SSC GD क्या है पूरी जानकारी [2022] | एसएससी जीडी के लिए योग्यता Details in Hindi

एसएससी जीडी क्या है, ssc gd details in hindi, ssc gd exam pattern, ssc gd exam paper, what is ssc gd in hindi, ssc gd syllabus, ssc gd kya hai, एसएससी जीडी के लिए योग्यता, एसएससी जीडी भर्ती 2021, एसएससी जीडी एडमिट कार्ड, एसएससी जीडी नोटिफिकेशन 2021, एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट, एसएससी जीडी का सिलेबस, ssc gd constable exam english / hindi

अगर आप भी देश की सेवा करते हुए सरकारी नौकरी की तलाश में है और इससे संबंधित विकल्प जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम इस आर्टिकल में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल से संबंधित जानकारी देने वाले हैं

अगर आपका भी सपना भारत के अर्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश की सेवा करना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपने इस सपने को साकार करने से संबंधित संपूर्ण रोड मैप की जानकारी प्राप्त होगी

इस आर्टिकल में आपको एसएससी जीडी क्या है एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न एसएससी जीडी सिलेबस एसएससी जीडी के लिए योग्यता अत्यधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी

The Blog Includes

What is SSC GD Details in Hindi | एसएससी जीडी क्या है पूरी जानकारी

एसएससी जीडी कांस्टेबल भारत के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों के लिए सैनिकों की भर्ती की जाती है जिसमें BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, Rifleman in Assam Rifles, NIA, SSF आदि सभी विभाग आते हैं।

अगर आप भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं और साथ ही अच्छी सैलरी के साथ अपना भविष्य तथा अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहते हैं। तो एसएससी जीडी के माध्यम से आप अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं।

एसएससी क्या है: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग एक ऐसा सरकारी संस्थान है जो विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के माध्यम से भारत के अनेकों सरकारी विभागों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करता है एसएससी क्या है पूरी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर लिखित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

एसएससी जीडी क्या है यह जानने के पश्चात अब आप एसएससी जीडी फुल फॉर्म को लेकर भी उत्सुक होंगे। तो आइए एसएससी जीडी का फुल फॉर्म जानते हैं।

SSC GD Full Form in Hindi | एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या है

एसएससी जीडी फुल फॉर्म में दो शब्द जुड़े हुए हैं। जिसमें SSC एक सरकारी विभाग का नाम है। जबकि GD उस विभाग के अंतर्गत आने वाली परीक्षा का नाम है।

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission – General Duty होता है। इसे हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – जनरल ड्यूटी उच्चारित किया जाता है।

SSC GD Full Form in Hindi: हिंदी में एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग में सामान्य कर्तव्य सिपाही होता है। इसका अर्थ कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत आने वाली सामान्य कर्तव्य सिपाही की नियुक्ति की परीक्षा है।

उम्मीद है आपको फुल फॉर्म से संबंधित उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी। अब आपको हम एसएससी जीडी के लिए योग्यता से संबंधित जानकारी देने वाले हैं।

Eligibility for SSC GD details in Hindi | एसएससी जीडी के लिए योग्यता


एसएससी जीडी के लिए योग्यता के रूप में जो मापदंड होते हैं। उनको चार भागों में विभाजित किया गया है जो निम्न है।

  • शैक्षणिक योग्यता
  • शारीरिक योग्यता
  • आयु योग्यता
  • नागरिक योग्यता

इन सभी को विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है।

Education Requirement for SSC GD in Hindi | एसएससी जीडी के लिए शैक्षणिक योग्यता


अगर आप एसएससी जीडी के माध्यम से अर्धसैनिक बलों में भर्ती होना चाहते हैं। तो आपका कम से कम दसवीं कक्षा तक पास होना आवश्यक है। यह दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करना आवश्यक है।

Citizen Eligibility for SSC GD in Hindi | एसएससी जीडी के लिए नागरिक योग्यता


नागरिकता की योग्यता में एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने हेतु भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है। तो निम्न स्थिति में आप एसएससी जीडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेपाल तथा भूटान के नागरिक और तिब्बत से आए शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए हो आवेदन करने योग्य हैं।

भारतीय मूल के लोग जो पाकिस्तान, श्रीलंका, युगांडा, वर्मा, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देश, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य, जांबिया, जैरे, वियतनाम, इथियोपिया और मलावी से भारत में बसने के लिए प्रवास कर चुके हो।

Age Eligibility for SSC GD in Hindi | एसएससी जीडी के लिए आयु योग्यता


आयु सीमा की स्थिति सामान्य श्रेणियों के लिए 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक होती है। जबकि अन्य श्रेणियों में तथा कुछ विशिष्ट अतिथि में इस आयु सीमा में छूट दी जाती है। उन सभी का विवरण निम्न है।

ओबीसी 3 वर्ष
एसटी एससी5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक सामान्य3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक ओबीसी5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक एसटी एससी8 वर्ष

इसके अलावा कुछ और भी स्थिति होती हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

जम्मू कश्मीर में  1 जनवरी 1980 से लेकर 31 दिसंबर 1989 तक निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के लिए विशेष छूट निम्न है।

सामान्य5 वर्ष
ओबीसी8 वर्ष
एसटी एससी10 वर्ष

1984 के दंगों या 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए नागरिकों के परिवार वालों को विशेष छूट का प्रावधान निम्न है।

ओबीसी वर्ग8 वर्ष
एसटी एससी वर्ग10 वर्ष

Fitness Eligibility for SSC GD in Hindi | एसएससी जीडी के लिए शरीरिक योग्यता


एसएससी जीडी परीक्षा में शारीरिक योग्यता हेतु पीईटी (Physical Eligibility Test) और पीएसटी (Physical Standard Test) नामक दो टेस्ट होते हैं। इन दोनों का संचालन सी ए पी एफ द्वारा दिया जाता है। इन के बारे में विस्तारित रूप में नीचे बताया गया है।

Physical Standard ( शारीरिक मानक)

लंबाई

श्रेणीपुरुषों के लिए महिलाओं के लिए
सामान्य ओबीसी एससी170 सेंटीमीटर157 सेंटीमीटर
एसटी162.5 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर

छाती

श्रेणी छाती बिना फुलाएछाती फुलाने के बाद
सामान्य ओबीसी एससी80 सेंटीमीटर 85 सेंटीमीटर
एसटी76 सेंटीमीटर 81 सेंटीमीटर

Physical Efficiency ( शरीरिक दक्षता)


पुरुषों के लिए दौड़

दौड़समय
5 किलोमीटर24 मिनट में
1.6 किलोमीटर ( Ladakh Region)6.5 मिनट में

महिलाओं के लिए दौड़

1.6 किलोमीटर8.5 मिनट में
800 मीटर4 मिनट में

SSC GD Medical Qualification in Hindi | SSC GD की चिकित्सा के मापदंड


लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी की चिकित्सक जांच भी की जाती है। जिसमें निम्न लिखित मापदंड होते हैं।

  • आपकी आंखें कलर ब्लाइंड नहीं होनी चाहिए। आपको रंग पहचानने आते हो।
  • प्लास्टिक सर्जरी की अनुमति नहीं होती है।
  • अगर आप नजर हेतु कोई चश्मा प्रयोग करते हैं तो आप रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
  • कम सुनाई देना या पूर्ण रूप से बहरापन नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा flat foot, knock knee, varicose vein or squint in Eyes जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

ऊपर बताई गई योग्यताओं के अनुसार अगर आप फिट बैठते हैं। तो आप परीक्षा में सफल होकर अर्धसैनिक बलों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी जीडी के लिए योग्यता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आपके लिए एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है

SSC GD Exam Pattern in Hindi | एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न


एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) होता है। जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाते है। इसका पूरा विवरण निम्न है।

  • यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है
  • इसमें कुल 100 प्रसन्न होते हैं
  • प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए होते हैं
  • यह चार भागों में विभाजित होता है
  • प्रत्येक भाग का अलग विषय होता है
  • प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं

SSC GD Exam Syllabus in Hindi | एसएससी जीडी एग्जाम सिलेबस


जैसा आप अभी ऊपर जान चुके हैं कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में कुल 4 विषय होते हैं उन चार विषयों का नाम नीचे दिया गया है

  • General Intelligence & Reasoning
  • General Awareness
  • English/Hindi Language & Comprehension
  • Elementary Mathematics

एसएससी जीडी एक्जाम सिलेबस ऊपर दिए गए इन 4 विषयों पर ही आधारित होता है।

General Intelligence & Reasoning

Numerical Operations
Symbolic Operations
Space Orientation
Venn Diagrams
Analogies
Similarities And Differences
Space Visualization
Spatial Orientation
Problem Solving
Drawing Inferences
Indexing
Figural Pattern
Address Matching
Analysis
Judgment
Decision Making
Visual Memory
Discrimination
Observation
Relationship Concepts
Arithmetical Reasoning And Figural Classification
Arithmetic Number Series
Non-Verbal Series
Coding And Decoding
Statement Conclusion
Syllogistic Reasoning, Semantic  Analogy
Symbolic/Number Analogy
Figural Analogy
Semantic Classification
Figural Classification
Semantic Series
Number Series
Figural Series
Date & City Matching
Classification Of Centre Codes
Embedded Figures
Critical Thinking
Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding
Emotional Intelligence
Social Intelligence
Wordbuilding
Coding & Decoding
Trends

General Awareness

Books And Authors
Important Schemes
Portfolios
People In The News
Computer
Awards And Their Importance
Geography
Economy
Polity
Population Census
Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
Science
Current Affairs
Sports

English/Hindi Language & Comprehension

Sentence Correction
Error Spotting
Synonyms
Phrases And Idioms
Antonyms
Idioms & Phrases
One Word Substitution
Reading Comprehension
Fill In The Blanks
Spellings

Elementary Mathematics

Degree And Radian Measures
Standard Identities
Complementary Angles
Triangle And Its Various Kinds Of Centres
Congruence And Similarity Of Triangles
Circle And Its Chords
Tangents
Quadrilaterals
Regular Polygons
Heights And Distances
Histogram
Frequency Polygon
Bar Diagram & Pie Chart
Computation Of Whole Numbers
Decimals
Fractions And Relationships Between Numbers
Percentage, Ratio & Proportion
Square Roots
Averages
Interest
Profit And Loss
Circle
Right Prism
Right Circular Cone
Right Circular Cylinder
Discount
Partnership Business
Mixture And Allegation
Time And Distance
Sphere
Hemispheres
Rectangular Parallelepiped
Regular Right Pyramid With Triangular Or Square Base
Trigonometric Ratio
Time & Work
Basic Algebraic Identities Of School Algebra & Elementary Surds
Graphs Of Linear Equations

ऊपर बताए गए चार विषयों के प्रमुख बिंदुओं के आधार पर ही कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं।
अभी तक आपने एसएससी जीडी एग्जाम की योग्यता और एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ली है। अब आगे एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

SSC GD Recruitment Process in Hindi | एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया


एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया को चार चरणों में विभाजित किया जाता है। नीचे उनका विवरण क्रमवार दिया गया है।

  • Computer Based Exam  (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • Physical Efficiency Text (शारीरिक दक्षता टेस्ट)
  • Physical Standard Text  (शारीरिक मानक टेस्ट)
  • Medical Examination (चिकित्सक जांच)

Computer Based Exam  (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)

जब आपका आवेदन एसएससी जीडी एग्जाम के लिए जांच के दौरान सही पाया जाता है। तो आपको ऊपर बताए गए सिलेबस के अनुसार यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होती है।

Physical Efficiency Text (शारीरिक दक्षता टेस्ट)

जो भी विद्यार्थी कंप्यूटर आधारित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं वे विद्यार्थी इस शारीरिक दक्षता टेस्ट के लिए योग्य हो जाते हैं।

Physical Standard Text  (शारीरिक मानक टेस्ट)

पीईटी और पीएसटी दोनों सीआरपीएफ द्वारा संचालित किए जाते हैं इन दोनों से संबंधित विवरण भी ऊपर दिया गया है।
जब आप इन दोनों को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आप एसएससी जीडी भर्ती की अंतिम प्रक्रिया के योग्य हो जाते हैं।

Medical Examination (चिकित्सक जांच)

एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया में अंतिम चरण होता है। इससे पहले ऊपर के तीनों चरणों में सफलता हासिल करनी आवश्यक होती है। अगर आप ऊपर के किसी एक में भी असफल हो जाते हैं, तो आप इस चरण के योग्य नहीं होते हैं।

इस चरण में आपकी चिकित्सक जांच की जाती है। पूरी तरह से फिट पाए जाने पर ही आपको अर्धसैनिक बलों में भर्ती करने योग्य माना जाता है।

ऊपर बताए गए इन चार चरणों को सफलतापूर्वक पार करने पर आप एसएससी जीडी के तहत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment