BMLT Course Details in Hindi [2022] | मेडिकल लब टेक्निशियन कैसे बने

BMLT Course Details in Hindi, BMLT Full Form in Hindi, bmlt salary,बीएमएलटी कोर्स की संपूर्ण जानकारी, bmlt course fees, bmlt full form,

जो विद्यार्थी टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हुए मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए बीएमएलटी कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है। इस कोर्स के माध्यम से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं।

हमारा आज का आर्टिकल BMLT Course Details in Hindi  पर आधारित है। जिसमें इस कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बारहवीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है। यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स कहलाता है। कोर्स पूरा करने के पश्चात 6 माह की इंटर्नशिप भी करनी होती है।

इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के मन में बीएमएलटी कोर से संबंधित अनेकों प्रकार के प्रश्न होते हैं। जैसे कि

  • बीएमएलटी कोर्स क्या है
  • BMLT Course fees कितनी होती है
  • बीएमएलटी कोर्स करने में कितना समय लगता है
  • BMLT salary  कितनी होती है
  • बीएमएलटी की फुल फॉर्म क्या है
  • बीएमएलटी का सिलेबस क्या है

इस तरह के और भी बहुत प्रकार के प्रश्न विद्यार्थी के मन में होते हैं। इन सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर इस आर्टिकल में आगे विस्तार पूर्वक दिया गया है। इन सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए BMLT Course के बाद ऑप्शन के रूप में किस प्रकार का रोजगार मिलता है। और इस कोर्स के बाद और कौन से कोर्स होते हैं। जिन्हें विद्यार्थी हायर एजुकेशन के रूप में कर सकता है इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।

BMLT Course details in Hindi
BMLT Course highlights

विद्यार्थियों के लिए समझना आसान हो, इसलिए कोर्स से संबंधित हर जानकारी को हिंदी भाषा में समझाया गया है। बीएमएलटी कोर्स से संबंधित जानकारी में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बीएमएलटी कोर्स क्या है। नीचे किसी बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई है।

What is BMLT Course Details in Hindi| बीएमएलटी कोर्स क्या है

BMLT Course एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। जिसमें चिकित्सा प्रयोगशाला की प्रौद्योगिकी के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है। कोर्स को 12वीं के बाद किया जाता है और इसमें 3 वर्ष का समय लगता है।

यह एक पैरामेडिकल कोर्स है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन बनता है। इस कोर्स में चिकित्सा की लैब के इंस्ट्रूमेंट से संबंधित विस्तार पूर्वक शिक्षा प्रदान की जाती है।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन के मुख्य कार्य लैब के इंस्ट्रूमेंट्स के द्वारा मरीज टेस्ट करना होता है। जिसमें ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट, बॉडी फ्लूड्स, टीसू,  माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस, बल्ड टाइपिंग इत्यादि प्रकार के टेस्ट शामिल होते हैं। इन टेस्टों की पूरी प्रक्रिया जैसे  सेंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन आदि सब करने की जिम्मेदारी लैब टेक्नीशियन की होती है।

इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी को अनुभव के लिए 6 माह की इंटर्नशिप करनी जरूरी होती है। जिसमें व्यवहारिक रुप से चिकित्सा प्रयोगशाला में कार्य करने का अनुभव प्रदान किया जाता है।

बीएमएलटी कोर्स क्या है जानने के बाद बीएमएलटी की फुल फॉर्म ( BMLT Full Form in Hindi) के बारे में बात करते हैं। कि आखिर BMLT Full Form क्या होती है। नीचे इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

BMLT Full Form in Hindi | बीएमएलटी की फुल फॉर्म क्या है

BMLT Course की फुल फॉर्म Bachelor of Medical Laboratory Technology है। जिस का हिंदी में उच्चारण बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है। यह एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। BMLT Full Form in Hindi में चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक होती है।

आसान भाषा में कहें तो बीएमएलटी कोर्स का मतलब चिकित्सा की प्रयोगशाला उपकरणों को नियंत्रित करने में महारत हासिल करने की स्नातक डिग्री है। इसमें चिकित्सालय में प्रयोग किए जाने वाले हर प्रकार के उपकरण ऑपरेट करने संबंधित जानकारी दी जाती है।

BMLT Full Form और बीएमएलटी कोर्स क्या होता है की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद इस कोर्स में कौन विद्यार्थी दाखिला ले सकता है एक अहम सवाल बन जाता है। बीएमएलटी कोर्स एलिजिबिलिटी क्या है के बारे में आगे चर्चा की गई है।

BMLT Course Eligibility Details | बीएमएलटी कोर्स कौन कर सकता है


Bachelor In Medical Laboratory Technology कोर्स में प्रवेश लेने से पहले क्या योग्यता होनी चाहिए, उसकी जानकारी होना आवश्यक है।
यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे 12वीं कक्षा की शिक्षा के बाद किया जा सकता है। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए  योग्यता के रूप में महत्वपूर्ण स्टेप्स की जानकारी नीचे दी गई है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास तीनों विज्ञान विषयों का होना भी आवश्यक होता है।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है। अधिकतम आयु का कोई प्रावधान नहीं है।
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने जरूरी होते हैं। कुछ कॉलेज में इसकी सीमा 45% भी होती है।
  • कुछ कॉलेज किसके लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा लेते हैं। और फिर काउंसलिंग में अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं।
  • अन्य कॉलेज में बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।


जो विद्यार्थी इन सभी बिंदुओं को पूरा करता है। उसे इस कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल जाता है। प्रवेश प्राप्त करने की जानकारी के बाद समय की जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी है। बीएमएलटी कोर्स में कितना समय लगता है की जानकारी BMLT Course Details in Hindi में नीचे दी गई है।

BMLT Course Duration | बीएमएलटी कोर्स में कितना समय लगता है

BMLT Course एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है। जिससे करने के लिए बारे में कक्षा के बाद कुल 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्षों के बाद 6 माह की इंटर्नशिप का अनुभव प्राप्त करना भी अनिवार्य होता है।

आसान भाषा में कहें तो इस कोर्स में कुल 3.5 वर्ष का समय लगता है। जिसमें 3 वर्ष की पढ़ाई और आधे वर्ष का प्रयोगशाला अनुभव प्राप्त करना होता है।

कुछ कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम होता है। जिसमें इन 3 वर्षों को छह छह माह के 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। तथा वहां इसकी परीक्षा हर सेमेस्टर के बाद होती है यानी कुल 6 बार इस कोर्स की परीक्षा होती है।

कुछ कॉलेज इसके लिए सालाना सत्र का फार्मूला अपनाते हैं। जिसमें इन 3 वर्षों को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। तीन भाग होने के कारण इसकी परीक्षा सिर्फ तीन बार ही होती है।

बीएमएलटी कोर्स के समय की जानकारी के पश्चात इस कोर्स में कितना खर्च आता है भी जानना आवश्यक है। आखिर बीएमएलटी कोर्स फीस कितनी होती है विद्यार्थी के बजट के लिए यह प्रश्न अहम बन जाता है। BMLT Course Details in Hindi में जानकारी देते हुए आगे डीएमएलटी कोर्स फीस की जानकारी दी गई है।

BMLT Course Fees Details in Hindi | बीएमएलटी की फीस कितनी होती ह

bmlt course fees लगभग ₹100000 से लेकर ₹500000 तक होती है। यह एक औसतन अनुमान है। क्योंकि कॉलेज की सुविधा अनुसार फीस में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।

वहीं सरकारी कॉलेज में bmlt course fees प्राइवेट संस्थानों से लगभग आधी होती है। प्राइवेट संस्थान प्रयोगशालाओं पर होने वाले खर्च को विद्यार्थियों से फीस के रूप में लेते हैं। इसलिए उनकी फीस ज्यादा होती है। जबकि सरकारी कॉलेज में इस तरह के खर्च सरकार स्वयं करती है।

जैसा कि आप ऊपर जान ही चुके हैं कि इस कोर्स की फीस औसतन ₹100000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है। उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली bmlt course fees का विवरण दे रहे हैं।

College wise BMLT Course fees details

BMLT College NameBMLT Course Fees
Doon Institute of Medical Sciences (DIMS), Dehradun₹ 2.46 Lakh
Kingston School of Management & Science, Kolkata₹ 2.75 Lakh
Haldia Institute of Health Science, Haldia₹ 45 K
Sister Nivedita University, Kolkata₹ 2.85 Lakh
Ashray Institute of Paramedical Sciences Ashray Institute of Paramedical Sciences, Delhi₹ 2.05 Lakh
JIS University, Kolkata JIS University, Kolkata₹ 2.47 Lakh
Paramedical College, Durgapur₹ 3.11 Lakh
Mansarovar Global University, [MGU] Sehore Mansarovar Global University, [MGU] Sehore, Madhya Pradesh Rs. 1.68 Lakh
University of Technology [UOT] Jaipur, RajasthanRs. 1.35 Lakh
Dev Bhoomi Group of Institutions, [DBGI] Dehradun, Uttarakhand Rs. 1.94 Lakh
Institute of Paramedical Science and Technology, [IPST] , West BengalRs. 1.80 Lakh
Mewar University, [MU] Chittorgarh, Rajasthan Rs. 1.05 Lakh
IIMT University, [IIMTU] Meerut, Uttar PradeshRs. 1.20 Lakh
Index Medical College Hospital & Research Centre, [IMCH&RC] Indore, Madhya PradeshRs. 1.65 Lakh
Chatrapati Sahuji Maharaj, [CSJM] Kanpur University, Kanpur, Uttar PradeshRs. 1.50 Lakh

उदाहरण के तौर पर कुछ कॉलेज और उनके द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण प्राप्त करने के बाद, इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है। यानी बीएमएलटी कोर्स के विषय कौन कौन से होते हैं के बारे में जानना आवश्यक है। नीचे इस कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए विषयों के बारे में बताया गया है।

BMLT Course Syllabus Details in Hindi | बीएमएलटी कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं


जैसा कि आप जानते हैं यह एक पैरामेडिकल कोर्स है। इसलिए इसका पाठ्यक्रम भी मेडिकल पर ही आधारित होता है। साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी के कुछ विषय होते हैं। हर कॉलेज में उनके द्वारा डिजाइन किए गए कोर्स के अनुसार कुछ विषय अलग-अलग हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर समेस्टर के हिसाब से पाठ्यक्रम की सूची नीचे दी गई है।

First semester syllabus

  • Cells Terminology and General Plan of the Body ( सेल शब्दावली और शरीर की सामान्य योजना  )
  • Digestive System ( पाचन तंत्र)
  • Musculoskeletal System ( हाड़ पिंजर प्रणाली )
  • Respiratory System (श्वसन प्रणाली)

Second semester syllabus

  • Cardiovascular System  ( हृदय प्रणाली)   
  • Special Senses ( विशेष संवेदना)
  • Nervous System ( तंत्रिका प्रणाली)
  • Genitourinary System ( मूत्र तंत्र)
  • Endocrine System ( अंत: स्रावी प्रणाली)

Third semester syllabus

  • Introduction and History of Pathology ( पैथोलॉजी का परिचय और इतिहास  )
  • Protein-Energy Malfunction ( प्रोटीन-ऊर्जा की खराबी )
  • Tissue Renewal and Repair ( ऊतक नवीनीकरण और मरम्मत)
  • General Features of Acute and Chronic Inflammation ( तीव्र और पुरानी सूजन की सामान्य विशेषताएं)
  • Cancer ( कैंसर)

4th semester syllabus

  • Complete Blood Count ( पूर्ण रक्त गणना)
  • Mechanism of Coagulation ( जमावट का तंत्र ) 
  • Introduction to Immunohematology ( इम्यूनोहेमेटोलॉजी का परिचय)
  • Progressive ( प्रगतिशील)
  • Hemoglobin ( हीमोग्लोबिन)

5th semester syllabus

  • Staining of Carbohydrates ( कार्बोहाइड्रेट का धुंधला होना )
  • Demonstration of Minerals and Pigments in the Tissue Sample ( ऊतक के नमूने में खनिजों और पिगमेंट का प्रदर्शन)
  • Autoimmune Disorders ( ऑटोइम्यून विकार)
  • Demonstration of Nucleic Acids ( न्यूक्लिक एसिड का प्रदर्शन)
  • Immunohistochemistry ( इम्युनोहिस्टोकैमिस्ट्री)

6th semester syllabus

  • Basic Principles of Blood Banking ( रक्त बैंकिंग के मूल सिद्धांत )
  • Apheresis ( अफेरेसिस)
  • Other Blood Group systems such as Lewi (अन्य ब्लड ग्रुप सिस्टम जैसे लेविस)
  • Transfusion Transmissible Infectious Disease Screen ( ट्रांसफ्यूजन ट्रांसमिसिबल संक्रामक रोग स्क्रीन)
  • Blood Components and their Preparation ( रक्त घटक और उनकी तैयारी )

इस पाठ्यक्रम के तहत ही कोर्स में विषय बनाए जाते हैं। BMLT Course में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार के विषय होते हैं। जिससे विद्यार्थियों को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की अच्छी शिक्षा मिल सके। बीएमएलटी कोर्स में कुछ मुख्य विषय तथा कुछ वैकल्पिक विषय होते हैं। उदाहरण के तौर पर नीचे उन विषयों की सूची दी गई है।


BMLT Course Subjects

  • Human Physiology (मानव मनोविज्ञान )
  • Clinical Haematology ( नैदानिक ​​रुधिरविज्ञान )
  • Human Anatomy ( मानव शरीर रचना विज्ञान)
  • Immunology and Serology ( इम्यूनोलॉजी और सीरोलॉजी)
  • Bio-Medical Waste Management (  जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन )
  • Pathology ( विकृति विज्ञान )
  • Biochemistry ( जीव रसायन)
  • Microbiology ( कीटाणु-विज्ञान )
  • Health Education and Communication ( स्वास्थ्य शिक्षा और संचार)
  • Histopathology ( हिस्तोपैथोलोजी)

इस कोर्स के विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद BMLT Course information in Hindi में आगे कैरियर ऑप्शन के बारे में जानेंगे। इस कोर्स को करने के बाद भविष्य में किस तरह से लाभ लिया जा सकता है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

Career Option after BMLT Course | बीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करें

मेडिकल क्षेत्र में कोई भी डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद रोजगार के अवसरों में कमी नहीं होती है। उसी प्रकार BMLT degree करने के बाद भी कैरियर विकल्प के रूप में बहुत सारे रास्ते होते हैं।

कुछ विद्यार्थी इस डिग्री को कंप्लीट करने के पश्चात आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं। तो उनके लिए बहुत सारे कोर्स भारत में उपलब्ध होते हैं। जिसके माध्यम से वे आगे पढ़ाई करके किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर लेते हैं।

लेकिन जो विद्यार्थी इस डिग्री के पश्चात आगे और पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। उनके लिए भारत में और भारत से बाहर बहुत सारे जॉब्स के विकल्प होते हैं।

BMLT Details in Hindi की जानकारी देते हुए इन दोनों मुख्य बिंदुओं पर इस आर्टिकल में चर्चा की गई है। आइए सबसे पहले जानते हैं इस कोर्स के बाद किए जाने वाले टॉप कोर्स के बारे में।

Courses after BMLT | बीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी BMLT Course करने के बाद भी आगे पढ़ना चाहते हैं। उनके लिए भारत के कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के कोर्स मौजूद हैं। जिनमें से विद्यार्थी किसी भी कोर्स का चयन करके किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर मेडिकल की दुनिया में अपना भविष्य बना सकते हैं।

वैसे तो भारत में बीएमएलटी कोर्स के बाद किए जाने वाले हायर एजुकेशन कोर्सों की भरमार है। लेकिन उदाहरण के तौर पर यहां हम कुछ मुख्य कोर्सों के नाम नीचे दे रहे हैं।

course after BMLT Coursecourse duration
MMLT ( मास्टर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)2 years
MSc in क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री2 years
M. Sc (Clinical Microbiology)2 years
Postgraduate Diploma (PGD) in Medical Lab Technology2 years
Post Graduate Diploma in Dialysis Technician Training2 years
Post Graduate Diploma in Radio-diagnosis1 year
M.Sc. in Medical Imaging Technology2 years
course after BMLT Course

यह सिर्फ कुछ कोर्सों के नाम थे। जिन्हें बीएमएलटी को कंप्लीट करने के पश्चात किया जा सकता है। इसी प्रकार और भी बहुत सारे अलग-अलग विशेषज्ञता के साथ कोर्स होते हैं। जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए बीएमएलटी कोर्स के बाद किया जा सकता है।

लेकिन जो विद्यार्थी इस कोर्स के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। उनके लिए मेडिकल की दुनिया में रोजगार के रूप में अनेकों प्रकार के अवसर होते हैं।

BMLT Course Details information देते हुए आगे हम इस कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब्स के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

Jobs after BMLT Course | बीएमएलटी कोर्स के बाद कैसी जॉब मिलती है

जिन विद्यार्थियों की रुचि BMLT Course को कंप्लीट करने के बाद आगे कोई दूसरा कोर्स करने की नहीं होती है। उनके लिए रोजगार के अवसर तलाश ना आवश्यक हो जाता है। जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

ऐसे विद्यार्थियों के लिए मेडिकल की दुनिया में बहुत सारे रोजगार उपलब्ध है ।

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि ऐसे कौन से विभाग हैं, जहां पर बीएमएलटी डिग्री होल्डर को जॉब्स मिलती हैं। वैसे तो इन विभागों की सूची काफी लंबी है। लेकिन उदाहरण के तौर पर यहां हम कुछ विभागों के नाम दे रहे हैं।

  • सरकारी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • निजी लेबोरेटरी
  • रक्तदान केंद्र
  • शिक्षण संस्थान
  • आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल
  • निजी क्लीनिक
  • पैथोलॉजी लैबोरेट्री

यह कुछ विभागों के नाम उदाहरण के लिए दिए गए थे। जहां पर इस डिग्री के बाद रोजगार के अवसर मिलते हैं।

अब बात कर लेते हैं कि किस प्रकार के जॉब्स रोल्स इन विभागों में मिलते हैं। जैसा कि आप जानते हैं मेडिकल की दुनिया में जॉब्स की कमी नहीं है। इसलिए सभी जॉब्स का यहां पर नाम दे पाना काफी मुश्किल है। इसलिए उदाहरण के तौर पर कुछ मुख्य जॉब्स के नाम नीचे दिए गए हैं।

Jobs after BMLT Course

  • लैब टेक्निशियन ( Lab Technician)
  • लेबोरेट्री मैनेजर ( Laboratory Manager)
  • कंसल्टेंट ( Consultant)
  • सुपरवाइजर ( Supervisor)
  • हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर ( Health and safety Officer)
  • टीचर ( Teacher)

यह कुछ जॉब के उदाहरण थे जो बीएमएलटी डिग्री होल्डर को मिलते हैं। इनके अलावा और भी बहुत सारे जॉब रोल्स हॉस्पिटल में उपलब्ध होते हैं। जिसके लिए BMLT degree होल्डर की जरूरत होती है।

रोजगार के संबंध में जॉब्स के बारे में जानने के बाद मुख्य सवाल यह आता है की bmlt salary कितनी कमा लेता है। यानी बीएमएलटी डिग्री होल्डर का वेतन कितना होता है। आगे हमने BMLT Course information in Hindi की जानकारी में इसी बिंदु पर विस्तार से चर्चा की हुई है।

BMLT Salary details in Hindi | बीएमएलटी की सैलरी कितनी होती है

जो भी विद्यार्थी इस कोर्स में इनरोल करता है, उसका मुख्य उद्देश इस कोर्स के बाद मेडिकल संबंधित कोई अपना व्यवसाय चलाना हो सकता है। या फिर रोजगार के रूप में जॉब्स करना होता है।

जो विद्यार्थी इस कोर्स के बाद जॉब्स करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स के वेतन के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है। कि आखिर bmlt salary कितनी होती है।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन को शुरुआत में सैलरी लगभग ₹10000 से लेकर ₹15000 तक मिलती है। जो बाद में अनुभव के साथ बढ़ती रहती है। सरकारी संस्थाओं और अन्य बड़ी निजी कंपनियों में यही bmlt salary ₹25000 से लेकर ₹35000 तक भी हो सकती है।

जो इस डिग्री के बाद बाहर चले जाते हैं, यानी विदेश चले जाते हैं। वे इससे भी अधिक वेतन प्राप्त कर लेते हैं।

इसके अलावा अपना निजी क्लीनिक खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

बीएमएलटी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में रोजगार संबंधी जानकारी और bmlt salary की जानकारी प्राप्त करने के बाद BMLT Course के लिए टॉप कॉलेज कौन कौन से हैं के बारे में जानकारी नीचे दे रहे हैं।

BMLT Top college in India | डीएमएलटी टॉप कॉलेज

  • बीएमएलटी कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब या अच्छा वेतन प्राप्त करने के लिए इस कोर्स को एक नामी कॉलेज से करना बहुत आवश्यक हो जाता है। क्योंकि साधारण कॉलेज में शिक्षा का स्तर उतना अच्छा नहीं होता है। जिस कारण विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन में महारत नहीं हासिल कर पाता है ।
  • मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है, जिस में विद्यार्थी को अच्छी जानकारी होना आवश्यक है। अगर उसे अच्छी जानकारी नहीं होती है तो इलाज कराने वाले मरीज के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • इसलिए चिकित्सा क्षेत्र की अन्य डिग्रियों की तरह ही इस डिग्री को भी किसी रेपुटेड कॉलेज से ही करना चाहिए। भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज हैं। जहां से इस कोर्स को किया जा सकता है। उदाहरण के लिए हम नीचे कुछ टॉप कॉलेजों की सूची दे रहे हैं।

BMLT top college list

  • Rabindranath Tagore University – ( रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश)
  • Institute of Management Study ( इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, वेस्ट बंगाल)
  • Mahatma Jyoti Rao Phoole University – [ महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, राजस्थान]
  • Aryabhatta Knowledge University – [ आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी बिहार]
  • University of Science and Technology – [ यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय]
  • Guru Kashi University ( गुरु काशी, यूनिवर्सिटी पंजाब)
  • Techno India University ( टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल )
  • MotherHood University ( मदरहुड यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड )
  • Apex University ( अपेक्स यूनिवर्सिटी, राजस्थान)
  • Rajeev Gandhi College – ( राजीव गांधी कॉलेज, मध्य प्रदेश )

इस आर्टिकल में आपने बीएमएलटी कोर्स क्या है, BMLT Full Form in Hindi, बीएमएलटी सैलेरी, BMLT Course में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, यह कितने साल का कोर्स होता है आदि जानकारियां प्राप्त की। हमारा यह आर्टिकल BMLT Course Details in Hindi पर आधारित था। जो अब यहीं पर समाप्त होता है।

बीएमएलटी कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को जो भी जानकारियां मुख्य रूप से जरूरी होती है। उन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में देने की कोशिश की गई है। उम्मीद करते हैं कि इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी हमारी इस जानकारी से संतुष्ट में होंगे।

लेकिन जाने अनजाने में अगर किसी प्रश्न का उत्तर हम इस आर्टिकल में देने में असमर्थ हुए हैं। तो वह प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे तक जरूर पहुंचाएं। हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

जो विद्यार्थी इस कोर्स में रुचि रखते हैं, अगर आप ऐसे किसी विद्यार्थी को जानते हैं। तो उस तक हमारे इस आर्टिकल को जरूर पहुंचाएं। ताकि वह विद्यार्थी BMLT Course से संबंधित इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

इस आर्टिकल के अंत में बीएमएलटी कोर्स से संबंधित FAQ रूप में कुछ प्रश्न उत्तर दिए हैं। यह सभी प्रश्न उत्तर उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, जो विद्यार्थी इस कोर्स में इनरोल होने के इच्छुक हैं।

FAQ

क्या बीएससी इन एमएलटी और बीएमएलटी दोनों एक ही कोर्स है?

जी नहीं! यह दोनों अलग-अलग कोर्स है। दोनों कोर्स को ही बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है। बीएमएलटी कोर्स में योग्यता के तौर पर 12वीं कक्षा में विज्ञान विषयों का होना आवश्यक होता है। जबकि BSc इन MLT में विज्ञान विषयों के साथ-साथ गणित विषय का होना भी अनिवार्य है ।

डीएमएलटी करने के बाद बीएमएलटी करने में क्या लाभ है?

डीएमएलटी करने के बाद बीएमएलटी करने के लिए सीधा दूसरे वर्ष में प्रवेश मिलता है। जिससे डीएमएलटी के बाद बीएमएलटी डिग्री करने में सिर्फ 2 वर्ष का समय लगता है।

बीएमएलटी कोर्स में कितना समय लगता है?

बीएमएलटी कोर्स को करने में कुल 3.5 वर्ष का समय लगता है। जिसमें 3 वर्ष डिग्री में लगते हैं जबकि 6 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग होती है। जिसमें प्रयोगशाला से संबंधित अनुभव प्राप्त होता है।

बीएमएलटी कोर्स की फुल फॉर्म क्या है?

बीएमएलटी कोर्स की फुल फॉर्म Bachelor of medical laboratory technology है। जिस का हिंदी में उच्चारण बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है। इसका हिंदी अनुवाद चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक होता है।

बीएमएलटी कोर्स करने के बाद और कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?

बीएमएलटी के बाद एमएमएलटी, MSc इन क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी इत्यादि प्रकार के कोर्स किए जा सकते हैं।

3 thoughts on “BMLT Course Details in Hindi [2022] | मेडिकल लब टेक्निशियन कैसे बने”

Leave a Comment