IGNOU PhD Entrane Exam 2021-22 date | इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 की तारीख की जानकारी

IGNOU PhD Entrane Exam 2021-22 date | इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 तिथि की हुई घोषणा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से सत्र 2021-22 में पीएचडी करने वालों विद्यार्थियों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है।
IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा 2021 अब 24 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। यह घोषणा राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी के द्वारा की गई है।
NTA के द्वारा दी गई इस IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा 2021 से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट  https://nta.ac.in/ या  https://ignou.nta.ac.in/  पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
NTA द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में विद्यार्थियों को सूचित किया गया है, कि IGNOU में किसी भी प्रकार के पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनडीए के द्वारा 24 फरवरी 2022 को किया जाएगा । यह प्रवेश परीक्षा 2021-22 सत्र में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है।

पहले कब होनी थी परीक्षा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पहले 16 जनवरी को होने वाली थी। जिसे किसी कारणवश टाल दिया गया था। अब यह परीक्षा 24 फरवरी 2022 को होगी।

कितने बजे होगी इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा

यह प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होगी। जो सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। इस परीक्षा का समापन दोपहर 1:00 बजे होगा।


प्रवेश परीक्षा में क्या होगा

प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थी के पास 3 घंटे का समय होगा। अंको की बात की जाए तो प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होंगे। इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

इग्नू पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कब हुए थे

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों से प्रवेश के आवेदन 31 दिसंबर 2021 तक के लिए गए थे। जिन की प्रवेश परीक्षा 16 जनवरी 2022 को होनी थी। लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यही परीक्षा 24 फरवरी 2022 को होगी।
यह परीक्षा सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए है, जो इस परीक्षा के लिए 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर चुके हैं।

पीएचडी करने के लिए क्या होती है न्यूनतम योग्यता

इग्नू से पीएचडी करने के लिए विद्यार्थी का पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य होता है।
विद्यार्थी को पोस्ट ग्रेजुएट में कम से कम 55% अंक लाने आवश्यक है।
SC/ST/OBC वर्ग के विद्यार्थियों को निर्धारित न्यूनतम अंक सीमा में 5% तक छूट दी जाती है।

Leave a Comment