PGDCA Course details in Hindi [2022] | पीजीडीसीए क्या है, PGDCA ka Full Form

PGDCA Course details in Hindi, पीजीडीसीए क्या है, PGDCA ka Full Form, Post Graduation Diploma in Computer Application, PGDCA Syllabus, पीजीडीसीए का फुल फॉर्म,

आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर प्रभावशाली होता जा रहा है। हर व्यवसाय में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। शिक्षण संस्थान से लेकर हॉस्पिटल, सरकारी विभाग, रेलवे आदि में कार्य कंप्यूटर पर निर्भर होता जा रहा है।

इन सभी विभागों में कार्य करने वाले कर्मियों को कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए कंप्यूटर की शिक्षा का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में है। तो आपको कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा जरूर प्राप्त कर लेनी चाहिए।

ग्रेजुएशन के पश्चात कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स भारत के कंप्यूटर सेंटर और शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध है। उन्हीं में से एक और उसका नाम PGDCA Course है।

पीजीडीसीए कोर्स 1 डिप्लोमा कोर्स है। जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है। इस कोर्ट के माध्यम से कंप्यूटर से संबंधित उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

हमारा यह पोस्ट Pgdca Course details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें इस कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी विस्तारित रूप में दी गई है।

जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन के पश्चात PGDCA Course करना चाहते हैं, उनके लिए इस कोर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • पीजीडीसीए क्या है
  • PGDCA ka Full Form क्या है
  • PGDCA Course Duration क्या है
  • पीजीडीसीए की सैलरी कितनी होती है
  • PGDCA Course Fees कितनी है
  • PGDCA Course Syllabus क्या है
  • पीजीडीसीए नौकरियों में कैसे सहायक होता है
  • पीजीडीसीए के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण सवालों का संतोषजनक जवाब हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है।

पीजीडीसीए कोर्स की परिभाषा यानी PGDCA kya hai। इस बारे में जानने से पहले PGDCA ka Full Form क्या होता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है। आइए सबसे पहले PGDCA Full Form से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

PGDCA Full Form in Hindi | पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या है

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म Post Graduation Diploma in Computer Application होता है। जिसे हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन उच्चारित किया जाता है। Post Graduation Diploma in Computer Application अंग्रेजी भाषा के शब्द है।

PGDCA Full Form in Hindi:  हिंदी भाषा की बात की जाए, तो पीजीडीसीए की हिंदी फुल फॉर्म कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातकोत्तर  डिप्लोमा होती है।

आसान भाषा में अगर PGDCA ka Full Form को समझा जाए तो यह एक ऐसा डिप्लोमा है, जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। और इसमें कंप्यूटर संचालन से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

PGDCA Full Form जानने के पश्चात अब आगे PGDCA kya hai, पीजीडीसीए क्या होता है। PGDCA Computer Course की परिभाषा क्या है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक है। आइए इस से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is PGDCA Course Details in Hindi | पीजीडीसीए क्या है

पीजीडीसीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा है। जिसमें कंप्यूटर अनुप्रयोगों और संचालन से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जाती है। यह कोर्स 1 वर्ष का होता है। इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कंप्यूटर संचालन संबंधित जानकारी प्राप्त करता है। जिससे उसे रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सके।

PGDCA Course में कंप्यूटर को संचालित करना, वेबसाइट बनाना, मोबाइल अनुप्रयोग बनाना, नेटवर्किंग करना तथा कुछ प्रोग्रामिंग भाषाओं की शिक्षा प्रदान की जाती है।

ग्रेजुएशन के पश्चात जब विद्यार्थी नौकरी की तलाश में होते हैं। तो तब PGDCA Course एक वरदान साबित होता है। हर विभाग ऐसे लोगों को नौकरी देना पसंद करता है, जो कंप्यूटर संचालन की जानकारी रखते हैं।

आजकल हर विभाग में कार्य कंप्यूटर पर निर्भर है। जिस वजह से किसी भी विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए पीजीडीसीए कोर्स एक बेहतरीन विकल्प होता है।

Eligibility for PGDCA Course Details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कौन कर सकता है

Post Graduation Diploma in Computer Application कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानना आवश्यक है।

PGDCA Course में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है।

ग्रेजुएशन के दौरान विद्यार्थी के पास कंप्यूटर विषय का होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन अगर विद्यार्थी के पास कंप्यूटर विषय हो तो इस कोर्स को करने में आसानी होती है।

उम्र के लिए इस कोर्स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। कोई भी विद्यार्थी किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकता है।

ग्रेजुएशन में प्राप्त होने वाले अंको की सीमा कॉलेज अपने अनुसार निर्धारित करते हैं। कुछ कॉलेज इसके लिए न्यूनतम 50% की सीमा रखते हैं। जबकि कई कॉलेज ऐसे हैं, जो 45% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस पीजीडीसीए कोर्स में प्रवेश देते हैं।

कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जो डायरेक्ट प्रवेश की सुविधा प्रदान करते हैं। यानी वहां ग्रेजुएशन पास करने के पश्चात बिना किसी शर्त के प्रवेश लिया जा सकता है।

कुछ कॉलेज ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों की मेरिट के हिसाब से प्रवेश देते हैं। इन कॉलेजों में आवेदन करने के पश्चात मेरिट लिस्ट का इंतजार करना पड़ता है।

ऊपर बताई गई शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे पीजीडीसीए कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

PGDCA Course Duration in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स में कितना समय लगता है

PGDCA Course को करने में कुल 1 वर्ष का समय लगता है। कॉलेज इस 1 वर्ष को 6 – 6 महीने के 2 सेमेस्टर में विभाजित करते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है।

स्नातक के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर संबंधित कोर्स में यह कोर्स सबसे समय में किए जाने वाला कोर्स है।

बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स को करने से पहले 3 या 4 वर्षीय ग्रेजुएशन करनी होती है। जिसके पश्चात ग्रेजुएशन पर आधारित रोजगार प्राप्त करने में यह कोर्स मददगार साबित होता है।

PGDCA Course Duration से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में जानना आवश्यक है। कि आखिर PGDCA Course Fees क्या होती है। इस कोर्स को करने में कुल कितना खर्च आता है। इससे संबंधित जानकारी आगे दी गई है।

PGDCA Course Fees Details | पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है

जो भी विद्यार्थी पीजीडीसीए कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स में आने वाले खर्च यानी PGDCA Course Fees के बारे में जानना आवश्यक है।

पीजीडीसीए कोर्स फीस कॉलेज के पाठ्यक्रम और शिक्षा के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं पर आधारित होती है। प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग-अलग होती है।

इसलिए PGDCA Course Fees का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है। फिर भी अगर फीस को समझा जाए तो निजी शिक्षण संस्थानों के मुकाबले सरकारी संस्थानों में फीस कम होती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो सरकारी संस्थानों में पीजीडीसीए कोर्स फीस लगभग ₹6000 से लेकर ₹30000 तक होती है। जबकि निजी संस्थानों में PGDCA Course Fees लगभग ₹10000 से लेकर ₹50000 तक होती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों का नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली पीजीडीसीए कोर्स फीस का विवरण दिया गया है।

PGDCA Course Fees Details

CollegePGDCA Course Fees
Government College, Dharamshala₹ 12,922
GLS University, Ahmedabad₹ 15,000
Bhagwan Mahavir College of Computer Application, Surat₹ 23,700
DAV College, Chandigarh₹ 24,470
Subodh College Jaipur – SS Jain Subodh PG Autonomous College₹ 12,000
School of Computer Science and Information Technology, Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore₹ 46,211
JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia₹ 7,800
St Joseph’s College, Bangalore₹ 50,000
Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya, Bhopal₹ 12,300
Government Degree College, Sanjauli₹ 26,000
GNDU Amritsar – Guru Nanak Dev University₹ 30,355
Academy of Computer Science and Technology, Jabalpur₹ 10,800
Guru Nanak Dev University College, Pathankot₹ 18,940
VNSGU Surat – Veer Narmad South Gujarat University₹ 6,915
Gautam College, Hamirpur₹ 30,000
Punjabi University, Patiala₹ 18,240

जैसा कि ऊपर हम बता चुके हैं, हमारे द्वारा दिया गया यह पीजीडीसीए कोर्स फीस विवरण मात्र उदाहरण है। हमारे द्वारा बताए गए आंकड़े और कॉलेज की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है।

अंतर इसलिए हो सकता है, क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपने पाठ्यक्रम और सुविधाओं में बदलाव करते हैं। जिस कारण उनकी फीस में भी बदलाव होता है।

इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध करते हैं, कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले संबंधित कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर PGDCA Computer Course से संबंधित उचित जानकारी जरूर प्राप्त करें।

पीजीडीसीए कोर्स फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है। इसके बारे में जानना भी आवश्यक है। पीजीडीसीए कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं। पीजीडीसीए पाठ्यक्रम क्या होता है। PGDCA Syllabus से संबंधित जानकारी Pgdca Course details in Hindi में आगे दी गई है।

PGDCA Syllabus Details in Hindi | पीजीडीसीए का सिलेबस क्या होता है

पीजीडीसीए कोर्स  सिलेबस की बात की जाए, तो PGDCA Syllabus पूरी तरह से कंप्यूटर की शिक्षा पर आधारित होता है। पीजीडीसीए सिलेबस में कंप्यूटर संचालन से लेकर नेटवर्किंग तथा प्रोग्रामिंग संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस कोर्स के पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया जाता है। इन दो भागों को समेस्टर का नाम दिया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर का पाठ्यक्रम अलग अलग होता है। जिसमें अलग विषय पढ़ाए जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए PGDCA Syllabus का विवरण प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब से नीचे दिया गया है। जिसमें Post Graduation Diploma in Computer Application विषयों की जानकारी भी दी गई है।

PGDCA Course Syllabus

PGDCA Subjects for First semester

  • Fundamentals of Information Technology
  • ‘C’ Programming
  • Soft Skills
  • Data Structure and Algorithms
  • Principles and Practices of Management and Organisational Behavior
  • Practical Projects

PGDCA Subjects for First semester

  • Visual Basics
  • Basic Java
  • Database management system
  • Software engineering and business process
  • Oracle
  • Web designing
  • Practical Projects

यह जानकारी PGDCA Syllabus और पीजीडीसीए विषयों के बारे में थी। पीजीडीसीए सिलेबस के इन विषयों में कौन कौन से टॉपिक पढ़ाए जाते हैं। उनके बारे में भी जानना आवश्यक है । आइए बारी-बारी से इन सब पीजीडीसीए विषयों में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Fundamentals of Information Technology
फंडामेंटल्स ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में मुख्य रूप से
डेटा का रिप्रेजेंटेशन, बूलियन बीजगणित, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स और वायरस का परिचय जैसे टॉपिक को कवर किया जाता है।

C’ Programming
सी प्रोग्रामिंग में प्रोग्रामिंग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें मुख्य रुप से सी फंडामेंटल, डिसीजन एंड केस कंट्रोल स्ट्रक्चर, लूप कंट्रोल स्ट्रक्चर, स्टोरेज क्लासेस, एरेज़, फंक्शन्स, पॉइंटर्स और यूनियन्स जैसे बिंदुओं को पढ़ाया जाता है।

Soft Skills
जैसा कि नाम से ही पता लगता है, यह टॉपिक या विषय पूरी तरह से कौशल पर आधारित होता है। इसमें व्यवसायिक संचार लेखन कार्य  प्रेजेंटेशन स्किल्स कम्युनिकेशन स्किल इत्यादि कौशल को निखारा जाता है।

Data Structure and Algorithms
इस विषय में डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम से संबंधित गुण दिए जाते हैं। इसमें मुख्य रूप से डेटा संरचना अवधारणाएं, एल्गोरिदम अवधारणाएं, सरणी, ढेर, पेड़, लिंक्ड सूचियां, ग्राफ़, सॉर्टिंग और एल्गोरिदम खोजना आदि सिखाया जाता है।

Principles and Practices of Management and Organisational Behavior
इस विषय में प्रबंधन से संबंधित गुणों को निखारा जाता है।  इस विषय में कवर किए जाने वाले टॉपिक की बात की जाए, तो यह मुख्य रूप से प्रबंधन का सार, प्रबंधन विचार का विकास, प्रबंधकीय निर्णय लेना, संगठनात्मक व्यवहार, टीम निर्माण, नेतृत्व और संघर्ष प्रबंधन होते हैं।

Visual Basics
विजुअल बेसिक में मुख्य रूप से  यूजर का डाटा प्राप्त करना, डाटा वैलिडेट करना, डिबगिंग टूल का इस्तेमाल करना और डेटाबेस कनेक्ट करना सिखाया जाता है।

Basic Java
इस विषय के नाम से ही पता लग रहा है कि इसमें प्रोग्रामिंग भाषा जावा की बेसिक जानकारी दी जाती है। इसमें जावा का परिचय, मूल जावा की प्रोग्रामिंग अवधारणाएँ, ऑब्जेक्ट और क्लासेस, भाषा सुविधाएँ, अपवाद हैंडलिंग और मल्टीथ्रेडिंग के बारे में बताया गया है।

Database management system
पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के इस भाग में डेटाबेस प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। जिसमें मुख्य रूप से डेटाबेस परिचय, मॉडलिंग तकनीक, पदानुक्रमित डेटाबेस, संबंधपरक बीजगणित, सामान्यीकरण, अखंडता की कमी, पुनर्प्राप्ति तंत्र और वितरित डेटाबेस संबंधित जानकारी दी जाती है।

Software engineering and business process
PGDCA Syllabus के इस विषय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंधित बेसिक जानकारी दी जाती है। जिसमें मुख्य तौर पर सिस्टम अवधारणा, सॉफ्टवेयर विकास के विभिन्न चरण, शामिल भूमिकाएं, सॉफ्टवेयर विकास के लिए विभिन्न दृष्टिकोण, एप्लिकेशन सिस्टम मॉडलिंग, डेटाबेस डिजाइन विधियां और तर्क प्रतिनिधित्व तकनीक  जैसे टॉपिक्स को कवर किया जाता है।

Oracle
इस भाग में ओरेकल का प्रयोग करना सिखाया जाता है। टॉपिक की बात की जाए तो इसमें ओरेकल परिचय, एसक्यूएल, ऑपरेटर, क्वेरी एक्सप्रेशन ऑपरेटर, एसक्यूएल फ़ंक्शन, जॉइन, व्यू और समानार्थक शब्द, कर्सर, अपवाद हैंडलिंग, समग्र डेटा प्रकार और पैकेज संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

Web designing
पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के इस भाग में वेबसाइट को डिजाइन करना सिखाया जाता है वेबसाइट डिजाइनिंग में वेबसाइट डिजाइनिंग का परिचय, एचटीएमएल भाषा जावास्क्रिप्ट भाषा और सीएसएस भाषा को सिखाया जाता है।

पीजीडीसीए पाठ्यक्रम में ऊपर बताए गए यही विषय दोनों सेमेस्टर में पढ़ाए तथा सिखाए जाते हैं। इन विषयों के अलावा विद्यार्थियों को दोनों सेमेस्टर में प्रोजेक्ट भी बनाने होते हैं।

Practical Projects

PGDCA Syllabus के विषयों के अनुसार ही विद्यार्थी को प्रशिक्षण के तौर पर प्रोजेक्ट बनाने होते हैं । प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 15 से 20 प्रोजेक्ट हर विद्यार्थी को बनाने आवश्यक होते हैं ।

इन प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थी कंप्यूटर पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त करता है। जिससे उसे नौकरी के दौरान कार्य करने में सहजता होती है।

Career after PGDCA Course | पीजीडीसीए के बाद कैरियर

PGDCA Computer Course करने के पश्चात कैरियर की बात की जाए, तो ग्रेजुएशन और पीजीडीसीए कोर्स करने वाले विद्यार्थी के लिए विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्प होते हैं।

इस कोर्स के पश्चात विद्यार्थी कंप्यूटर से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य कोर्स भी कर सकता है।

ज्यादातर विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन के पश्चात Post Graduation Diploma in Computer Application कोर्स करने का मकसद रोजगार प्राप्त करना होता है।

पीजीडीसीए नौकरियों की बात की जाए, तो इस कोर्स के पश्चात कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की नौकरियां भारत में उपलब्ध है।

Student की अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ पदों के नाम दिए गए हैं। जो पीजीडीसीए नौकरियों के तौर पर हासिल किए जा सकते हैं।

  • डेटाबेस व्यवस्थापक
  • कंप्यूटर शिक्षक
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • आवेदन पैकेजिंग प्रशासक
  • कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • नेटवर्क सिस्टम और डाटा संचार विश्लेषक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • एप्लिकेशन विशेषज्ञ
  • वरिष्ठ आवेदन विश्लेषक
  • अनुप्रयोग समर्थन विश्लेषक मोबाइल सहायता
  • कार्यालय सहायक / कम्प्यूटर ऑपरेटर
  • आवेदन समर्थन लीड
  • कम्प्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर

इसके अलावा और भी बहुत सारे पद होते हैं। जो पीजीडीसीए नौकरियों के रूप में हासिल किए जा सकते हैं।

पीजीडीसीए रोजगार संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इन पीजीडीसीए नौकरियों से प्राप्त होने वाली सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी आवश्यक है।

हमारे Pgdca Course details in Hindi के अगले भाग में पीजीडीसीए सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है। आइए पीजीडीसीए सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

PGDCA Salary in India | पीजीडीसीए की सैलरी कितनी होती है

PGDCA Course करने के पश्चात नौकरी के रूप में मिलने वाले वेतन की जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। पीजीडीसीए सैलरी पूरी तरह से नौकरी के पद पर निर्भर होती है।

जैसा कि आप जानते हैं, पीजीडीसीए के पश्चात विभिन्न प्रकार की जॉब्स प्राप्त की जा सकती है। इन जॉब्स की सैलरी भी अलग-अलग होती है।

इसलिए पीजीडीसीए के वेतन की कोई एक संख्या बता पाना असंभव है। फिर भी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए हम नौकरी में प्राप्त होने वाली औसत के अनुसार अनुमानित सैलरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जी डी सी ए कोर्स पूरा करने के पश्चात नौकरी के दौरान शुरुआत में लगभग ₹15000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी अर्जित की जा सकती है।

वही अनुभव प्राप्त होने के पश्चात यह सैलरी ₹20000 से लेकर ₹40000 तक अर्जित की जा सकती है। इस क्षेत्र में कई पद ऐसे होते हैं, जहां पर ₹50000 से अधिक सैलरी भी प्राप्त की जा सकती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो PGDCA Computer Course ग्रेजुएशन करने के पश्चात नौकरी प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है।

PGDCA Course Benefits | पीजीडीसीए कोर्स के फायदे

पीजीडीसीए कोर्स करने के बहुत सारे फायदे PGDCA Course Benefits होते हैं। पीजीडीसीए कोर्स करने के पश्चात ग्रेजुएशन की वैल्यू बढ़ जाती है।

नौकरी प्राप्त करने के समय ग्रेजुएशन के साथ पीजीडीसीए डिप्लोमा होने पर प्राथमिकता दी जाती है।

पीजीडीसीए कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से नौकरी के दौरान कंप्यूटर आधारित कार्य करने में सहायता होती है।

PGDCA Course Online | PGDCA Distance Education | ऑनलाइन पीजीडीसीए कैसे करें

PGDCA Computer Course को ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से भी आसानी के साथ किया जा सकता है। जिन विद्यार्थियों के पास समय की कमी होती है। इस विकल्प का चयन कर सकते हैं।

PGDCA Distance Education के माध्यम से यूनिवर्सिटीज पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाती है। जिनके अनुसार विद्यार्थी को स्वयं पढ़ाई करनी होती है। और आखिर में परीक्षा देकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।

भारत में ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटीज है, जो डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से इस कोर्स की ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं। जो  डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से PGDCA Course Online करवाती है।

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • ओसमानिया यूनिवर्सिटी
  • भारतिदासन यूनिवर्सिटी
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
  • अलगप्पा यूनिवर्सिटी

ऊपर दी गई  यूनिवर्सिटीओ के अलावा भी और बहुत सी यूनिवर्सिटीज भारत में उपलब्ध है, जो Post Graduation Diploma in Computer Application डिस्टेंस एजुकेशन को इंटरनेट के माध्यम से PGDCA Course Online करवाने की सुविधा प्रदान करती है।

हमारा यह पोस्ट Pgdca Course details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने पीजीडीसीए कोर्स से संबंधित PGDCA ka Full Form, पीजीडीसीए कोर्स फीस, पीजीडीसीए क्या है, पीजीडीसीए पाठ्यक्रम इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

पीजीडीसीए कोर्स डीटेल्स इन हिंदी पर आधारित हमारा यह पोस्ट अब यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको संतोष जनक जानकारी प्राप्त हुई होगी।

फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल जो रह गया हो। तो वह सवाल हमारी टीम तक टिप्पणी के बाद में आपसे जरूर पहुंचाएं।

हमारी टीम जल्द से जल्द आपके उस सवाल का जवाब आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

ऐसा व्यक्ति जो PGDCA Course में रुचि रखता हो। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए महत्वपूर्ण हो। तो उस व्यक्ति हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं।

Leave a Comment