एमबीए क्या है, MBA Course Details in Hindi, MBA integrated Course, एमबीए की फीस कितनी है, एमबीए की सैलरी, एमबीए करने के लिए योग्यता, एमबीए करने के लाभ,
व्यवसाय के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए व्यवसाय से संबंधित शिक्षा प्राप्त करनी आवश्यक होती है। जो विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं। या बड़ी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो उन्हें व्यवसाय से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होती है।
दुनिया भर में व्यवसाय से संबंधित उच्च दर्जे के अनेकों कोर्स उपलब्ध हैं। उनमें से एक प्रतिष्ठित कोर्स का नाम एमबीए कोर्स है।
एमबीए कोर्स एक स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को किसी भी प्रकार की स्नातक डिग्री के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स में बिजनेस से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
हमारा यह आर्टिकल MBA Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इसमें एमबीए कोर्स से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
जो भी विद्यार्थी इस एमबीए कोर्स को करने में रुचि रखते हैं। उनको इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है जो कि निम्न है।
- एमबीए क्या है
- एमबीए का फुल फॉर्म क्या है
- एमबीए कितने प्रकार का होता है
- MBA kitne saal ka Course hai
- एमबीए की फीस कितनी है
- एमबीए की विषय विशेषज्ञता क्या है
- एमबीए की सैलरी कितनी प्राप्त करता है
- एमबीए के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं
इन सब महत्वपूर्ण बातें की संपूर्ण जानकारी हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है।
इस आर्टिकल एमबीए कोर्स डीटेल्स इन हिंदी को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का मिश्रित प्रयोग करके लिखा गया है। जोकि हमारे पाठक एमबीए कोर्स डिटेल्स को अच्छी तरह समझ सके।
‘MBA Course kya hota hai‘ और ‘एमबीए कोर्स किसे कहते हैं
‘ इससे संबंधित जानकारी से पहले एमबीए का फुल फॉर्म जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले एमबीए फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।
The Blog Includes
MBA Full Form in Hindi | एमबीए का फुल फॉर्म क्या है
एमबीए का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है। इसको हिंदी में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन उच्चारित किया जाता है। Master of Business Administration एक अंग्रेजी भाषा का वाक्य है।
MBA Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में एमबीए का फुल फॉर्म व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है। स्नातकोत्तर का मतलब पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है। जिसे मास्टर डिग्री भी कहा जाता है।
एमबीए का फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी के पश्चात अब आगे ‘MBA Course kya hota hai‘ इससे संबंधित जानकारी दी गई है।
What is MBA Course Details in Hindi | एमबीए कोर्स क्या है
एमबीए कोर्स व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित एक स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को किसी भी क्षेत्र से स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है।
इस कोर्स के माध्यम से व्यवसाय से संबंधित हर प्रकार की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इस कोर्स में अनेकों प्रकार की विषय विशेषज्ञता होती है। विद्यार्थी अपनी पसंद के विषय को चुनकर उस में महारत हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें
Master of Business Administration में एकाउंटिंग, मैनेजमेंट, बिजिनेस लॉ, बिज़नस कम्युनिकेशन, एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स, बिज़नस एथिक्स, फाइनेंस मैनेजरियल, मार्केटिंग एंड ऑपरेशन इत्यादि विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
एमबीए कोर्स को किसी भी प्रकार की ग्रेजुएशन डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। लेकिन ग्रेजुएशन डिग्री के रूप में बीबीए करना इस कोर्स के लिए सबसे स्टीक स्नातक डिग्री मानी जाती है।
एमबीए कोर्स को रेगुलर कॉलेज से करने के साथ-साथ बहुत से ऐसे कॉलेज हैं, जो इस कोर्स की डिस्टेंस एजुकेशन सुविधा तथा ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करते हैं।
एमबीए कोर्स के द्वारा व्यवसायिक विषयों में महारत हासिल करने के लिए इस कोर्स को ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन से करने के मुकाबले रेगुलर कॉलेज से करना अधिक फायदेमंद रहता है।
रोजगार के समय कंपनियां उन विद्यार्थियों को अधिक महत्व देते हैं, जिन्होंने इस कोर्स को किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से रेगुलर कक्षाओं के माध्यम से किया होता है।
इसके अलावा Master of Business Administration को इंटीग्रेटेड तरीके से भी किया जा सकता है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
What is MBA integrated Course Details in Hindi | इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स क्या होता है
इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स 5 वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स होता है। इसमें बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री दोनों जुड़ी हुई होती हैं। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।
कुछ कॉलेज में MBA integrated Course 4 वर्षीय भी होता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स का पाठ्यक्रम 5 वर्षों का ही होता है।
जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के पश्चात ही व्यवसाय प्रबंधन क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह MBA integrated Course एक बेहतरीन विकल्प होता है।
इंटीग्रेटेड एमबीए करने के फायदे भी बहुत सारे होते हैं। जिसमें साधारण एमबीए की तरह स्नातक डिग्री के पश्चात कॉलेज का चयन नहीं करना पड़ता है।
इंटीग्रेटेड एमबीए करने के लाभ में अगर BBA+MBA इंटीग्रेटेड कोर्स की बात करें। तो इसमें बीबीए कोर्स के दौरान पढ़े गए सब्जेक्ट दोबारा एमबीए कोर्स में रिपीट नहीं होते हैं ।
2 वर्षीय सामान्य एमबीए में बीबीए के कुछ विषय दोबारा पढ़ने पड़ते हैं। जिसमें विद्यार्थी एक जैसे सब्जेक्ट को दोबारा पढ़ने में बोरियत महसूस करते हैं।
इंटीग्रेटेड एमबीए करने के फायदे के रूप में स्नातक डिग्री के पश्चात प्रवेश परीक्षा के द्वारा एमबीए कोर्स में प्रवेश नहीं लेना पड़ता है।
इस तरह से इंटीग्रेटेड एमबीए करने के फायदे और भी बहुत सारे होते हैं। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। जिसमें स्नातक डिग्री के पश्चात कॉलेज को बदला नहीं जा सकता है।
इस लेख MBA Course Details in Hindi में आपने सामान्य एमबीए तथा इंटीग्रेटेड एमबीए क्या है, इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की।
आर्टिकल में अब आगे एमबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई है।
Eligibility for MBA Course in Hindi | एमबीए करने के लिए योग्यता होनी चाहिए
जो विद्यार्थी एमबीए कोर्स को करने में रुचि रखते हैं। उन्हें एमबीए करने के लिए योग्यता क्या आवश्यक होती है। इसके बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
आप ऊपर जान चुके हैं, एमबीए कोर्स को दो प्रकार से किया जा सकता है। उन दोनों प्रकार में प्रवेश लेने के लिए नियम और शर्तें अलग-अलग होती हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
MBA after 12th (MBA integrated Course)
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
- 12वीं कक्षा में कोई भी विशेष विषय होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन वाणिज्य विषय से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करना इस कोर्स के लिए फायदेमंद होता है।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे अधिक या कम भी हो सकती है।
- विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक होती है।
- कई कॉलेजों में 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
- अन्य कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर और उनके अपने स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
MBA after Graduation
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना अनिवार्य होता है।
- स्नातक डिग्री किसी भी क्षेत्र से की जा सकती है। लेकिन बीबीए या बी कॉम क्षेत्र से स्नातक डिग्री करना एमबीए कोर्स के लिए फायदेमंद होती हैं।
- स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक लाने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 50% अंकों से कम हो सकती है।
- कई कॉलेज स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर ही एमबीए कोर्स में प्रवेश प्रदान करते हैं।
- अन्य सभी कॉलेज भारत के राष्ट्रीय स्तर, राज्य पर या कॉलेज के स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश प्रदान करते हैं।
ऊपर दी गई इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे अपने अनुसार चयनित एमबीए कोर्स में प्रवेश प्राप्त हो जाता है।
MBA Entrance Exam | एमबीए प्रवेश परीक्षा
एमबीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। उन प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के पश्चात एमबीए कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।
राष्ट्रीय स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | National level MBA Entrance Exam
- CAT (Common Admission Test)
- MAT (Management Aptitude Test)
- GMAT (Graduate Management Aptitude Test)
- ATMA (AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS)
- SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
- CMAT (Common Management Aptitude Test)
- IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
- NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
- XAT (Xavier Aptitude Test)
राज्य स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | State level MBA Entrance Exam
- MAH CET
- PGCET
- TANCET
- TS ICET
- KMAT
कॉलेज स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | College Level MBA Entrance Exam
- IBSAT (ICFAI Business Studies Aptitude Test)
- MICAT (MICA Admission Test)
- TISSNET (Tata Institute of Social Sciences)
- IIFT MBA
- IRMASAT (Institute of Rural Management Anand)
- KIITEE
ऊपर दी गई इन प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एमबीए कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।
यह भी देखें
एमबीए करने की योग्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे ‘एमबीए करने में कितना पैसा लगता है‘ इसके बारे में भी जानना आवश्यक है। स्नातक डिग्री के बाद किए जाने वाले इस एमबीए कोर्स की फीस कितनी है, इसके बारे में जानकारी आगे दी गई है।
MBA Course Fees in Hindi | एमबीए की फीस कितनी है
जो भी विद्यार्थी स्नातक डिग्री के पश्चात एमबीए करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए एमबीए की फीस कितनी होती है, यह एक अहम सवाल बन जाता है।
विद्यार्थी को बजट का ध्यान रखते हुए एमबीए करने में कितना पैसा लगता है। इसके बारे में उचित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज तथा इंस्टिट्यूट है। जो एमबीए कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। इन सभी कॉलेज में एमबीए कोर्स का पाठ्यक्रम एक दूसरे से भिन्न होता है।
पाठ्यक्रम भिन्न होने के साथ कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी बिल्कुल अलग अलग होती हैं। जिस कारण इन कॉलेज में एमबीए कोर्स फीस की मात्रा अलग-अलग होती है।
इन्ही कारणों से एमबीए कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है। इसका सिर्फ औसत के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।
Master of Business Administration कोर्स फीस लगभग ₹150000 से लेकर ₹2000000 तक हो सकती है। भारत के आई आई एम कॉलेज में एमबीए कोर्स फीस ₹2000000 से भी अधिक होती है।
MBA Course Fees in Government College: वही भारत के कुछ सरकारी कॉलेज में एमबीए कोर्स की फीस ₹50000 से भी कम होती है। डिस्टेंस एजुकेशन की बात करें तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को ₹40000 से भी कम में किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए एमबीए कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाले कुछ कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली इस कोर्स की फीस का विवरण उदाहरण के तौर पर नीचे दिया गया है।
IIM Bangalore – Indian Institute of Management | ₹ 2,300,000 |
IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management | ₹ 2,800,000 |
School of Business, University of Petroleum and Energy Studies, Dehradun | ₹ 1,526,000 |
PUMBA Pune – Department of Management Sciences Savitribai Phule Pune University | ₹ 132,388 |
UBS Chandigarh – University Business School Panjab University | ₹ 79,500 |
MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda | ₹ 29,000 |
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University | ₹ 37,800 |
School of Business Management SVKM’s Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai | ₹ 2,084,000 |
DYPUSM Mumbai – School of Management Dr DY Patil University | ₹ 840,000 |
FMS BHU – Institute of Management Studies Banaras Hindu University | ₹ 98,914 |
Christ University, Bangalore | ₹ 775,000 |
ऊपर दिया गया विवरण सिर्फ उदाहरण मात्र है। विद्यार्थी से अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित जानकारी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर या कॉलेज में जाकर अवश्य प्राप्त करें।
हमारी इस जानकारी में आपने जाना कि एमबीए करने में कितना पैसा लगता है। फीस संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है, इसके बारे में जानकारी दी गई है।
Types of MBA Course in Hindi | एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है
एमबीए कोर्स व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित कोर्स होता है। जिसमें किसी भी एक विषय को लेकर उस में महारत हासिल की जा सकती है। इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, एकाउंटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसी अनेकों विषयों पर उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।
एमबीए कोर्स को अनेकों क्षेत्रों में किया जा सकता है। उनमें से कुछ प्रमुख क्षेत्रों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।
- MBA in Finance
- MBA in Marketing
- MBA in Human Resource Management
- MBA in International Business
- MBA in Information Technology
- MBA in Banking & Financial Services
- MBA in Business Analytics
- MBA in Operation Management
- MBA in Rural Management
- MBA in Healthcare Management
- MBA in Agri Business Management
- MBA in Entrepreneurship & Family Business Management
उनके अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र होते हैं। जिनमें एमबीए कोर्स की स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की जा सकती है।
इस लेख MBA Course Details in Hindi में अब तक आपने एमबीए की फीस कितनी है और एमबीए कितने प्रकार का होता है इन सब से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली है।
अब आगे इस ‘एमबीए कोर्स में कौन कौन से विषय होते हैं‘ यह जानना आवश्यक है। आर्टिकल में आगे एमबीए सिलेबस से संबंधित जानकारी दी गई है।
MBA Syllabus in Hindi | एमबीए सिलेबस क्या होता है
एमबीए का सिलेबस व्यवसाय प्रबंधन पर आधारित होता है। जिसमें इसी क्षेत्र से संबंधित विषयों पर अध्ययन कराया जाता है।
एमबीए सिलेबस चुने गए एमबीए प्रकार के ऊपर निर्भर करता है। यानी अगर आपने मार्केटिंग से एमबीए करना चयन किया है। तो आपके अधिक विषय मार्केटिंग से संबंधित होंगे।
वहीं अगर आपने Master of Business Administration कोर्स को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत करने का निर्णय लिया है। तो आप के विषय ह्यूमन रिसोर्स से संबंधित होंगे।
एमबीए के सभी प्रकारों के पाठ्यक्रम का विवरण दे पाना यहां संभव नहीं है। लेकिन उदाहरण के तौर पर नीचे एमबीए कोर्स के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के 4 सेमेस्टर का विवरण दिया गया है।
MBA Semester 1st Syllabus:
Organizational Behavior
Principles of Accounting
Financial Accounting
Marketing Management
Business Communication
Corporate Social Responsibility
Microeconomics
Quantitative Methods
Quantitative Methods and Statistics
Human Resource Management
Information Technology Management
Managerial Economics
MBA Semester 2nd Syllabus:
Organization Effectiveness and Change
Management of Information System
Management Accounting
Project Management
Business Law
Marketing Research
Management Science
Financial Management
Operation Management
Economic Environment of Business
Optimization and Project Research
MBA Semester 3rd Syllabus:
Business Ethics & Corporate Social Responsibility
Corporate Governance and Business Ethics
Supply Chain Management
Legal Environment of Business
Strategic Analysis
Managerial Economics
Marketing Research
Elective Course
MBA Semester 4th Syllabus:
Project Study
Integrated Decisions Making
Leadership Development
Ethics and Indian Ethos
International Business Environment
Strategic Management
Applied Business Research Project
Elective Course
ऊपर दिया गया पाठ्यक्रम सिर्फ उदाहरण मात्र है। इसी तरह के पाठ्यक्रम के आधार पर एमबीए के अन्य क्षेत्रों में विषय होते हैं।
Career Options after MBA Course in Hindi | एमबीए कोर्स के बाद क्या करें
एमबीए कोर्स को पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी के पास कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।
विद्यार्थी इसके पश्चात अग्रिम पढ़ाई भी कर सकता है। इसके अलावा अपना स्वयं का कोई व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। विद्यार्थी चाहे तो बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकता है।
एमबीए कोर्स करने के पश्चात अग्रिम पढ़ाई हेतु CBA, CFA, PGDCA, PhD in Management, CPIM जैसे कोर्स करके अपनी इस डिग्री को और वैल्युएबल बनाया जा सकता है।
विद्यार्थी एमबीए करने के पश्चात अपने पैतृक व्यवसाय को भी संभाल सकता है। अगर वह चाहे तो एमबीए कोर्स से प्राप्त हुए कौशल से कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकता है।
ऊपर बताए गए दोनों विकल्पों के अलावा विद्यार्थी नौकरी के तौर पर बड़ी बड़ी कंपनियों में पद हासिल कर सकते हैं।
एमबीए कोर्स के पश्चात मिलने वाली जॉब्स के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
Jobs after MBA Course in India | एमबीए के बाद नौकरी कैसे मिलती है
एमबीए करने के पश्चात व्यवसाय के क्षेत्र में अनेकों प्रकार की जॉब प्रोफाइल पर नौकरी हासिल की जा सकती है। आपने जिस क्षेत्र से एमबीए किया होता है। उसी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होने के अवसर अधिक होते हैं।
जैसे अगर आपने फाइनेंस से एमबीए की डिग्री हासिल की है। तो किसी भी कंपनी के फाइनेंस सेक्टर में आपको नौकरी मिलने के अवसर अधिक होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों में से प्रमुख पदों के नाम नीचे दिए गए हैं।
- HR Manager
- Marketing Manager
- Sales Manager
- Project Manager
- Chief Technology Officer
- Business Consultant
- Business / Entrepreneurship
- Finance Advisor
- Business Analyst
- Investment Banker
- Business Development Manager
इन पदों के अलावा और भी बहुत सारे पद एमबीए की डिग्री हासिल करने के पश्चात प्राप्त किए जा सकते हैं।
आर्टिकल में आगे नौकरी के दौरान इन पदों से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है।
MBA Salary in India | एमबीए की सैलेरी कितनी होती है
एमबीए कोर्स को करने के पश्चात नौकरी के दौरान प्राप्त होने वाली सैलरी पूरी तरह से नौकरी के क्षेत्र और पद पर निर्भर करती है।
एमबीए कोर्स में अनेकों प्रकार के क्षेत्र होते हैं। जिन क्षेत्रों में अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। इन नौकरियों पर अलग-अलग मात्रा में एमबीए की सैलरी प्राप्त होती है।
इसी वजह से एमबीए की सैलरी का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान नहीं है। फिर भी औसत के अनुसार इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
Master of Business Administration की सैलरी के तौर पर शुरुआत में लगभग ₹25000 से लेकर ₹60000 प्रति महीना तक प्राप्त की जा सकती है। वही कुछ वर्ष का अनुभव होने के पश्चात इस सैलरी में इजाफा होता है।
कुछ वर्ष का एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेने के पश्चात एमबीए की सैलरी लगभग ₹40000 से लेकर ₹100000 प्रति महीना तक अर्जित की जा सकती है।
जबकि कुछ ऐसे भी पद होते हैं, जिनमें ₹100000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक प्रति महीना एमबीए सैलेरी प्राप्त की जा सकती है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो कैरियर विकल्प के रूप में एमबीए कोर्स का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प है।
Top College for MBA Course in India | एमबीए के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज
एमबीए कोर्स की उचित शिक्षा तथा उसके पश्चात अच्छा रोजगार प्राप्त करने के लिए इस कोर्स को किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से करना आवश्यक है।
भारत में अनेकों प्रतिष्ठित कॉलेज हैं। जो एमबीए कोर्स की शिक्षा के लिए उचित माने जाते हैं। उदाहरण के लिए उनमें से कुछ शिक्षण संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं।
- IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management
- IIM Bangalore – Indian Institute of Management
- JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia
- MDI Gurgaon – Management Development Institute
- NIT Warangal – National Institute of Technology
- DBS Dehradun – Doon Business School
- Jamia Hamdard, New Delhi
- BRAOU Hyderabad – Dr BR Ambedkar Open University
- Welingkar Mumbai – Prin LN Welingkar Institute of Management Development and Research
- IIM Lucknow – Indian Institute of Management
- IISWBM Kolkata – Indian Institute of Social Welfare and Business Management
- SMS Hyderabad – School of Management Studies University of Hyderabad
हमारा यह आर्टिकल एमबीए कोर्स डीटेल्स इन हिंदी पर आधारित था। जिसमें आपने MBA Course kya hota hai, एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है, एमबीए का फुल फॉर्म क्या है, एमबीए करने के फायदे क्या हैं, इसके साथ ही सिलेबस, योग्यता, टॉप कॉलेज इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
MBA Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। अगर आपका कोई ऐसा सवाल है, जिसका उत्तर हमारे इस आर्टिकल से आपको प्राप्त नहीं हुआ है। तो उस प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं।
हमारी टीम जल्द से जल्द उस प्रश्न का उत्तर आप तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।
साथ ही अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं। जो एमबीए कोर्स डीटेल्स की जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक हो। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए महत्वपूर्ण है। तो हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।
Salary per month bataye hai ki per year
sir usme saaf saaf likha huaa hai per month
Jay mata ji.khama Gani saa.l am bhanwar Singh dulawat from nathdwara rajsamand Rajasthan.prasent in bangluru .l want to MBA course in Hindi pdf free .
Hello sir/madam,
my name is Aarti Rai and i am 29 years. I have completed my masters in political science from IGNOU In 2019. i want do MBA Course in Human resource. I ask you what I do. It is possible? If yes.How?
Thank u so much for telling me in MBA information. Again thank you…
your welcome
your welcome
Which course is best in MBA
It depends on your interest
Jay mata ji.khama Gani saa.l am bhanwar Singh dulawat from nathdwara rajsamand Rajasthan.prasent in bangluru .l want to MBA course in Hindi pdf free .
Thank you sirr