्यम से बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के टेक्निकल विभाग में उच्च पद पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
  • इस डिग्री के पश्चात स्वयं का निजी व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। जिसमें टेक्निकल विभाग की जिम्मेदारी आप स्वयं उठा सकते हैं।
  • इस कोर्स के पश्चात आप विदेश जाकर नौकरी के माध्यम से मोटी रकम अर्जित कर सकते हैं।
  • अगर आप शिक्षक बनने के इच्छुक हैं। तो इस कोर्स के माध्यम से कॉलेज के टेक्निकल विभाग में शिक्षक के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस डिग्री के पश्चात आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी हो जाती है। जो आपकी जीवन में टेक्नोलॉजी से संबंधित निर्णय लेने में सहायक होती है।

इस प्रकार के और भी बहुत सारे एमटेक कोर्स करने के फायदे होते हैं।

एमटेक कोर्स करने के फायदे से संबंधित जानकारी के पश्चात कैरियर विकल्प के रूप में कोर्स की क्या भूमिका होती है। इसके बारे में जानकारी आगे दी गई है।

Career option after M Tech | m-tech के बाद क्या करें

एमटेक कोर्स करने के पश्चात विद्यार्थी के पास भविष्य को लेकर कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों रास्ते होते हैं। जिनमें से किसी एक रास्ते को चुनकर सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है।

इस डिग्री के पश्चात निजी व्यवसाय की शुरुआत करने के अलावा बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

साथ ही अगर विद्यार्थी चाहे तो प्रतियोगी की के क्षेत्र में अत्यधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अग्रिम पढ़ाई हेतु विभिन्न प्रकार के कोर्स कर सकता है।

निजी रोजगार के रूप में कोई टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। साथ ही अन्य व्यवसाय को भी शुरू किया जा सकता है, जिसमें टेक्निकल विभाग की जिम्मेदारी स्वयं निभाई जा सकती है।

Jobs after M Tech Course in Hindi | m-tech नौकरियों की जानकारी

जो विद्यार्थी M.Tech Course को नौकरी पाने के मकसद से करते हैं। उनके लिए इस कोर्स के पश्चात अनेकों प्रकार की नौकरियां उपलब्ध होती हैं।

इस मास्टर डिग्री के उपरांत सरकारी नौकरियों से लेकर प्राइवेट विभागों में नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए नीचे कुछ नौकरियों के पदों के नाम दिए गए हैं। जिन्हें इस डिग्री के माध्यम से हासिल किया जा सकता है।

Jobs after M Tech Course

  • नेटवर्क विशेषज्ञ (Network Specialist)
  • सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programer)
  • सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
  • वरिष्ठ इंजीनियर (Senior Engineer)
  • मशीनरी इंजीनियर (Machinery Engineer)
  • शोध सहयोगी (Research Associate)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर (Electronics & Communication Engineer)
  • यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical Engineer)
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer)
  • वेब डेवलपर और डिजाइनर (Web developer & Designer)

इन पदों के अलावा भी और बहुत से पद होते हैं। जो एमटेक कोर्स के बाद हासिल किए जा सकते हैं।

कोटेशन हिंदी में आगे पदों से प्राप्त होने वाले वेतन के बारे में जानकारी दी गई है।

M Tech Salary in India | m-tech सैलरी कितनी होती है

M-tech सैलेरी की जानकारी के संबंध में बता दें, कि एमटेक कोर्स को अनेकों प्रकार के विषयों और क्षेत्रों में किया जा सकता है। इन सभी क्षेत्रों में डिग्री हासिल करने के बाद अलग-अलग प्रकार की नौकरियां प्राप्त होती हैं।

उन सभी नौकरियों में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं। जिन पर अलग-अलग कार्य करने होते हैं।

विभिन्न प्रकार के पदों पर अलग-अलग प्रकार के कार्य होने के कारण उनकी सैलरी भी अलग अलग मात्रा में होती है। जिस कारण सैलरी का कोई एक आंकड़ा लगाना मुश्किल कार्य है।

लेकिन एमटेक कोर्स के बाद प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की नौकरियों से हासिल होने वाली सैलरी का औसत के अनुसार अनुमान  लगाया जा सकता है।

M Tech Salary in India: एमटेक कोर्स के बाद नौकरी हासिल करने पर शुरुआत में लगभग  ₹20000 से लेकर ₹45000 तक प्रति महीना सैलरी हासिल की जा सकती है। कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर शुरुआती समय में ही ₹35000 से लेकर ₹80000 प्रति महीना तक सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

कुछ वर्षों का अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद इस सैलरी में वृद्धि होती है। और यह सैलरी लगभग ₹35000 से लेकर ₹100000 तक बढ़ जाती है। जबकि कुछ पद तो ऐसे होते हैं, जिनमें यह सैलरी ₹100000 प्रति महीना से भी अधिक प्राप्त की जा सकती है।

सैलरी के हिसाब से कहा जाए तो अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एमटेक कोर्स का चुनाव करना एक बेहतरीन विकल्प है।

Top College for M Tech in India | भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

एमटेक कोर्स के लिए भारत में अनेकों कॉलेज हैं। जहां पर इस मास्टर डिग्री की उचित शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख भारतीय कॉलेजों के नाम दिए गए हैं। जिन्हें एमटेक कोर्स की शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

Top College for M.Tech Course

  • CMR University, Bangalore
  • IIT Bombay – Indian Institute of Technology
  • LNMIIT Jaipur – LNM Institute of Information Technology
  • VIT Vellore – Vellore Institute of Technology
  • COEP Pune – College of Engineering
  • MIT Manipal – Manipal Institute of Technology
  • SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology
  • RVCE Bangalore – RV College of Engineering
  • DTU Delhi – Delhi Technological University
  • MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda

हमारा यह आर्टिकल M Tech Course Details in Hindi पर आधारित था। जो अब यहीं पर समाप्त हो रहा है। इस आर्टिकल में आपने एमटेक कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। जिसमें एमटेक का फुल फॉर्म, एमटेक क्या है, कोर्स अवधि, एमटेक कोर्स करने के फायदे इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

फिर भी अगर आपका कोई ऐसा सवाल है, जिसका उत्तर इस आर्टिकल में नहीं है। तो उसे प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

आपके इस प्रश्न का उचित तथा संतोषजनक उत्तर हमारी टीम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगी।

अगर किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल में दी गई M Tech Course की जानकारी की जरूरत हो। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

Leave a Comment