BCA Course Details in Hindi [2023] | बीसीए के बाद करियर विकल्प क्या हैं ?

BCA course details in Hindi, बीसीए कोर्स क्या है,बीसीए कोर्स की फीस, बीसीए कैसे करें, Eligiblity, टॉप बीसीए कॉलेज

यह ऑर्टिकल BCA Course Details in Hindi के बारे में है। जो स्टूडेंट 12 वीं के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि रखता है या 12 वीं के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

इसमें हमने बी सी ए कोर्स के बारे में हर एक छोटी बड़ी सभी जानकारी दिया है, ताकि आपको एक ही ऑर्टिकल में कोर्स की संपूर्ण जानकारी मिल सके, और आपको कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत न पड़े। जैसे कि बीसीए कैसे करें, बीसीए करने में  कितना समय लगता है, बीसीए की फीस कितनी होती है, बीसीए कौन कर सकता है, बीसीए के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं इत्यादि सभी सवालों के जवाब निचे लेख में आसानी से मिलने वाली है|

बीसीए क्या है | BCA Course Details in Hindi

बीसीए बारहवीं कक्षा के बाद किए जाने वाला एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है| बीसीए कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है| इस कोर्स के दौरान विद्यार्थी को वेबसाइट बनाना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डाटा स्ट्रक्चर एप्लीकेशन बनाना  नेटवर्किंग इत्यादि विषयों के बारे में सिखाया जाता है| आज के समय में टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कोर्स एक महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है|
               आजकल दुनिया में हर प्रकार के कार्य में कंप्यूटर का प्रयोग दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है| जिसके लिए कंप्यूटर के अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों की हर जगह मांग बढ़ती ही जा रही है| ऐसे में विद्यार्थी के लिए BCA course कर अपना भविष्य कंप्यूटर के इस आधुनिक युग में बनाने का बेहतरीन अवसर होता है|

BCA Full Form | बीसीए की फुल फॉर्म क्या है

बीसीए की फुल फॉर्म (BCA full form) बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application) है| जो कि एक अंग्रेजी का शब्द है| बीसीए को हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक कहते हैं| ज्यादातर बोलने में इसकी शॉर्ट फॉर्म BCA का ही प्रयोग किया जाता है|

Short Form Full Form
BCABachelor of Computer Application
BCAकंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक

Eligibility Details for BCA Course | बीसीए कौन कर सकता है?


विद्यार्थी के लिए BCA course details  के बारे में जानते हुए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बीसीए कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता (BCA course eligibility) होनी चाहिए|
            जैसा कि आप जानते हैं एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है| अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होता है| उसी प्रकार बीसीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है|
      विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए| कुछ कॉलेज में 60% अंक की सीमा बीसीए में प्रवेश लेने के लिए अनिवार्य हैं|
      वैसे तो बारहवीं कक्षा के विषय बीसीए कोर्स के लिए मायने नहीं रखते हैं| फिर भी कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय का होना अनिवार्य हैं|
     कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज इसके लिए अपने आधार पर एक प्रवेश परीक्षा लेकर बीसीए के कोर्स में प्रवेश देते हैं|

BCA Course Duration in 2023 | बीसीए में कितना समय लगता है


जैसा कि आप सभी जानते हैं बीसीए 1 अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है| हर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स की तरह है| बीसीए कोर्स में कम से कम 3 वर्षों का समय लगता है| कॉलेज इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित करते हैं| हर सेमेस्टर में अलग विषय होते हैं| और हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा होती है| हर सेमेस्टर 6 महीने का होता है|
   अगर विद्यार्थी बीसीए की किसी भी परीक्षा में असफल नहीं होता है तो वह 3 वर्षों में इस डिग्री को हासिल कर सकता है| विद्यार्थी के किसी परीक्षा में असफल होने पर उसे वह परीक्षा दोबारा देने के कारण उसमें अतिरिक्त समय लगता है|

BCA Course Fees Details in 2023 | बीसीए की फीस कितनी होती है?


बीसीए की शुरुआत करने से पहले विद्यार्थी के लिए BCA details   प्राप्त करते हुए इस कोर्स की फीस के बारे में जानना आवश्यक है|
      बीसीए के लिए भारत में स्थित विभिन्न कॉलेज में अलग-अलग फीस ली जाती है| कुछ सरकारी कॉलेज इसके लिए लगभग ₹8000 प्रति सेमेस्टर फीस के रूप में लेते हैं| वही प्राइवेट कॉलेज ₹25000 से लेकर ₹50000 प्रति सेमेस्टर की फीस लेते हैं|
    सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस होने के कारण उनका विवरण दे पाना आसान तो नहीं है| फिर भी नीचे हम कुछ कॉलेजों की लिस्ट उनकी बीसीए कोर्स की फीस के साथ में दे रहे हैं| जिससे विद्यार्थी फीस का आईडिया लगा सकता है|

BCA Course Fees List with College Name

CollegeFees
Madras Christian College₹102000
Women’s Christian College₹187000
Amity University, Noida₹636000
St. Joseph’s College₹444000
Kristu Jayanti College₹228000
Christ University₹407000
St. Xavier’s College, Ahmedabad₹48000
Banasthali Vidyapith₹309000
Presidency College₹240000
Institute of Management Studies, Noida₹374000
DAV College, Chandigarh₹111000
Prestige Institute of Management, Gwalior₹238000
S.S. Jain Subodh Pg College₹70000
The Oxford College of Science₹150000
MCM DAV College for Women₹100000
GLS University₹156000
Chandigarh University (CU)₹304000
Parul University₹180000
DAV College, Abohar₹122000
JIS College of Engineering₹240000


      विद्यार्थी पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि वह बी सी ए का कोर्स कितने बजट में करना चाहता है| इस फीस के अलावा विद्यार्थी को कंप्यूटर से संबंधित कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान में से कोचिंग भी लेनी पड़ती है| जिससे विद्यार्थी को कंप्यूटर से संबंधित अत्यधिक ज्ञान प्राप्त हो सके| प्राइवेट शिक्षण संस्थान ट्यूशन के रूप में मोटी रकम चार्ज करते हैं|

BCA Course Specializations | बीसीए कितने प्रकार का होता है

BCA Course details in Hindi
BCA Specialization


बीसीए कोर्स कंप्यूटर से संबंधित होने के कारण इसके सभी विषय कंप्यूटर पर आधारित ही होते हैं| लेकिन उन्हीं विषयों में से किसी एक विषय पर विस्तार से शिक्षा ग्रहण करने के लिए बीसीए कोर्स में स्पेशलाइजेशन होता है| जिस की लिस्ट नीचे दी गई है|

  • Personal Information Management
  • Internet Technologies
  • Music and Video Processing
  • Computer Graphics
  • Programming Languages
  • Systems Analysis
  • Accounting Applications
  • Animation

यह भी पढ़ें

बी ए कोर्स क्या है? संपूर्ण जानकारी

बीकॉम कैसे करते हैं

बीबीए क्या है?

बीएससी कोर्स की जानकारी

BCA Course Subjects | बीसीए के विषय


बीसीए कोर्स की शुरुआत करने से पहले विद्यार्थी को BCA information के अंदर बीसीए कोर्स के विषयों के बारे में जानकारी एकत्रित करना आवश्यक है|
      बीसीए कोर्स के विषयों की बात करें तो इस कोर्स में सभी विषय कंप्यूटर पर ही आधारित होते हैं| हर विषय में कंप्यूटर के किसी विशेष प्रयोग पर विस्तार से शिक्षा प्रदान की जाती है|
इस पोस्ट में विद्यार्थी के लिए मुख्य बीसीए कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट नीचे दी गई हैै|

  • Fundamentals of Computers.
  • C Programming.
  • Operating Systems.
  • Multimedia Systems.
  • Understanding Organisational Behaviour.
  • Data and Database Management Systems.
  • Web-Based Application Development.
  • Computer Lab and Practical Work.


           बीसीए के पूरे कोर्स में इन्हीं विषयों के ऊपर बारी बारी से 3 वर्षों में सेमेस्टर के बीच विभाजित करके पढ़ाया जाता है|
     BCA course  की details में विद्यार्थी के लिए हर एक समेस्टर के विषयों के बारे में भी जाना चाहिए| इसी बात को ध्यान में रखते हुए नीचे हम हर सेमेस्टर के विषयों की सूची दे रहे हैं|

Semester 1               

  • Hardware Lab (CIA Only) 
  • Creative English
  • Foundational Mathematics
  • Statistics I For BCA
  • Digital Computer Fundamentals
  • Introduction To Programming Using C
  • C Programming Lab
  • PC Software Lab

Semester 2

  • Case Tools Lab (CIA Only)
  • Communicative English
  • Basic Discrete Mathematics
  • Operating Systems
  • Data Structures
  • Data Structures Lab
  • Visual Programming Lab

Semester 3

  • Interpersonal Communication
  • Introductory Algebra
  • Financial Accounting
  • Software Engineering
  • Database Management Systems
  • Object Oriented Programming Using C++
  • C++ Lab
  • Oracle Lab
  • Domain Lab (Cia Only)

Semester 4

  • Professional English
  • Financial Management
  • Computer Networks
  • Programming In Java
  • Java Programming Lab
  • DBMS Project Lab
  • Web Technology Lab
  • Language Lab(CIA Only)

Semester 5

  • Unix Programming
  • OOAD Using UML
  • User Interface Design
  • Graphics And Animation
  • Python Programming
  • Business Intelligence
  • Unix Lab
  • Web Designing Project
  • Graphics And Animation Lab
  • Python Programming Lab
  • Business Intelligence Lab

Semester 6

  • Design And Analysis Of Algorithms
  • Client-Server Computing
  • Computer Architecture
  • Cloud Computing
  • Multimedia Applications
  • Introduction To Soft Computing
  • Advanced Database Management System

Benefits of BCA | बीसीए करने के क्या फायदे हैं?

हर विद्यार्थी जो बीसीए करना चाहता है| उसके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण हो जाती है कि बीएससी करने से उसे क्या फायदा होगा|
    जैसा कि आपको पता है बीसीए पूरी तरह से कंप्यूटर पर आधारित कोर्स है| आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर का प्रयोग हर दिन बढ़ता ही जा रहा है| इस कारण कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती जा रही है|
        अगर विद्यार्थी बीसीए कोर्स की डिग्री सफलतापूर्वक हासिल कर लेता है| तो उसके लिए कंप्यूटर के इस आधुनिक युग में एक अच्छा रोजगार मिल सकता है|
     बीसीए कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी वेबसाइट बनाना, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना दिखाया जाता है| जिससे विद्यार्थी आगे चलकर इसमें भी अपना कैरियर बना सकता है| BCA के course की details में आगे बीसीए कोर्स करने के बाद मिलने वाले रोजगारों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है|

Career Option After BCA | 2023 में बीसीए के बाद क्या करें?


बीसीए का विद्यार्थी के लिए  BCA को कंप्लीट करने के बाद  बहुत से विकल्प मौजूद होते हैं| बीसीए के बाद विद्यार्थी हायर एजुकेशन भी ले सकता है| और Higher Education के बाद वह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है|
विद्यार्थी के पास बीसीए डिग्री हासिल करने के बाद जॉब्स के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं| इन जॉब्स के माध्यम से वह अच्छा वेतन हासिल कर सकता है|
   इन दोनों मुख्य विकल्पों पर हम आगे बी सी ए कोर्स की इंफॉर्मेशन में चर्चा करेंगेे|

Courses after BCA | बीसीए के बाद कोर्स


बीसीए को पूरा करने के बाद विद्यार्थी के लिए आगे Higher Education के लिए भारत में बहुत सारे कोर्स विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं| उनमें से कुछ मुख्य विकल्पों पर हम इस पोस्ट में नीचे चर्चा कर रहे हैं|
  

MCA (Master of Computer Application)


बीसीए कोर्स को कंप्लीट करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए एमसीए का कोर्स सर्वश्रेष्ठ माना जाता है| यह मास्टर डिग्री कोर्स होता है जिसमें 2 वर्ष का समय लगता है| इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर कंसलटेंट, टेस्ट इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर इत्यादि प्रकार की जॉब्स प्राप्त कर सकता है

MIM (Masters in Information Management)


इस कोर्स को बीसीए के बाद एमबीए की तरह सर्वश्रेष्ठ कोर्स में गिना जाता है| इस कोर्स में छात्र को एक संगठन में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग का नेतृत्व करने के लिए तैयार करता है| एम आई एम का कोर्स विद्यार्थी को ऐसे Skills और ज्ञान प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने, नई तकनीकों को विकसित करने में मदद करता है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी वीडियो गेम  डिजाइनर, आईटी कंसलटेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, आईटी मैनेजर,  कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट इत्यादि प्रकार की जॉब्स प्राप्त होती हैं|

  MCM (Masters in Computer Management)


कंप्यूटर मैनेजमेंट में बीसीए के बाद यह डिग्री करने पर विद्यार्थी को मैनेजमेंट और कंप्यूटर के बुनियादी  स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है| इस कोर्स में समस्या का समाधान करना और जटिल कंप्यूटर एप्लीकेशन बनाना सिखाया जाता है| इस कोर्स को करने के बाद इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर जैसी जॉब्स प्राप्त होती हैं|

PGPCS (Post Graduate Program in Corporate Studies)


इस कोर्स के नाम से ही प्रतीत होता है कि यह कोर्स कॉर्पोरेट से संबंधित है| बीसीए के बाद विद्यार्थी मार्केटिंग फाइनेंस, आईटी सेक्टर और अन्य किसी मैनेजमेंट की जॉब के लिए इस कोर्स को कर सकते हैं| बीसीए के साथ इस कोर्स के बाद विद्यार्थी आईटी मैनेजर डिपार्टमेंटल हेड जैसी जॉब से लेकर एंटरप्रेन्योर तक का सफर तय कर सकता है|

MBA (Master of Business Administration)


जो विद्यार्थी मैनेजमेंट क्षेत्र में रुचि रखते हैं| वह बीसीए कोर्स के बाद एमबीए कोर्स को चुन सकते हैं| मैनेजमेंट के क्षेत्र में एमबीए का कोर्स दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ कोर्स माना जाता है| बीसीए करने के बाद विद्यार्थी एमबीए को आईटी विशेषज्ञता के साथ कर सकते हैं| इसके अलावा विद्यार्थी के पास विशेषज्ञता के रूप में चुनने के लिए मार्केटिंग डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स और ऑपरेशन जैसे विकल्प होते हैं| जिनमें विद्यार्थी एमबीए करके सुनहरा भविष्य बना सकता है| एमबीए करने के बाद  चीफ इनफॉरमेशन ऑफीसर, आईटी कंफीग्रेशन मैनेजर, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर, आईटी डायरेक्टर, आईटी मैनेजर जैसी जॉब्स पाने के अवसर मिलते हैं

ISM (Information Security Management)


बीसीए के बाद इस कोर्स को चुनने पर विद्यार्थी को सुरक्षा टेक्नोलॉजी, नीति, रिस्क मैनेजमेंट और मूल्यांकन पर शिक्षा प्रदान की जाती है| इस कोर्स में विद्यार्थी को संगठनों में कंप्यूटर नेटवर्क की सुरक्षा के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है| इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी आईटी के क्षेत्र में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफीसर, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, सिक्योरिटी डायरेक्टर जैसी अच्छी जॉब्स प्राप्त कर सकता है|
     यह कुछ मुख्य कोर्स है जो विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए बीसीए करने के बाद कर सकता है| इन कोर्स के अलावा और भी बहुत से कोर्स उपलब्ध है| जिनको करने से विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकता है|
      इस पोस्ट में आगे बढ़ते हुए अब हम BCA course details in Hindi में आगे बीसीए के बाद मिलने वाली जॉब्स के बारे में चर्चा करेंगे|

Jobs after BCA | बीसीए के बाद नौकरियां


21वीं सदी में दुनिया के ज्यादातर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से किए जा रहे हैं हर क्षेत्र कंप्यूटर पर निर्भर हो रहा है| ऐसे में कंप्यूटर की अच्छी समझ रखने वाले लोगों की मांग हर जगह हर क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है|
       ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने किसी भी विशेषज्ञता के साथ बीसीए कोर्स को कंप्लीट किया है| उनके लिए जॉब्स ढूंढना कोई मुश्किल कार्य नहीं है| बीसीए डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थियों के लिए जॉब्स के रूप में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं| इन जॉब्स के माध्यम से वे ₹15000 से लेकर ₹50000 तक प्रति माह वेतन कमा सकते हैं| अनुभव के साथ यह वेतन बढ़ता जाता है|   
बीसीए कोर्स details in hindi के अंतर्गत विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे बीसीए कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब की लिस्ट दी गई है|

सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer)


यह जॉब बीसीए के बाद बेहतरीन जॉब होती है| इस जॉब में सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने होते हैं| जैसे कि नए सॉफ्टवेयर बनाना, पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना, सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूजर की जरूरतों को पूरा करना इत्यादि कार्य होते हैं| इनके वेतन की बात करें तो ₹200000 प्रति वर्ष से लेकर 1000000 रुपए प्रति वर्ष के बीच होता है|

वेब साइट डेवलपर (Website Developer)


बीसीए कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज विशेषज्ञता के साथ डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए वेबसाइट डेवलपर की जॉब अच्छा विकल्प होती है| जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है इस जॉब में वेबसाइट बनाने का कार्य किया जाता है| जिसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में अच्छी पकड़ होना जरूरी होता है| अगर इसके वेतन की बात करें तो एक वेब डेवलपर डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹800000 प्रति वर्ष कमा लेता है|

प्रोग्रामर (Programmer)


      प्रोग्रामर की जॉब में कोडिंग का कार्य करना होता है| इस जॉब को पाने के लिए सी प्लस प्लस (C++), सी शॉप(C#), पाइथन, जावा पीएचपी आदि प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कौशलता होनी अनिवार्य है| जॉब में ₹120000 से लेकर ₹2000000 प्रति वर्ष का वेतन मिलता है|

यह कुछ बीसीए कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब के उदाहरण थे| इन जॉब के अलावा और भी बहुत सी जॉब है| जो बीसीए कोर्स की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थी को प्राप्त होती हैं| उनमें से कुछ जॉब्स की लिस्ट नीचे दी गई है|

  • डिजिटल मार्केटर(Digital Marketer)
  • डाटा साइंटिस्ट (Data Scientists)
  • प्रोडक्ट मैनेजर (Product managers)
  • ब्लॉकचेन डेवलपर्स (Blockchain developers)
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert)
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर (Software Publisher)
  • कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट (Computer Support Service Specialist)
  • सिस्टम एडमिन(Systems Admin)
  • नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट (Project Assistant)


इन जॉब के अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र हैं| जिसने जिसमें बीसीए की डिग्री का महत्व होता है| कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो बीसीए की डिग्री हासिल करने वाला विद्यार्थी कभी बेरोजगार नहीं हो सकता है|

Top college for BCA | बीसीए के टॉप कॉलेज


बीसीए करने वाले विद्यार्थी के लिए BCA degree details के इस पोस्ट में हमारा अगला पॉइंट है बीसीए कोर्स के टॉप कॉलेज| नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से भारत में स्थित मुख्य कॉलेजों के बारे में बताना चाहते हैं| जिनके माध्यम से बीसीए करने के इच्छुक विद्यार्थी अपने कोर्स को कंप्लीट कर ग्रेजुएशन डिग्री हासिल कर सकते हैं|

BCA Top college list

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University)
  • SRM  इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRM Institute of Science and Technology)
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज (Presidency College)
  • लोयोला कॉलेज (Loyola College)
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड रिसर्च (Institute of Business Studies and Research)
  • DAV कॉलेज चंडीगढ़ (DAV College, Chandigarh)
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University)
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा (Maharaja Sayajirao University of Baroda)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़(Chandigarh University, Chandigarh)
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (Integral University, Lucknow)
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology)
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, चेन्नई(Hindustan Institute of Technology and Science)
  • शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा (Sharda University, Greater Noida)
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़(Panjab University, Chandigarh)


यह कुछ बीसीए के लिए भारत में स्थित टॉप कॉलेज और टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट थी| इन कॉलेज के अलावा भी और बहुत सारे कॉलेज भारत में हैै| जो बीसीए की शिक्षा प्रदान करते हैं|

Top University for BCA Distance Education | बीसीए डिस्टेंस एजुकेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटी


           जो विद्यार्थी बीसीए की डिग्री को रेगुलर कॉलेज के माध्यम से नहीं करना चाहते हैं| उनके लिए भारत में बहुत सी यूनिवर्सिटीज मौजूद है| जो बीसीए की डिग्री को डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से करवाती हैं|
           उम्मीद करते है कि आप डिस्टेंस एजुकेशन से भलीभांति परिचित होंगे| फिर भी जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं| उनकी जानकारी के लिए  बीसीए के हिंदी विस्तार में बताना चाहेंगे कि डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से आप अपनी बीसीए की डिग्री बिना कॉलेज जाए पूरी कर सकते हैं| इसकी सुविधा लेने के लिए जो कॉलेज डिस्टेंस एजुकेशन में बी सी ए का कोर्स करवाते हैं| वहां आपको एडमिशन लेना होगा| और बीसीए के पाठ्यक्रम की पढ़ाई आपको स्वयं घर पर या कोई प्राइवेट शिक्षण संस्थान को चुनकर करनी होगी| अंत में आप की परीक्षा कॉलेज द्वारा बताए गए केंद्र पर  जाकर देनी होगी| उस परीक्षा में सफलता हासिल कर आप यह डिग्री प्राप्त कर सकते हैं|
      जो विद्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से बीसीए करना चाहते हैं| उनके लिए हम नीचे टॉप यूनिवर्सिटीज जो बीसीए कराती हैं| उनकी लिस्ट दे रहे हैं| उम्मीद करते है आपको हमारी बीसीए डिटेल्स इनफार्मेशन पसंद आएगी|

Top university For BCA Distance Education

  • IGNOU Distance
  • Chandigarh Distance University
  • Bangalore University
  • University of Mumbai
  • Amity Distance University
  • Jaipur National University Distance Education
  • Jaipur Engineering College and Research Center
  • Sikkim Manipal Distance University
  • ICFAI Distance
  • Annamalai Distance University
  • Tamil Nadu Open University
  • Jamia Hamdard University
  • Maharishi Dayanand University, Rohtak
  • Annalmalai University, Directorate of Distance Education
  • Madurai Kamaraj University
  • Punjab Technical University

यह भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची थी| यह वह यूनिवर्सिटीज है जो डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से बीसीए का कोर्स करवाती है| यूनिवर्सिटी के अलावा और भी बहुत सी यूनिवर्सिटी भारत में है| जो बी सी ए का कोर्स डिस्टेंस से करवाती हैं|
      
      हमारा यह आर्टिकल BCA course details in Hindi पर आधारित था| जो अब यहीं पर समाप्त होता है| BCA course information देते हुए हमने इस आर्टिकल में  BCA की  हर प्रकार की  जानकारी साझी की है |
          विद्यार्थी जो बी सी ए का कोर्स करना चाहता है| उसके लिए all type information about BCA course हमारे इस आर्टिकल में दी गई हैं| विद्यार्थी बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह सारी जानकारी उसके लिए हेल्पफुल होगी|

         उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई BCA course details से आप संतुष्ट हुए होंगे| अगर आप किसी ऐसे विद्यार्थी या व्यक्ति को जानते हैं, जिसको इस जानकारी की जरूरत है| आप हमारी इस आर्टिकल को उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं|
      इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई प्रश्न रह गया हो| जिसका उत्तर आपको इस पोस्ट में ना मिला हो| और आपका वह प्रश्न बीसीए कोर्स से रिलेटेड है| तो आप अपना वह प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द आपके उस प्रश्न का उत्तर दिया जाए|
     नीचे कुछ BCA course details in Hindi से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं बीसीए कोर्स में रुचि रखने वाले पाठक के लिए यह प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण हो सकते हैं|

FAQ

बीसीए कोर्स क्या होता है? 

यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है| इसकी अवधि 3 वर्ष की होती है| कोर्स कंप्यूटर से संबंधित विषयों पर आधारित होता है|

बीसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बारहवीं कक्षा का उत्तीर्ण छात्र बीसीए कर सकता है कुछ कॉलेज में इसके लिए 12वीं कक्षा में विज्ञान और गणित विषय का होना अनिवार्य है| 12वीं कम से कम 50% अंको से पास होना चाहिए।

बीसीए कोर्स की फुल फॉर्म क्या है?

बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन(Bachelor Of Computer Application) है जो एक अंग्रेजी का शब्द है|

बीसीए की सैलरी कितनी होती है?

बीसीए के बाद ज्यादातर आईटी सेक्टर में ही जॉब मिलती हैं यह जॉब्स का वेतन काफी लुभावना होता है औसत की बात करें तो शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹15000 तक होती है, वही अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी लगभग ₹30000 से ₹50000 तक हो सकती है।

BCA को हिंदी में क्या कहते हैं?

बीसीए यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन को हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक कहते हैं|


बीसीए करने के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं?

BCA के बाद वेब डिज़ाइनर, एप्लिकेशन डिज़ाइनर, गेम डिज़ाइनर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, बिजनेस एनालिस्ट, सॉफ्टवेर प्रोग्रामर,डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर,इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर इत्यादि प्रकार की जॉब मिलती हैं|

क्या बीसीए करने के बाद एमबीए कर सकते हैं?

जी हां! बिल्कुल कर सकते हैं| बहुत से विद्यार्थी बीसीए करने के बाद एमबीए आईटी करते हैं|

बीसीए के बाद कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?

बीसीए के बाद एमसीए, एमबीए, आईएसएम, एमसीएम,एम आई एम इत्यादि प्रकार के कोर्स कर सकते हैं|

क्या बीसीए के बाद एमसीए करना जरूरी होता है?

जी नहीं यह जरूरी नहीं होता है| बीसीए के बाद भी अच्छी जॉब व सुनहरे भविष्य के विकल्प मौजूद होते हैं|

बीसीए करने में कितना समय लगता है?

बीसीए करने के लिए कम से कम 3 वर्ष का समय लगता है| इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है| यानी एक सेमेस्टर 6 माह का होता है|

BCA की फीस कितनी है?

बीसीए कोर्स के औसतन फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस 15-20 हज़ार से लेकर 2,00,000 रुपए तक भी जा सकती है।

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

वैसे तो BCA में बहुत सारे सब्जेक्ट होतें है, लेकिन आपको computer languages, coding, networking, operating system और Data Structure जैसे विषयों के बारे में पढ़ना होता है।


क्या बीसीए के बाद 1 लाख सैलरी मिल सकती है?

5-19 वर्षों के अनुभव के बाद, एक बीसीए वेतन सरकारी क्षेत्र में 60,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रति माह और निजी क्षेत्र में 7 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

बीसीए कठिन है?

बीसीए कोर्स कठिन नहीं है।

Leave a Comment